Manjhi: आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर महिला जदयू पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा समेत सारण क्षेत्र की महिलाओं को इस डिजिटल रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सारण की महिला कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में सीएम की रैली दिखाई जाएगी. इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं से बैठक कर के अलग-अलग निर्देश दिया जाएगा ताकि प्रत्येक पंचायत और एक- एक गांव में सीएम नीतीश कुमार की रैली पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है.

सीएम ने दिया बिहार को नया जीवन: माधवी

उन्होंने कहा कि मांझी में एनडीए मजबूत स्थिति में है. जदयू यहां मजबूत दावेदार के रूप में है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. सीएम को राज्य की जनता अपना अभिभावक मानती है. यह राज्य के लिए सुखद बात है कि बिहार को नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री मिला है. माधवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव राज्य की जनता की भलाई की बात ही सोचते है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया है वह युगो युगो तक याद रखा जाएगा, अंतर बस इतना है कि पहले बिजली 5 मिनट के लिए ही आती थी लेकिन अब सिर्फ 5 मिनट के लिए ही बिजली कटती है. उन्होंने जदयू के नारों को दोहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार सबके हैं और सब को साथ लेकर चल रहे हैं. आगामी 6 सितंबर को बिहार इतिहास रहेगा. जब सीएम की रैली को लाखों की संख्या में लोग देखेंगे. बिहार में जमीनी स्तर पर काम दिख रहा है जो पहले की सरकारों ने लूटने का काम किया सीएम ने बिहार को बचाने का काम किया.

Manjhi: 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पूरे बिहार में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर सारण जदयू की हज़ारों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बिहार सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है, उन्होंने बताया कि सारण में जितनी भी महिला कार्यकर्ता हैं सभी अपने-अपने घर आंगन में एक पौधा लगाकर पृथ्वी दिवस के संकल्प को पूरा करेंगी.


माधवी सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पौधारोपण कार्यक्रम का समापन करेंगे. उन्होंने कहा कि सारण के सभी प्रखंड में एक एक पंचायत में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि माझी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ताओं को पेड़ लगाने के लिए निर्देश दे दिया गया है. सभी अपने अपने स्तर से पौधा लगाएंगे और एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे.

जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया जा रहा है यह अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत को तालाब, कुंओ के जीर्णोद्धार के साथ पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर तरह से कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक शहर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के साथ-साथ पर्यावरण के बारे में भी उतने ही गंभीर हैं.

Jalalpur: जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह द्वारा ईद से पूर्व माझी विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांवों में लोगों को ईदी के रूप में राशन बांटा गया. इस मौके मुस्लिम बंधुओं के बीच माधवी सिंह ने रूदलपुर गांव में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ईदी के रूप में राशन व अन्य जरूरत के सामानों का वितरण किया. आपको बता दें कि ईद के मौके ईदी दी जाती है.

माधवी सिंह ने ईदी के रूप में राशन व अन्य जरूरत के समान वितरण करके एक अच्छी पहल की है. इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि ईद के मौके पर सभी मुसलमान बंधु घर पर ही रहे, और घर पर ही ईदगाह ना जाकर नमाज पढ़ें.

इस मौके पर माधवी सिंह ने रोजेदारों को घरों में रहने का ट्रक चला दी. वही ईदी रूप में राशन मिलने पर सभी लोग खुश हुए और माधवी सिंह को धन्यवाद दिया. आपको पता दें कि माधवी सिंह कोरोना वायरस संक्रमण काल में सारण की एकमात्र ऐसी महिला नेता हैं जो हर रोज जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं और तमाम प्रखंडों क्वारन टाइन सेंटरों में जाकर लोगों का हालचाल ले रहीं, इसके अलावें वह क्वारन टाइन सेंटरों पर राशन वितरण के साथ पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए भी मांझी विधानसभा क्षेत्र के बसडीला गांव में फ़ूड स्टाल लगाया है.