छपरा: DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ही बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

Chhapra: सारण में भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्यों की मिलीट्री फोर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के भौगोलिक स्थिति, नक्सल क्षेत्र, क्रिटीकल एवं वलनरेवल मतदान केन्द्रों के विषय में जानकारी दी. केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलां में CRPF, BSF, SSB, ITBP तथा राज्यों की मिलीट्री फोर्स में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा केरल से आई टुकड़ी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में रखी जायेगी विशेष नज़र

जिलाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला गंडक और सरयू/घाघरा नदी से घिरा हुआ है. इसके दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में भी पूरी नजर रखनी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मिलीट्री फोर्स और अर्द्धसैनिक बलों की मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बल के जवान, मतदान केन्द्रों के आसपास भ्रमण कर देख लेंगे एवं शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान में सहयोग करेंगे तथा मतदान केन्द्र पर आए दिव्यांग, वृद्धजन की मदद भी करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई जरूरत हो तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी में से किसी से बात करेंगे.

चार मतदान केंद्र पर 1 पोलिंग मजिस्ट्रेट

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन जिला प्रशासन के द्वारा पेट्रोलिंग की समुचित व्यवस्था की गयी है. तीन से चार मतदान केन्द्र के लिए एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट दिया गया हैं. उसके उपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी रखे गये हैं. अनुमण्डलाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे.

छ्परा में मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी युवाओं की टोली

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मी, मतदान केन्द्रों पर 5 मई के संध्या 4 बजे तक पहुँच जाएँगे. इस स्थिति में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी 5 मई के संध्या तक मतदान केन्द्रों पर पहुँच जायें. सभी लोग पूरी तरह से चौकन्ना रहें तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान समपन्न कराने में सहयोग करें.

New Delhi: चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्ध सैनिक बालों की व्यापक तैनाती होगी. सभी बूथों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे.

17वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैंः सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा: चुनाव की तारीखों में सीबीएसई की परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है

3 जून को ख़त्म हो रहा है 16वीं #Loksabha का कार्यकाल: चुनाव आयोग

1.50 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल: चुनाव आयोग

#चुनाव2019 : इस बार 90 करोड वोटर वोट डालेंगे, जिनमें से 1.5 करोड पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT की व्यवस्था है, कुल 10 लाख पोलिंग बूथ हैं पिछली बार से 10% पोलिंग बूथ बढ़े हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव आयोग का ऐलान: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

पहले चरण का मतदान –
अधिसूचना – 18 मार्च
नामांकन – 25 मार्च तक
नामांकन वापसी – 28 मार्च
मतदान – 11 अप्रैल
गिनती – 23 मई

वोटों की गिनती 23 मई को होगी-मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

फेस 1 – 11 अप्रैल 2019
फेस 2- 18 अप्रैल
फेस 3 – 23 अप्रैल
फेस 4- 29 अप्रैल
फेस 5- 6 मई
फेस 6- 12 मई
फेस 7 – 19 मई
23 मई को मतगणना