Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था. वही कुछ दिनों पूर्व श्री सिंह कोरोना बीमारी से ठीक हुए थे. जिसके बाद फेफड़े के इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

वैशाली से सांसद श्री सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजनीति यात्रा के सच्चे मित्रों में से एक थे, हालांकि कुछ कारणों से विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ने के लिए राजद सुप्रीमों को चिट्ठी लिखी थी.

श्री सिंह ने एम्स से ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को रिम्स में चिट्ठी लिखी थी. श्री सिंह को लिखी चिट्ठी पर लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश सिंह को चिट्ठी लिखकर यह कहा था कि आप कही नही जा रहे है. समझ लीजिए. इस चिट्ठी के बाद पुनः श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी कुछ सुधार को इंगित किया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में एक पिलर के समान थे. राजनीति करियर में जनता के हितों के लिए ही सदैव कार्य किया. जनहित के लिए उन्होंने सड़क से सदन तक आवाज़ उठाई. जिसके फलस्वरूप वह हमेशा जनता और नेता दोनों के बीच अमित छाप छोड़ने वाले नेता बने. कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया को आदर्श मानकर राजनीति में सादा जीवन जीने वाले नेता को हमेशा जनता की चिंता थी. यही कारण है कि उन्होंने राजद से पहले उपाध्यक्ष और फिर पार्टी से अपना इस्तीफा दिया.

श्री सिंह के निधन पर राजद के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी समवेदना प्रकट की है.

Chhapra: गोपालगंज में गंडक के सारण तटबंध टूटने के कारण सारण में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने बिहार राज्य आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से बात की और इससे बचाव का समुचित प्रबंध करने के लिए कहा है. सांसद ने प्रधान सचिव को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है. साथ ही सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अतिरिक्त सोनपुर और मढ़ौरा के एसडीओ को भी पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराते हुए उचित प्रबंधन करने को कहा है.

उन्होंने बताया कि सारण जिले के पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर प्रखंडों के सैकड़ों गांव तटबंध टूटने से प्रभावित हो सकते है. इसलिए संभावित स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक औषधियों के साथ ही एसडीआरएफ की टीम और नावों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय.

विदित हो कि गुरुवार की देर रात गंडक नदी का सारण तटबंध टूट गया जिससे बाढ़ का पानी बड़ी तेजी से घनी आबादी की तरफ बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर सांसद ने बिहार के आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से दूरभाष पर बात की और पत्र भी लिखा.

सांसद रुडी ने कहा कि तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी लगातार नये गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इससे सारण के दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों गांवों के जलमग्न होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने प्रधान सचिव को बताया कि कई जगह गांवों में कच्ची पक्की सड़कें जलमग्न भी हो गई है तथा हजारों घरों में पानी भी घुस गया है. लेकिन इससे पहले कि स्थिति विकराल हो सांसद ने राज्य सरकार से उचित प्रबंध शीघ्र करने को कहा है.

Panapur: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा पानापुर के कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़पीड़ितों से मुलाकात की और आवश्यक निर्देश दिए.

श्री सिग्रीवाल ने पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर और तरैया प्रखंड के सगुनी, राजवाड़ा, अरदेवा माधोपुर, शीतलपुर और फरिदनपुर बाढ़ क्षेत्रो का दौरा किया.

सांसद ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाये गए कैंप में जाकर उनके साथ बातचीत करते हुए खान-पान सहित उनके रहने की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि सरकार इस आपदा में जनता के साथ खड़ी है. उन्हें हर संभव मदद दिलाई जा रही है. बाढ़पीड़ितों के रहने खाने की नियमित व्यवस्था की गई है जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.

इस दौरान धीरज सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: बिहार से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जय प्रभा सेतु के जर्जर होने के मामले को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाया है.

सांसद सिग्रीवाल ने संसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से जयप्रभा सेतु की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. सेतु का रेलिंग महीनों से टूटा हुआ है. सड़क पर अनेक असंख्य गढ्ढे है जिसमें गिरकर आए दिन लोग जख्मी और मौत के शिकार हो रहे है.

उक्त पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना में एक वर्ष में लगभग 24 लोगों की जाने जा चुकी है. उन्होंने इस पुल की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े.

mp sigriwal jayprabha setu bihar uttar pradesh

file photo

  • बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कई टीमें कर रही है काम: रूडी

Chhapra: तीन दिन से लगातार भारी वर्षा के कारण राज्य की सभी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. भारी वर्षा में गंडक और गंगा नदी से सारण को अधिक खतरा रहता है. ये दोनों नदियां भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही है. सारण के दियारा क्षेत्र में और नदी के तट पर बसे गांवों में स्थिति ज्यादा भयावह है.

शहरी क्षेत्रों में भी लगातार वर्षा काफी अधिक जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. भारी वर्षा के कारण हरे-भरे खेत, लहलहाती फसलें पानी में विलीन हो गई है.

सारण जिले के पीडितों को राहत सामग्री व चिकित्सा सुविधा की कमी नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने जिले में भारी वर्षा के कारण संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए सारण के उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, सिविल सर्जन मधेश्वर झा, नगर निगम के अधिकारियों समेत जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही.

बैठक में श्री रूडी ने अधिकारियों के बचाव और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी कई दिशा निर्देश दिये.

श्री रुडी ने बैठक में अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी के लिए कहा और बताया कि, डोरीगंज, दिघवारा, रिविलगंज आदि स्थानों पर स्थिति भयावह हो रही है. इन स्थानों पर प्रशासन को निगरानी रखते हुए राहत कार्यों को सुदृढ़ रखना चाहिए.

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों का भी आह्वान किया कि ऐसी स्थिति में वे बढ़ चढ़कर लोगों प्रशासन व लोगों की मदद करें. श्री रुडी ने अधिकारियों से बताया कि गड़खा प्रखंड के मौजमपुर, नरांव व कोठियां पंचायत के नये इलाकों में भी पानी तेजी से फैल रहा है. जिन इलाकों में पहले से पानी फैला हुआ था वहां पानी का स्तर ऊंचा होता जा रहा है, जिसे लेकर बाढ़ पीड़ित परिवारों की मुश्किलें लगातार गंभीर होती जा रही है. पानी की सफेद चादरों के बीच जलमग्न पूरी तरह टापू में तबदील होकर रह गया है.

लोगों के घरों में पानी प्रवेश करना लगभग शुरू हो गया है. लोग पक्के मकानों की छत पर शरण लिए हुए है. जिसके आसपास चारों तरफ पानी ही पानी का मंजर दिखाई पड़ रहा है.सांसद ने सभी अधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा है.