Nalanda 12 जुलाई (हि.स.)। जिले के नुरसराय थाना अंतर्गत चड़हिया गांव में शनिवार की सुबह पूर्व की अदावत में एक ४० वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने गोली मारकर फरार हो गया

घटना का मुख्य कारण संप्पति विवाद बताया जाता है। मृत महिला की पहचान चुडिहिया गांव निवासी सुनील कुमार कि चालीस वर्षीय पत्नी सुसीला देवी के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मृतिका के पुत्र सोनु कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से अदावत चली आ रही है पिछले दिनों की हुई विवाद में जान से मारने की धमकी दी गयी थी उक्त महिला पटना पीएमसीएच अस्पताल में परिचारिका के रूप में कार्यरत थी और प्रतिदिन शाम में डिय्टी जाती थी और सुबह वापस आती थी। शनिवार को वापस लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने गोली मारकर फरार हो गया।

गोली घायल महिला को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल ले जाया गया है जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया है।गोली महिला की शिर में लगी है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अजय पासवान व साधु पासवान के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। सुबह में दोनों पक्षों में एक बार फिर से भिड़ंत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी नुरसराय थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस घटना की अनुसंधान के लिए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

Saran: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.07.25 को खैरा थाना एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में खैरा थाना कांड सं०- 220/24, दिनांक-10.09.24, धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त प्रयाग गिरी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :

1. प्रयाग गिरी, पिता-उपेन्द्र गिरी, ग्राम-रेपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रयाग गिरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-927/20, दिनांक-22.11.20, धारा 379/411 भा०द०वि०।

2. खैरा थाना कांड संख्या 216/24, दिनांक-05.09.24 धारा 309 (4) बी०एन०एस० ।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :

1. थानाध्यक्ष खैरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

2. एस०टी०एफ० टीम।

Patna: चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी विकास उर्फ राजा मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।

राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पीर दमरिया घाट के पास रात करीब 2:45 बजे हुई। 29 वर्षीय राजा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मुख्य आरोपी उमेश की निशानदेही पर पहुंची थी पुलिस

इससे पहले इस केस में एक और मुख्य आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उमेश ने ही खुलासा किया कि हथियार विकास उर्फ राजा ने मुहैया कराए थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस राजा को पकड़ने पहुंची थी।

होटल के पास  गोपाल खेमक को मारी गई थी गोली

बता दें कि शनिवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास गोपाल खेमका को गोली मारी गई थी। जब वे अपने अपार्टमेंट के पास कार से उतर रहे थे, तभी घात लगाए हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी। परिजन उन्हें फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे जमीन विवाद या पुरानी रंजिश हो सकती है।

पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या

यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया हो। साल 2019 में गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की वैशाली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गोपाल खेमका को सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में वह हटा ली गई थी। अब दोबारा हत्या की इस वारदात से राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है।

जेडीयू नेता ने पुलिस कार्रवाई को बताया सही

इस पूरे घटनाक्रम पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है, जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हर मामले पर नजर रख रहे हैं।”

Patna: बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मार दी। जिसके बाद घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात गोपाल खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे ही थे की पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।

गोपाल खेमका बिहार के एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते थे। पटना के पनास होटल के पास उनका अपार्टमेंट था।

शुक्रवार की रात  गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले ही घर लौट रहे थे, जैसे ही वह अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे अपनी कार से नीचे उतरे पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी।

गोपाल खेमका राजेंद्र नगर मगध अस्पताल के मालिक थे।

East Champaran,01 जुलाई(हि.स.)। जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास हुई। बताया जा रहा है,कि अपराधियों ने 5 लाख रुपए नकद,लैपटॉप व कई साइन किये चेक के साथ ही अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। घायल सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है ,जिन्हे घायलवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गोली उनके बांह में लगी है।

अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में मारी गोली 

अनिरुद्ध अपने घर से पैसे और चेक सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर कार से जमुनिया गांव स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अनिरुद्ध को अस्पताल पहुंचाया।घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Nalanda , 28 जून (हि.स.)। जिले में सोहसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-20 पर सत्रह नंबर के समीप शनिवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने न्यू दुखी होटल पर सिगरेट न देने पर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।

चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत

चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। होटल संचालक आनंद कुमार ने बताया कि चार युवक होटल पर पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे जब सिगरेट देने से मना किया गया तो पहले बहस शुरू हुई जिसके बाद बदमाशों ने कुछ ही देर में होटल पर चढ़कर तीन राउंड फायरिंग कर दी।

गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया

होटल संचालक के बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि गोलीबारी की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर 112 की पुलिस टीम मौजूद थी लेकिन वे लोग गोली की आवाज सुनकर भी वहां नहीं पहुंचे। गोलीबारी की घटना में होटल का एक कर्मी बाल-बाल बच गया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना की जानकारी पर गश्ती टीम मौके पर पहुंची है मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

East Champaran,28 जून(हि.स.)। जिला के साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का दायरा बढाते हुए आईटी एक्ट के तहत दर्ज कांड सख्या 92/25 में संलिप्त बाॅस गिरोह के दो अन्य शातिरो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एसएसबी 47वीं बटालियन मे कार्यरत एक हवलदार भी शामिल है।

10 लाख कैश,नोट गिनने के मशीन,पिस्टल,राइफल व कारतूस बरामद

पुलिस ने इनके पास से 10 लाख कैश,नोट गिनने की एक मशीन,एक पिस्टल,एक राइफल व कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी देते डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाॅस गिरोह के मिडिल मैन गिरफ्तार सुरेन्द्र प्रसाद के स्वीकारोत्ति बयान के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक साथ तीन जगहो पर दबिश देते हुए नगर थाना के मिस्काॅट मुहल्ला के रमना निवासी मो जावेद,बंजरिया थाना के अंबिकानगर निवासी एसएसबी 47वीं वाहिनी के हवलदार पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। जबकि साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार व दयाशंकर फरार हो गया।

हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है

पुलिस ने एसएसबी हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है,जबकि अन्य के पास से भारी मात्रा में कैश व नोट गिनने की एक मशीन,कई चेक बुक,पासबुक,एटीएम कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि यह लोग साइबर फ्राॅड गैग के नामजद अभियुक्त दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे।इनलोगो ने पूछताछ में कई अन्य नामो का भी खुलासा किया है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।साथ ही बरामद हथियार का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है।

East Champaran,26 जून(हि.स.)। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के नया चौक स्थित शिव मंदिर में 60 वर्षीय पुजारी की चाकूओ से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।गुरूवार की सुबह खून से लथपथ पुजारी का शव मंदिर परिसर में मिला है।

पुजारी हरि गिरि बीते 15 वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर पूजा-पाठ कर रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार पुजारी हरि गिरि बीते 15 वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर पूजा-पाठ कर रहे थे। मंदिर परिसर से शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणो ने बताया कि सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पुजारी का शव खून से लथपथ हालत में मंदिर परिसर में देखने के बाद इसकी सूचना पिपरा थाना को दी।

पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए दो संदिग्धो को हिरासत में लिया है

इस गंभीर घटना को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य संग्रह किया है,साथ ही घटना की छानबीन करते हुए दो संदिग्धो को हिरासत में लिया है।जिसमे पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन, मधुबन वाही टोला के निवासी राहुल सिंह व अनिल सिंह शामिल है। जिनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पुजारी हरि गिरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद में घटना कारित होना लग रहा है।हालांकि पुलिस कुछ अन्य एंगल से भी घटना की जांच कर रही है।पुलिस पुजारी हरि गिरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणो में क्षोभ व आक्रोश व्याप्त है।

East Champaran, 25 जून(हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित पुलवाघाट धनौती नदी के किनारे 20 जून को मिले सड़े गले शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। उक्त शव की पहचान तुरकौलिया नयका टोला गांव के मनोज सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी (16वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी जानकारी देते एएसपी सदर-1 शिवम धाकड़ ने बताया कि चांदनी की हत्या उसके पिता मनोज ने ही किया था। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए उसने गड्डा खोदकर शव को गाड़ दिया था। पुत्री के प्रेम-प्रसंग के कारण पिता ने उक्त कदम उठाया। पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया

मनोज हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव का रहने वाला है।वर्तमान में वह तुरकौलिया के नयका टोला में घर बनाकर रह रहा था।एएसपी ने बताया कि 20 जून को एक अज्ञात शव पुलवाघाट के पास मक्के के खेत से मिला। तुरकौलिया थाना ने मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया।अनुसंधान के क्रम में बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम भी मंगाई गई थी।इस दौरान सड़े गले शव के पास से एक पीले रंग का फ्रॉक भी मिला था। जिसपर कढ़ाई की गई थी और उस टेलर का टैग भी लगी थी।

वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ

अज्ञात शव के सड़े गले होने के कारण एफएमटी विभाग एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में डीएनए का प्रोफाइलिंग की गई है। फ्रॉक में लगे टैग से टेलर की पहचान कर टेलरिंग मास्टर से भी पूछताछ की गई,साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ।जिसके बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को सुलझा लिया है। पुत्री की हत्या करने वाले आरोपी पिता मनोज सिंह ने अपना गुनाह कबूल करते बताया कि बेटी के प्रेम प्रसंग से तंग आ गया था,लोक लाज के डर से उसने बेटी की हत्या कर शव को गढ्ढा खोद कर छुपा दिया था।

पूर्वी चंपारण,11 जून (हि.स.)।दशम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार ने चाकू गोदकर हत्या मामले में दोषी पाते हुए नामजद एक अभियुक्त को आजीवन कारावास व तीस हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनायी है। अर्थ दंड नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सजा हरसिद्धि थाना के झरवा निवासी इदू उर्फ सैफ़ उर्फ सैफ अली को हुई है। वहीं एक अन्य अभियुक्त सरिसवा मुरारपुर निवासी जगत सिंह के पुत्र भनु सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया।

हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी व प्रेम प्रसंग बना

मामले में हरसिद्धि थाना के सरिसवा निवासी मैनुद्दीन अंसारी की पत्नी नूर सलीना खातून ने अपने पुत्र समीर आलम के सीने में चाकू घोंपकर हत्या करने काे लेकर हरसिद्धि थाना में मामला दर्ज कराते हुए इदू उर्फ सैफ़ अली एवं सरिसवा निवासी नागेंद्र मांझी को नामजद किया था, जिसमें कहा गया था कि 28 जनवरी 2024 की संध्या करीब पांच बजे नामजद अभियुक्तों सहित दो अन्य लोग आए और उसके पुत्र को बुलाकर ले गए। देर रात तक उसका पुत्र घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई। सुबह में हरसिद्धि थाना के ही दरियापुर गांव के समीप एक झाड़ी से पुलिस ने समीर का शव बरामद किया। समीर के सीने में चाकू मारी गई थी। अनुसंधान के दौरान दो दिन बाद ही पुलिस ने नामजद अभियुक्त इदु उर्फ सैफ़ अली को धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ के बाद हत्या की गुथी सुलझती चली गई। हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी व प्रेम प्रसंग बना। पुलिस अनुसंधान के एक माह बाद ही इदू उर्फ सैफ़ अली व हरसिद्धि थाना के ही अप्राथमिकी अभियुक्त मुरारपुर सरिसवा निवासी जगत सिंह के पुत्र भनु सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर दिया तथा अभियुक्त नागेंद्र मांझी के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा।

न्यायालय ने घटना के महज 17 महीना के भीतर ही सत्रवाद विचारण की प्रक्रिया पूरी की 

सत्र वाद संख्या 619/2024 विचारण के दौरान अपर लोक अभियोजक दीपक पटेल एवं सहायक अधिवक्ता मो. शहाबुद्दीन ने छह गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन साक्ष्य कराया। न्यायालय ने घटना के महज 17 महीना के भीतर ही सत्रवाद विचारण की प्रक्रिया पूरी कर तथा दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद बुधवार को धारा 302,201/34 भादवि में दोषी पाते हुए अभियुक्त इदू उर्फ सैफ़ अली को उक्त सजा सुनायी है।

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी।

मृतक किशोर की पहचान शहर के मिशन रोड निवासी राजू कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अभित श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार अभित श्रीवास्तव अपने घर से सब्जी लेने निकला था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चाकू लगने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

घटना के बाद परिजनों ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अस्पताल पहुंच परिजनों से जानकारी ली। फिलहाल पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है।

घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने भी घटनास्थल पर पहुंच हत्याकांड की जांच की।

देखें Video 

नगर थानान्तर्गत घटित हत्याकांड के घटनास्थल का एसएसपी सारण द्वारा निरीक्षण किया गया।  मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम को बुलायी गयी है।

Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।

इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और  गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं।