जलालपुर: सांसद खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ गुरुवार को जलालपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। यह आयोजन 25 से 29 मई तक चलेगा।

खेल महोत्सव का शुभारंभ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा छुपी हुई है, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इसमें क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, फुटबॉल हैंडबॉल,कबड्डी सहित विभिन्न खेल शामिल है।

उन्होने कहा कि खिलाड़ी सामाजिक स्तर पर फोकस में आए तथा उनकी दृष्टि व्यापक हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित है। सभी खेल 6 विधानसभा क्षेत्रों- मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज, बसंतपुर( गोरिया कोठी) के खेल के मैदानो में 25 से 29 मई के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित 21 खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा। सभी को नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात, प्रधानमंत्री से मुलाकात। खेल मंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्षों से भी उनकी मुलाकात कराई जाएगी।

उन्होने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, चाँदनी प्रकाश, चरण दास, बलवंत सिंह, हेमनारायण सिंह, वीरेन्द्र ओझा, प्रमोद सिग्रीवाल, राम दयाल शर्मा, एथलेटिक्स कोच संजय सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय परिसर में एनएसएस यूनिट की तरफ से “मिशन ड्रग फ्री कैंपस” जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा और एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने ड्रग्स को “ना”, जीवन को “हाँ” स्लोगन के साथ ड्रग फ्री कैंपस बनाने का संकल्प लिया।

ड्रग फ्री कैंपस जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय में “ड्रग्स के दुष्प्रभाव” विषयक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो नलिन रंजन ने ड्रग्स के दुष्प्रभावों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को इससे सचेत रहने और समाज को जागरूक करते रहने की जरूरत है। ड्रग्स की मांग और उसकी आपूर्ति इस व्यवसाय से जुड़े दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। हमें इसके मांग पक्ष पर गहनता से विचार करते हुए इसके गंभीर दुष्प्रभावों को समझना होगा, तभी हम एक स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना में सार्थक योगदान दे पाएंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में निरंतर क्रियाशील रहने की सीख प्रदान करता है। युवाओं के बीच ड्रग्स के बढ़ते हुए प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी प्रयासों से ही इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता, बल्कि सामाजिक जागरूकता अभियान के माध्यम से इसके दुष्प्रभावों की विवेचना कर इसके प्रचलन पर अंकुश लगाया जा सकता है।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि देश की युवा पीढ़ी का यह प्राथमिक दायित्व है कि वह अपने समय और समाज की चुनौतियों को समझे तथा सामुदायिक सेवाभाव के साथ सामाजिक जागरूकता के कार्यों में हिस्सा ले। ड्रग फ्री कैंपस का संकल्प युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला है।

इस जागरूकता अभियान सह संगोष्ठी में महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री राजीव कुमार गिरी, श्रीमती कुमकुम रे, डॉ फ़िरोज़ आलम, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार पांडेय, डॉ हरिमोहन कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra/Manjhi: कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी में तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ दिनांक 22 मई को हुआ था। जिसका संचालन केन्द्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह द्वारा किया गया।

इन तीन व दिनों में प्रशिक्षकों को पशुपालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे, अच्छी नस्ल के दुधारू गाय, पशुओं के रहने के स्थान का प्रबंधन, चारे का प्रबंधन, पशुओं के बीमारी एवं उसका प्रबंधन, दूध से बनने वाले उत्पाद इत्यादि।

सहयोगी प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में डा सौरभ शंकर पटेल ने प्रशिक्षण में दूध से कौन-कौन से उत्पाद बन सकते हैं एवं उसका व्यवसाय कैसे किया जाय, इसके बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण का समापन कुल 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं एक किलोग्राम अजोला देकर किया गया।

आज का पंचांग
दिनाँक 25 /05/2023 गुरुवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष षष्ठी, नक्षत्र पुष्य,संध्या 05:54 उपरांत अश्लेशा,चन्द्र राशि कर्क,सुबह 08:27 उपरांत कर्क ,विक्रम संवत 2080,सूर्योदय 05:00 सुबह,सूर्यास्त 06:33 संध्या, चंद्रोदय 09:33 सुबह,चंद्रास्त 11:32 रात्रि,लगन वृष 06:26 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया ,दिन चौघड़िया,शुभ 05:01सुबह 06:42 सुबह,रोग 06:42 सुबह 08:23 सुबह,उद्देग 08:23 सुबह 10:05 सुबह ,चर 10:05सुबह11:47 सुबह,लाभ 11:47 सुबह 01:28 दोपहर, अमृत 01:28 दोपहर 03:10 दोपहर,काल 03:10 दोपहर 04:51 संध्या शुभ 04:51 संध्या 06:33 संध्या,राहुकाल,दोपहर 01:28 से 03:10 दोपहर, अभिजित मुहूर्त सुबह11:19 से 12:14 दोपहर, दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल:

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में उन्नति के योग हैं।आपका अपने मित्रों के साथ संबंध मजबूत होगा व उनसे आपको कई क्षेत्रों में सहायता मिलेगी जो भविष्य में आपके काम आएगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। जो लोग रिलेशन में हैं उनका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी अनहोनी की आशंका मन में रहेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें। उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें। स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का समय पढ़ाई में कम व आलस में ज्यादा बीतेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। रिलेशन में रह रहे लोगों का आज के दिन अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो सकती हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।प्राइवेट जॉब में मीडिया में काम कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा संभल कर कार्य करना होगा ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी।स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा नही रहेगा जिस कारण आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं घेरे रख सकती हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं। परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है।यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चिंता बनी रहेगी।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। इस दौरान आप परिश्रम तो बहुत करेंगे लेकिन मनचाहे परिणाम नही मिलेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
संतान के कार्यों पर नजर रखें। पूँजी निवेश बढ़ेगा। प्रचार-प्रसार से दूर रहें।रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। यदि आप संयुक्त परिवार में रहते है तो आज के दिन अनजाने में भी किसी के साथ उलझने से बचे क्योंकि कोई भी बात बड़ा विवाद का रूप ले सकती है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केशरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य न करें। सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन ज्यादा काम लेकर आएगा किंतु इस समय आप अपना आपा खोने की बजाये धैर्य से काम करे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। धनार्जन होगा। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। आपके परिवार में ढेरों खुशियाँ लेकर आएगा व सभी के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें। आपसी झगड़ा नहीं करे ऐसे में किसी बात को बढ़ाने की अपेक्षा उनसे खुलकर बात करे व कठोर शब्दों के इस्तेमाल से बचे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार सकमिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 16 /04/ 2023 रविवार, बैशाख कृष्णपक्ष, एकादशी रात्रि 06:14 उपरांत द्वादशी ,नक्षत्र घनिष्ठा. सुबह 05:51 उपरांत शतभिषा, चन्द्र राशि कुम्भ, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 05:26 सुबह, सूर्यास्त 06:13 संध्या , चंद्रोदय 03:37 सुबह (17 अप्रैल 23 ) ,चंद्रास्त 02:24 दोपहर लगन मेष 07:02 सुबह, उपरांत वृष लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 05:26 सुबह 07:02
सुबह. चर 07:02 सुबह 08:38 सुबह,लाभ 08:38 सुबह 10:14 सुबह ,अमृत 10:14 सुबह 11:49 सुबह. काल 11:49 सुबह 01:25 दोपहर,शुभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,रोग 03:01 दोपहर 04:37 संध्या.उद्देग 04:37 संध्या 06:13 संध्या,राहुकाल,संध्या 04:37 से 06:13 दोपहर, अभिजित मुहूर्त.सुबह11:24 से 12:15 दोपहर ,दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है।प्रेम जीवन के लिए आज का दिन निराशाजनक रहेगा। यदि किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में है तो आज उन पर नज़र बनाए रखे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। शाम के समय में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन वह जल्द ही दूर भी हो जाएगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। यदि घर में कई वर्षों से कुछ सुधार नही हुआ है तो आज के दिन सभी घरवालो के साथ मिलकर घर के नवीनीकरण के बारे में चर्चा संभव है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। वैवाहिक लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा और आपका पार्टनर आपके काम में हाथ बंटाएगा जिससे वह काम जल्दी बन जाएगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। ऐसे में किसी भी बात को जरूरत से ज्यादा ना सोचे अन्यथा यह मानसिक अवसाद का रूप ले लेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। रिश्तेदारों से भेंट होगी। घर में कोई ना कोई काम आता रहेगा जिस कारण व्यस्तता बढ़ जाएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
सलेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा।आज के दिन आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा और व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। करियर को लेकर चिंतित रहेंगे और भविष्य की रणनीति करेंगे। माता-पिता भी आपको लेकर सजग दिखाई देंग।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे।निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा। इसलिए जमकर मेहनत करे। यह प्रोजेक्ट आपकी किस्मत को बदल सकता है और आप बाद में इसके लिए खुश होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। पिता के साथ इस बात को लेकर चर्चा भी संभव है जो भविष्य की दृष्टि से मार्ग प्रशस्त करेगी।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।सरकारी अधिकारी आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखें और राजनीति के क्षेत्र के लोगों के साथ ना उलझे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। कुछ नयी चुनौतियाँ का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसमें अपनों का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 15/04/2023 शनिवार, बैशाख कृष्णपक्ष, दशमी ,रात्रि 08:45 उपरांत एकादशी, नक्षत्र श्रवण,सुबह 07:36 उपरांत घनिष्ठा,चन्द्र राशि कुम्भ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:27 सुबह, सूर्यास्त 06:12 संध्या ,चंद्रोदय 02:58 रात्रि (16 अप्रैल 23 ),चंद्रास्त 01:18 दोपहर .लगन मीन 05:28 सुबह ,सुबह,उपरांत मेष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,
काल 05:27 सुबह 07:03 सुबह,शुभ 07:03 सुबह 08:39 सुबह,रोग 08:39 सुबह 10:14 सुबह,उद्देग 10:14 सुबह 11:50 सुबह,चर 11:50 सुबह 01:25 दोपहर,लाभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,अमृत 03:01 दोपहर 04:37 संध्या,काल 04:37 संध्या 06:12 संध्या,राहुकाल,सुबह 08:39 से 10:14 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:25 से 12:15 दोपहर ,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लेनदारी वसूल होगी। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। कुछ मामलों में स्वयं को साहस करना होगा। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यापारिक प्रतियोगिता में आपकी विजय के आसार बनेंगे।यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम सम्बन्ध में है तो उनके साथ भविष्य को लेकर रणनीति बनाएंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बड़ा लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर होगी। काम में अपेक्षित सफलता मिलने के योग हैं। विचारपूर्वक निर्णय ले पाएँगे। भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी।घर के लोग आपसे प्रसन्न तो दिखाई देंगे लेकिन उन्हें आपकी कोई बात खटकेगी। किसी काम को करने से पहले अपनी माता से इस बारे में पूछ ले तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लाभ में कमी रहेगी। कार्यकुशलता बढ़ा पाएँगे। आर्थिक विवाद समय पर सुलझा सकेंगे। पारिवारिक स्थितियाँ पक्षधर रहेंगी। संतान से असंतोष हो सकता है। कुसंगति से बचें। मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा नए-नए विचारो का मन में समावेश होगा।कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दौड़धूप रहेगी। व्यवसाय धीमा चलेगा। पिता से व्यावसायिक मामलों में अनबन हो सकती है। भागीदारी, जमानत के विवाद हो सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं का समाधान संभव है।दोपहर में किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे और क्या किया जाए और क्या नही, इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। काम को लेकर भी परेशानी होगी ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत सफल रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश, नौकरी व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। लाभ होगा। व्यावसायिक प्रयास सफल होंगे।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा। स्कूल या कॉलेज में किसी का आप पर दिल भी आ सकता है
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें। नौकरी, राज्यपक्ष में अपेक्षित सुधार होगा। लाभप्रद कार्य, स्थिति बनेगी। व्यापारी हैं तो बाज़ार में आपको लेकर बाते होंगी और छवि को नुकसान पहुंचेगा। आप इसको लेकर चिंतित भी रह सकते है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आमदनी, लेनदेन के लिए दिन उत्तम रहेगा। अवसरों का लाभ लेने के योग हैं।व्यापारी है के लिए उत्तम समय है परिवार को लेकर चिंतित भी रह सकते है और मानसिक तनाव भी हो सकता है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। विवाद न करें। धनहानि संभव है। व्यापारिक मामलों में विश्वास बढ़ेगा। किसी काम में फंसे हुए है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी और वह आसानी से पूरा हो जाएगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यक्तित्व प्रभावशाली होने से विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। दोस्त पर आज पुरा भरोसा नही रखे। कोर्ट कचहरी के कार्य पूर्ण होंगे।उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यपद्धति में सुधार होगा। नए अनुबंध होंगे। योजना फलीभूत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी।यदि कुछ समय से किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो परिवार में सबको मालूम पड़ेगा,
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। दूसरों के कार्यों में गलती न निकालें। नियमितता, जवाबदारी ही सहयोगात्मक रहेगी। लेनदेन, कर्ज की स्थिति सुधरेगी। स्वास्थ ठीक नही रहेगा। खान पान पर विषेश ध्यान रखें। समाजिक कार्य में रुचि रहेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय कार्य पूर्ण होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में आशातीत सफलता के योग हैं।आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से इतना अच्छा नही बीतेगा। व्यापार में आय उतनी नही होगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 01/02 /2023 बुधवार माघ शुक्लपक्ष तिथि एकादशी,दोपहर 02:01उपरांत द्वादशी,नक्षत्र मृगशिरा,सुबह 03:23उपरांत आद्रा 02/02/23 तक,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079
,सूर्योदय 06:33 सुबह,सूर्यास्त 05:33 संध्या,चंद्रोदय01:41दोपहर,चंद्रास्त 04:05 सुबह 02/02/23 तक,लगन धनु 05:32 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
लाभ 06:33 सुबह 07:56 सुबह,अमृत 07:56 सुबह 09:18 सुबह,काल 09:18 सुबह10:41सुबह शुभ10:41सुबह12:03 सुबह,रोग 12:03 सुबह 01:26 दोपहरउद्देग 01:26 दोपहर 02:48
दोपहर ,चर 02:48 दोपहर 04:11 शाम,लाभ 04:11शाम 05:33 शाम,राहुकाल:दोपहर 12:03से 01:26 सुबह,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं , दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा.प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) से
नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है.पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा. अधिकार वृद्धि हो सकती है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है क्रोध न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सफेद
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा
अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. अध्ययन में मन लगेगा. मार्गदर्शन प्राप्त होगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है.क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
गुलाबी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. दोस्तो का पूरा साथ सहयोग मिलेगा. घर में खुशी बनी रहेगी. पड़ोसी आपसे खुश रहेंगे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
हरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. लाभ व उन्नति के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. नए दोस्त बनेंगे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
सफेद
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धैर्य रखें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे पाएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-बाहर सम्मान मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा.व्यवसाय ठीक
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है.नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा.
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है.नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सलेटी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 15 /01/2023 रविवार, पौष कृष्णपक्ष तिथि अष्टमी, संध्या 07:45 उपरांत नवमी , नक्षत्र चित्रा,संध्या 07:12 उपरांत स्वाति, चन्द्र राशि कन्या, विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:20 संध्या,चंद्रोदय 12 :41 सुबह,चंद्रास्त 11:35 सुबह, लगन वृश्चिक 04:34 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 06:37 सुबह 07:58 सुबह, चर 07:58 सुबह 09:18 सुबह,लाभ 09:18 सुबह 10:39 सुबह,अमृत 10:39 सुबह11:59 सुबह, काल 11:59 सुबह 01:19 दोपहर, शुभ 01:19 दोपहर 02:40 दोपहर रोग 02:40 दोपहर 04:00 शाम, उद्देग 04:00 शाम 05:20 शाम, राहुकाल, संध्या 04 :00 से 05:20 सुबह, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:37 से12:20 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम।

आज मकर संक्रांति मनाया जायेगा। आज स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल दे तथा यथा शक्ति दान पुण्य करे।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा.आज के दिन आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं लेकिन जल्दबाजी से बचे और सब कुछ पहली बार में साँझा ना करे. घर में आपको कुछ सरप्राइज भी मिल सकता है.

शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 7
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी.स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.आज के दिन बाहर जाने से बचें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना प्रबल है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 4
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. थकान व कमजोरी रह सकती है.परिवार का माहौल धार्मिक रहेगा और घर में कोई पूजा या अनुष्ठान हो सकता है.सभी सदस्यों का आपसी प्रेम बढ़ेगा.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 2

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.कुछ दिनों से यदि कोई बात मन में हैं जो आप किसी के साथ साझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज के दिन उसे कह दे. परिणाम बेहतर रहेंगे और मन भी शांत होगा.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 4
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है.दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है.व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी.अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे.काम से संबंधित यात्रा के योग बन सकते है और यह आपके भविष्य के लिए बेहतर सिद्ध होगा. किसी को पहले से ही सब बात कहने से बचे.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 9
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें. कोई समस्या खड़ी हो सकती है. शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे अन्यथा आप बीमार पड़ सकते है.आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 5

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें.शत्रु शांत रहेंगे.थोड़ी सुस्ती रहेगी और काम करने का मन कम करेगा. शाम को किसी से भेंट हो सकती है.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 8

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी.तनाव रहेगा.पुराना रोग उभर सकता है.अपने पार्टनर के साथ संबंध मजबूत बनेंगे और आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 6

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे.शारीरिक कष्‍ट संभव है.दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.आज के दिन अपने शब्दों का चुनाव सही से करे अन्यथा बात बिगड़ सकती है. आपकी कोई बात किसी को बुरी भी लग सकती हैं इसलिये अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 2
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी.त त्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. घर में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. आपके माता-पिता आपसे नाराज़ रह सकते है. इसलिये आत्म-विश्लेषण अवश्य करे और किसी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया ना दे.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 5

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. प्राइवेट जॉब वालो को आज के दिन संभलकर काम करने की आवश्यकता हैं.ऑफिस की राजनीति से दूर रहे वरना वह आपके लिए ही उल्टी पड़ेगी.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 2

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा.प्रेमी जोड़ो के लिए आज का दिन शुभ हैं. आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करके पुराने किसी विवाद को सुलझाने का प्रयास भी करेंगे जिससे रिश्तो में मजबूती आएगी.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 3

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन
वर्ष के शुरुआत तो उत्तम रहेगा पारिवारिक सुख भरपूर बना रहेगा. भाई बहनों का आपके प्रति सम्मान बना रहेगा परिवार में आपका ख्याति रहेगा.जो चाहेगे वह करेगे आप लेकिन आपको पारिवारिक जीवन में कोई अच्छी खबर देंगेआपको किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने का मौका हो सकता है.लेकिन अप्रैल महीने के बाद धीरे धीरे समस्या बढ़ जाएगा. माता पिता के स्वास्थ्य में परेशानी आएगा उनके ऊपर ध्यान दे. वर्ष के मध्य के बीच आपके परिवार में वाहन का सुख मिलेगा. वर्ष के अंतिम कुछ महीनो में खरीदारी से बचे या नया निवेश करने से दूरी बना कर रखे. हानि होगी रास्ते पर चलते समय अपना ध्यान रखे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. आय का स्त्रोत ठीक बना रहेगा.आपकी आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने में आपको संबल प्राप्त होगा. आपके मित्र भी आपकी आर्थिक रूप से सहायता करेंगे.

व्यापार तथा नौकरी
व्यापार के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा जहा पर नया निवेश करने की सोच बनाकर रखे है कर लीजिए फायदा होगा . आपका कम्युनिकेशन स्किल की वजह से भी कई नए लोगों से संपर्क करने में कामयाब रहेंगे और उससे आपका व्यापार बढ़ेगा.अप्रैल के महीने आपको सफलता प्रदान करेगा वर्ष के अंतिम महीने में कोई बड़ा बिजनेस आपको मिलेगा. जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. अंतिम महीने में दौ व्यावसायिक साझेदार से झगड़ा हो सकती है. नौकरी करने वाले लोग के लिए उत्तम रहेगा नए नौकरी मिल सकता है अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा सहकर्मी आपके सहयोग करेंगे. जो लोग नए नौकरी की तलाश में है सफल होंगे.

शिक्षा और करियर
यह वर्ष विधार्थियो के लिए शिक्षा में किसी प्रकार का बाधा उत्पन नहीं होगा.जिससे आपकी बुद्धि भ्रमित भी होगी और पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। इसकी वजह से आपको पढ़ाई में परिणामों में समस्या आएगी। आपको हो सकता है कि मनवांछित सफलता ना मिले। अक्टूबर के बाद से अच्छी सफलता के योग बनेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ष की शुरुआत और वर्ष के दौरान सितंबर और नवंबर के महीने अनुकूलता लेकर आएंगे।उच्च शिक्षा के लिए जनवरी, फरवरी-मार्च, अगस्त और सितंबर जैसे महीने अनुकूलता लेकर आएगा. करियर के साथ भाग्य भी साथ देगा.

प्रेम जीवन
प्रेम संबंध से आप थोड़ा मायूस रहेंगे. लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहे है तो रूठना मनाना लगा रहेगा. आपसे आपके प्रेमी खुश नहीं रहेंगे आप दोनो का प्रेम किसी दोस्त को शेयर नहीं करे .नए दोस्त बनेंगे लेकिन पुराना रिश्ता में किसी दूसरे का इंट्री होगा इसलिए आप रिश्ते को बना कर रखे. दांपत्य जीवन में पुराना विवाद जो चल रहा था वह दूर होगा. कही घूमने के जायेगे. जिन लोगो को संतान को लेकर चिंतित थे उनको खुशी मिलेगी

स्वास्थ्य
यह वर्ष स्वास्थ्य को लेकर शुरुआत तो ठीक रहेगा लेकिन बाद में परेशानी बनेगा. इस दौरान हुई किसी भी शारीरिक समस्या हल्के में नहीं ले डॉक्टर से दिखा ले. अन्यथा आप बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं. अप्रैल के बाद पेट तथा आंत से संबंधित कोई समस्या आएगा. इस समय आपको मूत्र रोग या उस रास्ते में संक्रमण हो सकता है. नेत्र रोग और शरीर में दर्द बना रहेगा.

शुभ अंक: 9
शुभ रंग: भूरा
शुभ रत्न: मोती के साथ मूंगा धारण करे.

उपाय
प्रत्येक दिन लाल वस्त्र धारण कर हनुमान चालीसा का पाठ करे
स्वास्थ्य में परेशानी ज्यादा बने तो संकट मोचन का पाठ करे लाभ मिलेगा

मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु, एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन
आपके लिए यह वर्ष आपके उच्चकोटि का पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. आपके सगे संबंधी का पूरा सहयोग मिलेगा. रिश्तेदार भी खूब खुश रहेंगे . मित्र से भी उत्तम लाभ मिलेगा जिसे आपका सुख वैभव ज्यादा बढ़ जायेगा. पारिवारिक स्थिति ठीक रहेगा यह वर्ष परिवार में सुख समृद्धि बना रहेगा. अप्रैल के बाद घर में थोड़ी सी परेशानी दिखाई देगी.आपके कुटुंब में समस्या प्रारंभ हो सकती है.अब निजी वाद विवाद संभव हो सकते हैं और आपके परिवार वालों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी. यह समय आप अपना संतुलन बनाए रखे अक्तूबर महीने के बाद आपके सभी हालत में फिर सुधार होना चालू हो जायेगा. जो लोग आपसे नाराज थे आपसे मिल जायेगे आपका आद्यात्मक में ज्यादा मन लगेगा . आपका आय ठीक बना रहेगा.

व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी के लिए यह वर्ष काफी शुभ रहेगा. रुका हुआ धन आपको फिर से वापस मिलेगा. नए निवेश अगर कर रहे है तो परिवार में माता पिता से सलाह लेकर करे, अगर आप कपड़े का व्यापार किए है उत्तम रहेगा धातु , कागज, इलेक्ट्रोनिस से संबंधित व्यापार में बिल्कुल सही लाभ होगा.आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. व्यापार बहुत तेजी से उन्नति करेगा और आपको समाज के वरिष्ठ अनुभवी और सम्मानित लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे. उसके बाद फरवरी से अगस्त के बीच आपको विदेशी माध्यमों से भी व्यापार में उन्नति प्राप्त हो सकती है. आप किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ जोड़कर भी काम कर सकते हैं. जो लोग नौकरी कर रहे है अधिकारी का पूरा सहयोग बना रहेगा, आपके सहकर्मी भी पूरा मदद करेंगे. साथ ही नौकरी में प्रमोशन का योग बना हुआ है.

शिक्षा और करियर
विधार्थियो के लिए यह माह आपकी एकाग्रता बढ़ेगी. केवल पढ़ाई ही नहीं बाकी आप अन्य सामाजिक विषयों पर भी अच्छी पकड़ बना पाएंगे. यह समय आप की शिक्षा के लिए अनुकूल रहेगा.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे. लेकिन बीच बीच में तकलीफ होगी. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष बहुत अनुकूल रहेगा. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे है वह सफल होंगे करियर के साथ भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है वह सफल होंगे.जुलाई के बीच नौकरी छूटने या नौकरी बदलने की स्थिति आ सकती है. इसलिए थोड़ी सावधानी रखना आवश्यक होगा सितंबर से दिसंबर के बीच नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है.

प्रेम जीवन
यह वर्ष आपके प्रेम जीवन काफी अनुकूल रहेगा. अपने साथी के साथ आपका भावनात्मक लगाव बनता रहेगा. लेकिन आपके साथी आपके प्यार पर भरोसा नहीं करेगे इसलिए थोड़ा तकरार बढ़ेगा.यदि आप किसी को पसंद करते हैं किसी से प्रेम करते हैं या उनसे विवाह करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी. आप उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं, और आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है. हालांकि इसके बाद परिस्थितियों में कुछ बदलाव आएगा जो आपके रिश्ते को भी तनावपूर्ण स्थितियों में ले जा सकता है. जो लोग लिविंग रिलेशन में है उनका प्यार में विश्वास बढ़ते रहेगा साथ है एक दूसरे को बहुत चाहत बनेगा. दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा.

स्वास्थ्य:
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. परंतु छोटी छोटी समस्या बना रहेगा. आपका वजन ज्यादा बढ़ जायेगा जिसे पेट संबंधी समस्या बना रहेगा. अप्रैल महीने के बाद एक अच्छी दिनचर्या बनाकर उसका पालन करना होगा ,अन्यथा आप किसी बड़े रोग की चपेट में आ सकते हैं. पैर का मोच , गले के रोग से प्रभावित रहेंगे.आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं, तो आप स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे रहेंगे.अक्टूबर के बाद जाकर आपको स्वास्थ में राहत मिलेगी.

शुभ अंक: 7
शुभ रंग: पीला
शुभ रत्न: पुखराज धारण करे

उपाय
आपको बृहस्पति देव के बीज मंत्र का जाप करे.
बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ में पानी में गुड़ मुन्नाका चना दाल डालकर जल डाले. तथा उनका पूजन करे.
बृहस्पतिवार के दिन श्री राम जी की स्तुति करना विशेष लाभदायक रहेगा.

मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वस्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन
यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन में बहुत बदलाव आएगा. वर्ष के शुरुआत में बहुत परेशानी होगा बाद में सभी लोग आपका सम्मान करेंगे.घर में आपकी बात को बहुत ही इज्जत भी दी जाएगी और आपकी वाणी में मिठास भी बढ़ेगी जिससे आप परिवारिक स्थिति को संभाल पाएंगे. अप्रैल से अगस्त के बीच भाई बहनों को स्वास्थ्य से परेशान रह सकती हैं इसलिए इस दौरान उनसे किसी भी तरह के लड़ाई झगड़े से परहेज करें. वर्ष के अंत में कही दूर का यात्रा बनेगा जो फायदेमंद होगा. स्थाई संपत्ति का लाभ होगा जैसे भूमि भवन वाहन का खरीद बिक्री करेगे. संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा. माता पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे धर्म के काम में ज्यादा रुचि रहेगा साथ ही खर्च भी करेगे. यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के साथ स्थाई संपत्ति का पूरा लाभ मिलेगा इस समय का उपयोग करे.

व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी के लिए यह वर्ष के शुरुआत में तो ठीक रहेगा लेकिन अप्रैल महीने के बाद आपके व्यापार में कई तरह से परेशानी बनेगा. मई महीने के बाद आपके व्यापार में उतार चढाव बना रहेगा. जो लोग मेटल से संबंधित व्यापार कर रहे है उनको पूरा लाभ मिलेगा. चिकित्सक या दावा दुकान वाले लोग, इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक जमीन तथा कपड़ा दुकान एवं प्रसाधन से संबंधित व्यापार कर रहे है वह अत्यंत प्रसन्न रहेंगे.आप अपने काम को लेकर बहुत गंभीर रहेंगे और बहुत ज्यादा मेहनत करेंगे.आपकी यही मेहनत आपको सफलता भी दिलाएगी. आपके नए नए लोगों से संपर्क जुड़ेंगे.व्यापार में स्थायित्व आने लगेगा और विदेशी संपर्कों का भी आपको लाभ होगा.जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए यह वर्ष कार्य में कठिनाई मिलेगा अपना पूरा क्षमता अपने कार्य में लगा देंगे. अपने कार्य में निपुण रहेंगे यही कारण है कि आप कार्य में निडर रहेंगे साथ ही कार्य क्षेत्र में लाभ होगा . आपका समय अप्रैल के बाद ठीक होगा उस समय आप नौकरी में परिवर्तन करे तो बेहतर होगा. जो लोग घर से दूर कार्य कर रहे है वह नजदीक में कार्य करेंगे.

शिक्षा एवं करियर
यह वर्ष शिक्षा के मामले में आपके लिए बढ़िया रहेगा. आपका पठन-पाठन ठीक रहेगा. माता पिता का आपको पढ़ाई में पूरा सहयोग करेंगे. जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है वह सफल होंगे साथ ही जो लोग अच्छे कालेज या किसी संस्था से शिक्षा प्राप्त करना चाहते है वह सफल होंगे.पढ़ाई में फोकस करके अपनी एकाग्रता को बढ़ाएंगे और पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे. आपकी यह कोशिश कामयाब होगी और उन्हें शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे. करियर यह वर्ष आपका पूरा मदद करेगा. जिन लोगो को प्रतियोगिता परीक्षा देकर घर बैठे हुए है उनको अप्रैल के बाद खुसखबरी मिलेगी साथ में वह प्रसन्न रहेंगे.आप जहां काम कर रहे हैं, वहां आपके सहकर्मी आपको परेशान करने में आनंद महसूस करेंगे. अधिकारी का भी पूरा सहयोग नहीं मिलेगा.

प्रेम जीवन
यह वर्ष आपके प्यार में इजाफा होगा. आप अपने प्रेमी से मनचाहा प्यार मिलेगा. आप दोनो खुश रहेंगे. एक दूसरे को बहुत प्यार करेंगे. दांपत्य जीवन में खुशी बना रहेगा. पत्नी का प्यार भरपूर मिलेगा. दोनो कही यात्रा पर जाएंगे जिसे आप दोनो का विश्वास और बढ़ेगा निसंतान लोगो के लिए यह वर्ष खुशियां देगा नए मेहमान आयेगे आपके प्यार के साथ भाग्य भी साथ देगा. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके रिश्ते में जो करवाहट बना हुआ था वह इस वर्ष दूर होंगे. फिर से नए जीवन की शुरुआत करेंगे

स्वास्थ्य
शनि के कारण आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी बनेगा. अप्रैल के बाद आपके मानसिक परेशानी रहेगा मई के बाद आपके पुराने बीमारी जो बना हुआ था वह दूर होगा. आपको सिर्फ मौसमी बुखार, सर्दी खासी से परेशान करेगा. आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे थोड़ी परेशानी हो तुरंत डाक्टर से दिखाए.

शुभ अंक: 8
शुभ रंग: नीला
शुभ रत्न: लाज्यवर्त धारण करे

उपाय: शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे साथ ही ,शनिवार के दिन शमी वृक्ष के नीचे एक सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ रहेगा.

मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा ,
मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन
यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन में कई तरह से तनाव बना रहेगा .आपके सुख संमृद्धि के मार्ग में कई तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
आपके अन्दर विश्वास का कमी दिखाई देगा .इसलिए आपको परिवार में कहासुनी होते रहेगा .परिवार में आपके बात पर लोगो का विश्वास कम होगा.भाई -बहनों के साथ रिश्ता में कमी महसूस करेगे .अप्रैल महीने के बाद आपके खुशी फिर से वापस आयेगे आपके पारिवारिक जीवन में कई तरह से बदलाव आयेगे.
लेकिन कुटुम्ब सुख में कमी रहेगा .माता पिता के साथ मधुर रहेगा कोई काम करने के पहले सोच -विचार कर कार्य करे .परिवार में स्थाई सम्पति का विवाद हो सकता है .खर्च बढ़ जायेगे .माता पिता का स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपको सरकारी कार्यो से लाभ होगा .

व्यापार तथा नौकरी
यह वर्ष व्यापार के लिए शुभ रहेगा आपके व्योपार से उतम लाभ होगा .जितना निवेश करेगे उतना लाभ होगा मई महीने के बाद सोच समझ कर निर्णय ले जिसे आपको हानि नहीं हो सकता है.जून महीने के बाद फिर आपका व्यापार में गति पकड़ लेगा तथा व्यापार को नयी दिशा मिलेगा .जो लोग जमीन ,वाहन भवन का व्यापार किये है वह सोच समझ कर निर्णय ले . इसमे कोई ज्यादा निवेश नहीं करे .आपके मित्र का पूरा सहयोग मिलेगा .जो लोग नौकरी कर रहे है ,आपके साथियों के साथ वर्ताव ठीक नहीं रहेगा .अधिकारी का सहयोग नहीं मिलेगा.आप अपने वाणी पर नियंत्रण करे.दबाव में नौकरी नहीं छोड़े परेशानी होगी .कोई नया कदम उठाने के पहले सोच -समझ कर निर्णय ले.वर्ष के अंतिम महीने में आपको नौकरी में लाभ मिलेगा .

शिक्षा एवं करियर
विधार्थियों के लिए यह वर्ष के शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगा .कई तरह से शिक्षा में बाधा उत्पन होगा .सहपाठियो का पूरा सहयोग नहीं मिलेगा .अप्रैल के बाद आपके सितारे बुलंद होंगे .उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है तो परिणाम अच्छे मिलेगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको वर्ष के अंत तक सफलता मिलेगा करियर आपका पूरा सहयोग करेगा.अपने कार्य स्थल पर ध्यान दे .यहाँ पर कई प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ेगा अपनी वाणी पर नियंत्रण करे .अप्रैल महीने में संभल कर रहे नौकरी को लेकर परेशानी होगी .

प्रेम जीवन
आपके प्रेम संबंध में परेशानी बना रहेगा .मंगल के कारण आपके प्रेमी के साथ रिश्ते में अनबन रहेगा उनको आप समझा नहीं सकते .आपके ऊपर से उनका विश्वास खत्म होगा . अपने गुस्से पर नियंत्रण करे .आपके प्रेम संबंध के रिश्ते टूट सकते है .अप्रैल के बाद आपके सभी रिश्ते में सुधार होगा .सयम रखे.जो लोग संतान सुख से वंचित थे उनको यह वर्ष सकारात्मक परिणाम मिलेगा .आप एक दुसरे से बात करते रहे .वर्ष के अंत में आप परिणय सूत्र में बंध जायेगे .दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा .

स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य में बाधित करेगा छाती में दर्द या सक्रमण बनेगा. मौसमी बिमारी आपको परेशानी देगा. सुबह में टहले खान पान पर विशेष ध्यान दे.

शुभ अंक: 4
शुभ रंग: काला
शुभ रत्न: नीलम रत्न धारण करे

उपाय
प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में तील डालकर जल डाले त्तथा शाम में घी का दीपक जलाये
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे लाभ होगा. गरीबो को दान दे.

 

 

मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847