सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा ,
मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .
पारिवारिक जीवन
यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन में कई तरह से तनाव बना रहेगा .आपके सुख संमृद्धि के मार्ग में कई तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
आपके अन्दर विश्वास का कमी दिखाई देगा .इसलिए आपको परिवार में कहासुनी होते रहेगा .परिवार में आपके बात पर लोगो का विश्वास कम होगा.भाई -बहनों के साथ रिश्ता में कमी महसूस करेगे .अप्रैल महीने के बाद आपके खुशी फिर से वापस आयेगे आपके पारिवारिक जीवन में कई तरह से बदलाव आयेगे.
लेकिन कुटुम्ब सुख में कमी रहेगा .माता पिता के साथ मधुर रहेगा कोई काम करने के पहले सोच -विचार कर कार्य करे .परिवार में स्थाई सम्पति का विवाद हो सकता है .खर्च बढ़ जायेगे .माता पिता का स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपको सरकारी कार्यो से लाभ होगा .
व्यापार तथा नौकरी
यह वर्ष व्यापार के लिए शुभ रहेगा आपके व्योपार से उतम लाभ होगा .जितना निवेश करेगे उतना लाभ होगा मई महीने के बाद सोच समझ कर निर्णय ले जिसे आपको हानि नहीं हो सकता है.जून महीने के बाद फिर आपका व्यापार में गति पकड़ लेगा तथा व्यापार को नयी दिशा मिलेगा .जो लोग जमीन ,वाहन भवन का व्यापार किये है वह सोच समझ कर निर्णय ले . इसमे कोई ज्यादा निवेश नहीं करे .आपके मित्र का पूरा सहयोग मिलेगा .जो लोग नौकरी कर रहे है ,आपके साथियों के साथ वर्ताव ठीक नहीं रहेगा .अधिकारी का सहयोग नहीं मिलेगा.आप अपने वाणी पर नियंत्रण करे.दबाव में नौकरी नहीं छोड़े परेशानी होगी .कोई नया कदम उठाने के पहले सोच -समझ कर निर्णय ले.वर्ष के अंतिम महीने में आपको नौकरी में लाभ मिलेगा .
शिक्षा एवं करियर
विधार्थियों के लिए यह वर्ष के शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगा .कई तरह से शिक्षा में बाधा उत्पन होगा .सहपाठियो का पूरा सहयोग नहीं मिलेगा .अप्रैल के बाद आपके सितारे बुलंद होंगे .उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है तो परिणाम अच्छे मिलेगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको वर्ष के अंत तक सफलता मिलेगा करियर आपका पूरा सहयोग करेगा.अपने कार्य स्थल पर ध्यान दे .यहाँ पर कई प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ेगा अपनी वाणी पर नियंत्रण करे .अप्रैल महीने में संभल कर रहे नौकरी को लेकर परेशानी होगी .
प्रेम जीवन
आपके प्रेम संबंध में परेशानी बना रहेगा .मंगल के कारण आपके प्रेमी के साथ रिश्ते में अनबन रहेगा उनको आप समझा नहीं सकते .आपके ऊपर से उनका विश्वास खत्म होगा . अपने गुस्से पर नियंत्रण करे .आपके प्रेम संबंध के रिश्ते टूट सकते है .अप्रैल के बाद आपके सभी रिश्ते में सुधार होगा .सयम रखे.जो लोग संतान सुख से वंचित थे उनको यह वर्ष सकारात्मक परिणाम मिलेगा .आप एक दुसरे से बात करते रहे .वर्ष के अंत में आप परिणय सूत्र में बंध जायेगे .दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा .
स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य में बाधित करेगा छाती में दर्द या सक्रमण बनेगा. मौसमी बिमारी आपको परेशानी देगा. सुबह में टहले खान पान पर विशेष ध्यान दे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: काला
शुभ रत्न: नीलम रत्न धारण करे
उपाय
प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में तील डालकर जल डाले त्तथा शाम में घी का दीपक जलाये
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे लाभ होगा. गरीबो को दान दे.
मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847