जीतनराम मांझी ने की अमित शाह से मुलाकात, NDA शामिल होगा HAM
जीतनराम मांझी ने की अमित शाह से मुलाकात, NDA शामिल होगा HAM
दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षण जीतनराम मांझी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
इस दौरान उनके बेटे संतोष सुमन और केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे. अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए के साथ जाने का ऐलान किया है.
बता दें कि करीब पौन घंटे तक मांझी और अमित शाह के बीच बातचीत हुई. इस दौरान बीजेपी और हम के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा होगा और सीटो का फॉर्मूला आने वाले दिनों में तय होगा.
बताते चले कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. वो दो दिनों से दिल्ली में ही थे. जहां बुधवार को उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आखिरकार हो गयी.
बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों से उनके सहयोगी के तौर पर काम करते आ रही पार्टी हम ने अब अपना हाथ पीछे खींच लिया है और खुद को महागठबंधन से भी अलग कर लिया है.
अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए में जाने का ऐलान कर दिया है. सीटों का फार्मूला आने वाले दिनों में तय किये जाने की बात कही गयी है.