Manjhi: रविवार को मांझी रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक बलिया सियालदह एक्सप्रेस(13105) ट्रेन से कट गया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलिया जिले के बेलहरी गांव का 29 वर्षीय राहुल मिश्र बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि राहुल सियालदह से बलिया जा रहा था कि ट्रेन में यात्रा करते समय दुर्भाग्य से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस क्रम में पटरियों के नीचे चला गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. युवक का शव मांझी रेलवे स्टेशन से1 किलोमीटर पूर्व मिला. ग्रामीणों ने आधार कार्ड से युवक की पहचान कर उसके घर वालों को फोन किया.

परिजनों ने बताया कि वह सियालदह से बलिया अकेले आ रहा था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Manjhi: अब एकरा के कोई गाल ना करी. केहु झूठा ना सकी. सरकार बहुत बढिया उपाय कईले बा. उक्त टिप्पणी मांझी पूर्वी पंचायत की वार्ड सदस्य शैल देवी ने एवीएम में वोट डालने के बाद वीवी पैट से निकली पर्ची देखने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा उपाय है. मैंने जांच लिया और देखा कि मेरा वोट वहीं गया जहां मैंने डाला.

शुक्रवार को मांझी प्रखंड कार्यालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, आशा, आंगन बाडी कर्मी, जीविका दीदी, शिक्षकों और कर्मियों ने वीवी पैट का प्रशिक्षण सह डेमो पोल में भाग लिया. उनमें वोट देने को लेकर जहां उत्साह दिखा वहीं बहुत से लोगों ने अपनी जिज्ञासा को भी प्रयोग और प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत किया. कर्मियों को वीवी पैट के कार्य विधि, कनेक्शन और सावधानी और संभावित त्रुटियों व उनके निदान आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने करते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न प्रकार के भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए वीवी पैट का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. आगामी लोक सभा में सभी बूथों पर इसका प्रयोग किया जाना है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताने की अपील की. मौके पर कुल 208 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही वोटिंग में हिस्सा.

मौके पर सीओ दिलीप कुमार, चंदन चौधरी, कविता देवी, राधा रानी, शंभू यादव, स्वीटी कुमारी, अकबर अंसारी, संजय कुमार राम, एके तिवारी, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण संचालन सुनील कुमार, नदीम अहमद, माणिकांत तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को एकमा में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

Manjhi:मांझी प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में अविश्वास प्रस्ताव तथा मत विभाजन के लिए बैठक जैसे शुरू हुई. प्रखंड प्रमुख भागगमणि देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में घण्टो तक पंचायत समिति के सदस्यों का आने का इंतजार होते रहा. लेकिन बैठक में कोई भी पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचा. पंचायत समिति के किसी भी अन्य सदस्य के इस बैठक में नहीं पहुँचने से प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा व पर्यवेक्षक सदर डीसीएलआर संजय कुमार ने बैठक के समापन की धोषणा कर दी.

बीडीओ ने बताया कि 36 पंचायत समिति सदस्यों वाली इस सदन में 19 सदस्यों का आना अनिवार्य था, लेकिन बैठक में सिर्फ प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ही उपस्थित रहे. जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इस जीत के बाद प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय ने कहा कि यह जीत सभी पंचायत समिति सदस्यों की जीत है.

दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रविन्द्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में ताजपुर भाग एक के पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को एक ज्ञापन देकर प्रमुख तथा उप प्रमुख पर धन-बल तथा बाहुबल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 34 समिति सदस्य प्रमुख तथा उप प्रमुख के विरोध में है. दोनो ने मिलकर कुछ पंचायत समिति सदस्य को बंधक बना लिया. जिस कारण वे सदन में नही पहुच सके. उन्होंने बैठक को अवैध घोषित कराने की मांग की है.

इस सम्बंध में बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायती अधिनियम के तहत कार्यवाई की गयी है. नियम संगत बैठक की कार्यवाही पर्यवेक्षक की देखरेख में की गयी है. प्रमुख तथा उप प्रमुख दोनो ने कहा कि कुछ विरोधियों ने साजिश कर मुझे बदनाम करना चाहते है.किसी समिति सदस्य को बंधक नही बनाया गया था.

यहा देखे विडियो:

मांझी: यूपी की सीमा पर जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद व पुलिस की संयुक्त चेक पोस्ट पिकेट को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान गुरुवार को लंच करने चले गए थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शरारती युवक पहुंचे और ईंट से कांच तोड़कर कर पिकेट को क्षतिग्रस्त कर पुनः मांझी क्षेत्र की ओर फरार हो गए.

बाद में जब जवान पहुंचे तो इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी. उसके बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने पहुँच कर चेक पोस्ट पिकेट का निरीक्षण किया तथा उत्पाद विभाग को जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि व्यवस्था को और चुस्त किया जायेगा.

सिवान: सारण जिला के मांझी प्रखंड के पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान की है. गुरुवार को मांझी प्रेस क्लब के सदस्य मनोज कुमार सिंह, सोहेल अहमद, हेमंत कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, उमेश कुमार सिंह, योगेन्द्र शर्मा और अविनाश कुमार सिंह द्वारा सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के पैतृक गांव हकाम पहुंचकर शोकाकुल परिवार का ढाढस बताया.

सदस्यों ने 21 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिवान्दत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को सुपुर्द करते हुए भविष्य में भी परिवार के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

मांझी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा इसके पूर्व भी कई बार सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाती रही है.

मांझी: थाना क्षेत्र के राम घाट पर एक महिला के डुबने से हुई मौत की घटना सामने आई है.  घटना की सूचना के बाद आस-पास के लोग घाट पर पहुंचे लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. कुछ देर बाद महिला का शव नदी से बाहर निकाला गया.

मृत महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. महिला की उम्र 60 वर्ष के करीब है और उसके हाथ पर देवेन्द्र लिखा गोदना गोदवाया हुआ है. लोगों की बातों को माने तो उक्त महिला ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस महिला की मौत की वजह जानने में जुट गई है.

मांझी: छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर मझनपुरा गाँव के पास बने रेलवे फाटक को छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से एक टेम्पो ने धक्का मार तोड़ दिया. घटना उस वक्त की है जब गोदीया एक्सप्रेस पास करने के लिए रेलवे फाटक को बंद किया गया था. 215754dd-4074-4db7-9c07-030d2fac78ff

मौके पर मौजूद गेट मैन ने टेम्पो को पकड़ छपरा जीआरपी तथा गौतम स्थान स्टेशन को इसकी जानकारी दी. गेट के टूटने के कारण गोदीया एक्सप्रेस को गेट मैन ने झंडी के सहारे पास कराया.