राजस्व एवं आपदा प्रबंधन शाखा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी के द्वारा किया गया

छपरा : जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज आपदा प्रबंधन शाखा एवं राजस्व शाखा कार्यालय के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में आहूत किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने उत्तरदायित्व का मुस्तैदी से अनुपालन करें। बताया गया कि राज्य स्तरीय उनके कार्य के आधार पर मिले रैंकिंग की समीक्षा प्रत्येक महीने की जाएगी। सभी अंचलाधिकारी को अपने -अपने अंचल में सरकारी भूमि की उपलब्धता से संबंधित भूमि बैंक बनाने का निर्देश दिया गया। भूमि बैंक के जरिए अधि याची विभाग को तत्परता से स समय भूमि उपलब्ध करा देने में सहूलियत होगी।

जिले के भूमिहीनों को ऑपरेशन बसेरा के तहत बासगीत परचा देने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारी प्रत्येक महीना एक नियत तिथि को पर्चा वितरण का कार्य निश्चित रूप से करेंगे। दाखिल खारिज के मामलों को अनावश्यक देरी से निष्पादित करने की स्थिति को जिला पदाधिकारी ने काफी गंभीरता से लेते हुए सभी अंचलाधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर जांच उपरांत दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासन कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। लोक शिकायत निवारण कार्यालय से प्राप्त अतिक्रमण एवं भूमि विवाद के मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर को भूमि विवाद से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

आपदा प्रबंधन शाखा से संबंधित समीक्षा में प्रमुख रूप से आपदा से प्रभावित हुए परिवार एवं व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराए जाने की स्थिति की समीक्षा की गई ।जिला पदाधिकारी ने सभी पुराने मामलों के अभिलेखों को हर हाल में 31 जून 2023 के अंदर जिला आपदा शाखा को भेजने का निर्देश दिया। इसके पश्चात सभी अंचलाधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके पास कोई भी अभिलेख भुगतान हेतु लंबित नहीं है।

बैठक समाहरणालय में उप विकास आयुक्त  प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, मढ़ौरा के साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Chhapra: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को सारण जिले के रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा.

पटना के ऊर्जा भवन में 14 जून को आयोजित इस कार्यक्रम में विगत वर्ष 1 अप्रैल 22 से 30 अप्रैल 23 तक 3 या 4 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का चयन पूरे प्रदेश से किया गया है. जिसमे सारण जिले के भी रक्तदाता शामिल है. उत्साहवर्धन को लेकर प्रत्येक वर्ष बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाता है.

सारण जिले से वर्ष 2023 में इन रक्तदाताओं का होगा सम्मान

रचना पर्वत

भारती कुमारी

भुनेश्वर कुमार मुन्ना

रूपेश कुमार निषाद

सत्यानंद कुमार

पियूष शंकर

आशीष रंजन वर्मा

गुड्डू कुमार सिंह

मंटू कुमार यादव

विवेक कुमार शामिल है.

Chhapra: छपरा के श्यामचक मुहल्ला स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून की रात को जन्मजात विकारों के साथ एक बच्ची का जन्म हुआ । जिसे देखने के बाद लोगों में वह बच्ची कौतूहल का विषय बन गए। दरअसल नवजात बच्ची को 4-4 हाथ-पैर, दो दिल और दो स्पाइनल कॉर्ड थे,लेकिन एक ही सिर था। इसे मेडिकल साइंस की भाषा में (congenital disorders) कंजेनेटल डिसॉर्डर कहते हैं। इस बच्ची का जन्म सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था। हालांकि बच्ची जन्म लेने के बाद मात्र 20 मिनट तक ही जीवित रह सकी।

नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार बताते हैं कि मेडिकल टर्म में इसे कंजेनेटल एनोमलिस कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसा तब होता है जब, गर्भाशय में एक अंडे से दो बच्चे बनते है। इस प्रक्रिया में समय रहते दोनो अलग हो गए तो जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन किसी कारणवश दोनो अलग नही हो पाते तो फिर उस परिस्थिति में ऐसे बच्चों का जन्म होता है। इतना ही नही उनके जन्म के समय भी गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल प्रसूता स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।

जन्मजात विकारों को संरचनात्मक या कार्यात्मक विसंगतियों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो अंतर्गर्भाशयी जीवन के दौरान होती हैं। जन्म दोष, जन्मजात विसंगतियाँ या जन्मजात विकृतियाँ भी कहा जाता है, ये स्थितियाँ जन्म से पहले विकसित होती हैं और जन्म से पहले या बाद में या जीवन में पहचानी जा सकती हैं। दुनिया भर में अनुमानित 6% बच्चे जन्मजात विकार के साथ पैदा होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों हजारों मौतें होती हैं।

Chhapra (Saran): एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स  की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में हुई। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में संबोधन के दौरान निदेश दिया गया कि चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें।

इन सामानों को किया गया है प्रतिबंधित 

वन प्रमंडल पदाधिकारी- सह-सचिव, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू.पी.) के अंतर्गत ईयर बड्स की डंडियों, गुब्बारों की प्लास्टिक की डंडियाँ प्लास्टिक के झंडे, कैन्डी स्टिक, आईसक्रीम के प्लास्टिक के इंडिया पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकॉल) की सजावटी सामग्री, प्लेट, कप, गिलास, तथा कटलरी जैसे कोटा चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, टू, स्टिटर, मिठाई के डब्बे, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली प्लास्टिक की फिल्मे 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पी.वी.सी. के बैनर तथा गैर बुना हुआ प्लास्टिक कैरी बैग 60 ग्राम प्रति वर्ग मीटर (जी.एस.एम.) से कम नहीं का उपयोग प्लास्टिक अपशिष्ट नियमावली 2021 के तहत दिनांक 01.07.2022 से प्रतिबंधित किया गया है।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय गये। इसमें जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स का नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित किया जाना शामिल है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया तथा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने की हिदायत भी दी गयी।

जिला पदाधिकारीद्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में एकल उपयोग के प्लास्टिक उत्पादों एवं किसी प्रकार के गैर-विघटनीय उत्पादों का उपयोग नहीं किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को एकल प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु अपने-अपने स्तर से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। नगर निकाय के अपशिष्ट संग्रहण वैन / वाहन से माईकिंग कर एस.ओ.पी. के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए निदेशित किया गया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्र में एस.यू.पी. के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध पर बच्चों एवं आम जनता के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर, मढ़ौरा एवं अनुमण्डल पुलिस अधिकारी, सदर, छपरा, सोनपुर, मढ़ौरा को निरंतर छापेमारी करने का निदेश दिया गया। साथ ही नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी भी अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर जुर्माना का प्रतिवेदन साप्ताहिक बैठक में उपलब्ध करायेंगे। Sub Public grievance App एवं SUP Public grievance portal एवं CPCB monitoring Module for compliance of SUP के विषय में जानकारी एवं इसके उपयोग के लिए Urban local bodies (ULBS) को प्रचार-प्रसार करने एवं आम नागरिको को जागरूक करने के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा SUP Public grievance portal एवं ULBs द्वारा की गई कार्रवाई को नियमित रूप में अपलोड करने का निदेश दिया गया। वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा बताया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के आलोक में उल्लंघन करने वालों पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 421 एवं 422 के अन्तर्गत बनाई गई उप-विधियों के माध्यम के अनुरूप जुर्माना किया जायेगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक विकल्प के विषय पर चर्चा किया गया। इनमें कपड़ों की थैली, जूट की थैली, कागज का ठोंगा, Biod egradable plastic से बने सामग्री इत्यादि का उपयोग करने तथा लोगो के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, वन प्रमंडल पदाधिकारीएवं जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

New Delhi: दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र था।  रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता आँकी गई।

Patna: बिहार (Bihar) की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट आ गई है। विपक्षी एकता की कवायद के बीच राज्य सरकार में शामिल मंत्री डॉ संतोष सुमन ने इस्तीफा देकर नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है।   

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी नाराज चल रहे थे।  इस्तीफा देने के बाद डॉo संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी को जदयू में विलय करने का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे नामंजूर कर दिया गया है और मैंने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसे बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।

इसे भी पढ़ें:  #BiharPolitics: मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद डॉ संतोष सुमन ने कहा- पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए दिया त्यागपत्र

जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वे महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के पाले में जाएंगे तो उन्होंने कुछ भी साफ नहीं कहा। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद से अब कायसों का बाजार गर्म हो गया है। 

आपको बात दें कि आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक आहूत है। बैठक के पहले महागठबंधन के एक दल के मंत्री का इस्तीफा नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा कर रहा है।   

  

Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डॉo संतोष सुमन के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबर है। उनके इस्तीफे की बात तब सामने आ रही है जब आज ही जीतन राम मांझी और मंत्री विजय चौधरी की मुलाकात हुई थी।  जिसके बाद इस्तीफा देने की बातें कहीं जा रही हैं।

उनके इस्तीफे से महागठबंधन को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी नाराज चल रहे थे।   इस्तीफा देने के बाद डॉo संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी को जदयू में विलय करने का प्रस्ताव दिया गया । जिसे नामंजूर कर दिया गया है और मैंने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसे बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।    

 

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डोर्सी के भारत द्वारा दबाव वाले दावे पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को ट्वीट किया -‘यह जैक डोर्सी का एक झूठ है। शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डोर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।’

इससे पहले जैक डोर्सी ने सोमवार को यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स में एक साक्षात्कार के दौरान दावा किया कि कंपनी को किसानों के समर्थन और सरकार की आलोचना करने वाले खातों को ब्लॉक करने के लिए भारत से ‘कई अनुरोध’ प्राप्त हुए थे।

नई दिल्ली,13 जून (हि.स.) । अरब सागर में उठे चक्रवात तूफान बिपरजॉय का प्रभाव भारत में दिखना शुरू हो गया है। हालांकि इसके भारत पहुंचने में अभी दो दिन का समय है। बिपरजॉय की वजह से आज समुद्र में कई फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं। इसके कारण पश्चिम-दक्षिण तटीय इलाकों में बारिश भी हो रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि बिपरजॉय अभी पोरबंदर से 290 किलोमीटर और जखाऊ बंदरगाह से 360 किलोमीटर की दूरी पर है। बिपरजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ के तट से टकराएगा। इसे बेहद गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

उधर, बिपरजॉय की वजह से मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखा गया। जुहू बीच के पास सोमवार को ऊंची लहरों की चपेट में आने से पांच युवक डूब गए। बिपरजॉय को लेकर तटीय इलाकों में चेतावनी जारी की गई है। बिपरजॉय 16 जून तक राजस्थान पहुंचेगा। इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है।राजस्थान के कई इलाकों में 16-17 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।

तूफान के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने 12 टीमें तैनात की हैं। 15 टीमों को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिपरजॉय के कारण दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।

बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को समीक्षा बैठक में संवेदनशील स्थलों से लोगों की निकासी सुनिश्चित करने को कहा। प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद ट्वीट किया-हमारी टीम संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों की सुरक्षित निकासी और आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित कर रही है। सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना।

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने समीक्षा बैठक में जानकारी दी कि चक्रवात बिपरजॉय के 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ को बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की उम्मीद है। चक्रवात के दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ तूफान आ सकता है। हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए भारतीय तट रक्षक और नौसेना ने राहत, तलाश और बचाव कार्यों के लिए जहाजों और हेलीकाप्टरों को तैनात किया है। वायुसेना और सेना की अभियांत्रिकीय कार्यबल इकाइयां भी तैयार हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक:13/06/2023 मंगलवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष दशमी
सुबह 09:28 उपरांत एकादशी
नक्षत्र : रेवती
दोपहर 01:32 उपरांत अश्वनी
चन्द्र राशि: मीन
दोपहर 01:32 उपरांत मेष
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:41संध्या
चंद्रोदय :01:55 सुबह (14 जून 23 )
चंद्रास्त :02:13 दोपहर
लगन :वृषभ 05:11 सुबह
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :04:58 सुबह 06:41 सुबह
उद्देग :06:41सुबह 08:24 सुबह,
चर :08:24 सुबह 10:07 सुबह ,
लाभ :10:07 सुबह11:50 सुबह
अमृत :11:50 सुबह 01:32 दोपहर
काल : 01:32 दोपहर 03:15दोपहर,
शुभ :03:15 दोपहर 04:58 संध्या
रोग :04:58 संध्या 06:41 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 03:15 से 04:58 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:22 से 12:17 दोपहर तक
दिशाशूल :उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी।जो परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्हें आज के दिन शुभ संकेत मिलेगा। उनके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन हो सकता हैं जो उन्हें उचित मार्गदर्शन देगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।छात्रों को आज के दिन मिलेजुले परिणाम मिलेंगे तथा उनका मन पढ़ाई में कम लगेगा। आप अपने लिए कुछ ऐसे कार्य करेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। छात्रों को आज के दिन उचित मार्गदर्शन मिलेगा तथा कोचिंग पढ़ रहे छात्रों को कुछ लाभ मिलेगा
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। स्कूली छात्रों को आज के दिन अपने अध्यापकों की ओर से उचित मार्गदर्शन मिलेगा तथा कोचिंग पढ़ रहे छात्रों को कुछ लाभ मिलने की संभावना हैं।पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।
राशि का लकी
7
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
केसरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मानसिक रूप से आप थोड़े शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।निराश रह सकते हैं व किसी बात को लेकर शंका मन में रहेगी। ऐसे में शंका नही पाले
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा।आज के दिन आपका स्वभाव थोड़ा उग्र रह सकता हैं जिस कारण परिवार के सदस्यों में लड़ाई-झगड़े होने की संभावना हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा।जो सरकारी काम करते हैं उन्हें अपने काम में दुविधा का सामना करना पड़ सकता हैं। उच्च अधिकारीयों से भी उन्हें चुनौती मिलेगी।
लकी कलर
5
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।प्रेम जीवन आज के दिन संतुलित रहेगा। कुछ मौकों पर आप अपने पार्टनर से निराश रह सकते हैं लेकिन यह निराशा ज्यादा समय तक नही रहेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का मन पढ़ाई में कम लगेगा तथा वे अपना समय व्यर्थ के कामों में लगाएंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)माहरू
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका अपने साथी के प्रति निराशा का भाव रहेगा जिससे संबंध कमजोर होने की आशंका हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्रति उदासी का भाव रखेंगे तथा उनकी कोई भी बात आपको आकर्षित नही करेगी। ऐसे में आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे तथा उन्हें समझने का प्रयत्न
लकी नंबर
6
लकी कलर
हरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर में फिर गिरावट आई है। मई में खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर घटकर 25 महीने के निचले स्तर 4.25 फीसदी पर आ गई है, जो अप्रैल में 4.7 फीसदी पर रही थी। पिछले साल मई 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाने-पीने की चीजों के दाम में गिरावट के कारण महंगाई में गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक मई में सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 4.25 फीसदी रही है। ये लगातार चौथा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मई में घटकर 2.9 फीसदी रही, जो अप्रैल में 3.84 फीसदी रही थी। खाद्य उत्पादों की सीपीआई इंडेक्स में हिस्सेदारी करीब आधी होती है। इसके साथ ही ईंधन एवं ऊर्जा क्षेत्र की महंगाई भी घटकर 4.64 फीसदी पर आ गई है, जबकि अप्रैल में यह 5.52 फीसदी रही थी।

इस दौरान ग्रामीण महंगाई भी 4.68 फीसदी से घटकर 4.17 फीसदी हो गई है। शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर मई महीने में घटकर 4.27 फीसदी हो गई, जो अप्रैल महीने के 4.85 फीसदी रही थी। गौरतलब है कि यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर पर है।

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। सरकार ने गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से गेहूं पर भंडारण सीमा (स्टॉक लिमिट) लागू कर दी है। सरकार ने 15 वर्ष में पहली बार गेहूं पर स्टॉक लिमिट लागू किया है, जो मार्च, 2024 तक लागू रहेगा।

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने सोमवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गेहूं की कीमतों में आई तेजी के कारण तत्काल प्रभाव से स्टॉक सीमा लागू की गई है। यह स्टॉक लिमिट व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी खुदरा श्रृंखला विक्रेताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं पर 31 मार्च, 2024 तक के लिए लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत पहले चरण में केंद्रीय पूल से थोक उपभोक्ताओं और व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने का भी फैसला किया है। चोपड़ा ने कहा कि मंडी स्तर पर गेहूं की कीमतों में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, थोक और खुदरा कीमतों में इतना इजाफा नहीं हुआ है।

खाद्य सचिव ने गेहूं पर आयात शुल्क कम करने के बारे में कहा कि नीति में बदलाव की अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं के अलावा सरकार ने ओएमएसएस के तहत चावल को बाजार में उतारने का फैसला किया है। इसकी मात्रा के बारे में बाद में अंतिम रूप से तय किया जाएगा। चोपड़ा ने यह भी कहा कि चीनी के और निर्यात की अनुमति देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।