Chhapra: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं किसान सभा की सारण जिला इकाई ने भारत के संसद द्वारा पारित किसान विरोधी बिल के विरोध में शहर में सड़कों पर उतर विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूतला फूंक आक्रोश प्रकट किया.

विरोध मार्च भाकपा जिला मुख्यालय मंजर रिज़वी भवन सलेमपुर से निकाला गया जिसका नेतृत्व भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह एवं जिला किसान सभा के संयोजक हरिवल्लभ सिंह एवं उप संयोजक भरत राय ने किया.

प्रदर्शनकारी किसान कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में भारत सरकार द्वारा पारित कराए किसान विरोधी बिल को रद्द करने, स्वामीनाथ आयोग के मुताबिक फसल के समर्थन मूल्य लागू करने, खेती को कार्पोरेट घरानों से मुक्त करने, अनिवार्य वस्तु अधिनियम 1925 को जारी रखने, किसानों को कर्ज मुक्त करने की मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रर्दशन किया तत्पश्चात नगरपालिका चौक पर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

प्रदर्शनकारियों को भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, किसान नेता हरिबल्लभ सिंह, भरत राय, वरीय अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, अवधेश राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, अमित नयन, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, नागेन्द्र राय, शिवजी दास, सुरेश वर्मा, सुग्रीव गुप्ता, युवा नेता दिलीप वर्मा अन्य ने संबोधित किया एवं संसद द्वारा पारित किसान बिल को रद्द करने की मांग करते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमित सदस्य सह गोपालगंज के प्रभारी, सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष व गंगा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रांतीय संयोजक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कृषि सुधार विधेयक बिल किसानों के हित में है. इससे किसानों का मुनाफा बढ़ेगा और अन्नदाता संपन्न होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप ही केंद्र की एनडीए सरकार ने यह बिल सदन में पास कराया है। प्रधानमंत्री की शुरू से ही यह राय है कि किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है. इस दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं. चाहे हर खेत को पानी पहुंचाने का प्रयास हो या फिर कृषि फीडर की व्यवस्था करनी हो. किसानों के उत्पाद की सही कीमत मिले, इसके लिए यह विधेयक जरूरी था. इसके बाद भी अब तक किसानों का शोषण करने वाली कांग्रेस उन्हें गुमराह कर रही है. यदि कांग्रेस की नीतियां सही होती, तो आज तक किसान बदहाल नहीं रहते और अन्नदाता आत्महत्या को मजबूर नहीं होते. इसलिए अन्नदाताओं से आग्रह है कि वे कांग्रेस की चालबाजी समझ खुद के हित में इस बिल का समर्थन करें.

श्री सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के उल्लेखनीय कार्यों को भी गिनाया और कहा कि उनकी सकारात्मक पहल से सारण में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. जिले में एनएचआई, पीडब्ल्यूडी व ग्रामीण सड़कों का जाल बिछ गया है. गंगा पर दो अतिरिक्त सेतु के निर्माण को भी हरी झंडी दिलाने में सांसद की महती भूमिका रही है. इन दोनों सेतु के निर्माण का सपना साकार होते ही सारण की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर राजधानी पटना से हो जायेगी. फिर वह दिन दूर नहीं, जब ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर पटना के रूप में सारण विकसित होगा. सोनपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की स्वीकृति भी सांसद की पहल पर केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी है. राज्य सरकार से एनओसी मिलते ही कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है. इस एयरपोर्ट का निर्माण होते ही सारण दुनिया के मानचित्र पर स्थापित हो जायेगा.

श्री सिंह ने कहा कि सारण में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता के साथ ही दियारे के विभिन्न इलाकों में विद्युतीकरण की दिशा में सांसद ने उल्लेखनीय पहल की, जिसका नतीजा हुआ कि इन इलाकों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है. सांसद की पहल पर पाइप लाइन से घर-घर गैस आपूर्ति का कार्य भी प्रगति पर है. सासंद की ओर से स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आम लोगों को सहूलियत देने का उल्लेखनीय प्रयास हुआ है. लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के अलावा बहुतेरे प्रवासियों का इसका लाभ मिला. सांसद की इस पहल की प्रशंसा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने करते हुए अन्य सांसदों को भी इसका अनुसरण करने को प्रेरित किया.

Chhapra: जय प्रकाश विश्विद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले सेवा निवृत्त 12 शिक्षकों, कर्मियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित करने की तैयारी चल रही है. जेपी विवि में सेवा दे चुके 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके 12 शिक्षकों, कर्मियों की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार कर ली है. जिन्हें विश्व बुजुर्ग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.

विश्व बुजुर्ग दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर जेपीवीवी के कुलपति डॉ फारुख अली ने बताया कि वर्त्तमान समय मे बुजुर्ग हासिये पर है. समाज के लिए दिए उनके योगदान, समर्पण को लोग धीरे धीरे भुला रहे है. लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम से संदेश देना चाहता है कि बुजुर्ग घर के लिए उस वृक्ष के समान है जिन्होंने उसके नीचे रहने वाले लोगों को छाव के साथ फल भी दिया है. बुजुर्ग हमारी पहचान है. वो है तभी हमलोग भी है बिना इनके अभुभव वाले ज्ञान की बातें संभव नही है.

कुलपति ने कहा कि परिवार समाज और देश को आगे लाने के लिए बुजुर्गों का सम्मान जरूरी है. उनके तजुर्बा को अपने मे शामिल कर आगे बढ़े. जब शिक्षित बुजुर्ग दिशा निर्देश देते है तो वह निर्देश दूरगामी और सही साबित होता है.उन्होंने कहा कि बुजुर्ग दिवस पर इनके सम्मान के साथ विश्व विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए उनसे सुझाव भी लिया जाएगा.

इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण, परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह, प्रो.अशोक कुमार झा, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो.अब्दूल रहीम सफी, प्रो.गजेंद्र कुमार, राकेश मेहता, डॉ.शेखर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

बुजुर्ग दिवस पर इन शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

1. श्री अमरमाथ मिश्रा
2. श्री टी एस रमन
3. श्री आनंद कुमार वर्मा
4. श्री हीरा राम
5. श्री उमाशंकर प्रसाद
6. श्री केदारनाथ राम
7. श्री धीरेन्द्र प्रसाद सिंहा
8. श्री बिरेन्द्र प्रसाद सिंहा
9. श्री रामाश्रय प्रसाद सिंहा
10. श्री मधुसदन प्रसाद सिंहा
11. श्री कमलदेव सिंह
12. असिता मुख़र्जी

सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. सारण की 10 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


गुजरात: दाहोद में आर्थिक तंगी से परेशान आकर एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. परिवार में तीन बच्चों समेत कुल पांच लोग थे. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. यह घटना शुक्रवार की है जब सुजाई बाग इलाके में रहने वाले वोरा समुदाय के सैफीभाई दुधियावाला ने अपनी पत्नी और बच्चों अरवा (16), जैनब (14) और हुसैन (07) के साथ कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक सौफी के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने अपनी साली से सोना उधार लिया था. साली उससे बार-बार सोना वापस करने को कह रही थी. जिससे सैफीभाई काफी परेशान हो गया था. उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. इसलिए आर्थिक तंगी और साली द्वारा प्रताड़ित करने की वजह से सैफीभाई ने परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मानते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Chhapra: पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 का दंश झेल रही है. उसी दरमियान बिहार में विधानसभा के चुनाव कराए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में है. कोरोना संक्रमण के साथ साथ बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में चुनाव आयोग का राज्य में चुनाव कराने की समझ विवेक से परे है.

ज्ञात हो कि बिहार के अधिकतर जिले कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ-साथ राज्य में आई भीषण बाढ़ के कारण संबंधित जिले के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उक्त बातें एआईएसएफ के अमित नयन ने कही.

उन्होने कहा कि लोगों के घरों में पानी आ गया है. आम जनों का सड़कों पर निकलना किसी खतरे से कम नहीं है. विभिन्न पावर ग्रिडों में जलजमाव के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है या इनकी आपूर्ति काफी कम हो गई है, या कहे तो किसी किसी फीडर में इलेक्ट्रिक सप्लाई ही नहीं हो रहा है. जिससे आम जनों का जीवन अव्यवयस्थित हो गया है. ग्रामीण इलाके के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस दरमियान अगर उनके बच्चे, बुजुर्ग या खुद के अस्वस्थ हो जाने पर उन्हें स्वास्थ्य सेवा लेने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

उन्होने कहा कि बिहार में जिस स्तर से कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है, ऊपर से बाढ़ की दस्तक, इन सभी के बीच राज्य में चुनाव कराना खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. निर्वाचन आयोग को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए फिलहाल बिहार विधानसभा के चुनाव को इस वर्ष के लिए टाल देना चाहिए.

Saran: तरैया के उसरी बाजार में एसबीआई सीएसपी केंद्र सहित तीन दुकानों से लैपटॉप व मोबाइल चुराने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर की है. दरअसल तरैया थाना क्षेत्र के सीएसपी केंद्र सहित तीन अन्य दुकानों से लैपटॉप, मोबाइल की चोरी हुई थी.

जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया और सामान भी बरामद कर लिया.

19 जून की रात उसरी बाजार में सीएसपी केंद्र , एक हार्डवेयर दुकान व इलेक्ट्रॉनिक दुकान का करकट तोड़कर चोरी की गई थी. जिसमें सीएसपी संचालक शाह आलम ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

उसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसरी गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया फिर उसके निशानदेही पर दूसरे तीसरे व चौथे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया गया.

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के भगवान बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर भगवान बाजार के पूरब छपरा रेलवे स्टेशन चौक से धर्मनाथ धनी द्वार होते हुए पश्चिम में काशी बाजार तक और दक्षिण में भगवान बाजार थाना से उत्तर में माल गोदाम जाने वाली सड़क को रेलवे ट्रैक के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी, छपरा सदर को समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड पार्षद के सहयोग से पूर्णतः लॉक करने के आदेश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 8 संदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 13 चोरी की गई बाइक बरामद की गई है. वहीं एक सदस्य के पास से लोडेड पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के बयान के आधार पर 13 बाइक बरामद किया गया है. वही बाइक चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के विरुद्ध नगर थाना, भगवान बाजार थाना और सिवान जिले में अपराधिक मामला दर्ज है. वही बाइक चोर राजू राय का कोपा थाना में अपराधिक मामला दर्ज है. नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप से संदेह के आधार पर पुलिस ने अहले सुबह 3 बजे एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, लोडेड पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक चोरी की गई बाइक बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि विकी कुमार गुप्ता के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं राजू राज के पास से चार मोटरसाइकिल, मदन राय के पास से दो मोटरसाइकिल, कालीचरण, पिंटू कुमार, सरोज कुमार, नंदजी महतो और रंजीत महतो के पास से एक-एक बाइक बरामद किया गया है. वही वीरू कुमार के पास से दो बाइक बरामद किया गया है.

बाइक चोर के इस गैंग को गिरफ्तार करने में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, देव आनंद कुमार, राजीव कुमार रंजन, पैंथर मोबाइल के सिपाही प्रदीप कुमार एवं मनोज कुमार का अहम योगदान रहा.

Chhapra: शहर के कपड़ा व्यवसायी व भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लॉक डाउन के दौरान जिले में कपड़ा की दुकानों को खोलने के जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि सारण के जिलाधिकारी से निवेदन किया था कि कपड़ा तथा रेडीमेड कपड़े की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया जाए. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जिला मुख्यालय में कपड़ा और रेडीमेड कपड़े की दुकानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 09:00 से 02:00 अपराह्न तक खोलने का आदेश जारी किया है.

इस आदेश को लेकर जिलाधिकारी का आभार जताया है. आपको बता दें कि लॉक डाउन के कारण विगत 58 दिन से कपड़े की दुकानें बंद थी. आज आये आदेश के बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है.

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस के तीसरे चरण के लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी बढ़ गयी है. दो माह से हुए लॉकडाउन की वजह देश की आर्थिक व्यवस्था भी चरमा गयी. सरकार द्वारा कुछ छूट मिलने के बाद अभी लोगों को राहत नहीं मिली है. इसके लिए पूर्णतः लॉकडाउन टूटने के बाद ही कुछ हो सकता है. उक्त बातें समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कही. समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियारा में पहुंच सैकड़ों गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. यह वितरण प्रशासन अनुमति व देखरख में प्रभुनाथनगर दक्षिणवारी चक्की बैजुटोला पंचायत में किया गया.

उन्होने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की सांकेतिक आंकड़ा के मुताबिक लोगों को सोशल डिस्टेंसीग का ध्यान रखते हुए उन्हें दो मीटर की दूरी पर राशन दी गयी. पूर्व में कई पंचायत व वार्डों में राशन का वितरण समाजसेवी द्वारा किया जा चुका है. पैकेट की थैली में पैकेट में आटा, चावल, आलू, प्याज, तेल, मसाला, मास्क, ग्लब्स, साबुन, सेनेटाइजर व अन्य जरूरी सामग्री शामिल है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आग्रह है कि बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों की समुचित व्यवस्था कराए जाय. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक और क्वारंटाइन सेंटर में पैक प्रवासी लोगों ने बताया कि खाने-पीने का कोई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं है.

Chhapra: रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा इसुआपुर निवासी अवधेश सिंह को 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराई गई. अवधेश सिंह जिनका होमोग्लोबिन अचानक कम हो जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती लिये थे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्लड चढ़ाने की बात कही.

अमन राज ने बताया कि अवधेश सिंह के बेटे ने रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा इकाई के सचिव जीनत जरीना मसीह से संपर्क किया.
दो युवा स्वयंसेवको भुनेश्वर कुमार और राहुल प्रजापति के साथ ब्लड बैंक पहुँचे. राहुल प्रजापति के डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध कराई.

ब्लड उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज के परिजन ने रेड क्रॉस संस्था को धन्यवाद दिया. जिला सचिव जीनत मसीह ने बताया कि इस लॉक डाउन में भी रेड क्रॉस के युवा स्वयंसेवको इस पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी निभा रहे है, जो काफी सराहनीय है.