जम्मू, 30 मई (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 55 यात्रियों को चोट आई है। इनमें से चार की हालत गंभीर है। उन्होंने जम्मू के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जम्मू डीसी अवनी लवासा और एसएसपी चंदन कोहली ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार यह बस श्रद्धालुओं को लेकर अमृतसर से कटरा जा रही थी। जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास चालक का अचानक बस पर से नियंत्रण खो गया। इसके बाद बस खाई में गिर गई। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

डीसी अवनी लवासा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जीएमसी जम्मू लाया गया है। अन्य घायलों को स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

-15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ जडेजा ने दिलाई जीत
-डकवर्थ लुईस के तहत 15 ओवरों में 171 रन का सीएसके को मिला था लक्ष्य

अहमदाबाद, 29 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ चेन्नई पांचवी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है। बारिश के बाधा के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था, जिसे सीएसके ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर हासिल कर लिया।

आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के इरादे 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले के चार ओवर में टीम ने 50 रन पूरे किए। ऋुतुराज गायकवाड़ और डेवन कानवे ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। फिर पारी के सातवें ओवर में नूर अहमद ने न सिर्फ इस जोड़ी को तोड़ा बल्कि चेन्नई को दोहरा झटका भी दिया। नूर ने एक ही ओवर में गायकवाड़ और कानवे को पवेलियन भेजा। गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 और कानवे ने 25 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद अजिंक्या रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायडू ने 8 गेंद में 19 रन ठोक की चेन्नई को ड्राइविंग मोड में ला खड़ा किया। हालांकि पारी का तेरहवां ओवर काफी रोमांचक रहा। इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबाती रायडू ने 16 रन बनाए, फिर मोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिर में शिवम दूबे (32 रन) और रविंद्र जडेजा (15 रन) ने टीम को जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने तीन और नूर अहमद ने दो सफलता हासिल की।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा, ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन का योगदान किया। वहीं चेन्नई के लिए मथिसा पथिराना ने दो विकेट हासिल किए। जबकि दीपक चहर और रविंद्र जडेजा के खाते में एक-एक सफलता आई।

Chhapra: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी का तत्काल प्रभाव से 30 मई, 2023 से एकमा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

फलस्वरूप 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 12.34 बजे पहुंचकर 12.36 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 18.30 बजे पहुंचकर 18.32 बजे प्रस्थान करेगी ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी को दिनांक-30.05.2023 से एकमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । इस गाड़ी के एकमा स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा 30.05.2023 को 12:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।

Chhapra: दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने के लिए आज से विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ है, जो 30 मई से 23 जून तक सारण लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडो में आयोजित होगा। इन शिविरों में एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे।

एडिप योजना के तहत सारण संसदीय क्षेत्र के सभी 11 प्रखंडों में सर्वेक्षण में सामने आये 3594 दिव्यांगजनों के बीच 3 करोड़ 87 लाख 23 हजार रुपयों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संदर्भ में सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि देश को विकास के पथ पर द्रुत गति प्रदान करने वाले  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सशक्त हो रहा है। विकास की इस गति में देश की आबादी के उन दो करोड़ की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है। ऐसे ही दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण उपरान्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकर वितरित किये जाते है।

सारण के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का काम पिछले वर्ष पूरा किया गया था। सर्वेक्षण के आधार पर जितने दिव्यांगजन किये गये है उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

सांसद रुडी ने बताया कि शिविर की शुरूआत 30 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मढ़ौरा प्रखंड के बुनियाद केंद्र प्रा॰ कार्या॰ परिसर में होगा जो विभिन्न प्रखंड में 23 जून तक चलेगा। शिविर में पूर्व में संपन्न दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण उपरान्त आवश्यकतानुसार उनको कृत्रिम अंग के साथ ही अन्य सहायक उपकरण भी दिये जायेंगे। बता दें कि 30 मई को मढ़ौरा से शुरू होने वाला यह शिवि 2 से 3 जून तक अमनौर के विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, 5 से 6 जून लोहिया भवन, प्र॰ कार्या॰ गड़खा, 7 एवं 8 जून प्र॰ कार्या॰ परिसर, परसा, 9 एवं 10 जून विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, अमनौर, 12 ये 13 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दरियापुर, 14 एवं 15 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ सोनपुर, 16 एवं 17 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दिघवारा, 18 से 19 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ छपरा सदर, 20 एवं 21 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ रिविलगंज और 22 एवं 23 जून तक प्र॰ वि॰ पदा॰ नगरा में लगेगा।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से एडिप योजना के तहत् दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इन उपकरणों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे बेटरीयुक्त ट्राय साइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, बैसाखी, वॉकर इत्यादि प्रदान करने किए जाएंगे। चिन्हित दिव्यांगजनों को लगे शिविर उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

कोलकाता, 29 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले महीने बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्ष की महा बैठक में शामिल हो सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू) की बैठक से मिले संकेतों के मुताबिक भाजपा विरोधी पार्टियों की बहु प्रतीक्षित बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगले महीने बिहार में विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बंगाल दौरे पर आये नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि जयप्रकाश नारायण ने भी अपने आंदोलन की शुरुआत बिहार से की थी और वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ भी आंदोलन की शुरुआत पटना से होनी चाहिए।

इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन राज्यों में गैर भाजपा पार्टियों का समर्थन करेगी, जहां वे मजबूत हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

धनबाद, 29 मई (हि.स.)। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर सोमवार को धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ा हादसा हुआ है जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक झुलस गए हैं।

बताया जाता है कि निचितपुर रेल फाटक के पास मजदूर पोल गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया था। काम के दौरान पोल डगमगा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से छू गया, जिसके बाद करंट की चपेट में आने से मौके पर आठ लोगों की मौत की हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ है। घटना के बाद ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है।

Chhapra:  छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा नाला उराही एवं जलजमाव की स्थिति के मद्देनजर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खानुवा नाला से होते हुए गांधी चौक, भिखारी चौक जहा- जहां जल जमाव की स्थिति बनी रहती हैं उस जगह का जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जानकारी प्राप्त की। 

नगर आयुक्त सभी वार्डो मे नालो की उराही, जल जमाव की जानकारी लेने खुद क्षेत्र मे निकले। शहर के नालो का पानी की निकासी के बाहरी मुख को खोला जा रहा है। जिससे मानसून आने के बाद जल जमाव की स्थिति नहीं बने और जल जमाव के पानी को 2 घंटे मे निकासी हो जाए। नगर आयुक्त ने कर्मियों को उराही कार्य में तेजी लाने और जलजमाव को जल्द हटाने के निर्देश दिए।   

इस दौरान नगर आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार एस०टी०एफ० के सहयोग से जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी अजय नट एवं उनके सहयोगी अजूबा नट को  गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी अजय नट हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों कांडों में वांछित था और  फरार चल रहा था।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक- 27.05.2023 को थानाध्यक्ष एकमा थाना को एस०टी०एफ० टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिला के हसनपुरा थाना में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे कुछ अपराधी एकमा थानान्तर्गत ग्राम नौतन बाजार में एकमा माँझी रोड से उत्तर एक बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्राप्त उक्त सूचना पर एकमा पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

उक्त कार्रवाई के उपरांत  अजय नट, उर्फ निरंजन नट, पिता-रामनाथ नट, सा०- बंगरा, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण और अजूबा नट, पिता-बसंत नट, सा० – सुलेमनपुर, थाना- बैरिया, जिला – बलिया (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में दोनों अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल  जब्त किया गया। इनके निशानदेही पर सिवान जिले के हसनपुरा थाना में लूट की गई सामान को बरामद किया गया।

इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-198/23, दिनांक-28.05.2023 धारा-399 / 402/467/468/420/414 भा0द0वि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

उक्त दोनों अपराधकर्मी हत्या / लूट / डकैती जैसे कई गंभीर कांडों में वांछित था और कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय नट का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. इसुआपुर थाना कांड संख्या-11 / 15, धारा-395 भा0द0वि० । 2. मॉझी थाना कांड संख्या-21 / 21, धारा-394 भा0द0वि० ।

3. कोपा थाना कांड संख्या-01/20, धारा-392 भा0द0वि० ।

4. मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-262 / 22, धारा-394 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि० ।

5. एकमा थाना कांड संख्या-183 / 19, धारा-392 भा0द0वि० ।

6. एकमा थाना कांड संख्या – 37 / 21 धारा-392 भा०द०वि० । 7. दाउदपुर थाना कांड संख्या – 09/21, धारा-392 भा०द०वि० ।

8. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-260 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

9. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-198 / 23, धारा-356 / 511 भा०द०वि० । 10. दुरौधा थाना (सिवान), कांड संख्या – 158 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पु०अ०नि० संजीव कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष, एकमा, पु०अ०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, एस0टी0 एफ0 टीम एवं एकमा थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra: साप्ताहिक कार्य एवं संस्कृति की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभागार में एवं अनुमंडल स्तरीय प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बैठक में सर्वप्रथम माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉग बुक का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया। समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, माननीय उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान देंगे।जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आना चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें।

उन्होंने सभी पदाधिकारी गणों को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में सभी नियमानुसार महत्वपूर्ण पंजियो को नियमित रूप से अद्यतन करते रहें। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दायर किए गए परिवाद पत्रों की सुनवाई के क्रम में अनुपस्थित लोक प्राधिकार ऊपर पड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई।

खनुआ नाले पर हुए अतिक्रमण पर भी शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण करने वालों को पुनः माइकिंग के जरिए सूचित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभागार में नगर आयुक्त छपरा सुमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण उपस्थित थे। जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

Chhapra: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में सिवान में आयोजित बिहार स्टेट अंडर 11 चेस चैंपियनशिप के गर्ल्स कैटेगरी में छपरा की मोहिनी ने खिताब जीत लिया। इस प्रतियोगिता में 4 जीत और एकमात्र ड्रा जो कि वर्तमान राष्ट्रीय स्कूल अंडर 7 चैंपियन अंकित राज से हुआ के साथ 5 चक्रों में 4.5 पॉइंट्स के साथ विजेता बनी।

प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ ही अब वो राष्ट्रीय अंडर 11 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि मोहिनी मसुमगंज निवासी एवं दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार एवं सुचित्रा पण्डित की सुपुत्री हैं। मोहिनी की इस उपलब्धि से पूरा छपरा जिला शतरंज संघ गौरवान्वित है।

इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ एस के पांडेय, डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देवकुमार सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनंजय कुमार कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर सहित कई पदाधिकारियों, शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है ।

पूर्वी चंपारण, 29 मई(हि.स.)। भगवान शिव के अति प्रिय रूद्राक्ष जिसके पेड़ हिमालय एवं चूडियां पर्वतमालाओं की वादियों में देखने को मिलती है।अब यह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर में पहुंच गया है। इन दिनों नन्हे से पौधे ने अब पेड़ का स्वरूप लेकर फूलों से आच्छादित हो बरबस लोगों को आकर्षित कर रहा है।

मोतिहारी के शिक्षाविद सह समाजसेवी यमुना सिकरिया के राधा नगर स्थित परिसर में लगे इस पेड़ को देखने दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग यहां पहुंच रहे है।

यमुना सिकरिया ने बताया कि रुद्राक्ष के साथ माल्यागीरी चन्दन और कपूर का पेड़ तीन वर्ष पूर्व उतराखंड से मंगवाया गया था।उन्होने कहा कि मुझे तो पहले इस बात कि आशंका थी,पता नही यह पेड़ मोतिहारी के वातावरण में बढ पायेगा या नही,लेकिन नन्हा सा पौधा अब 20 फीट का पेड़ बन चुका है।गत वर्ष इसमे करीब 30 से ज्यादा रूद्राक्ष का फल आया था।जो सभी तीनमुखी रूद्राक्ष थे।इस साल अनुमान है,कि हजारो की संख्या में फल आयेंगे।सिकारिया ने बताया कि इस सफलता के बाद अब और पेड़ भी लगाया जायेगा।

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 29 मई (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने आज (सोमवार) पूर्वाह्न 10 बजकर 42 मिनट पर जीएसएलवी-एफ12 सैटेलाइट (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान) को लॉन्च कर दिया।


इसरो के वैज्ञानिकों ने बताया कि इसे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया। 51.7 मीटर लंबा जीएसएलवी अपनी उड़ान में 2,232 किलोग्राम वजनी एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह को लेकर रवाना हुआ। प्रक्षेपण के करीब 20 मिनट बाद, रॉकेट लगभग 251 किलोमीटर की ऊंचाई पर भू-स्थिर स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में उपग्रह को स्थापित करेगा। एनवीएस-01 अपने साथ एल1, एल5 और एस बैंड उपकरण ले जाएगा। पूर्ववर्ती की तुलना में, दूसरी पीढ़ी के इस उपग्रह में स्वदेशी रूप से विकसित रुबिडियम परमाणु घड़ी भी है।

इसरो ने कहा कि यह पहली बार है जब स्वदेशी रूप से विकसित रुबिडियम परमाणु घड़ी का सोमवार के प्रक्षेपण में इस्तेमाल किया गया है। वैज्ञानिक पहले तारीख और स्थान का निर्धारण करने के लिए आयातित रूबिडियम परमाणु घड़ियों का इस्तेमाल करते थे। अब, उपग्रह में अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र द्वारा विकसित रूबिडियम परमाणु घड़ी लगी है। यह महत्वपूर्ण तकनीक कुछ ही देशों के पास है।