Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्र में जल जमाव ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित  किया है, कई इलाकों में हालत बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति है कि छपरा में जिन जिन-जिन इलाकों में जलजमाव नहीं होता था वह भी अब जलजमाव होने लगा है. सड़क पर कई इलाकों में 1 फीट से ऊपर बह  रहा है.

जिन इलाकों में जमा हुआ है वहां परेशान लोग अब घर बार छोड़कर दूसरे मुहल्लों में किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं, शहर के गांधी चौक से दक्षिण, प्रभुनाथ नगर समेत कई इलाकों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराए पर रहने लगे हैं. छपरा में भीषण जलजमाव ने हजारों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इन इलाकों में जीवन गुजारना कठिन हो गया है.

लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, छपरा के गांधी चौक से दक्षिण के इलाकों में बुरी स्थिति हो गई है, इलाके के कई परिवार घर बार छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराया पर रहने को मजबूर हैं,  जलजमाव के कारण आने जाने की समस्या हो रही है, साथ ही साथ लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ रहा है.

अभी भी कई लोग दूसरे किराए के घर की तलाश कर रहे हैं, ताकि जलजमाव से बने नर्क से उन्हें निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि अपना घर रहते हुए भी दूसरों के घर किराए पर रहना पड़ रहा है, लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को खूब कोस रहे.

Parsa: ज़िले में बाढ़ का कहर जारी है. इसी बीच हर रोज विभिन्न प्रखंडो में लोगों के डूबने की घटना भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को परसा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बाढ़ के पानी में डूबने से 4 युवकों की मौत हो गयी. ये सभी बाढ़ के पानी में नहाने गए थे तभी यह हादसा हो गया. मिर्जापुर में एक साथ तीन तथा परसा शंकरडीह में एक युवक की मौत हो गई.

मृत्तकों में मिर्जापुर निवासी बालेश्वर राय का पन्द्रह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार,विनोद राय का पुत्र सुजीत कुमार तथा तीसरा मढ़ौरा के सरैया निवासी अखिलेश राय का सत्रह वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार था. वहीं परसा शंकरडीह में डूबा युवक परसा के मथुरा निवासी अनूप लाल दास का पुत्र विगन कुमार था.

जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान वे पानी की तेज धार के वजह से काफी गहराई वाले पानी तक चले गए. जहां उन्हें पानी का अंदाजा नहीं मिल सका और तीनों डूब गए.


इस दौरान काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से 2 शवो को बरामद किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बलिगांव बलहा से सहनी समाज के तैराकों को पंकज के शव की खोजबीन के लिए बुलाया।काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया।

घटना की जानकारी परिजनों ने सीओ अखिलेश चौधरी को मोबाईल पर दी.ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से तीनों के शव को पिकअप से पीएचसी परसा लाया गयाशंकरडीह के युवक तथा मिर्जापुर के तीनों सहित चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वहां के दुकानदार एवम् ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश देखा गया. घटना शनिवार की रात की है. सभी दुकानों के शट्टर तोड़कर चोरी की गई है.

जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें सुचन्दा गैस एजेंसी, गौरव हौंडा एजेंसी, चंचल स्टूडियो, चाँद इलेक्ट्रॉनिक्स, राज ज्वेलर्स एवम् बर्तन स्टोर, शर्मा किराना दूकान तथा माँ जगदम्बा ज्वेलर्स शामिल है.

इस मामले में पुलिस की हाथ चोरों के गिरेबान तक शीघ्र पहुंचने की संभावना है. चूँकि जहां चोरों द्वारा चोरी की गई सम्पति की आपस में बंटवारा की जा रही थी, वहाँ एक दुकानदार का सीसी कैमरा लगा था, जिसमें सभी चोरों की तस्वीर आ गई है.

सभी चोरों के उम्र 15 – 20 वर्ष के बीच ही का लग रहा है.
चोरी की हुई घटना के विरुद्ध आक्रोशित दुकानदारों तथा स्थानीय ग्रामीण जनता द्वारा जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. आरक्षी निरीक्षक बी आलोक ने संतावना दिया कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा, सामान बारामद किया जायेगा, जनता बाजार की सुरक्षा के लिये फ़ोर्स की व्यवस्था शीघ्र की जायेगी, तब जाकर जाम हटा.