Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तरैया विधान सभा से टिकट नहीं मिलने के बाद यह फैसला किया है.

उन्होंने इस बात कि घोषणा करते हुए कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र से इस बार मैंने चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया है. तरैया विधानसभा क्षेत्र के मेरे शुभचिंतकों व आम जनता की मांग थी कि मैं चुनाव लड़ूं. यह मांग 2015 में भी थी लेकिन तब भी पार्टी को जनता की मांग से फर्क नहीं पड़ा. 2020 में भी इसी की पुनरावृत्ति हुई तो मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेना पड़ा.

उन्होंने कहा कि वैसे भी तरैया में मेरी पहचान किसी राजनीतिक दल के टिकट की मोहताज नहीं है. मेरे खून-पसीने का एक एक कतरा तरैया और यहां की जनता को समर्पित है. 25 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हूं और क्षेत्र की जनता जानती है कि एक एक दिन सिर्फ जनसेवा में गुजरा है. मैंने जदयू के प्रदेश सचिव पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. 15 अक्टूबर को मैं नामांकन करूंगा.

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

भाजपा ने सारण के 5 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची की है. उनमें छपरा से डॉ सीएन गुप्ता, तरैया से जनक सिंह, सोनपुर से विनय सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू और गरखा से ज्ञानचंद मांझी को टिकट दिया है.

यहां देखें

 

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

पार्टी ने छतीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिसा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

यहां देखें…

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद नेताजी पूरी तरह से चुनावी नदी पार करने के मूड में है. निवर्तमान से लेकर भावी तक सभी अपने अपने तरीके से जनता को अपनी ओर रिझाने के प्रयास में है. हालांकि चुनाव को लेकर निवर्तमान विधायक जनता के लिए क्षेत्र में अपने किये गए कार्यो की बदौलत वोट मांग रहे है. वही भावी प्रत्याशी क्षेत्र के पिछड़ेपन, जन समस्याओं को गिनाकर वोट मांग रहे है.

इन सब के बीच चुनावी रण में प्रयोग किये जा रहे रथ ( वाहन) काफी चर्चा में है. चुनाव को देखते हुए इनदिनों लग्ज़री गाड़ियां नेताओ के लिए आम बात है. एक से बढ़कर एक गाड़ियां गांव की सड़कों पर दिखाई दे रही है.

विगत चुनाव में प्रचार के लिए स्कार्पियो और सफारी तक ही मामला सीमित था लेकिन इसबार फॉरच्यूनर और फोर्ड की बड़ी बड़ी गाड़ियां और खुली क्लासिक जीप चुनावी रथ बनी है.

चुनाव में अब वो दिन लगभग समाप्त हो चुके है जब नेताजी पैदल और बाइक पर सवार होकर जनता के बीच वोट मांगने जाते थे. अब चुनाव का ट्रेंड बदल चुका है. बड़ी गाड़ियां, सैकडों की संख्या में समर्थक, युवा और महिलाओं की भीड़ नेताजी की लोकप्रियता का बखान करती है.

बहरहाल कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में फिलहाल निर्वाचन आयोग के नए दिशा निर्देश है. जहाँ नामांकन से लेकर जनता के बीच प्रचार प्रसार तक सभी मे संख्या निर्धारित है. जिसके आधार पर ही चुनाव में नेताजी आने पक्ष में वोट मांगने जा सकेंगे.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही सारण के 10 सीटों समेत 94 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: नामांकन एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने में जुटे प्रत्याशी

 नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अक्टूबर को होगी. वही प्रत्याशी अपने नाम को 19 अक्टूबर तक वापस ले सकते है. मतदान 3 नवम्बर और मतगणना 10 नवम्बर को होगी. निर्वाचन प्रक्रिया 12 नवम्बर को पूरी हो जाएँगी. 

नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा थाना चौक व नगरपालिका चौक पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. हालांकि इस बार कोविड19 को लेकर प्रत्याशी नामांकन में दो, चार पहिया वाहन से ज्यादा वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.

विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर समाहरणालय के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के बंदोबस्त किये गए है. बेरिकेडिंग की गयी है. थाना चौक से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क पर ड्राप गेट लगाये गए है.

यहां देखें कहाँ होंगे किस विधानसभा क्षेत्र के नामांकन

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रारंभ हो चुका है. आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी. सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र से नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जाने वाले रास्तों की बैरिकेटिंग के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गए है.

उधर बिहार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले दलीय और निर्दलीय दोनों प्रत्याशी भी नामांकन एक्सप्रेस पर चढ़कर विधानसभा पहुंचने की तैयारी में है. जिले के 10 विधानसभा सीट के लिए महागठबंधन और एनडीए ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कुछ सीटों को छोड़कर कर दी है. वही निर्दलीय प्रत्याशी भी दमखम में दिख रहे है.

 

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसबार नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. कोरोना को देखते हुए प्रत्याशी ONLINE फॉर्म भरने के साथ साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भी नामांकन प्रपत्र जमा करेंगे. वही नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो लोगों को ही जाने की अनुमति है. ऐसे में इस बार नामांकन प्रक्रिया में गाड़ियों का काफ़िला, लोगों की भीड़ और सभा ना के बराबर होगी.

प्रत्याशी नामांकन के शुभ मुहूर्त को लेकर ज्योतिषी के यहाँ पहुंच रहे है. नामांकन की तिथि, शुभ दिन, शुभ समय यहां तक के पहने जाने वाले कपड़ें के रंग और साथ जाने वाले दो लोगों के नाम का भी चयन किया जा रहा है. कुंडली के अनुसार ग्रहदशा भी देखी जा रही है. जिससे कि नामांकन एक्सप्रेस पर चढ़कर बिहार विधानसभा पहुंचने में उन्हें किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो सकें.

नामांकन को लेकर दलीय के साथ निर्दलीय की अच्छी खासी तादाद होगी. सभी 10 विधानसभा सीटों पर दल से टिकट कटने के बाद बतौर निर्दलीय चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए प्रत्याशी तैयार है.

बहरहाल नामांकन एक्सप्रेस चलने के लिए तैयार है. जिन प्रत्यशियों को टिकट मिल चुका है वह दल वाले रिज़र्व डब्बे में सवार होंगे वही निर्दलीय जनरल डब्बे के सवारी बनेंगे. नामांकन के बाद मतदाता जनता उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 3 नवम्बर को मतदान करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि कौन विधानसभा तक पहुंचता है.

Chhapra:  विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन प्रक्रिया के पहले दिन छपरा शहर पूरी तरह से जाम हो गया. छपरा में नॉमिनेशन प्रक्रिया को देखते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक के रोड को ब्लॉक कर के रखा है. जिसके कारण शहर की कई अन्य सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई. इसके साथ ही मुहल्लों की गलियाँ भी जाम हो गयी.

 थाना चौक से नगरपालिका चौक तक वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से 11:00 से 3:00 तक रोक लगा दी जा रही ह., जिसके कारण शहर की में जाम लग जा रहा है. यहीं नहीं वैकल्पिक मार्ग जाम होने से शहर की कई गलियों में भी वाहनों का जाम लग रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

नगरपालिका चौक से थाना चौक ब्लॉक होने के कारण लोगों के पास कोई बेहतर वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल रहा है. नगरपालिका चौक से पश्चिम डबल डेकर पुल निर्माण के कारण चार पहिया वाहन उधर से नहीं जा सकते  हैं. इस वजह से शहर के मुख्य बाज़ारों में भी जाम लग जाए रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जब तक नॉमिनेशन प्रक्रिया चलेगी तब सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका शहर में रास्ते को ब्लॉक कर दिया जाए. हालांकि लोगों के पास वैकल्पिक मार्ग काफी कम है जिस वजह से जाम लग जा रहा है. इस कारन लोग दिनभर हलकान रहें. नामांकन की प्रकिया 16 अक्तूबर तक चलेगी लोगों को एक हफ्ते तक परेशानी झेलनी पद सकती है.   

Parsa: परसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता मैनेजर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. जदयू नेता मैनेजर सिंह ने कहा कि परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. जिसके बाद मैंने 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में परसा विधानसभा की जनता बदलाव के मूड में है.


मैनेजर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मैंने 25 सालों से जनता की सेवा की है, आज जनता को मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर परसा के विकास में योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मैंने चुनावी तैयारी पहले से कर रखी है. बड़ी संख्या में लोग मेरे हैं जनता के आदेश को सर्वोपरि रखते हुए चुनाव में लेने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम घूम कर खुद के लिए वोट मांगा.

मशरक: बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा एवं थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल एसएसबी के जवानों ने देर संध्या फ्लैग मार्च निकाला गया.

मशरक अस्पताल रोड, माँ सिद्धिदात्री मंदिर चौक, महाबीर मंदिर मोड़, बस स्टैंड , यदु मोड़, तरैया मोड़, स्टेशन चौक, स्टेशन रोड होते हुए मशरक तख्त गाँव सहित आसपास के इलाके में जवानों के साथ डीएसपी ने मार्च किया. जवानों को देख शाम होते ही शरारती तत्व रोड से नदारत हो गए.

डीएसपी ने दुकानदारो एवं राहगीरों को भयमुक्त रहने की बात कहते हुए मास्क लगाकर ही बाजार में निकलने और कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी.

Chhapra: जिला अधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. जिसका अक्षर से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि घरों में या फिर मंदिरों में ही दुर्गा पूजा होगा. किसी सार्वजनिक स्थान पर पंडाल नहीं बनेगा. सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होने से मूर्ति व कोई भी सजावट किसी थीम पर नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पूजा समिति द्वारा बड़े-बड़े लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा. किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा. विसर्जन और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर में जो प्रतिमाएं बनेगी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर और दिए गए निर्देश के अनुसार ही विसर्जन किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का सामूहिक भोज का आयोजन नहीं होगा. प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा. पूजा समिति द्वारा किसी भी प्रकार का आमंत्रण पत्र जारी नहीं होगा. मंदिरों में पूजा के लिए पर्याप्त सेनीटाइज जड़ का प्रयोग किया जाएगा. सार्वजनिक स्थान, होटल, क्लब द्वारा गरबा, रामलीला, डांडिया आदि का आयोजन नहीं होगा. इस बार सार्वजनिक स्थान पर विजयदशमी समारोह भी नहीं होगा.

Chhapra: जिला अधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. जिसका अक्षर से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि घरों में या फिर मंदिरों में ही दुर्गा पूजा होगा. किसी सार्वजनिक स्थान पर पंडाल नहीं बनेगा. सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होने से मूर्ति व कोई भी सजावट किसी थीम पर नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पूजा समिति द्वारा बड़े-बड़े लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा. किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा. विसर्जन और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर में जो प्रतिमाएं बनेगी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर और दिए गए निर्देश के अनुसार ही विसर्जन किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का सामूहिक भोज का आयोजन नहीं होगा. प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा. पूजा समिति द्वारा किसी भी प्रकार का आमंत्रण पत्र जारी नहीं होगा. मंदिरों में पूजा के लिए पर्याप्त सेनीटाइज जड़ का प्रयोग किया जाएगा. सार्वजनिक स्थान, होटल, क्लब द्वारा गरबा, रामलीला, डांडिया आदि का आयोजन नहीं होगा. इस बार सार्वजनिक स्थान पर विजयदशमी समारोह भी नहीं होगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवारों की सूची में करीब 10 प्रतिशत मुस्लिम प्रत्याशी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि नये तेवरों वाली भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय के हित सुरक्षित हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये जदयू को 122 सीटें मिली थी. जदयू ने अपने खाते में से सहयोगी जीतनराम मांझी की हम पार्टी को सात सीटें दी. इसके बाद पार्टी ने राज्य में 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दी. जिसमें 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जहां इस समुदाय की आबादी 15 प्रतिशत से अधिक है.