Saran/Ekma: सारण में बेखौफ अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया का है. जहां एकमा बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने हाइवे पर गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.


आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक दाउदपुर का रहने वाला था और दाउदपुर के ही बाजार में SBI का सीएसपी चलाता था.

मिली जानकारी के अनुसार जब वह बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहा था तभी बाइक सवार कुछ अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

मृतक 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. वह दाउदपुर का ही रहने वाला था.दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग सकते में आ गए हैं. अपराधियों के द्वारा लूटे गए बैग में 6 लाख रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है.

Dariyapur : जैतीपुर-सेमरहिया मुख्य सड़क पर जैतीपुर गांव स्थित पुलिया के समीप घात लगाए अपराधियों ने बुधवार की शाम फिनो बैंक के फ्रेंचाइजी संचालक से 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकदी समेत लैपटॉप, मोबाइल फोन लूट लिए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में बलवहिया गाव निवासी अमिताभ बच्चन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. अमिताभ खानपुर बाजार में फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार की शाम काम समाप्त करने के बाद लगभग सात बजे वे बाइक से अपने गांव के लिए खानपुर से जैतीपुर-सेमरहिया रास्ते रवाना हुए. गांव से लगभग दो किलोमीटर पश्चिम जैतीपुर गांव की सीमा पर स्थित पुल के समीप पहुंचे तो वहां पहले से एक बाइक लगाकर तीन युवक खड़े थे.

उनके पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर रोका और बैग छीनने लगे. विरोध करने पर फायरिग कर उन्हें धमकाया. इसके बाद बैग छीन लिया. बैग में 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल, पैनकार्ड, आधार कार्ड एवं डीएल सहित अन्य कागजात रखे थे. बैग छीनने के साथ ही बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली और जैतीपुर गांव की ओर फरार हो गए.

इसके बाद बाइक वहीं छोड़ अमिताभ पैदल ही अपने गांव पहुंचे और लोगों की इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपने भाई के साथ दरियापुर थाने पहुंचे.

जानकारी मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अतनु दत्ता भी दरियापुर पहुंचे. घटना स्थल पर जाकर छानबीन की.

Chhapra: रसूलपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है. वही 4 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 4 गोली, लूटी गई टैब और मोबाइल भी बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरासी बांध से अपराध की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को 30 सितंबर के तड़के अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के बाद रसूलपुर थाना कांड संख्या 146/19 का उद्भेदन हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही कांड में लूटा गया टैब तथा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी रोशन कुमार ओझा, रसूलपुर थानाक्षेत्र निवासी मिंटू कुमार राम, सलेमपुर मांझी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौधरी और इसुआपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के पूर्व कर्मी अनुज कुमार ने ही अपराध की योजना बनाई थी और अपराधियों को इसकी जानकारी दी थी.

एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुअनि दयानंद ओझा ने अहम भूमिका निभाई.A valid URL was not provided.