(सुरभित दत्त)
छठ पूजा बिहार और उत्तरप्रदेश के साथ साथ अब सम्पूर्ण भारत और विश्व मे भी मनाया जाने लगा है. छठ पूजा पर बिहार में खास रौनक होती है. परंपरा को निभाने के लिए सभी अपने घर पहुंचते है. जो किन्ही कारणों से नही पहुंच सकते है वे वही छठ पूजा करते है. यहाँ तक की विदेशों में भी लोग छठ करने लगे है.

महापर्व छठ पूजा के महत्व को लेकर पिछली बार के जैसा इस बार भी Neo Bihar की टीम ने नितिन नीरा चंद्रा के निर्देशन में छठ पूजा का एक शॉर्ट फिल्म बनाया है. ‘कबहुँ ना छूटी छठ’ के नाम से जारी इस फिल्म की पटकथा छठ पूजा पर आधारित है.

यहाँ देखे  

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में क्रांति प्रकाश झा और क्रिस्टिन जेडक है. अलका याग्निक और भरत शर्मा व्यास के भोजपुरी गीत की मिठास लिए इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि गर्भावस्था में होने के कारण पत्नी छठ नही कर सकती. छठ पर्व के महत्व और परंपरा को खत्म ना होने देने के लिए पति खुद छठ करने को तैयार हो जाता है. छठ के बैकग्राउंड गीत और संगीत इस फ़िल्म को अलग पहचान दे रही है.

फिल्म का प्रोडक्शन नीतू एन चंद्रा, नितिन नीरा चंद्रा और विशाल दुबे ने किया है. संगीत आशुतोष सिंह, गीत अशोक शिवपुरी के है. छठ लोगों की आस्था और भावना से जुड़ा बेहद महत्वपूर्ण पर्व है. छठ पूजा में सभी एक दूसरे की मदद करते है. भगवान भास्कर को अर्घ्य देते है.

यहाँ देखें पिछले साल का वीडियो:  VIDEO: जब विदेश में बहुरिया ने किया छठ

आपको बता दें कि पिछले साल भी Neo Bihar ने छठ पर्व पर एक वीडियो जारी किया था. जिसे खूब पसंद किया गया था.

छपरा: छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. जिला प्रशासन के द्वारा छठ पूजा घाटों पर आपात परिस्थिति से निपटने के लिए Quick Respose Team, इमरजेन्सी लाईट, अग्निशामन की व्यवस्था के साथसाथ प्रमुख घाटो पर चिकित्सा शिविर, घाटो के किनारे आॅन साईट कन्ट्राॅल रूम, सरकारी रूम की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, घाटो की बैरीकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.

इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले घाटो पर वाच टावर का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर भीड़-भाड़ को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख घाटो पर पुलिस पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. छठ पूजा घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

छपरा (संतोष कुमार): आस्था के महापर्व छठ को लेकर परदेशियों का घर आना जारी है. लेकिन रेलगाड़ी इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरी हुयी है. दिल्लीमुंबई और देश के अन्य प्रदेशों से बिहार आने वाली सभी रेलगाड़ी में ससरने तक की जगह नही मिल रही है. आरक्षित हो या अनारक्षित सबका एक ही हाल है. ऐसे में अपने घर आना मुश्किल का काम है. लेकिन दिल्ली में रहकर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करने वालो ने इस मुश्किल का हाल ढूंढ लिया.

कहते है जहां चाह होती है वही राह भी अपने आप निकल जाती है और निकले भी क्यों ना छठी मईया का आशीर्वाद जो साथ था. सो इस आशीर्वाद के साथ दिल्ली से ट्रक पर चढ़ अपने घर पहुँच गये.

मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के 60 से अधिक दिल्ली में अपनी रोजी रोटी की जुगत में लगे लोग विगत एक महीने से ट्रेन में टिकट का प्रयास कर रहे थे. लेकिन उन लोगो को आरक्षित टिकट नही मिल पाया. अंततः उन्हें जनरल टिकट से यात्रा करने की सोची लेकिन ट्रेन की भीड़ देख उनकी हिम्मत न बनी. आखिरकार उस कॉलोनी के सभी लोगों ने एक मिनी ट्रक को किराये पर लेकर छठी माता के जयकारे के साथ अपने घर के लिए चल दिए. ट्रक में कुल 55 लोग सवार थे. बुधवार को ट्रक छपरा से गुजर रही थी.

इसी बीच मुलाकात के दौरान सवार दिनेश सिंह, बलिराम महतों सहित अन्य लोगों ने बताया कि छठ के पर्व को लेकर पूरे वर्ष में एक बार वे घर जरूर आते है. इस बार ट्रेन से नही तो ट्रक से ही सही वे घर जा रहे है. ट्रेन की टिकट की अपेक्षा पैसा और समय दोनों ही काम लगा है. साथ ही शारीरिक परेशानी भी नही है.

उन्होंने बताया कि छठ पूजा को देखने के लिए ही चालक भी तैयार हो गये. त्योहार समाप्त होने के बाद वह इसी ट्रक से वापस भी जायेंगे.

(सुरभित दत्त सिन्हा)

छठ पूजा के करीब आते ही वातावरण में छठ गीत गूंजने लगते है. इन्हें सुनने में एक अद्भुत अहसास होता है. छठ पूजा पर बजने वाले पारंपरिक गीत, लोक गायकों की आवाज़ और एक खास धुन माहौल को भक्तिमय बनाता है.

छठ पूजा की लोकप्रियता को देखते हुए अब यू टयूब के जरिये भी कई एल्बम काफी देखे जा रहे है. ऐसे गीत अब सोशल पर वायरल हो चुके है.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में मशहूर भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वर में गीत है. जिसके इर्द-गिर्द वीडियो चलता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि विदेश में रहने वाले बेटे को माँ घर में किसी के छठ नहीं कर सकने की विवशता को बताते हुए परंपरा के समाप्त होने की बात कहती है. जिसके बाद उनकी बहु छठ करने की कोशिश करती है. और इन्टरनेट आदि के मदद से विधि प्राप्त कर छठ करती है.

छठ को लेकर बनाये गए इस वीडियो को नीतू चंद्रा, नितिन चंदा और अंशुमान सिन्हा ने बनाया है. स्वर शारदा सिन्हा के है.

आप भी एक बार जरुर देखे…

VIDEO COURTESY: Sharda Sinha Official

इसे भी पढ़े Video: करेले छठ पूजा मोदी जी बिहार में…

इसे भी पढ़े Video: बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट…घर आ जाओ कहीं छुट ना जाये छठ…

बनियापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर के पर प्रखंड के हरपुर कराह में छठ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा समिति के राकेश निकुम्भ ने बताया कि गत सात वर्षों से छठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छठ पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और मानवता की सेवा को लेकर किये जा रहे इस महा आयोजन में भोजपुरी कलाकारों जमघट लगेगा.  baniyapur-1

महोत्सव में इस बार जागरण कार्यक्रम के लिए उज्जवल निर्मल साधना इंटरटेनमेंट छपरा की टीम, सावन सुहाना गोपालगंज, रवि पांडये छपरा, बीरेंद्र सिंह, अजित सिंह बलिया, यूपी, प्रतिभा सिंह सोनपुर, प्रीति सिंह बलिया उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है. chhath-web-copy

मेहमान कलाकार रूप में प्रीतम प्यारे और रामेश्वर गोप आदि भोजपुरी लोक गीतों को प्रस्तुत करेंगे. वही कानपुर उत्तर प्रदेश की कनिका ग्रुप भक्तिमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे. वही महोत्सव के दौरान 101 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े महापर्व छठ: घाटों की साफ़ सफाई में जुटी पूजा समितियां

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

baniyapur

महोत्सव के आयोजन को अध्यक्ष धुप नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें साफ़-सफाई, रौशनी आदि व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में संयोजक राकेश निकुम्भ, सचिव विनोद सिंह, अनुज सिंह, राणा प्रताप, शशांक शेखर, डब्लू सिंह, सोहराई साहनी, रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह सहित पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.