Chhapra: जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोनपुर अनुमण्डल के डुमरी बुजुर्ग पंचायत में एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि तथा संबंधित किसानों उपस्थित थे.

बैठक में चंवर क्षेत्र में वृहद सोलर मेगा पावर प्लांट की स्थापना हेतु विचार-विमर्श किया गया तथा संदर्भित निर्माण कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों एवं किसानों से सुझाव प्राप्त किया गया. प्रधान सचिव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रधान सचिव के साथ सोलर एनर्जी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी ईडीपी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त प्रधान सचिव के साथ-साथ संदर्भित कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध स्थल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा प्रधान सचिव द्वारा मुख्यमंत्री के निदेश के आलोक में ‘‘नीचे मछली, ऊपर बिजली’’ के संकल्पना के आधार पर 10 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. संदर्भित कंपनी द्वारा भी जल्दी ही इसपर अग्रेत्तर कार्रवाई करने की मौखिक सहमति दी गयी. इसके साथ ही प्रधान सचिव द्वारा आसपास की चंवर भूमि के विकास पर भी विस्तृत कार्य-योजना बनाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

सोलर पावर प्लांट का निर्माण हो जाने से जहॉं पूरे आसपास के क्षेत्र का विकास होगा तथा तालाब में मछली का उत्पादन होने से व्यवसाय में प्रगति आयेगी वहीं सोलर एनर्जी जो अनवरत ऊर्जा है, जो किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है, वो भी सारण के लोगों को मिल पायेगा एवं किसानों को बेहतर सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही बेहतर सिंचाई होने से उन्नत किस्म के फसलों को लगाकर ज्यादा लाभ कमाने हेतु किसान ज्यादा-से-ज्यादा प्रेरित होंगे.

Chhapra: सरकार के जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला में सफल सहभागिता हेतु शहर के शिक्षण संस्थान भागवत विद्यापीठ के प्रतिभा प्रसुनों ने किया पूर्वाभ्यास किया. मानव श्रृंखला बनाकर खड़े बच्चे श्रृंखला निर्माण को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

A valid URL was not provided.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों को इस अभियान की महत्ता से अवगत कराया. इस मौके पर विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज प्रकाश सिंह वरीय शिक्षक धनंजय मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी, शशि सिंह, अनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

बात दें कि राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.