Bihar Politics: बिहार में गुरुवार को एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को भागलपुर की चुनावी सभा में गाली देने के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया। बंद का असर प्रदेश के सभी जिलों में दिखा, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया और दुकानों को बंद करवाया। जिले के समेत कई जगहों पर इसका व्यापक असर देखने को मिला।

गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है: लालू यादव

इसी बीच इस बंद को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए विवाद को गुजराती बनाम बिहारी एंगल देने की कोशिश की।

लालू यादव ने पोस्ट में लिखा – क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है।”

 

उन्होंने आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा – बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं। उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। क्या यह उचित है?”

लालू यादव के इस तीखे हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एनडीए कार्यकर्ता बंद को सफल बताने में जुटे हैं, वहीं विपक्ष इसे जनता का ध्यान भटकाने की राजनीति करार दे रहा है।

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ़ रॉबिन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरीय पदाधिकारी व सांसद पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) जिलाध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी या किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के मन में विधायक बनने की इच्छा थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, इसी वजह से वह पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह दावा किया था कि 129 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन यह भी पूरी तरह गलत है। जो साथी कुछ गलतफ़हमी का शिकार हो गए थे, वे अब पार्टी में वापस आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सारण ज़िले में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा और NDA गठबंधन सारण की सभी सीटों पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।

इस कार्यक्रम में ज़िले के वरीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष परमात्मा मांझी, अखिलेश मांझी, नंदकिशोर मांझी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Chhapra: NDA सरकार के द्वारा राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव को लेकर स्नेही भवन में छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।

एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं: डॉ. सी. एन. गुप्ता

विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, हर घर नल योजना, पेंशन योजना और 125 यूनिट फ्री बिजली योजना जैसे कदमों ने आमजन के जीवन स्तर में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। “हमारी सरकार का उद्देश्य सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करके परिणाम देना है,” क्षेत्रीय विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, पीने के पानी की योजनाएं और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार प्रमुखता से हुआ है।

प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, रामदयाल शर्मा, महामंत्री विवेक सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला प्रवक्ता मदन सिंह, राजेश फैशन, जिला सह कोसाध्यक्ष बलवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह, चन्दन सोनी, संस्कार कुमार, अनूप यादव, लोजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राकेश सिंह,अनुरंजन कुमार उपस्थित थे।

28 जून (हि.स.)। बिहार के भागलपुर में 29 जून को टाउन हॉल में विशाल तांती सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा, तार किशोर प्रसाद, लालमोहन गुप्ता सहित तांती समाज के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

शहनवाज हुसैन ने दावा किया कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य हर समाज को साथ लेकर चलना है। आने वाले विधानसभा चुनाव में हर वर्ग को जोड़कर एनडीए को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

जातीय जनगणना एनडीए का पुराना विचार है:शहनवाज हुसैन

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना एनडीए का पुराना विचार है। जिसे विपक्ष आज अपना बताकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। लेकिन जनता सब जानती है। भागलपुर सीट से उम्मीदवार बनने के सवाल पर शाहनवाज ने साफ कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी, वही उनका भी निर्णय होगा। वे पूरी तरह से संगठन के साथ हैं और मिलकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे।

नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी की केंद्र की सत्ता में फिर से वापसी पर विश्वास जताते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, इस बात में कोई शक नहीं है।

शाह भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के दो दिवसीय अधिवेशन में रविवार को पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाई। शाह ने विपक्ष के इंडी गठबंधन को परिवार के हितों को सर्वोपरि रखने वाली पार्टियों का एक प्रकार का विलय करार दिया और कहा कि इस वजह से वो आज हर चीज का विरोध करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के 10 वर्षों में आज देश विकसित भारत का स्वप्न लेकर आगे बढ़ रहा है। दूर-दूर तक इंडी गठबंधन को सत्ता प्राप्ति की संभावना नहीं दिखती है।

भाजपा नेता ने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल, नभ, थल हर जगह घोटाले किए और आज इंडी गठबंधन का नेतृत्व इसी कांग्रेस के हाथ में है। कांग्रेस इतना भ्रष्टाचार करती है तो साथी भला क्यों पीछे रहेंगे। आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक और न जाने कितने घोटाले किए। इन्होंने लोगों के मेडिकल टेस्ट करने में भी घोटाला किया। इसी वजह से आज आम आदमी पार्टी का सारा नेतृत्व कोर्ट और एजेंसियों से दूर भाग रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कालखंड को सबसे ज्यादा विकासप्रद बताते हुए शाह ने कहा कि अपने 75 साल के इतिहास में देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय के अनुरूप विकास करने का प्रयास किया। इसमें कोई भ्रम नहीं है कि मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में समग्र विकास हुआ।

इससे पहले आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाकर स्वागत किया।

पटना, 03 फरवरी (हि.स.)। राज्य में भाजपा-जदयू की सरकार बनने के छह दिन बाद शनिवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर गृह और सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। दोनों उप मुख्यमंत्रियों को नौ-नौ विभागों का जिम्मा दिया गया है।

नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन तथा ऐसे सभी विभाग जो किसी को भी आवंटित नहीं किए गए हैं वह उनके पास रहेंगे। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास कुल नौ विभागों का जिम्मा है। इसमें वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन तथा विधि विभाग हैं।

दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास भी नौ विभाग हैं। इनमें कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन मंत्रालय तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण हैं। जदयू के विजय कुमार चौधरी के पास कुल छह विभाग हैं। इनमें जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क हैं। विजेंद्र प्रसाद यादव के पास पांच विभाग हैं, जिसमें ऊर्जा योजना एवं विकास, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन तथा ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण हैं।

भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार के पास सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा पर्यटन यानी कुल पांच विभाग हैं। जदयू के श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग हैं। हम के संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को एक बार फिर से विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया है।

Patna: बिहार में नीतीश सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेवारी सौंपें गए है. मंगल पाण्डेय को फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. साथ ही वे पथ निर्माण विभाग को भी देखेंगे.

वही पहली बार मंत्री बने संतोष सुमन को लघु जल संसाधन विभाग दिया गया है. जबकि विजय चौधरी को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास. वही पहली बार मंत्री बने मेवा लाल चौधरी को शिक्षा और शिला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल, निगरानी, अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री के पास नहीं है.

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद – वित्त, पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी – पंचायती राज, उद्योग विभाग, पिछड़ी जाति उत्थान, EBC कल्याण  

विजय चौधरी – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, जल संसाधन  
अशोक चौधरी – भवन निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण
विजेंद्र यादव – उर्जा, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, निबंधन, उत्पाद विभाग  
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
मंगल पाण्डेय – स्वास्थ्य, पथ निर्माण, कला संस्कृति विभाग
संतोष सुमन – लघु सिंचाई, एससी-एसटी कल्याण विभाग
शिला कुमारी – परिवहन विभाग
मुकेश सहनी – मत्स्य पालन और पशु पालन विभाग
अमरेन्द्र प्रताप सिंह – कृषि, सहकारिता, गन्ना विकास विभाग
रामप्रीत पासवान – पीएचईडी विभाग
जीवेश कुमार – पर्यटन और खनन, श्रम विभाग
रामसूरत राय – राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी.

Patna: बिहार में नयी सरकार के गठन को लेकर एनडीए की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. वही उपमुख्यमंत्री के नाम पर अबतक संशय बरक़रार है.

हालांकि भाजपा ने कटिहार से भाजपा विधायक तार किशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुन लिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहें है कि उत्तरप्रदेश की तर्ज पर दोनों नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दी जा सकती है.

इसी बीच निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा है कि वे कार्यकर्ता है और कार्यकर्त्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता.

सुशील मोदी ने लिखा- “भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई ! नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!”

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद अब तेज हो गयी है. रविवार को एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी पर्वेक्षक के रूप में मौजूद रहे. बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुने लिया गया है. नीतीश कुमार ही अब बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.    

वही इससे पहले  JDU ने नितीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है. इसके साथ ही उपनेता के चुनाव के लिए भाजपा में मंथन जारी है. बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद नेता को विधानमंडल दल का नेता और रेणु देवी उपनेता होंगी.  

इसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के नेताओं के साथ बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. नयी सरकार का शपथ ग्रहण सोमवार को शाम 4:30 बजे होगा.

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल 4 बजे के आसपास शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि सरकार में कौन कौन मंत्री बनेगा यह जल्द ही साफ़ हो जायेगा.      

विधानसभा में  NDAकी सीटें

BJP 74
JDU 43
HAM 04
VIP 04

Chhapra: एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता 118 छपरा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भाई योगेंद्र सिंह, भाई बिरेंद्र सिंह, विपिन सिंह शंभू पांडे एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा जनता को जनार्दन मानती है. उसकी सेवा ही हमारा धर्म है. डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैंने निष्ठा से छपरा वासी की सेवा की है आपके आशीर्वाद से जीतकर आपकी सेवा करता रहूंगा.

अध्यक्षता रवि भूषण मिश्रा एवं संचालन पवन सिंह ने किया. इस अवसर पर रमाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रणजीत सिंह, राजेश फैशन, राजेश सिंह, रजनीकांत, राकेश सिंह, महेश गुप्ता, गामा सिंह, नागेंद्र राय, संजय भारती, रंजीत वर्मा, अनुज सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, जयप्रकाश चौधरी, राजेश चौधरी, सुधीर सिंह, अनुरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Patna/Vaishali: केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को वैशाली जिले के खरौना में सीएए और एनआरसी पर जनता से संवाद करने पहुंचे थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान बाद बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने चाहते है कि बिहार के अंदर अगला चुनाव कैसे होगा?, उन्होंने कहा कि मैं आज इस अफवाह को दूर करते हुए कहना चाहता हूं कि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

Chhapra: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली NDA की रैली की सफलता के लिए सभी घटक दलों के नेता जुटे हुए हैं. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू ने गुरुवार को छपरा और महराजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प रैली के प्रचार और लोगों को आमंत्रित करने के लिए 6 प्रचार गाड़ियों और 2 रथों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए बिहार की जनता आतुर है, बेसब्र है और आशान्वित है। यह ऐतिहासिक रैली होगी और बिहार के गांधी मैदान में आने वाले पांच साल के भारत की तस्वीर दिखेगी.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह एनडीए सरकार और सर्वप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे जिले पर विशेष कृपा का ही फल है कि छपरा में 189 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार राज्य में सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन सुविधा लागू करना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों का ही नतीजा रहा है. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश का संकल्प है, केंद्र में फिर एनडीए की सरकार बनाना है.तीन मार्च को इस संकल्प के साथ पूरा बिहार जुटेगा, पटना के गांधी मैदान में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ एनडीए का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा.