Patna:  बिहार में सरकार की ओर से चलाई जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली योजना अब ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है, और यह सिलसिला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

APK फ़ाइल डाउनलोड करते दो लाख रुपये उड़ाए चोर 

ताज़ा मामला राजधानी पटना का है। दो लोगों ने साइबर थाना में शिकायत दी कि उनके पास एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि फ्री बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए एक लिंक भेजा गया और कहा गया  कि APK फ़ाइल डाउनलोड करो, तभी योजना का फायदा मिलेगा। जैसे ही पीड़ितों ने वो फ़ाइल डाउनलोड किया उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर गैंग ने उनके बैंक अकाउंट से करीब दो लाख रुपये उड़ा लिए।

क्या कहती है पुलिस?

साइबर थाना के अधिकारी ने बताया कि ठग इससे पहले भी कई बार बिजली बिल न कटने की धमकी, स्मार्ट मीटर रिचार्ज जैसे बहाने से लोगों को फंसा चुके हैं।

उन्होंने साफ कहा कि फ्री बिजली योजना के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना है। अगर कोई कॉल आए या लिंक भेजे तो बिल्कुल भरोसा न करें, ये एक ठगी है। लोगों को ठग रहे हैं। जहां सरकार मदद देना चाहती है, वहीं साइबर अपराधी लोगों को लूटने का प्लान बना रहे हैं। अनजान लिंक पर क्लिक बिल्कुल न करें और मोबाइल में कोई भी अजनबी ऐप या APK फाइल डाउनलोड न करें। साथ ही OTP या बैंक डिटेल कभी किसी से शेयर न करें।

Chhapra: Lockdown की इस अवधि में लोग समय व्यतीत करने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे है. इस दौरान लगभग 70 प्रतिशत लोगों का समय सोशल साइट्स पर कट रहा है. मोबाइल यूज़र तरह तरह के एप्प डाउनलोड कर रहे है. लेकिन इस दौरान सायबर क्राइम (Cyber Crime) करने वालो की सक्रियता भी बढ़ी है. हैकर्स द्वारा Social Sites का अकाउंट हैक कर लिया जा रहा है. हैकर्स द्वारा फ़्रेंडलिस्ट से देखकर पैसे मांगे जा रहे है.

सारण के इसुआपुर में बुधवार को कई लोगों के Facebook हैक करने का मामला प्रकाश में आया. Facebook को हैक कर हैकर्स ने फ़्रेंडलिस्ट के कई लोगों से 10 हजार रुपये मांगे गए. साथ ही साथ दूसरे दिन वापस करने की बात भी कही गयी. ऐसे दर्जनों मैसेज कई लोगों को हैकर्स द्वारा भेजे गए थे. हालांकि लोगों की तत्परता और सूझबूझ ने हैकर्स की ना चली. हालांकि इसका पता Facebook यूजर्स को तब चला जब लोगों ने फोन कर उनसे अचानक पैसे की जरूरत का कारण पूछा. लोग इस बात से स्तंभ है कि उनका Facebook हैक कर लिए गया है. यह वाकया कब और कैसे हुआ उन्हें पता ही नही चला.

बहरहाल लोगों की सक्रियता से हैकर्स अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन इस कार्य ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहमा दिया है. सोशल साइट के कुप्रभाव उन्हें समझ मे आने लगा है.

अगर आपको भी ऐसा कोई मेसेज मिले तो अपने सम्बंधित मित्र से कॉल कर जरुर संपर्क करें. ताकि इस तरह के अपराध करने वाले अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के आरबीएल बैंक में जमा एक लाख रुपये साइबर क्राइम द्वारा गायब कर दिया गया.

इस सम्बन्ध में पीड़ित श्री सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया गया है जिसमे कहा गया है कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग का स्टाफ बताती हुई एक महिला ने मोबाइल नंबर पर पीड़ित से संपर्क कर के क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की.

उसके बाद पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये गायब हो गये. पुलिस मामले की छानबिन में लग गई है.