वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में RDS पब्लिक स्कूल के बच्चों किया नृत्य कला का प्रदर्शन



ChhapraToday News
Chhapra: RDS School के सभागार में विद्यालय प्रबंधन की अभिनव पहल के अन्तर्गत विद्यार्थियों के व्यवहारिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के बाद चयनित छात्र–छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वर्ग सप्तम एवं अष्ठम के छात्र–छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने छात्र–छात्राओं को अपने आशीर्वचनो से प्रेरित किया. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उनको परिश्रम करने का सुझाव दिया ताकि वे जीवन के उच्चाईयों को छू सके.
उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने ऐसे आयोजनों के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्दन कुमार सिंह ने उदघोषण का कार्य को सँभालते हुए बच्चों को उनके सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक ने राजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुनमुन कुमार भक्ता, पुनीता वर्मा, आरती सिंह एवं विकाश कुमार यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं इनके योगदान सराहनीय थे.
NIT जमशेदपुर के सभागार में आयोजित कलफेस्ट में RDS पब्लिक स्कूल छपरा के विद्यार्थियों ने कला संवर्ग के विभिन्न विधाओं में भाग लेकर पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. इस आयोजन में देशभर के एनआईटी छात्रों एवं विभिन्न महानगरों के प्रमुख नृत्य समूह एवम वाद्य समूहों ने भाग लिया था. 15 फरवरी से 17 फरवरी तक चले इस आयोजन में RDS छपरा से कुल 5 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लेकर स्कूल व राज्य का नाम रोशन किया.
वर्ग 5 से रिशु राज, वर्ग 7 से शिवम कुमार एवं जया कश्यप ने एवं वर्ग 8 से आदित्य प्रकाश एवं नव्या कुमारी ने भाग लिया. इन्हें प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल होने के बाद फाइनल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. नृत्य संवर्ग में शिवम कुमार ने अपने अद्भुत नृत्य कौशल से निर्णायक मंडल के सदस्यों का दिल जीत लिया. प्रदर्शन को देखकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. स्वयं शिवम ने भी इसे अपने जीवन की यादगार पल बताया.
प्रतिभागियों के दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका शिखा प्रिया एवं राजीव सिंह ने किया. बच्चों की शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी एवं निदेशक जगदीश सिंह ने खुशी जाहिर की तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधक द्वारा हर संभव सहयोग की पेशकश की.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)