Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत भुसावल, चारौवा, पांडेपुर, जहिरा, नौडीहा, सोहई, गाजन, करही, मानिकपुर, हरपुर बाजार, हरपुर, छतवा बाजार, हतापर मझौली, बेदौली, सरेया, कराही गांव की जनता के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत बनाने के लिए 25 तारीख को अपने घर से निकलकर मत देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अगला 5 साल भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। सनातन तीर्थ स्थलों का हुआ जीर्णोद्वार, भारतीय सेवा का नायक अभिनंदन पाकिस्तान की धरती से जिंदा सकुशल भारत वापस लाना,  भारतीय आर्मी के जवान सीमा पर मुस्तैदी के साथ दुश्मन के नाके चना चबाने काम, देश का जो विकास हुआ  उसमें महाराजगंज का विकास हुआ। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। मोदी सरकार ने संविधान को सम्मान दिया है।  मोदी की गारंटी, अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी, हर घर में नल जल पहुंचाना, हर गरीबों के सिर के ऊपर पक्की छत की गारंटी। 

कार्यक्रम में राजग के कार्यकर्ता नेेता वीरेंद्र ओझा, शैलेंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, हेेमनारायण सिंह, टुनटुन पटेल, नरसिंह सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, परमात्मा सिंह, मणि भूषण दुबे, उत्तम कुमार  समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है: राजीव प्रताप रुडी

• सारण की जनता हर बूथ पर कमल खिलायेंगी

• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी

• जनसंपर्क में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हर्षित जनता ने रुडी का किया स्वागत

• भाजपा प्रत्याशी रुडी के समर्थन में उमड़ रहे है लोग

• ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत

Garkha:  एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गरखा विधानसभा अंतर्गत फुरसतपुर, मरीचा, ठिकहां, मकीमपुर, अख्तियारपुर, धर्मबागी बाजार, नाव मंदिर के पास, रसीदपुर, साधपुर, साधपुर चौक अलियासपुर, फुलवरिया, फेरूसा, रेरिया, बभनइयां, महम्मदा, पहाड़पुर, अलोनी बाजार, सरगट्टी तक जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर लोगों में उत्साह रहा। जगह-जगह लोगों ने रुडी का अभिनंदन किया। रुडी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सारण के गाँवों मे दिख रही है लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि सारण की जनता ने सारण के हर बूथ पर कमल खिलाकर लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।

महाराजगंज के दर्जनों गांव में राजग प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजग कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान के क्रम में रविवार को बलऊ, सिकरिया, ताकीपुर, पटेरहा, देवरिया, जिगरहवा, कसदेवरा, रिशोरा, बिशनपुरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया.

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है.

महाराजगंज को जोड़ने वाला सभी NH से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है. 2014 के पहले यह सब नहीं था. सांसद के प्रयास से जो विकास का काम किया गया उनकी चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही 4 मई के नामांकन का आमंत्रण दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

राजद ने मुझे धोखा दिया है, इसका खामियाजा राजद भुगतेगी: रणधीर सिंह

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राजनीति अब गरमाने लगी है। रविवार को छपरा के पूर्व विधायक व संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं से महाराजगंज क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की। इस दौरान रणधीर सिंह ने कहा कि राजद और उसके नेताओं के द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। जिस कारण इस बार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आने वाले 6 मई को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के पूर्व में कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया है और लगातार जनसंपर्क कर रहे थे, ऐसे में उन्हें टिकट का आश्वासन दिया गया और धोखा देते हुए ऐन वक्त पर उनको टिकट न देकर राजद ने अब सीट कांग्रेस को दे दी।

उन्होंने कहा कि वह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं और अपने बातों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्री सिंह आगामी 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की। साथ ही सभी उपास्थित कार्यकर्ताओं से अपना साथ बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से बल मिला है और आपके बाल पर वह चुनावी मैदान में कूद रहे है। महाराजगंज की जनता के आग्रह पर वह चुनाव में 6 मई को अपना नामांकन करेंगे।

महाराजगंज: जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सिग्रीवाल ने नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जनता को दिया न्यौता

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सोनबरसा, शिवदह, नौतन, चांदपुर बाजार, माधी, बगरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई.

साथ ही सांसद के प्रयास से किए गए विकास के कार्य की चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही साथ 4 मई के नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने सांसद सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इनके साथ अवधेश पांडे, सुप्रिया जयसवाल, बाली प्रसाद, पंचानन सिंह, राम जन्म सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, रामजी सिंह, रामनाथ गिरी, समसुल हक, अखिलेश चौरसिया, विमल गिरी, मनोज कुमार कुशवाहा मुकेश कुमार माझी, हरेंद्र यादव, गुड्डू कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गिरी राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महाराजगंज: कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, कहा जनता सरकार बदलने के लिए बेकरार

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार ने महाराजगंज के तरैया विधानसभा क्षेत्र से शुरू करते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया.

इस दौरान उनके पिता बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. तरैया से मशरख, सहाजितपुर, बनियापुर होते हुए वह एकमा पहुंचें.

वहां से मलमालिया के रास्ते महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया.

भ्रमण के दौरान महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेताओं ने भी जनसंपर्क अभियान में भाग लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ को गोलबंद किया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान आकाश कुमार संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मतदाता बदलाव के मूड में है. बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर जनता इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

विगत दो चरणों में हुए चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे है.

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के शासन मॉडल के कारण बिहार में जंगल राज और नक्सलवाद चरम पर रहा है, जिससे दशकों तक राज्य का विकास रुका रहा।

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जमुई का मूड बिहार में एनडीए के पक्ष में सभी 40 सीटों के साथ अब की बार 400 पार को प्रतिबिंबित करता है।” उन्होंने बिहार के कल्याण और इसके विकास के लिए समर्पित स्वर्गीय राम विलास पासवान के योगदान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को अपना छोटा भाई बताते हुए मोदी ने कहा, “मुझे संतोष है कि रामविलास के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।”

बिहार के लोगों को होने वाले घोर अभाव पर बोलते हुए, मोदी ने कहा कि बिहार की 5-6 से अधिक पीढ़ियों को इंडी गठबंधन के तहत घोर अभाव और अविकसितता का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने कभी भी बिहार के लोगों की क्षमता और प्रतिभा को सशक्त नहीं बनाया। मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में, बिहार ने सभी स्तरों पर सुधार देखा है और इसे जारी रखने के लिए, बिहार के लोगों को अपने समृद्ध भविष्य को ध्यान में रखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा, “आपको विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए एन.डी.ए. को वोट देना चाहिए।”

बिहार और भारत दोनों की भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर परोक्ष हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग पहले एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे, वे अब मोदी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग राम मंदिर के विरोध के पीछे राजद-कांग्रेस के इरादों को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस-राजद बिहार के आदिवासियों और दलितों सहित वंचितों के अधिकारों के खिलाफ है। मोदी ने कहा कि एन.डी.ए. बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वास व्यक्त किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार सर्वसम्मति से भाजपा को वोट देगा।

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और संजय मयूख की मौजूदगी में गौरव वल्लभ और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा और महागठबंधन के प्रत्याशी रहे उपेन्द्र प्रसाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर गौरव वल्लभ ने कहा, “अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से मैं क्षुब्ध हूं। मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं। पार्टी के इस रुख ने मुझे हमेशा असहज किया, परेशान किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है। इन दिनों पार्टी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। जहां एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं, यह कार्यशैली जनता के बीच पार्टी को एक खास धर्म विशेष के ही हिमायती होने का भ्रामक संदेश दे रही है। यह कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है।”

उल्लेखनीय है कि गौरव वल्लभ ने गुरुवार सुबह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी दिशाहीन हो गई है। अयोध्या के राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस के रुख को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।

पटना, 04 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरण में होगा। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। बिहार में सभी चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कम से कम 13 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज जमुई में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उनकी दूसरी जनसभा सात अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में होगी। नवादा में भाजपा के विवेक ठाकुर राजग के उम्मीदवार हैं। यहां भी पहले चरण में ही चुनाव होना है। प्रधानमंत्री की अगली जनसभा गया और भागलपुर में 16 अप्रैल को होगी। 17 अप्रैल को पहले चरण का प्रचार शाम पांच बजे थम जाएगा। पहले चरण की औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के प्रचार में छह अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आयेंगे। औरंगाबाद में उनकी सभा होगी।

पहले चरण की चार सीटें गया, नवादा,औरंगाबाद और जमुई हैं । दूसरे चरण में किशनगंज,कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में सात मई को झंझारपुर, सुपौल,अरिरया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, और मुंगेर में मतदान होगा। पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण औ हाजीपुर में वोट डाले जाएंगे।

छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज तथा सातवें और अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहेब, पाटलिपुत्र, आरा, सासाराम, काराकाट औ जहानाबाद में एक जून को मतदान होगा।

 

file photo

Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को हो गयी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की.

यहाँ पढ़े: बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों की हुई घोषणा, यहाँ देखें

उन्होंने बताया कि सारण से चन्द्रिका राय, महाराजगंज से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है. वही गोपालगंज से सुरेन्द्र कुमार, सीवान से हिना शहाब, पाटलिपुत्र से मिसा भारती, मधेपुरा से शरद यादव को टिकट दिया गया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा से प्रत्याशी होंगे.  

 

 

Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देर आये पर दुरुस्त आये है.

कांग्रेस
किशनगंज – महमूद जावेद
कटिहार – तारिक अनवर
पूर्णिया – उदय सिंह
समस्तीपुर – डॉ अशोक कुमार
मुंगेर – नीलम देवी
पटना साहिब – घोषित नहीं
सासाराम – मीरा कुमार
वाल्मीकि नगर – घोषित नहीं
सुपौल – रंजीत रंजन

राजद
भागलपुर – बुलो मंडल
बांका – जयप्रकाश यादव
मधेपुरा – शरद यादव
दरभंगा – अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज – सुरेन्द्र राम
सिवान – हीना शहाब
महाराजगंज – रंधीर सिंह
सारण – चन्द्रिका राय
हाजीपुर – शिव चन्द्र राम
बेगुसराय – तनवीर हसन
पाटलिपुत्र – मीसा भारती
बक्सर – जगदानंद सिंह
जहानाबाद – सुरेन्द्र यादव
नवादा – विभा देवी
झंझारपुर – गुलाब यादव
अररिया – सरफराज आलम
सीतामढ़ी – अर्जुन राय
शिवहर – घोषित नहीं

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

पश्चिम चंपारण – घोषित नहीं
पूर्वी चंपारण – घोषित नहीं
उजियारपुर – घोषित नहीं
काराकाट – घोषित नहीं
जमुई – घोषित नहीं

हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर)
नालंदा – अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी
औरंगाबाद – उपेन्द्र प्रसाद
गया – जीतन राम मांझी

वीआईपी
मधुबनी – घोषित नहीं
मुजफ्फरपुर – डॉ राज भूषण चौधरी निषाद
खगड़िया – मुकेश सहनी

CPI-ML
आरा – 

Chhapra: एकता भवन में मंगलवार को स्वीप गतिविधि का द्वीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुरूआत करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण में मत प्रतिशत को रिकार्ड स्तर तक ले जाने का प्रयास सभी को करना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम तो बहुत पहले ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला से प्रारम्भ कर दिया गया था. जहाँ 35 हजार युवाओं ने इवीएम-वीवीपैट की ट्रेनिंग ली. वर्तमान में सभी मतदान केन्दों पर रथों के माध्यम से इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा हैं, जो मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व तक चलेगा.  

उन्होंने कहा कि आज से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, यूथ फेस्टीवल, वाद-विवाद, भाषण, क्वीज, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता साईकिल रैली, मानव श्रृँखला, रोड पेन्टिंग, डोर टू डोर सम्पर्क एवं वोटर पर्ची का वितरण कराया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्धेश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के निर्वाचन में कम मतप्रतिशत वाले 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की सूची सूची सेक्टर पदाधिकारियों को दे दी गयी हैं. एक सप्ताह के अन्दर ऐसे मतदान केन्दों के मतदाताओं से बात कर यह पता किया जाय कि वहाँ मतदान का प्रतिशत कम क्यों रहा एवं इसे दूर कराया जाय. इस संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भी निदेश दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी निष्पक्ष भाव से कार्य करेगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जीविका दीदियांे की बड़ी भूमिका होगी. जिले में 2.25 लाख जीविका दीदियाँ हैं. वे सभी तो मतदान करेंगी ही अन्य महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इसमें सेविका और सहायिका भी सहयोग करेंगी.

चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को निकली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को मतदान के दिन तक सभी प्रखण्डों में जागरूकता रैली निकाली जाएगी. प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखण्डों में साइकिल रैली निकाली जाएगी.  

25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल
25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन कोई न कोई गतिविधि चलायी जाएगीं. सरकारी मवनों एवं मतदान केन्दों पर स्लोगन लिखा जाएगा. वाहनो पर स्टीकर लगाए जाएँगे. मतदान केन्द्र एवं विद्यालयों में मानव श्रृँखला बनाया जाएगा. अभियन्ताओ को निदेश दिया गया कि जिला अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर सड़कों पर जागरूकता संबंधी स्लोगन लेखन करायी जाय.

मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने के निर्देश
विभिन्न माॅल, दवा दुकान, स्वीट दुकान, अन्य दुकान, सदर अस्पताल एवं पोस्ट आफिस में पर्ची काटते समय मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के सुगम बनाने हेतु सभी मतदान केन्दों पर जरूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुगमता एक्सप्रेस नाम से भान चलेगी जिसमें चिकित्सक, ट्रेंड टेक्निशियन रहेंगे जो दिव्यांग मतदाताओं की परेशानी दूर करेंगे और उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

75 हजार नये मतदाता
जिलाधिकारी ने कहा 75 हजार नये मतदाता बने हैं जिन्हे लक्षित कर उनसे मतदान कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि समय वद्ध तरीके से कार्य करें. उपस्थित सभी पदाधिकारी को ए.डी.आई.ओ. ऐप के बारे में जानकारी दी गयीं इसके माध्यम से सही लोकेशन का पता चलेगा. पदाधिकारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी जिसके लिए एकता भवन में सात काउन्टर बनाया गया था.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि एरिया डोमिनेशन में जाने वाले केन्द्रीय बल भी भयमुक्त माहौल का आश्वासन देंगे एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर अपर समहर्ता, उपविकास आयुक्त, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकरी, सेक्टर दण्डाधिकारी एवं जिला के लिए चयनित आइकन अमित कुमार भी उपस्थित थे.