Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक 2014-17 तृतीय सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जल्द ही इसे जेपीयू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह ने बताया कि इस बार फाइनल ईयर में 75 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. 

वहीं इस परीक्षा में 19.5 फीसदी परीक्षार्थी प्रमोटेड या फेल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 5.5 फीसदी छात्र स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं इस बार लगभग18000 परीक्षार्थियों ने पार्ट 3 की परीक्षा दी थी.

कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग

वैसे परीक्षार्थी जिनका पार्ट 2 क्लियर नहीं हुआ है, उनका पार्ट 3 रिजल्ट भी पेंडिंग हो गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जब परीक्षार्थी पार्ट 2 परीक्षा क्लियर नहीं करेंगे तब तक उनका पार्ट 3 का रिजल्ट पेंडिंग रहेगा.

Chhapra (H.K.Verma): Climate change and growing population of  the World have been putting pressure on the natural resources of the earth.  Shifting of weather pattern and affecting human health have been the effect of such change in climate. These things have not only adversely affected our economy but have developed several diseases like water borne diseases, cardiovascular diseases, respiratory problems, vector borne diseases and even cancer.

Warning the people against possible disastrous effect like flood, earthquake etc,  Prof. R.K.Sinha, Vice Chancellor of Nalanda Open University cautioned the students on Friday while delivering a lecture organized by Zoology department of local J.P.University  (Chhapra) on “Impact of climate change on natural resources and human health” in University’s Senate Hall.

Prof. Sinha also dwelt in length about the impact on natural resources, like wet land, wild life, deforestation, global warming, acid rain and their mitigation. He urged the audience to stop using plastic water bottles, stop using polythene etc to save human population from extinction.

Presiding over the meeting, Prof. Harikesh Singh, the Vice Chancellor of J.P.University asked the audience to maintain balance in habit and habitat and urged to lead traditional life. He also announced ban on the use of plastic bottles on this campus with effect from this day. At the outset Prof. U.S.P. Yadav, Dean, Faculty of Science welcomed the guests, Prof. Rakesh presented Key note address while Prof Dipti  Sahay extended vote of thanks.

Chhapra: अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 5 दिसम्बर तक अतिथि शिक्षक की बहाली के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते है. साथ ही 10 दिसम्बर तक उसकी हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी में जमा करनी होगी. इससे पहले अंतिम तिथि 25 नवम्बर तक ही थी. जिसे कुलपति प्रो हरिकेश के निर्देश के बाद बढ़ा दिया गया.

गौरतलब है कि विभिन्न विषयों के 486 पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है. जिसे बढ़ा दी गई है.

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश महिला कॉलेज में स्थापित लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी निकाली गई.

प्रभात फेरी जेपीएम कॉलेज से श्री नंदन पथ, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पहुंची जहां जनसभा में तब्दील हो गई. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो हरिकेश सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत आज भी प्रसांगिक है एवं हमारे देश के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है.

राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा लाल बाबू यादव ने कहा कि जेपी भारत के युवाओं के लिए ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जिसमें समानता हो, सबको रोजी मिले, क्षेत्रीय विषमता समाप्त हो, समाज अमन चैन और शांति से रहे, आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हमें उनके विचारों के आधार पर समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए.

इसके अलावे सभा को प्रति कुलपति प्रो ए के झा, डीन सोशल साइंस सरोज कुमार वर्मा, प्रो राकेश प्रसाद, डॉ दीप्ति सहाय आदि ने संबोधित किया.

रैली में प्रभारी एनएसएस समन्वयक डॉ आर पी श्रीवास्तव, डॉ शिशिर कुमार, आशा रानी, शिव कुमार सिंह, प्रो० पूनम, मन्टु कुमार यादव, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार, विवेक कुमार, दीपा कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी पंखुड़ी, ममता कुमारी, ट्विंकल कुमारी, पूजा, ललिता, रानी, ज्योति, मीना आदि उपस्थित थे.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक 2014-17 सत्र के द्वितीय खंड(2015-16) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें मात्र 36.87% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 42.95% परीक्षाथियों को प्रमोट किया गया है. इसके अलावा 20% छात्र निष्कासित या अनुपस्थित रहे हैं.

गुरुवार को परीक्षा मंडल की हुई बैठक में बीए, बीएससी, बीकॉम का रिजल्ट घोषित कर दिया. जेपीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने बताया कि इसी वर्ष 2018 के जुलाई महीने में यह परीक्षा ली गयी थी. जिसमें 22000 से भी अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें मात्र 36.87% छात्र ही उत्तीर्ण हो पाए हैं.

उन्होंने बताया कि जल्द की परीक्षार्थी अपने परिणाम जेपीयू की आधिकारिक वेबसाइटे पर देख सकते हैं. जल्द ही इसे अपलोड कर दिया जाएगा.

 

 

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका. कार्यककर्तक़ों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2016- 18 में नामांकन के नाम पर बेतहाशा फीस बढ़ोतरी कर आर्थिक शोषण किया जा रहा है.

स्नातकोत्तर कला, कॉमर्स, मानविकी संकाय में नामांकन के लिए पहले ₹710 लगता था. वहीं साइंस संकाय में ₹910 लगता था. लेकिन विश्वविद्यालय ने कला, मानविकी, कॉमर्स संकाय में नामांकन के लिए 2220 रुपया कर दिया गया है. साइंस संकाय में 4050 रुपया कर दिया गया.

कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सारण प्रमंडल के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा शिक्षा से वंचित करने की साजिश करार दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन जिस मिसलेनियस के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है उसे तुरंत वापस ले अन्यथा यहां के गरीब छात्रों के द्वारा आर्थिक शोषण के खिलाफ इतना बड़ा आंदोलन होगा.

पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, विशाल सिंह, गुलशन यादव, रणवीर सिंह समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे. जानकारी संयोजक विवेक कुमार विजय ने दी.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर सेवानिवृत्त पीजी विबहाग के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इस आशय की जानकारी प्रतिकुलपति डॉ अशोक कुमार झा ने सभी विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष और कर्मचारियों को दी है.

शिक्षक सम्मान समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में होगा. इस अवसर पर कुलपति डर हरिकेश सिंह शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. वही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों को अपने यहां पूर्व शिक्षकों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिए गए है.

इस आशय की जानकारी डॉ हरिश्चंद्र ने दी.

 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति अशोक कुमार झा, प्रो० सुधा बाला, छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, छात्र संघ खेल सचिव सन्नी कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उदघाट्न किया.

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से किसी प्रकार का खेल आयोजित नही हो रहा था. जिसे आज शुरुआत किया जा रहा है, खेल में इस क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर योगदान रहा है. जिसे आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभाएगा.

छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में चुनाव जीतने के बाद छात्रों से किए गए वादों को निभाने में छात्रसंघ लगातार कार्यरत है. लम्बित सभी परीक्षाओं का संचालन हमारी पहली प्राथमिकता थी. जिसे पूरा कराकर कई वर्षों से स्थिर खेल प्रतियोगिता का भी आज शुरुआत कर दिया गया. आगे भी छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहेगा.

प्रतियोगिता में जगदम कॉलेज से प्रिंस कुमार, मकेश्वर पंडित, मनीष कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, इंजीनियर कुमार,सौरभ सिंह, जेपीएम कॉलेज से जूही कुमारी, आर्या श्री सत्संगी, जगलाल चौधरी से मोनार्क कुमार, सन्नी कुमार सिंह, कमला राय कॉलेज से नवीन कुमार सिंह, मजरुल हक़ डिग्री कॉलेज तरवारा से प्रिन्स कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से अमित कुमार सिंह, एच० आर० कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार सिंह प्रतिभागी के रूप में खेल में हिस्सा लिया.

सतरंज प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मेनहाज कुमार और अरबिन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक हरिश्चंद्र राय ने किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से अभाविप के नवलेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, वंशीधर कुमार, विष्णुशरण तिवारी, दिवाकर कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, माधुरी कुमारी, संध्या कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के बीच खेलो को बढ़ावा देने के कि लिए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को जेपीयू के सीनेट हाल में कराई जायेगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 अगस्त को 11बजे दिन में कुलपति द्वारा किया जायेगा.

कौन ले सकते हैं हिस्सा

शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एंव संबद्ध महाविद्यालय एंव स्नातकोत्तर विभाग के छात्र -छात्रा भाग ले सकते हैं. इसमे हिस्सा लेने के लिए 100 रुपये का शुल्क भी रखा गया है.

ये हैं शर्तें:

  1. छात्र /छात्रायें नामांकित हो.
  2. उनके पास अपना पहचान पत्र एंव महाविद्यालय के खेलकूद अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र हो.
  3.  प्रतियोगियों को दिनांक 24 अगस्त 2018 को 10 बजे विश्वविद्यालय के सीनेट भवन में रिपोर्ट करनी है.

Chhapra: गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिला संयोजक रवि पाण्डेय के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस बार अभाविप ने जिले में 11,000 छात्र-छात्राओं को संग़ठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

पहले दिन शहर के जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल महाविद्यालय एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान 234 छात्र, 159 छात्रा एवं 12 शिक्षकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर मुख्य रूप से जगदम महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष सुमित सिंह, छात्र संघ महासचिव अपराजिता सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, विभाग संयोजक आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार वहीं रामजयपाल महाविद्यालय में विभाग प्रमुख सह सीनेटर अखिलेश माँझी, छात्र संघ महासचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, बब्लू कुमार एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विवि छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियंका सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष शालू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष ललिता कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Chhapra: विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने
शनिवार को राजेंद्र महाविद्यालय का निरीक्षण किया. अध्यक्ष के पहुंचते ही महाविद्यालय के छात्र एवम छात्राओं ने स्नात्तक परीक्षा प्रवेश पत्र मिलने में हो रहे कठिनाइयों को बताया.

निरीक्षण के दौरन विवि अध्यक्ष ने देखा कि एक ही काउंटर पर छात्र एवं छात्राओं की प्रवेश पत्र लेने के लिए लंबी कतार लगी है. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बना था. जिसके बाद बाद विवि अध्यक्ष ने प्रचार्य से मिलकर त्वरित करवाई करवाते हुए छात्र- छात्राओं के लिए दो अलग – अलग काउंटर खुलवाए और छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उसका समाधान हेतु प्रचार्य से चर्चा की.इस मौके पर नवलेश सिंह, अविनाश सिंह, आशीष पाण्डेय, दिवाकर सिंह, अपूर्व भारद्वाज आदि उपस्थित थे.

Chhapra: आर एस ए एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया. अनशन के कुछ समय बाद JPU के पदाधिकारी छात्रों से मिलने पहुंचे. जिसके बाद JPU प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन तोड़ दिया. विवि पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

इससे पूर्व रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015 -16 में अवैध वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया है.


उन्होने बताया कि स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा प्रपत्र भरने में ₹420 लेना है, लेकिन महाविद्यालय में ₹550 प्रति छात्रों से अवैध राशि वसूला जा रहा है. इसके पहले प्रिंसिपल से वार्ता में 2 दिन पहले ही परीक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क लेने की बात पर सहमति बनी थी. लेकिन आज जैसे ही महाविद्यालय खुला छात्र भटक रहे थे. उसके बाद छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया गया.

उन्होने कहा कि महाविद्यालय के प्रिंसिपल पुरानी वार्ता से पलटते हुए प्रत्येक छात्रों से ₹550 लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद संगठन एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ कर दिया गया है. जब तक निर्धारित शुल्क लेने का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक अनशन जारी रहेगा.

अनशन को संबोधित करते हुए काउंसिल मेंबर संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रत्येक में महाविद्यालयों के प्रिंसिपलों के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है. छात्रों का आर्थिक शोषण किसी भी कीमत पर संग़ठन नहीं होने देगी चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय छात्रसंघ महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, महाविद्यालय संयुक्त सचिव पुनम कुमारी, रूपेश कुमार, संगठन महासचिव विशाल सिंह, परमजीत कुमार, प्रमेंद्र कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.