Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज मतदान होना है. नगर निगम परिसर में 11:00 बजे से बोर्ड की बैठक होगी और फिर फिर पार्षदों द्वारा मतदान किया जाएगा.

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के ऊपर नगर निगम के वार्ड पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसके बाद अब आज मेयर की कुर्सी का फैसला हो जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बोर्ड की बैठक से पहले छपरा नगर निगम ने राजनीति काफी गरमा गई है. अभी भी कई वार्ड पार्षद अंडर ग्राउंड ही हैं. कई वार्ड पार्षद 2 महीने पहले से ही क्षेत्र से गायब हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ मेयर प्रिया सिंह अपने पक्ष के वार्ड पार्षदों को इकट्ठा करने में जुट गई है. कुर्सी बचाने के लिए मेयर को 23 मतों की जरूरत है. इससे पहले भी पिछले साल वार्ड पार्षदों द्वारा नगर निगम की मेयर के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन बहुमत मिलने से मेयर की कुर्सी बच गयी थी.

29 पार्षद हुए एकजुट
बता दें कि निगम के कई पार्षद एकजुट होकर बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 की कंडिका 4 के अंतर्गत महापौर पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे है. इसके तहत पार्षदों ने मेयर पर वित्तीय अनियमितता, योजनाओं के चयन में पक्षपात करना, जनहित के मामलों की अनदेखी करना, सफाई व्यवस्था को चौपट करना, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था को चौपट करना, एनजीओ द्वारा संचालित सफाई का कार्य सभी वार्डों  में पारदर्शिता के साथ नहीं करना. निगम पार्षदों की उपेक्षा करना जैसे आरोप शामिल हैं. पार्षदों ने कहा कि निगम में कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसे में छपरा को नए मेयर की जरूरत है. विरोधियों में निगम पार्षद मुन्ना अंसारी, विकास कुमार सैनी, पूर्व डिप्टी मेयर अमिताजली सोनी, शोभा देवी, विष्णु गुप्ता समेत 29 वार्ड पार्षद शामिल हैं.

Chhapra: सारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राय पर जिप सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लोया है. इसको लेकर कार्यकारी अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश को 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा हैं.

Read Also: सांसद ने छपरा तक हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की

Read Also: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विश्व के सबसे लेटेस्ट फेको मशीन का हुआ उद्घाटन

Read Also: मशरक-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पत्र में लगभग तीन वर्षों के कार्यकाल में व्यापक पैमाने पर अनियमितता व मनमाने तरीके से जिला परिषद सदस्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की बातें की गयी है. इस अविश्वास प्रस्ताव का नेतृत्व सारण जिले के मांझी भाग संख्या- 3 के जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह उर्फ़ चुन्नू सिंह ने किया हैं. जबकि इनके अविश्वास प्रस्ताव पत्र में 12 सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर कर सहमति भी दे दी हैं.

अविश्वास प्रस्ताव के नेतृत्वकर्ता विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सारण जिला परिषद के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष सुनील राय अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही व कोताही बरते हैं. जिससे जिला परिषद की गरिमा कम हो रही है.

A valid URL was not provided.