छपरा: लायंस क्लब के द्वारा गुरुवार को आँख एवं दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया. ब्रहमपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में आयोजित इस शिविर में लगभग 250 बच्चों के जांच निःशुल्क किये गए.

क्लब के पीआरओ गणेश पाठक ने बताया कि निःशुल्क आँख एवं दन्त जाँच शिविर में उचित सलाह के साथ माउथ वाश, पेस्ट एवं दवा दी गयी. शिविर में आई स्पेस्लिस्ट डॉ एस के पांडेय एवं डेंटिस्ट डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा निःशुल्क सेवा दी गयी.

जाँच कराकर एवं दवा पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी अब्दुल जब्बार एवं सहायक शिक्षक बन्दे हुसैन भी उपस्थित थे.

छपरा: नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. leo2

प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय पंकज कुमार और हर्ष विज्ञात ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग में दीप शिखा प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय और तृतीय स्थान हर्ष विधा ने हासिल किया. leo

विजेताओं को लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े:लियो क्लब द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, डॉ एन के द्विवेदी, डॉ यू के पाठक, जोनल चेयरपर्सन एसजेडए रिज़वी, आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल, अली, विकास, सुमित, अभास, प्रियंका, परितोष, विक्की, जेपी, अमर सहित दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

उक्त जानकारी क्लब के लियो पीआरओ कबीर ने दी.