East Champaran, 11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं बटालियन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा कमांडेंट संजय पांडेय के मार्गदर्शन और उप कमांडेंट प्रियदर्शन अरुण तथा उप कमांडेंट खेम राज के नेतृत्व में आयोजित हुई।वाहिनी मुख्यालय से निकली इस यात्रा में 47वीं बटालियन के अधिकारीगण, अन्य बलकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।

अपने घरों और परिसरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया

प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। इसके अलावा, 47वीं बटालियन की सभी बाह्य सीमा चौकियों पर भी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसमें बलकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन यात्राओं का उद्देश्य लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और परिसरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान न केवल राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि नागरिकों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल करता है।


तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने इसे एक यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों में भी देशभक्ति की भावना जागृत होती है।एसएसबी 47वीं बटालियन की यह पहल स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और उत्साह का माहौल कायम कर दिया

East Champaran,01 जुलाई(हि.स.)। जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास हुई। बताया जा रहा है,कि अपराधियों ने 5 लाख रुपए नकद,लैपटॉप व कई साइन किये चेक के साथ ही अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। घायल सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है ,जिन्हे घायलवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गोली उनके बांह में लगी है।

अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में मारी गोली 

अनिरुद्ध अपने घर से पैसे और चेक सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर कार से जमुनिया गांव स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अनिरुद्ध को अस्पताल पहुंचाया।घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

East Champaran,28 जून(हि.स.)। जिला के साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का दायरा बढाते हुए आईटी एक्ट के तहत दर्ज कांड सख्या 92/25 में संलिप्त बाॅस गिरोह के दो अन्य शातिरो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एसएसबी 47वीं बटालियन मे कार्यरत एक हवलदार भी शामिल है।

10 लाख कैश,नोट गिनने के मशीन,पिस्टल,राइफल व कारतूस बरामद

पुलिस ने इनके पास से 10 लाख कैश,नोट गिनने की एक मशीन,एक पिस्टल,एक राइफल व कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी देते डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाॅस गिरोह के मिडिल मैन गिरफ्तार सुरेन्द्र प्रसाद के स्वीकारोत्ति बयान के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक साथ तीन जगहो पर दबिश देते हुए नगर थाना के मिस्काॅट मुहल्ला के रमना निवासी मो जावेद,बंजरिया थाना के अंबिकानगर निवासी एसएसबी 47वीं वाहिनी के हवलदार पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। जबकि साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार व दयाशंकर फरार हो गया।

हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है

पुलिस ने एसएसबी हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है,जबकि अन्य के पास से भारी मात्रा में कैश व नोट गिनने की एक मशीन,कई चेक बुक,पासबुक,एटीएम कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि यह लोग साइबर फ्राॅड गैग के नामजद अभियुक्त दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे।इनलोगो ने पूछताछ में कई अन्य नामो का भी खुलासा किया है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।साथ ही बरामद हथियार का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है।

East Champaran,26 जून(हि.स.)। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के नया चौक स्थित शिव मंदिर में 60 वर्षीय पुजारी की चाकूओ से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।गुरूवार की सुबह खून से लथपथ पुजारी का शव मंदिर परिसर में मिला है।

पुजारी हरि गिरि बीते 15 वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर पूजा-पाठ कर रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार पुजारी हरि गिरि बीते 15 वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर पूजा-पाठ कर रहे थे। मंदिर परिसर से शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणो ने बताया कि सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पुजारी का शव खून से लथपथ हालत में मंदिर परिसर में देखने के बाद इसकी सूचना पिपरा थाना को दी।

पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए दो संदिग्धो को हिरासत में लिया है

इस गंभीर घटना को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य संग्रह किया है,साथ ही घटना की छानबीन करते हुए दो संदिग्धो को हिरासत में लिया है।जिसमे पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन, मधुबन वाही टोला के निवासी राहुल सिंह व अनिल सिंह शामिल है। जिनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पुजारी हरि गिरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद में घटना कारित होना लग रहा है।हालांकि पुलिस कुछ अन्य एंगल से भी घटना की जांच कर रही है।पुलिस पुजारी हरि गिरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणो में क्षोभ व आक्रोश व्याप्त है।

East Champaran, 25 जून(हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित पुलवाघाट धनौती नदी के किनारे 20 जून को मिले सड़े गले शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। उक्त शव की पहचान तुरकौलिया नयका टोला गांव के मनोज सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी (16वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी जानकारी देते एएसपी सदर-1 शिवम धाकड़ ने बताया कि चांदनी की हत्या उसके पिता मनोज ने ही किया था। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए उसने गड्डा खोदकर शव को गाड़ दिया था। पुत्री के प्रेम-प्रसंग के कारण पिता ने उक्त कदम उठाया। पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया

मनोज हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव का रहने वाला है।वर्तमान में वह तुरकौलिया के नयका टोला में घर बनाकर रह रहा था।एएसपी ने बताया कि 20 जून को एक अज्ञात शव पुलवाघाट के पास मक्के के खेत से मिला। तुरकौलिया थाना ने मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया।अनुसंधान के क्रम में बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम भी मंगाई गई थी।इस दौरान सड़े गले शव के पास से एक पीले रंग का फ्रॉक भी मिला था। जिसपर कढ़ाई की गई थी और उस टेलर का टैग भी लगी थी।

वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ

अज्ञात शव के सड़े गले होने के कारण एफएमटी विभाग एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में डीएनए का प्रोफाइलिंग की गई है। फ्रॉक में लगे टैग से टेलर की पहचान कर टेलरिंग मास्टर से भी पूछताछ की गई,साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ।जिसके बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को सुलझा लिया है। पुत्री की हत्या करने वाले आरोपी पिता मनोज सिंह ने अपना गुनाह कबूल करते बताया कि बेटी के प्रेम प्रसंग से तंग आ गया था,लोक लाज के डर से उसने बेटी की हत्या कर शव को गढ्ढा खोद कर छुपा दिया था।