छपरा: शुक्रवार को JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमे छपरा के कई बच्चों ने IIT की परीक्षा पास करके मुकाम हासिल किया है. JEE एडवांस परीक्षा में  इस साल भी छपरा के शारदा क्लासेस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान की छात्रा सौम्या जैसवाल ने 8334 रैंक (  ओ बी सी केटेगरी रैंक 1578) प्राप्त किया है. वहीं कशिश ने 8336 वा रैंक प्राप्त किया है. संस्थान के छात्र उत्कर्ष ने 11513 रैंक तथा संकेत राज ने 14334 रैंक प्राप्त किया है. इसके अलावें  शिवम ने  15873 रैंक प्राप्त किया है.

संस्था के निदेशक वसुमित्र सिंह ने बताया कि संस्था ने एक ऐसी व्यवस्था बनाई है जिसमें छात्र हर साल छपरा में ही तैयारी करके JEE की परीक्षा में सफल हो रहे हैं. इस साल भी जब पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में था और लगभग सारी संस्थाओं में पढ़ाई ठप पड़ गई थी तब भी शारदा क्लासेस के छात्रों ने घर के सुरक्षित माहौल में ही रह कर शिक्षकों के मार्गदर्शन से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शिक्षकों ने छात्रों पे व्यक्तिगत ध्यान रखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहे, जिससे कि छात्रों की पढ़ाई बंद नहीं हुई और छात्रों ने बेहतरीन परिणाम प्राप्त किया है.

गौरतलब है कि शारदा क्लासेस के छात्र हर साल जेईईजैसे कठिन परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करते हैं. संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जब वह कोटा के बंसल क्लासेज में बतौर शिक्षक कार्य किया करते थे तो उन्होंने छात्रों के द्वारा महसूस की गई परेशानियों को नजदीक से देखा था. बहुत सारे बच्चे कोटा में रहकर स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझते थे और अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते थे। इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने निर्णय लिया कि वह छपरा में ही सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं वाली एक संस्था खोलेंगे जिससे कि छात्र, विशेषकर लड़कियां घर के माहौल में ही आईआईटी की परीक्षा में सफल हो. कशिश और सौम्या द्वारा प्राप्त किया गया शानदार परिणाम इसी सोच का एक नतीजा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर छात्रों में लगन हो तो उन्हें बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.  इन छात्रों की तरह वह भी छपरा में ही रह कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

Chhapra:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए छपरा के सभी कोचिंग व स्कूल बंद हैं. ऐसे में छपरा में IIT व मेडिकल को कोचिंग भी बन्द हैं. IIT व मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए छपरा के Avanti Classes ने एक नई पहल की है. Avanti Classes, Avanti Gurul App के जरिये घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ा रहा है. इस App के जरिये हज़ारों बच्चे घर बैठे ही ऑनलाइन IIT व मेडिकल की पढ़ाई कर तैयारी कर पा रहे हैं.

इसके लिए विशेष तौर पर छपरा में स्टूडियो भी बनाया गया है, जहां से शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढा रहे हैं. यहीं नहीं देशभर में Avanti Clases द्वारा 12 अलग अलग शहरों में लाइव क्लास के लिए स्टूडियो बनाया गया है, जिससे छात्रों की JEE व मेडिकल की तैयारी में कोई कमी न रहे.

छपरा में Avanti के प्रबन्धक सौरभ ने बताया कि Technology की मदद से खास पहल की गई है. इसके माध्यम से छात्रों को घर पर ही सारे विषयों के लाइव क्लासेज चलाये जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बेहद आसानी से होगी और छात्र घर बैठे आसानी से पढ़ सकते हैं, और उन्हें संक्रमण का भी कोई खतरा नहीं होगा.

क्लास के लिए कोई शुल्क नहीं

Avanti Gurukul app बिल्कुल फ्री है. इसे कोई भी छात्र इस्तेमाल करके पढ़ाई व प्रैक्टिस कर सकता है. App में स्मार्ट रिवीजन, वीडियोज आदि की सुविधाएं है. बिना किसी शुल्क के छात्र सभी वीडियोज व टेस्ट सीरीज एक्सेस कर सकते हैं.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में सभी स्कूल, कोचिंग, कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद से पठन पाठन का कार्य बंद है. छात्रों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए AVANTI CLASSES ने ऑनलाइन व्यवस्था शुरु कर दी है.

Chhapra: JEE MAINS 2018 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें छपरा के भी कई छात्रों ने क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पिछले बार के मुकाबले इस बार का परिणाम और भी बेहतर है.

छपरा के शारदा क्लासेज से पढाई कर रहे 10 छात्रों ने JEE MAINS की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. इन छात्रों में देबोमय को सबसे ज्यादा 131 अंक मिले हैं. वहीं नवीन कुमार ने 97, एकता ने 91 अंक अर्जित कर क्वालीफाई किया. इसी तरह शारदा क्लासेज से ही अम्मर हुसैन, आदित्य राज, अलोक कुमार, अविनाश कुमार, अतुल कुमार, रंधीर कुमार और पियूष कुमार ने जेईई मेंस की परीक्षा में क्वालीफाई कर संस्था का नाम रौशन किया है.

इन छात्रों के सफल होने पर संस्था में भी ख़ुशी का माहौल है. शारदा क्लासेज के डायरेक्टर वसुमित्र सिंह ने बताया कि यह छात्रों के मेहनत का ही फल है. इसी वजह से उन्हें इस परीक्षा में सफलता हासिल हुई हैं.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (CPS) के छात्रों ने JEE Main परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है.

CPS के 6 छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन छात्रों ने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि अपने जिले को भी गौरवान्वित किया है.

JEE Main परीक्षा में विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार, अमन कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार सिंह, सौरभ कुमार और विवेक कुमार ने सफलता प्राप्त की है.

इन छात्रों को CPS के निर्देशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है.

छपरा: आईआईटी में नामांकन को लेकर आयोजित परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही छपरा न्यायाधीश कालोनी में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

छपरा के एडीजे ओमप्रकाश कुमार के बेटे अश्विनी ने जेईई परीक्षा में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल कर अपना और अपने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बेटे की इस कामयाबी पर पिता को बधाई देने वाले लोगो के फोन आने शुरू गये. पूरे कालोनी में इस कामयाबी पर जश्न का माहौल देखा गया. बता दें इस बार जेईई एडवांस 2016 परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की गई है.

जेईई मेन क्वालीफाई करने के बाद दो लाख परीक्षार्थियों ने 22 मई को एडवांस की परीक्षा दी थी. रविवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित किया जाएगा.

सफल छात्र देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद) के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे. इसके अलावा आईआईएसईआर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में भी आईआईटी एडवांस्ड के स्कोर से ही दाखिला मिलता है.