Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

Chhapra (Santosh kumar Banti / Kabir ): शहरवासी सलेमपुर चौक पर गौरी मठ में स्थापित माँ दुर्गा की दर्शन करेंगे. कोलकाता के प्रसिद्ध गौरी मठ बनाने का कार्य कारीगरों द्वारा दिन रात मेहनत कर पूरा किया जा रहा है.

पंडाल का निर्माण कर रहे कोलकाता के रानीघाट निवासी ज्योति दादा ने बताया कि गौरी मठ कोलकाता का प्रसिद्ध मठ है.

इस बार सलेमपुर चौक पर गौरी मठ में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पंडाल के निर्माण को लेकर दिन रात कारीगर भी कम कर रहे हैं. कारीगर सर्वजीत ने बताया कि विगत एक माह से गौरी मठ पंडाल निर्माण को लेकर कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण में 200 बांस का प्रयोग किया गया है.वहीं हजारों लकड़ी के बीट का प्रयोग पंडाल को मुख्य आकृति देने के लिए किया जायेगा.

इसे भी पढ़े: कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा

इसे भी पढ़े: गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

सर्वजीत ने बताया कि करीब 20 थान से अधिक कपड़ों का प्रयोग पंडाल लगाने में किया जायेगा. इसके बाद थर्मोकोल से इसकी सजावट की जाएगी. सर्वजीत ने बताया कि गौरी मठ पंडाल के निर्माण में करीब 5 लाख से अधिक की लागत आ रही है.

पंडाल में स्थापित की जाने वाली माता की मूर्ति भी इस बार काफी मनमोहक और सुन्दर होगी. माँ दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के ही मालदा जिले के मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है.

कोलकाता: कोलकाता में गुरुवार को एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वही करीब 150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव के लिए सेना मौके एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है. राज्य सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कोलकाता में गणेश टाकीज, गिरीश पार्क के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. गुरुवार दोपहर अचानक पुल ढह गया. भीड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के पास बने इस पुल के ढह जाने से सड़क से गुजर रहे वाहन और पैदल यात्री इसके चपेट में आ गए.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में पश्चिमी मिदनापुर जिले के दौरे पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह खबर सुनकर कोलकाता लौट आयी हैं. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया है और पुलिसकर्मियों, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन दल के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

घटना स्थल पर NDRF की 6 टीमों सेना के दल भी राहत एवं बचाव के लिए पहुंच गए हैं.

कोलकाता में हुए हादसे में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

कोलकत्ता में फ्लाईओवर हादसा: कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया. 1070. 033-22143526, 033-22535185, 033-22145664