निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रवर्तन एजेंसी की बैठक
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रवर्तन एजेंसी की बैठक
कटिहार: विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला नोडल पदाधिकारी स्टेट गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, सेंट्रल गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, आयकर, उत्पाद एवं मद्य निषेध, पुलिस, डाक विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा रेलवे सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी नोडल पदाधिकारियों को ईएसएमएस शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करनी होगी और फलाफल से अवगत कराना होगा। सभी एजेंसी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में कार्य करेंगी और आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रवर्तन एजेंसी किये जा रहे कार्यों का दैनिक प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी। इससे निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।






