Chhapra: 4 से 6 दिसंबर तक बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी, लौंवा में आयोजित होने वाले 46 वी. बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 
 अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया प्रतियोगिता में 38 जिलों की टीमें भाग ले रही है. टीमों के सुविधा के लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सभी टीमों को छपरा से बनियापुर ले जाने की व्यवस्था की गई है.
आयोजन सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर के 20 निर्णायक एवं  राज्य स्तर के 20 निर्णायक आये है. जिनमें प्रो कबड्डी के बेस्ट रेफरी का अवार्ड  जीत चुके राणा रंजीत सिंह भी शामिल है. आयोजन उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी टीमों और निर्णायकों को छपरा जंक्शन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम और रोटरी क्लब छपरा की टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के अल्पाहार एवं उनके प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी गयी है. 
आज के हुए मुकाबले में सारण की टीम ने मुजफ्फरपुर को हराया, वहीं पटना की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया. सिवान की टीम और मूंगे की टीम में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला एक पॉइंट से सीवान की टीम ने बाजी मारा. वही गया ने खगड़िया को हराया, भागलपुर में मधुबनी को हराया, लखीसराय ने कटिहार को हराया, वैशाली ने नालंदा को हराया, बक्सर ने जहानाबाद को हराया और सीतामढ़ी में मधेपुरा को हराया.
JUNIOR KABADDI SARAN BIHAR BANIYAPUR

Chhapra: छपरा के शिशु पार्क में 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता खेला जायेगा. यह निर्णय सारण जिला कबड्डी संघ की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.

गौरतलब है की बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विनय ने सूबे में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार को 9 जोन में बांटा है. वहीं प्रत्येक जोन के विजेता का मैच पटना में आयोजित कराया जाएगा. छपरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में छपरा, सिवान, मुज्ज़फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी.

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने पंकज कुमार कश्यप को सचिव, वहीं सभापति बैठा को इस प्रतियोगिता का कोषाध्यक्ष बनाया है. साथ ही साथ डॉ सुरेश प्रसाद सिंह इस प्रतियोगिता के निदेशक होंगे.

इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, देव कुमार सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सुशिल सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह सहित संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.