Bihar Politics: बिहार में गुरुवार को एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को भागलपुर की चुनावी सभा में गाली देने के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया। बंद का असर प्रदेश के सभी जिलों में दिखा, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया और दुकानों को बंद करवाया। जिले के समेत कई जगहों पर इसका व्यापक असर देखने को मिला।

गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है: लालू यादव

इसी बीच इस बंद को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए विवाद को गुजराती बनाम बिहारी एंगल देने की कोशिश की।

लालू यादव ने पोस्ट में लिखा – क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है।”

 

उन्होंने आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा – बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं। उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। क्या यह उचित है?”

लालू यादव के इस तीखे हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एनडीए कार्यकर्ता बंद को सफल बताने में जुटे हैं, वहीं विपक्ष इसे जनता का ध्यान भटकाने की राजनीति करार दे रहा है।

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी दौरा राजनीतिक हलकों में गर्माहट ला गया है। मोदी आज करीब 1300 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को देंगे, लेकिन इस दौरे को लेकर विपक्ष ने उन पर तीखे तंज कसे हैं।

लालू यादव का व्यंग्य – जेडीयू की राजनीति का पिंडदान

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि गयाजी पिंडदान के लिए मशहूर है, और प्रधानमंत्री यहां आकर नीतीश कुमार और जेडीयू की राजनीति का पिंडदान करें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने और गरीब-पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित करने की वजह से भी मोदी को यहां पिंडदान करना चाहिए।

तेजस्वी का सीधा सवाल – हिसाब कौन देगा?

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि गयाजी में आज झूठ और जुमलों की दुकान सजने वाली है। तेजस्वी ने पूछा कि मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल और नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बिहार की जनता के सामने कब रखेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाना भी शेयर किया है, जिसमें पीएम पर झूठे वादों और जुमलों का आरोप लगाया गया है।\

 

Patna, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। उनका कार्यकाल 2028 तक का होगा। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है

राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी।लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी। पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है।

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पटना, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी। उनका कार्यकाल 2028राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी। लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी।

पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है। लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Patna, 3 जुलाई (हि.स.)। मंत्री रत्नेश सदा ने जनसुराज के प्रमुख एवं राजनीति सलाहाकार प्रशांत किशाेर पर जाेरदार हमला किया है।मंत्री ने गुरुवार काे जदयू कार्यालय में पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि है जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून को समाप्त करने की बात कहकर न केवल अपनी छात्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, बल्कि बापू के विचारों का भी अपमान किया है। राजद नेता की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भगवान शिव से तुलना को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान शिव निर्मोही थे, उनमें मोह-माया का कोई भाव नहीं था, जबकि लालू प्रसाद यादव की पूरी राजनीति ही परिवारमोह की प्रतीक है। न उन्होंने पशुओं का चारा छोड़ा और न ही गरीबों की जमीन।


माैके पर माैजूद मंत्री शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव महिलाओं के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहे जितना भी 2500 रुपये का जुमला उछाल लें, उसका जनता पर कोई असर नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की नई सीढ़ियाँ चढ़ रहा 

Patna, 23 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को परिवार के साथ राजद ऑफिस पहुंचे, और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया।

नामांकन के दौरान तेज प्रताप यादव समेत पूरा लालू परिवार मौजूद रहा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत पूरा लालू परिवार मौजूद रहा। पटना स्थित राजद कार्यालय में नामांकन के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता भी जुटे हुए थे।

कार्यालय के बाहर और भीतर “लालू यादव ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब तक किसी और ने नामांकन नहीं दाखिल किया है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे एक बार फिर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि लालू यादव ही अगले अध्यक्ष होंगे। राजद द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषणा 5 जुलाई को की जाएगी, उस दिन लालू यादव का जन्मदिन भी है। पार्टी इसे “लालू सम्मान दिवस” के रूप में भी मनाने की तैयारी कर रही है।

जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को दिया जन्म 

नामांकन के मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को जन्म दे दिया है। हाल के दिनों में जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में उनका पार्टी कार्यालय में उपस्थित न रहना एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Patna, 11 जून (हि.स.)। फिल्म इंडस्ट्रीज में ‘शॉटगन’ के नाम से जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से अपने डायलाॅग के कारण सुपरहिट रहे हैं।और स्क्रिप्ट सही रहे ताे डायलाॅग हीट भी हाेती रही है। लेकिन राजनीति में इस बार उनके स्क्रिप्ट में गड़बड़ी से उनका डायलॉग भी गड़बड़ हाे गया। मौका था राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के जन्मदिन का और मंच था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स।

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लालू यादव को जदयू सुप्रीमो लिख दी शुभकामनाएं

दरअसल, आसनसोल से त्रिणमूल कांग्रेस से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार काे एक्स पर लालू यादव काे बड़े जोशोखरोश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस बधाई के साथ उन्होंने ऐसा राजनीतिक पंच मार दिया कि राजद नेता और कार्यकर्ता कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गये। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लिखा “हमारे प्रिय पारिवारिक मित्र, जदयू सुप्रीमो, लोकप्रिय, जन-जन के नेता लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

सोशल मीडिया पर हंसी के पटाखे छूटने लगे।

बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर हंसी के पटाखे छूटने लगे। किसी ने पूछा, “क्या नीतीश कुमार ने भी टिकट कटा दिया? किसी ने यह आशंका जता दी कि कहीं लालू जी भी ‘घर वापसी’ का प्लान तो नहीं बना रहे?” राजनीतिक गलियारों में इस ‘जुबानी चूक’ को लेकर जबरदस्त चटखारे भी लिए जा रहे हैं। एक नेता ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया “लगता है शॉटगन जी अब अपने बयान भी डबिंग आर्टिस्ट से रिकार्ड करवा रहे हैं।” वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने शांति बनाए रखते हुए कहा, “गलती हो गई होगी… वैसे भी राजनीति में आजकल दल-बदल का मौसम चल रहा है, शायद शत्रुघ्न जी का मुंह दिल की बात बोल बैठा।”

राजनीतिक विश्लेषक भी इस बयान से खासे मनोरंजन की मुद्रा में हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट किया, “शत्रुघ्न सिन्हा का ये बयान देख के लालू यादव भी सोच में पड़ गए होंगे। ‘हम किस पार्टी में हैं भई?” बहरहाल, जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर बधाई देने वालों की कतार में यह एक ऐसी बधाई रही, जो गले से ज्यादा दिमाग में अटक गई। शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव के साथ कई पुरानी तस्वीरे भी एक्स पर साझा की हैl

Patna, 29 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले में गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय में से कोई भी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस कारण मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 जून तय की गई है। गुरुवार की सुनवाई में तेज प्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे, जबकि ऐश्वर्या राय की ओर से उनके मुख्य वकील पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से जूनियर वकील राज कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में पैरवी की।

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। शादी के कुछ महीनों बाद ही आपसी रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। साल 2019 में ऐश्वर्या राय ने राबड़ी देवी और घर के अन्य सदस्यों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कहा था कि राबड़ी देवी ने उनका फोन छीन लिया और बाल खींचकर पीटा। इसके बाद मामला सार्वजनिक हुआ और बात तलाक की अर्जी तक पहुंच गई। अब इस तलाक केस की सुनवाई लंबे समय से कोर्ट में चल रही है। लेकिन तेज प्रताप और अनुष्का के बीच के ताजा घटनाक्रमों के चलते यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।


अनुष्का यादव से रिश्ते पर मचा बवाल

दरअसल, 24 मई 2025 को तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि तेज प्रताप और अनुष्का पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। यानी उनका रिश्ता साल 2013 से चल रहा है। हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि उनकी आईडी हैक कर ली गई थी। जबकि इस पूरे घटनाक्रम पर तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, “मुझे अफेयर की जानकारी नहीं थी। अगर सबको पहले से पता था, तो मेरी शादी क्यों कराई गई?” उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा “पूरा परिवार चुनाव से पहले ड्रामा कर रहा है। जब मुझे प्रताड़ित किया गया, तब सामाजिक न्याय कहां था?”

रांची: झारखंड हाईकोर्ट से शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू  प्रसाद यादव को  बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।

अदालत ने दुमका कोषागर मामले में आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू  को  जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।  अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी। हालांकि कोर्ट की बिना अनुमति के वह देश से बाहर नहीं जा पाएंगे और ना ही किसी भी सूरत में अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे। हाईकोर्ट ने लालू  को जमानत देने के दौरान इन शर्तों को लगाया है। कोर्ट में लालू प्रसाद की ओर से एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील पेश की। इसमें सिब्बल ने याचिका के अनुरूप कोर्ट को बताया कि लालू यादव ने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है। ऐसे में अब उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि सीबीआइ कोर्ट की ओर से विभिन्न धाराओं के तहत लालू को सात सात साल की सजा सुनायी थी।  दुमका कोर्ट ने कहा था कि दोनों सजाएं अलग- अलग चलेंगी। ऐसे में दुमका कोर्ट की ओर से लालू को 14 साल की सजा दी गयी।

मामले की सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में हुई। कोर्ट ने 19 फरवरी को जमानत याचिका की थी वापस वापसनौ अप्रैल को लालू प्रसाद ने अपनी आधी सजा पूरी की।  इसी वक्त दुमका के वकील देवर्षि मंडल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी। इसमें जमानत की मांग की गयी थी। इसके पहले भी लालू के लिये जमानत की मांग की गयी थी, जिसे कोर्ट ने 19 फरवरी को वापस कर दिया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि लालू प्रसाद ने आधी सजा पूरी नहीं की है। ऐसे में आधी सजा पूरी होने पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और जमानत याचिका मंजूर किया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला दुमका कोषागार से संबधित है। आरोप है कि लालू ने दुमका कोषागार से 89 लाख 27 हजार की अवैध निकासी की थी। सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक आधी सजा पूरी होने पर जमानत मिल सकती है।

फिलहाल लालू का इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है। जमानत मिलने के बाद अब लालू जेल से छूट जाएंगे।

Ranchi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत अचानक बेहद खराब हो गई है. वे झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती है.

बताया जा रहा है कि रिम्स में इलाजरत लालू यादव को अचानक सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. उनका दम फुल रहा है. ऐसे में तमाम सीनियर डॉक्टर जांच में जुट गए हैं.

झारखंड के स्वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता भी सूचना मिलने के बाद रांची रिम्स में पहुंचे. वहां उनकी हालत का जायजा लिया.

रिम्स निदेशक ने कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी उनकी तबीयत ठीक है. उनके लंग्स में दिक्कत है. इन्फेक्शन की वजह से परेशानी हो रही थी. अभी लालू प्रसाद यादव ठीक हैं.

चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

Patna: कोरोना वायरस और बाढ़ की विभीषिका से परेशान राज्य में राजनितिक पार्टियाँ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में जुटी हुई है. मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.

राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेर रहे है. ऐसे में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है. लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “डबल इंजन की सरकार में ईंधन नहीं बचा। दोनों इंजन कबाड़ हो गया है। इनके कबाड़ के जुगाड़ से बिहारी त्राहिमाम है। जल्दी हटाओ इन्हें बिहार से”


उन्होंने सरकार में शामिल गठबंधन के दोनों दलों पर तंज कसा है. डबल इंजन की सरकार में इंधन ख़तम होने और उसके कबाड़ बनने की बातें कह कर जनता से इसे हटाने की अपील की है.

आपको बता दें कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले के मामले में जेल में है.

Patna: राजद सुप्रीमो लालू यादव के 72 वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों के द्वारा उनको बधाई दी जा रही है. बधाइयों का सिलसिला जारी है. राजद समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है.

इन सभी शुभकामनाओं में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की शुभकामना खास है. राबड़ी देवी ने माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर के माध्यम से लालू प्रसाद को बधाई देते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है. “प्राणप्रिय आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयाँ। आपको हमारी भी उम्र लग जावे।”

लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर उनके पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी है.

लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तस्वीर पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.

तेजस्वी यादव ने लिखा, वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और ग़रीब वर्गों के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्धा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएँ।

 

आपको बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाला मामले में जेल में है. स्वास्थ्य सही नहीं रहने के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Photo Courtesy: https://twitter.com/RabriDeviRJD