Entertainment: Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर  ‘War-2’अब रिलीज से सिर्फ कुछ दिन दूर है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है, और अब रिलीज से महज तीन दिन पहले फिल्म की प्रमोशनल रणनीति का खुलासा हो गया है।

‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए

‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने देशभर के सिनेमाघरों को आवश्यकताओं की एक सूची भेजी है। सिंगल-स्क्रीन थिएटरों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे किसी अन्य फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे और पूरी तरह ‘वॉर 2’ को ही दिखाएंगे। यही नियम दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होगा। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह भी तय किया है कि दो-स्क्रीन वाले थिएटरों में ‘वॉर 2’ के कम से कम 12 शो अनिवार्य रूप से चलाए जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन-स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ‘वॉर-2’ के कम से कम 18 शो रोजाना दिखाना अनिवार्य होगा। 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 21, 27 और 30 शो प्रतिदिन चलाने होंगे। 7-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में यह संख्या 36 होगी, जबकि 8 स्क्रीन वाले में 42, 9 स्क्रीन वाले में 48 और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में कम से कम 54 शो रोजाना अनिवार्य होंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

Entertainment Desk:  बिहार के जाने माने गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म #Super30 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को अबतक 92 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता ऋतिक रौशन निभा रहे है. फिल्म के ट्रेलर में आनंद कुमार के संघर्ष को दिखाया गया है. कैसे उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया और उन्हें आईआईटी जैसे कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई.

चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

फिल्म के निर्माता Nadiadwala Grandson Entertainment, Phantom Films और Reliance Entertainment है. वही निर्देशन Vikas Bahl ने किया है. फिल्म के मुख्य कलाकार Hrithik Roshan, Mrunal Thakur, Pankaj Tripathi, Nandish Singh और Amit Sadh है. फिल्म July 12 को रिलीज होगी.

जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, ASI समेत 3 घायल

यहाँ देखें फिल्म का ट्रेलर