Cyber Crime: फ्री बिजली बनी फ्रॉड का जरिया, 125 यूनिट स्कीम के नाम पर लाखो की ठगी
Patna: बिहार में सरकार की ओर से चलाई जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली योजना अब ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है, और यह सिलसिला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।
APK फ़ाइल डाउनलोड करते दो लाख रुपये उड़ाए चोर
ताज़ा मामला राजधानी पटना का है। दो लोगों ने साइबर थाना में शिकायत दी कि उनके पास एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि फ्री बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए एक लिंक भेजा गया और कहा गया कि APK फ़ाइल डाउनलोड करो, तभी योजना का फायदा मिलेगा। जैसे ही पीड़ितों ने वो फ़ाइल डाउनलोड किया उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर गैंग ने उनके बैंक अकाउंट से करीब दो लाख रुपये उड़ा लिए।
क्या कहती है पुलिस?
साइबर थाना के अधिकारी ने बताया कि ठग इससे पहले भी कई बार बिजली बिल न कटने की धमकी, स्मार्ट मीटर रिचार्ज जैसे बहाने से लोगों को फंसा चुके हैं।
उन्होंने साफ कहा कि फ्री बिजली योजना के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना है। अगर कोई कॉल आए या लिंक भेजे तो बिल्कुल भरोसा न करें, ये एक ठगी है। लोगों को ठग रहे हैं। जहां सरकार मदद देना चाहती है, वहीं साइबर अपराधी लोगों को लूटने का प्लान बना रहे हैं। अनजान लिंक पर क्लिक बिल्कुल न करें और मोबाइल में कोई भी अजनबी ऐप या APK फाइल डाउनलोड न करें। साथ ही OTP या बैंक डिटेल कभी किसी से शेयर न करें।