शिक्षकों के होली की छुट्टी पर ग्रहण, 25 से 30 मार्च तक होगा प्रशिक्षण

Bihar:  आईएएस केके पाठक के रहने तक शिक्षा विभाग विवादों में ही रहेगा, यह साफ हो गया है। अब राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों को होली की छुट्टी नहीं देने का उपाय किया गया है। 25 से 30 मार्च के दरम्यान राज्य के 19 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चिट्ठी जारी की गई है।

राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों के लिए रक्षा बंधन और दुर्गा पूजा के बाद अब होली की छुट्टी पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। केके पाठक ने राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों को होली की छुट्टी नहीं देने का निर्णय लिया है। क्यों कि शिक्षा विभाग ने 19 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चिट्ठी जारी किया है, जिसके अनुसार उन्हें 25 से 30 मार्च तक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया गया है।

जानिए क्या लिखा है शिक्षकों के लिए जारी किये गये पत्र में

बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सीटीई, डायड, पीटीईसी एवं बाईट के प्राचार्यों को बिहार सरकार के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने पत्र जारी किया है जिसमें लिखा है कि 25 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक होने वाले 6 दिवसीय आवासीय FLN प्रशिक्षण के लिए कक्षा 1 से 5 तक के वैसे शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करना है, जिन्होंने पूर्व में कक्षा 1- 2 एवं कक्षा 3 से 5 तक प्रशिक्षण नहीं लिया हो। अगर उस कोटि के शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाए तो इस स्थिति में 3 जुलाई 2023 से बुनियाद-1 के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को भी भेजा जा सकता है।

जानिए क्या है समय

उस पत्र में आगे लिखा है कि प्रशिक्षु प्रशिक्षण की पूर्व संध्या यानी 24 मार्च 2024 को निर्धारित किए गए प्रशिक्षण संस्थान में योगदान करें। प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन 24 मार्च 2020 की सुबह 5:00 से प्रारंभ हो जाएगा। 25 मार्च 2024 की सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक योगा यानी पीटी होगा। इसके बाद प्रशिक्षण 8:30 बजे से शुरू होकर शाम के 7:30 बजे तक चलेगा।

ड्रेस भी किया गया निर्धारित

प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान परिधान भी निर्धारित किये गये हैं। पुरुष शिक्षक फॉर्मल ड्रेस यानी पैंट शर्ट एवं टाई में रहेंगे, जबकि शिक्षिका सलवार, कुर्ता और साड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। साथ ही पीटी एवं योगा सत्र के दौरान सफ़ेद  या ब्लू पेंट एवं शर्ट में रहेंगे। साथ ही यह भी लिखा है कि इसे इसे अति आवश्यक समझें।

सोशल मीडिया पर लोग देने लगे प्रतिक्रिया 

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किये पत्र के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग की डोलडंप नीति की वजह से शिक्षक छुट्टियों पर कोई प्लानिंग नही बना पा रहे हैं। अपने परिवार के पास जाने के लिए रिजर्वेशन करवाने के बाद उसे कैंसिल करवाना पड़ रहा है।

शिक्षिकाओं के लिए खतरा बढ़ने की आशंका

सोशल मीडिया पर की जाने वाली प्रतिक्रियाओं में महिला शिक्षिकाओं के संबंध में कहा जा रहा है कि सुदूर देहाती क्षेत्रों में दूसरे जिले की महिलाओं की पोस्टिंग बड़े पैमाने पर की गई है। होली में उनके साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कुछ भी घटना कर सकते हैं। राजधानी पटना में जब महिलाओं के चेन छीन लिए जाते हैं तो सुदूर गांवों में परदेसी महिलाओं के साथ क्या होगा? पहले छुट्टी रद्द करो, उसके बाद राजनीतिक पार्टियां और शिक्षा विभाग के अफसरों एवं शिक्षा मंत्री को फोन करेंगे और तब छुट्टी में संशोधन होगा, यह लगातार दिख रहा है। जब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया गया तो बिहार के राज्यकर्मियों की तरह शिक्षकों को छुट्टियां क्यों नहीं दी जा रहीं?

महापुरुषों की जयंती पर राजकीय छुट्टी के बाद भी शिक्षकों को ड्यूटी  

शिक्षा विभाग उन तमाम महापुरुषों आदि की जयंती आदि के अवकाश को भी छुट्टियों में गिनता है, जबकि इस अवसर पर स्कूल खुले रहते हैं और शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ता है। बिहार दिवस के दिन भी स्कूलों में कहने को तो छुट्टी है लेकिन उस दिन कई स्कूल बच्चों के बीच पेटिंग आदि का कार्यक्रम कराने की प्लानिंग बना रहे हैं।

विभाग की हो रही छवि खराब

छुट्टियों पर काफी किच-किच कर विभाग की छवि बन रही कि वह स्कूल में खूब पढ़ाई कराना चाहता है और शिक्षक पढ़ाने से भागते हैं। शिक्षकों की छवि खराब हो रही है इससे उनमें काफी निराशा ही नहीं हो रही बल्कि शिक्षक मानसिक प्रताड़ना के भी शिकार हो रहे हैं।

Chhapra: होली से पहले सारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, सारण एसपी ने बताया कि होली के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सारण एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मने इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. वहीं उन स्थानों को चिन्हित करके वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है जो पहले से किसी घटना मे शामिल रहे हैं. सभी थानों को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों पर धारा  107 के तहत कार्यवाई किया जाएगा.

शराब मुक्त होगी होली, हर दिन 15 धंधेबाज़ हो रहे गिरफ्तार

सारण में शराबमुक्त वातारण में होली मने इसके लिए सारण पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. हर दिन 15 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो रही है. SP ने बताया कि मांझी व बॉर्डर एरिया में भी छापेमारी करके धंधेबाज़ों के खिलाफ करवाई करने का काम किया जा रहा है. होली पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा, इसके लिए अलग अलग पुलिस दल गश्ती करके तमाम जगहों पर नज़र रखेंगे.

READ ALSO

होली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

होली से पहले बाजार में हलचल बढ़ गयी है. विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. शहर के दुकान अबीर गुलाल व पिचकारी से सज गए हैं. 10 मार्च को देशभर में होली मनाई जायगी, इसको लेकर तैयारियां चल रहीं है. होली से पहले कपड़ा बाज़ार में भी रौनक बढ़ गई है, लोग कपड़ो को खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश मे कोरोना वायरस के दस्तक के बाद बाजार से चाइनीज पिचकारी व अन्य चाइनीज़ सामानों की बिक्री घट गई है.

Chhapra: शहर के मुकरेड़ा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में होली के उपलक्ष्य में बच्चो ने एक दूसरे को अबीर लगाया और जमकर मस्ती की. बच्चों ने जमकर एक दूसरे को अबीर लगाया.

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल राज ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है. हम सभी को मिलजुल कर होली के रंगो में रंगकर होली खेलने चाहिए. सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 05101/05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिल्ली से 18, 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को दिल्ली से छपरा के लिए चलेगी. यह गाड़ी दिल्ली से दोपहर 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, बलिया के रास्ते अगके दिन सुबह 10.55 बजे पहॅुचेगी.

छपरा से दिल्ली के लिए

वापसी यात्रा में यह गाड़ी 05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी छपरा से 17, 24 एवं 31 मार्च को शाम 4 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद आजमगढ़ के रास्ते शाहगंज से 21.15 बजे, फैजाबाद से दूसरे दिन 00.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.03 बजे, बरेली से 06.48 बजे, मुरादाबाद से 09.10 बजे छूटकर दिल्ली 12.30 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में जनसाधारण विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 19 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे.

छपरा {अमन कुमार की रिपोर्ट}: रंगों का त्योहार होली पूरे भारत के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में जोश व उमंग के साथ मनाई जाती है. फाल्गुन माह के पूर्णिमा के एक दिन बाद  मनाए  जाने वाले इस त्योहार को भारत के अनेक राज्यों में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक बेहद खास पर्व है.

आपसी मेलभाव को दर्शाता है त्योहार
होलिका जलने के अगले दिन मनाए  जाने वाले होली में सभी एकजुट होकर रंग खेलते हैं. रंगों का खास महत्व होने के कारण सभी एक दुसरे को रंग लगाकर बधाइयाँ देने के साथ खुशियाँ भी बांटते हैं. खुशियों का त्योहार होली आपसी भाईचारे का भी एक अनूठा एहसास दिलाता है. एक दुसरे को गुलाल लगाना परिवार के साथ होली खेलना, खूब मस्ती करना, यह इस त्योहार की खासियत चाहे छोटे हो या बड़े सभी खूब मस्ती करते हैं.

खाने खिलाने की है परम्परा
चूँकि होली खुशियों का त्यौहार भी त्योहार है तो फिर लोग खाने खिलने में भी कहाँ पीछे रहने वाले हैं. लोगों अपने घरों में तरह तरह के पकवान बनाना तथा मेहमानों को खिलाकर उनका स्वागत करने की भी परम्परा है. मेहमानों को कई तरह के पकवान भी खिलाते हैं.

दही बड़ा व पुआ का है खास महत्व
उत्तर भारत में शुरू से ही होली जैसे खास पर्व के सभी के घरों में दही बड़ा व पुआ खासतौर पर बनाये जाते है और इनका लज़ीज़ स्वाद इस त्योहार की ख़ुशी को और भी दोगुना कर देता है.

बढ़ जाती है बाज़ारों की रौनक
होली जैसे खास त्योहार के लिए लोग पहले से तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं. इसके लिए कुछ दिन पहले से ही खरीदारी शुरू हो जाती है. खाने-पीने के सामान से लेकर घरों को सजाने वाली वस्तुओं की लोग जमकर खरीददारी करते हैं. इस वजह से बाज़ार भी गुलज़ार रहते हैं.

ट्रेडिशनल कपड़ो का भी है महत्व
होली के दिन सांस्कृतिक लिबास का भी अपना एक अलग महत्व है. लोग खास तौर पर कुर्ता व पैजामा पहनना पसंद करते हैं तो महिलाएं भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

नये कपड़ों की खरीदारी
इस पर्व में सभी नये कपडे पहना पसंद करते है. इस वजह से बाज़ार में कपड़ो की बम्पर बिक्री बढ़ जाती है और सबसे ज्यादा युवा ही नये कपड़ो की खरीदारी करते नज़र आते हैं.

मॉल व मार्ट का बढ़ा क्रेज
बदलते ज़माने के साथ युवाओं की सोंच भी बदल रही है और उनके फैशन में भी बदलाव आ रहा है. युवा अब दूकान की बजाय मॉल व मार्ट से कपड़े खरीदते नज़र आ रहे हैं.

कई रूपों में मनाई जाती होली
देश के विभिन्न राज्यों में होली को कई रूपों में मनाया जाता. अलग अलग पारस्परिक रिवाज के साथ होली को विभिन्न स्थानों पर मनाया जाने की परंपरा है. इनमें प्रमुख रूप से वृन्दावन की होली, यूपी की लठमार होली, होली के और भी ऐसे कई रूप है जो विभिन्न राज्यों में लोकप्रियता के साथ माने जाते है.

बिहार में फगुआ
बात करे बिहार की तो होली को फगुआ भी कहा जाता है. रंग खेलने के साथ लोग यहाँ पारंपरिक लोक गीतों पर नाच गाना भी करते हैं.

क्या हैं पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओ का अनुसार होली का पर्व आस्था से भी जुड़ा हुआ है. जब असुर हिरन्यकश्यप अपने ही पुत्र प्रहलाद को भगवान् विष्णु की आराधना करे के लिए मृत्यु दंड दिया था तब भगवान् ने नरसिंह अवतार में असुर हिरन्यकश्यप का वध कर दिया था. एक और मान्यता के अनुसार जब हिरन्यकश्यप की बहन, होलिका जिसे अग्नि में कभी नही जलने का वरदान प्राप्त था प्रहलाद को ज़लाने के इरादे से प्रहलाद को अपने गोद में बैठा कर खुद आग में बैठ गयी तो बुराई का साथ देने के कारण होलिका खुद उस आग में जल कर भस्म हो गयी और प्रहलाद बच गया. इसी समय से होली का त्यौहार को अच्छाई का बुरे पर जीत के प्रतीक के रूप में मानाया जाता है.

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली का खुमार सर्च इंजिन गूगल पर भी देखा ने को मिल रहा है. गूगल भी होली के रंग में डूबा हुआ है. होली के अवसर पर गूगल ने आकर्षक रंगबिरंगी डूडल बना कर अपने यूजर्स को शुभकामनायें दी है.

https://www.google.co.in/logos/doodles/2017/holi-festival-2017-5750729821126656-hp.gif

गूगल समय समय पर डूडल के माध्यम से लोगों को शुभकामनायें और जानकारियां देता आया है.

हमारे पाठकों को उनके शहर से जोड़े रखने की अपनी संकल्पना में हम प्रत्येक पर्व, त्योहार में तस्वीरों के माध्यम से उन्हें अपने लोगों से जुड़ने का मौका देते है. ऐसे में रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देश, दुनिया में रहने वाले हमारे सम्मानित पाठकों ने हमें अपनी बेहतरीन तस्वीरें भेजे है.

आइये देखे तस्वीरों को…

 

अलोक सिंह, कोलकाता
अलोक सिंह, कोलकाता
विशाल सिंह राठौर
विशाल सिंह राठौर, छपरा 
डॉ कमलेश
डॉ कमलेश, पटना 
सुमित सिंह चौहान
सुमित सिंह चौहान
received_1104784169553077
कुमार राज, छपरा
धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी, भगवानपुर, सिवान 
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
अमित राजपूत
अमित राजपूत

received_802922983185917

अमित राज
अमित राज

 

अमित आर्यन
अमित आर्यन
रंधीर सिंह
रंधीर सिंह
सोनू ओझा
सोनू ओझा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
शेखर कुमार सिंह, मशरख
शेखर कुमार सिंह, मशरख

received_602302953259231 received_691157814359175

धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी
रवि राज
रवि राज
अक्षय रंजन
अक्षय रंजन
मनीष कुमार ओझा
मनीष कुमार ओझा

12901273_879140758874946_3962478569414054171_o

राहुल राज अपने दोस्तों के साथ
राहुल राज अपने दोस्तों के साथ

 

 

छपरा टुडे
छपरा टुडे
डॉ कमलेश
डॉ कमलेश
आदित्य भास्कर
आदित्य भास्कर
विक्की कुमार, जोगीनिया कोठी
विक्की कुमार, जोगीनिया कोठी
राजीव
राजीव
धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
सोनू ओझा
सोनू ओझा
अनुराग, राजस्थान
अनुराग, राजस्थान

received_995025790584661 received_995026163917957

अलोक सिंह, कोलकाता
अलोक सिंह, कोलकाता
अक्षय किशोर अपने फ्रेंड के साथ
अक्षय किशोर अपने फ्रेंड के साथ
रवि ननद कुमार
रवि ननद कुमार
सौरभ सिंघानिया
सौरभ सिंघानिया

received_970848212999798

सुमित सिंह चौहान
सुमित सिंह चौहान

received_995025903917983

आकश कुमार
आकश कुमार
कुमार राज, छपरा
कुमार राज, छपरा
रोहित सिंह परमार, सिवान
रोहित सिंह परमार, सिवान

received_1724835444465341

अभिषेक गुप्ता, छपरा
अभिषेक गुप्ता, छपरा
विजय कुमार सिंह
विजय कुमार सिंह
राजीव सिंह अपने पुरे परिवार के साथ
राजीव सिंह अपने पुरे परिवार के साथ
प्रकाश गुप्ता, अहमदाबाद
प्रकाश गुप्ता, अहमदाबाद

received_1522813694686600

राठौर प्रेम सिंह
राठौर प्रेम सिंह

received_1724835444465341

अभिषेक गुप्ता, छपरा
अभिषेक गुप्ता, छपरा

 

 

 

छपरा: होली के त्योहार के पूर्व जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राशन किरासन का वितरण सभी उपभोक्ताओं के बीच करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में ही सभी डीलरो के बीच उपभोक्ताओं की भौगोलिक दूरी के आधार पर समानुपातिक कर दिया गया है ताकि डीलर और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी कम हो सकें. अगर कोई पीडीएस दुकानदार आदेश का अनुपालन नहीं करता है, उसके विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर पीडीएस दुकानदार की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

नयी दिल्ली: रंगों के त्योहार होली को लेकर देशभर में तैयारियां जोरो पर है. इस अवसर पर सभी मनमुटाव को भुला कर लोग एक दूसरे से गले मिलते है. होली गुरुवार को मनाई जाएगी.

होली के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को होली की शुभकामनायें दी है.

राष्ट्रपति का सन्देश

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने देशवासियों को दी शुभकामना

छपरा: रंग-अबीर और पुए-पकवान के आनंद से भरपूर, सभी भेदभाव मिटा कर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है ‘होली’. शहर हो या गाँव हर तरफ होली का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. अमीर हो या गरीब हर कोई इस खास त्यौहार को अपने-अपने अंदाज में मनाने के लिए उत्सुक है. बाजार में अबीर, रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री, कपड़े तथा होली से जुड़ी आवश्यक सामानों की खरीददारी जोर-शोर से हो रही है. किराना दूकान, कपड़े की दूकान और रंग-पिचकारी की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है.

खूब बिक रही है पिचकारियाँ
इस बार की होली को खास बनाने के लिए पिचकारी बनाने वाली कंपनियों ने बच्चों और युवाओं के लिए कई प्रकार की पिचकारियों को मार्केट में उतारा है. इस बार बाजार में 50 रूपए से लेकर 900 रूपए तक की पिचकारियाँ उपलब्ध है. पाइप गन, स्टेन गन, पॉवर पिस्टल जैसी कई पिचकारियाँ इस बार बाजार का आकर्षण है. होली की मस्ती को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए मुखौटे, दाढ़ी-मुछ, कृत्रिम केश, जोकर का मास्क इत्यादि खूब बिक रहा है.

हर्बल अबीर और रंगों का है डिमांड
इस होली पर कई प्रकार के रंग और अबीर मार्केट में बेचे जा रहे है. 50 रूपए से लेकर 250 रूपए तक के ब्राण्डेड अबीर मार्केट में उपलब्ध है. चेहरे और त्वचा पर कोई नुकसान न हो इस कारण ज्यादातर लोग हर्बल अबीर और रंग खरीद रहे हैं.

जश्न की तैयारी में हैं युवक
शहर के कई युवक टोली बनाकर होली के दिन मौज-मस्ती की तैयारी कर रहे हैं. जोगीरा सारारारारर और होली है जैसे धुन अभी से ही कई जगह सुनने को मिल रहे है. होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए युवाओं में काफी उमंग देखने को मिल रहा है.

पुलिस प्रशासन भी है अलर्ट
होली के खरीददारी को लेकर बाजारों में बढ़ती भीड़ के दौरान शरारती तत्वों और उच्चकों पर पुलिस की कड़ी नजर है. प्रशासन ने बाजार और भीड़-भार वाले इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

छपरा: होली का त्योहार इस वर्ष 23 एवं 24 मार्च को मनाया जाएगा. होली को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण एलर्ट है और इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि आसन्न पंचायत निर्वाचन के परिपेक्ष्य में इस वर्ष होली पर शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा है कि शरारती तत्वों पर प्रिवेन्टिव एक्शन भी लिया जा रहा है ताकि होली का त्योहार पूर्ण सद्भाव के वातावरण में मनाया जा सके. डीएम दीपक आनंद ने सारणवासियों से होली का त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सारणवासी होली को शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ मनाते हुए एक मिशाल प्रस्तुत करें.

जिले में 311 संवेदनशील स्थान चिन्हित
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि होली के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में 311 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों, लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी एवं पैनी नजर रखी जा सके. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में वज्रवाहन, टीपर गैस, अग्निशाम दस्ता सहित स्ट्राइकिंग मैजिस्ट्रेट, स्ट्राइकिंग पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके.

24 घंटा कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे. डीएम और एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहेंगे और सभी ऐहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.