Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोरोना योद्धाओ के लिए 4950 पेय पदार्थ की बड़ी बोतल कोका कोला कम्पनी से प्राप्त की. यह योद्धा जो पिछले कई दिनों से रात दिन जनता की सेवा, जागरूकता कार्यक्रमो में अपना पूर्ण समय दे रहे है. उन्हें प्रोत्साहित करने की एक प्रयास है.

जिला सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी जीनत जरीना मसीह ने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स अन्य कर्मचारी बिना अपने परवाह किये निरंतर सेवा में जूटे है. पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी काफी निष्ठा से निभा रहे है. प्रशासन चौबीस घंटे कार्यरत है. रेड क्रॉस भी अपनी क्षमता के अनुसार अपना पूर्ण योगदान दे रहा है.
इसे भी पढ़ें: प्रवासियों को ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादारों ने कराया भोजन
इसे भी पढ़ें: सारण में बने 109 क्वेरेंटीन कैम्प में 8243 लोगों को किया गया है आवासित: जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें: जिलाधिकारी के निर्देश पर श्यामचक से ब्रहमपुर तक भरे गये सड़कों पर बने गड्ढे
जागरूकता के किये मास्क, डिजिटल वीडियो, पोस्टर का प्रयोग किया जा रहा है. सूखा खाद्य पदार्थ भी असहायों को दिया गया. प्रशासन को प्रथम बार 46000 की राशि एवं द्वितीय बार 12000 हजार की राशि इस कोरोना से संबंधित कार्य के लिए दिया गया. जिसका खर्च मास्क सैनिटाइजर, सूखा खाद्य पदार्थ एवं कोरेनटीन सेंटर पर किया गया.

यह पेय पदार्थ प्रशासन को दे दी गयी है. जिसको वह अपने माध्यम से जिला एवं प्रत्येक प्रखण्ड में कोरोना के योद्धाओ को आपूर्ति की जाएगी. यह कार्य दो से तीन दिनों में सम्पन्न हो जाएगा.

इस कार्य में डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह, अभिजीत मसीह, नरेन्द्र (प्रतिनिधि कोका कोला), रविश जिला नाजिर एवं अन्य उपस्थित थे.

Chhapra: वैशिक महामारी कोरोना वायरस से जहाँ देश संकट की स्थिति में घिरा हुआ है. वही छपरा के युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य श्रीनिवास चंदवंशी ने रक्त से जूझती एक माँ को रक्तदान कर जिंदगी बचाई है. सामाजिक दूरी बनाते हुए सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया.

रक्तदाता श्री चंदवंशी ने कहा कि मुझे मेरे दोस्त सुजीत गुप्ता के माध्यम से खबर मिली कि मेरे मोहल्ले की एक महिला को AB+ ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है और डिलेवरी के कारण रक्त की जरूरत है तो फ़ोन से बात कर मै ब्लड बैंक में रक्तदान करने का संकल्प लिए और रक्तदान किया.

वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने कहा कि हर समय हमलोग सदस्यों के साथ साथ औरों को भी रक्तदान करने को प्रेरित करते रहते है. जैसे ही मेरे सदस्य सुजीत गुप्ता के द्वारा हमे मालूम हुआ तभी हम लोगो के द्वारा विभिन्न सदस्यों से मालूम किया गया कि किस के पास AB+ ब्लड है और तब चंदवंशी जी से संपर्क कर उनसे मदद मांगी गई और ब्लड बैंक में आकर ब्लड डोनेट कर रक्तदान कर एक माँ की ज़िंदगी बचाई गयी. युवा क्रांति रोटी बैंक की पूरी टीम ने चंदवंशी जी को धन्यवाद दिया.

Chhapra: Covid 19 से लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार की सारण शाखा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक डोनेट किया. यह चेक सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा गया.

इस दौरान ताजपुर स्थित पेट्रोल पंप के अजय सिंह, चनचौरा पेट्रोल पंप के कामेश्वर सिंह आदि ने जिलाधिकारी को यह चेक सौंपा.

इस मौके पर संघ के अजय सिंह ने कहा कि कोविड19 से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है और इसी एकजुटता की बदौलत हम यह जंग जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार का यह एक छोटा सा योगदान है. उन्होंने अन्य सभी व्यावसायिक संगठनों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का आह्वान किया है.

जद यू नेता कामेश्वर सिंह ने बताया है कि इस वैश्विक महामारी में लोग कोरोना वायरस से त्रस्त है. इस तरह से एक छोटी राशि मुख्यमन्त्री आपदा कोष में देने से राज्य की जनता की सेवा का मौका मिल जाएगा.

 

Chhapra: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा ब्लड बैंक सदर अस्पताल में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज, सिविल सर्जन मधेश्वर झा‌, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला, फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

31 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ.

रक्तदान महादान

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है एवं सभी लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मौत ना हो.

स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इससे बढ़कर कोई दान नहीं है. फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को सकार करने के लिए जो कार्य कर रहे हैं. वह काफी सराहनीय है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान का महत्व का पता तब लगता है जब कोई अपना रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. इसलिए कहा गया है रक्तदान है प्राणी पूजा इसके जैसा दान न दूजा.

शिविर में सोनी कुमारी, शहजादा खान, मोहम्मद आसिफ, आदित्य मिश्रा, अमन कुमार, मनीषा प्रियम, जेपी भाटी, विकी आनंद, जयमाला देवी, शेख नौशाद आदि युवाओं ने रक्तदान किया.