छपरा: पीएम नरेंद्र मोदी के मन को बात को देशभर में लोगों ने सुना. इस मौके पर छपरा विधानसभा के कचनार शक्ति केंद्र बूथ नंबर 20 पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने अपने कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के साथ बैठकर सुना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के जरिये सभी देशवासियों के लिए जो भी निर्णय लिया, जितने भी दिशा-निर्देश दिए, वह हम सभी के लिए सदैव सर्वोत्तम और लाभकारी रहा है. उनकी हर एक संवेदनाएँ, अभिव्यक्ति हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करती आ रही है. देश की आर्थिक स्थिति को मध्य नज़र रखते हुए आज भी उन्होंने “मन की बात” में जो भी तात्कालिक निर्देश दिया, वह भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अवश्य ही सफल होगा तथा सम्पूर्ण देशवासियों के लिए कल्याणकारी होगा.

इया दौरान प्रखंड प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद दिया. इस मौक़े पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष, रवि भुषण मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष संजय वारसी, बूथ अध्यक्ष मोनू दीक्षित, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ददन सिंह , उपमुखिया मुन्ना सिंह ,गामा सिह ,रोहित सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को शहर के  एस डी एस पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रेडियो प्रसारण सुना गया. प्रसारण के बाद कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री द्वारा हुईमन की बात पर चर्चा करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपनी मन की बात से सीधे जनता से जुड़े हैं.

जनता से अपनी राय सुझाव भी पत्र द्वारा पीएम मांगते हैं, आज के चर्चा में प्रधानमंत्री ने इतने बड़े लोकतंत्र देश में सफल चुनाव कराने पर सैनिक, प्रशासन, चुनाव आयोग एवं जनता का आभार कहा है.

कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात को रखते हुए प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि आज के प्रधानमंत्री के मन की बात में उन्होंने जनता से अपील किया कि जल हमारे लिए भगवान का प्रसाद है. इसे संरक्षण करना जरूरी है. हम लोगों को स्वयं पहल करना चाहिए. लोगों के बीच जाकर इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरणा देनी होगी.

इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान शांतनु कुमार नगर अध्यक्ष चौधरी बाबा विवेक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे