जीतनराम मांझी ने की अमित शाह से मुलाकात, NDA शामिल होगा HAM

दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षण जीतनराम मांझी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

इस दौरान उनके बेटे संतोष सुमन और केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे. अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए के साथ जाने का ऐलान किया है.

बता दें कि करीब पौन घंटे तक मांझी और अमित शाह के बीच बातचीत हुई. इस दौरान बीजेपी और हम के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा होगा और सीटो का फॉर्मूला आने वाले दिनों में तय होगा.

बताते चले कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. वो दो दिनों से दिल्ली में ही थे. जहां बुधवार को उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आखिरकार हो गयी.

बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों से उनके सहयोगी के तौर पर काम करते आ रही पार्टी हम ने अब अपना हाथ पीछे खींच लिया है और खुद को महागठबंधन से भी अलग कर लिया है.

अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए में जाने का ऐलान कर दिया है. सीटों का फार्मूला आने वाले दिनों में तय किये जाने की बात कही गयी है.

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। बाहरी जिला पुलिस को किसी शख्स ने दो बार कॉल करके यह धमकी दी।

कॉल मिलने के तुरंत बाद जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस कॉल हिस्ट्री के जरिए आरोपित की पहचान करने में जुट गई। आरोपित की पहचान कर ली गई है। उसका नाम संजय वर्मा है। परिवार वालों ने बताया कि संजय रात से ही शराब पी रहा था। पुलिस संजय की तलाश कर रही है। वह दिल्ली के मादीपुर इलाके का रहने वाला है।

डीसीपी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को आज एक व्यक्ति की दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई और उसकी पहचान कर ली गई।

निलंबन मुक्त करने को लेकर धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ, 3 घंटे ओपीडी सेवा ठप्प

Chhapra: सदर अस्पताल के ओपीडी के मुख्य गेट पर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ बुधवार को धरने पर बैठ गए. बुधवार की सुबह ओपीडी सेवा बहाल होने के साथ ही नर्सिंग स्टाफ के धरने पर बैठने से चरमरा गई. पूरे अस्पताल के नर्सिंग महिला और पुरुष स्टाफ अपने साथी पर हुई विभागीय कार्रवाई से नाराज थे. उनका कहना था कि सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाय सिर्फ नर्सिंग स्टाफ पर ही कारवाई क्यों ? करीब 3 घंटे बाद आखिरकार निलंबन मुक्त किए जाने के बाद ओपीडी सेवा बहाल हुई. जिसके बाद अस्पताल आए मरीजों का इलाज शुरू हुआ

क्या है पूरा मामला आखिर क्यों धरने पर बैठ गए नर्सिंग स्टाफ

बताते चले कि विगत दिनों नर्सिंग स्टाफ प्रियंका भारती  पर कार्रवाई के लिए पत्र निर्गत कर उसे निलंबित कर दिया गया.

प्रियंका भारती पर इस कार्रवाई के बाद सभी नर्सिंग स्टाफ अपने साथी की मदद को लेकर एकजुट होकर धरने पर बैठ गए है और कार्य को पूरी तरह ठप्प कर दिया है. वह निलंबन वापस करने की मांग कर रहे थे.

नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि मरीज को दवा गलत लगा इसके लिए सिर्फ नर्सिंग स्टाफ दोषी नहीं है. इसके लिए स्टोर इनचार्च, टेकनिशियन भी दोषी है. अस्पताल में दवा भेजने के पहले जांच करना स्टोर इंचार्ज का काम है. लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा सिर्फ नर्सिंग स्टाफ पर कार्रवाई की गई है.

उधर करीब 3 घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने निलंबन मुक्त करने के आश्वासन के बाद अस्पताल में चिकत्सा सेवा बहाल हुई. दूर दराज से आए मरीजों का इलाज प्रारंभ हुआ.

आज का पंचांग
दिनाँक:21/06/2023
दिन बुधवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष तृतीया
दोपहर 03:09 उपरांत चर्तुथी
नक्षत्र : पुष्य
सुबह 01:21 उपरांत अश्लेशा (22 जून 23 )
चन्द्र राशि: कर्क
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:59 सुबह,
सूर्यास्त :06:43संध्या
चंद्रोदय :07:24 सुबह
चंद्रास्त :09:35 रात्रि
लगन :मिथुन 06:54 सुबह.
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ :04:59 सुबह 06:42 सुबह
अमृत :06:42 सुबह 08:25 सुबह,
काल :08:25 सुबह 10:08 सुबह ,
शुभ :10:08 सुबह11:51सुबह,
रोग :11:51 सुबह 01:34 दोपहर
उद्देग :01:34 दोपहर 03:17 दोपहर,
चर :03:17 दोपहर 05:00 संध्या,
लाभ :05:00 संध्या 06:43 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 11:51 से 01:34 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
आज कोई नहीं
दिशाशूल : उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी।जल्दबाजी न करें ।पुराना रोग उभर सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें।यदि आप अभी प्रेम जीवन में हैं तथा अपने साथी से दूर है तो आज के दिन आपकी उनसे भेंट हो सकती हैं। सामाजिक प्रभाव बढ़ेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी कला के क्षेत्र में रुचि लेंगे जिसमे उन्हें भरपूर आनंद आएगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा।यदि आप किसी नौकरी की खोज में हैं तो आज के दिन काम करने का अवसर मिल सकता हैं। ऐसे में अपने चारो ओर विशेष ध्यान रखे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को घर में अपने भाई-बहन से मार्गदर्शन मिलेगा तथा वे उनके भविष्य के निर्माण में सहयोग देंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। नव-विवाहित लोगों को अपने साथी से कोई उपहार मिल सकता हैं जिससे दोनों के बीच संबंधों में मजबूती आएगी। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने जीवन के प्रति उपेक्षा का भाव रख सकते हैं ।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा।राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे तथा उनकी किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से बातचीत हो सकती हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
निवेश शुभ फल देगा। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, ध्यान रखें।व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ हैं व कई क्षेत्रों से धन प्राप्ति होगी लेकिन मन संतुष्ट नही रहेगा। आपकी किसी से दुश्मनी भी हो सकती है जिससे छवि का नकारात्मक बनने की संभावना है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पहले की तुलना में आपका व्यवहार थोड़ा चिडचिडा रहने की संभावना हैं जिससे परिवार में किसी के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता हैं। ऐसे में स्वयं के स्वभाव पर नियंत्रण रखे व क्रोध करने से बचे। आपकी अपने पुराने मित्रों से भी बात हो सकती हैं जो आपके मन को आनंदित करेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।रिलेशन में रह रहे लोग अपने साथी से किसी बात को लेकर निराश रह सकते हैं। उनका अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा होने की संभावना हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शारीरिक रूप से आपको कोई समस्या नही होगी लेकिन मानसिक रूप से आप चिंता में रहेंगे तथा कोई न कोई बात परेशान करती रहेगी। मन को नियंत्रण में रखने व किसी प्रकार की दुर्भावना से बचने के लिए प्रतिदिन योग को अपने जीवन में स्थान दे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी।आज के दिन आपका ज्यादातर ध्यान अपने परिवार में ही रहेगा जिससे आपसी भाईचारे में वृद्धि होगी। घर के सभी सदस्यों के साथ मेलझोल बढ़ेगा
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बॉलीवुड में इस समय कई फिल्में आ रही हैं। ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” करण जौहर द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म है। फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह अहम रोल में हैं। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

फिल्म ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के 1 मिनट 19 सेकेंड के टीजर में काफी सीन देखे जा सकते हैं। टीजर से फिल्म में फैमिली ड्रामा, रोमांस, डांस, इमोशन, म्यूजिक देखने को मिलेगा। टीज़र के अनुसार, फिल्म में शबाना आज़मी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। फिलहाल इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सबका खूब ध्यान खींच रहा है।

गली बॉय के बाद आलिया और रणवीर एक बार फिर साथ काम करते नजर आ रहे हैं। टीजर से फिल्म भव्य और दिव्य सेट्स, रोशनी, करण जौहर के अब तक के चर्चित सीन्स को रीक्रिएट करती नजर आएगी। हर कोई रणवीर-आलिया के रोमांस को देखने के लिए एक्साइटेड है।

”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म 28 जुलाई को पर्दे पर आएगी। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर सात साल बाद वापसी कर रहे हैं।

कटिहार, 20 जून (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल अन्तर्गत दालकोला रेलवे स्टेशन के लोहित एक्सप्रेस की बी-2 बोगी के अन्य बोगियों से अचानक अलग हो जाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।

कटिहार रेलमंडल से मिली जानकारी के अनुसार ढालकोला स्टेशन के समीप केबिन नंबर एसके 343 के पास यह घटना शाम लगभग चार बजे घटी। जबकि रेल प्रशासन द्वारा तत्काल सक्रियता के साथ लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की दोनो अलग अलग बोगियों को पुनः जोड़कर ट्रेन को कटिहार के लिए आगे रवाना किया। इस दौरान कोई हताहत या नुकसान नही हुआ। दोबारा बोगी जोड़ने के कार्य को लेकर लगभग एक घंटा ट्रेन वहीं पर खरी रही। ट्रेन की बोगियां अलग होने का कारण कपलिंग बताया जा रहा है।

इस घटना से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में काफी खौफ का माहौल था। मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित की है। घटना स्थल पर उक्त ट्रेन लोहित एक्सप्रेस का ठहराव नही है जो पहले से ही घंटो लेट चल रही थी। वही ट्रेन पुनः खुलने के बाद रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली।

पटना, 20 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिन पहले यानि 22 जून को पटना आ जायेंगे। बैठक में 17 राज्यों के बड़े नेताओं के आने की संभावना है। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी एक दिन पहले ही पटना पहुंचेंगे।

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि 22 जून को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत गाजे बाजे के साथ पटना एयरपोर्ट पर किया जायेगा। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। सभी तैयारी में जुट गये हैं।

अरविंद केजरीवाल स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल का पहला एजेंडा केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के लिए लाए गए अध्यादेश पर समर्थन जुटाना होगा। इसके बाद 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होंगे।

बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की सूची

राजधानी पटना में 23 जून को होने वाले विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आयेंगे। इसके अलावा शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने के बाद सितंबर 2022 से ही विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हैं। वे कई राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की है। आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तमिलनाडु के सीएम से मिल उन्हें बैठक में आने का निमंत्रण दिया है।

Chhapra: समाजसेवी रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने घर के छत पर फूल के विभिन्न प्रकार के फूल पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मी पहले भी पड़ती थी, लेकिन तब पेड़-पौधे और ताल-तलैया राहत देते थे। हमने उन्हें समाप्त किया तो अब भुगत रहे हैं। अभी भी नहीं चेते तो विनाश तो सुनिश्चित है। आज प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं। सब ग्लोबल वार्मिग, जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक असंतुलन का फल है। पूरे देश में लू के कारण लोग असमय मर रहे हैं। जल के प्राकृतिक स्रोत नदी, तलाब, पोखरा, कुएं इत्यादि सुख रहे हैं। भूगर्भ का जलस्तर घट रहा हैं। स्वच्छ पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जल स्तर बढ़ रहा है। समुद्र के किनारे वाले शहरों के अस्तित्व पर खतरा बन आया है। यह सब कुछ एकाएक नहीं हुआ है। इसके लिए हम और आप कहीं ना कहीं जिम्मेवार हैं हमने अपनी भौतिक आवश्यकताओं एवं सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए वनों की अंधाधुंध कटाई की है।

उन्होंने कहा कि पेड़, पौधे पहाड़ को काटकर आलीशान घर, होटल, रिसार्ट इत्यादि बनाएं गए। फलस्वरूप बहुत से जीव, जंतु, वनस्पति विलुप्त हो गए और कई विलुप्त होने के कगार पर हैं। बढ़ती हुई जनसंख्या एवं प्राकृतिक असंतुलन के कारण ओजोन लेयर का छिद्र बढ़ता गया। परिणाम ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है। आज ग्लेशियर पिघल रहे हैं। भविष्य में आर्कटिक का सारा ग्लेशियर पिघल जाएगा, तब सोचिए क्या होगा। अगर हम समय रहते अभी भी नहीं चेते तो हमारे वर्तमान और भविष्य अनिश्चित ही है। हमें प्रकृति संरक्षण की शपथ लेकर उस पर अक्षरशः अनुकरण भी करना होगा, तभी हम और हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकेगा अन्यथा आने वाले समय में और भी विकट स्थिति की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। 

– 3.76 लाख वर्गफुट में होगा निर्माण, 270 फीट ऊंचा होगा मुख्य शिखर

पूर्वी चंपारण,20 जून(हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला स्थित केसरिया-चकिया पथ पर कैथवलिया बहुआरा में विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य मंगलवार 20 जून से शुरू हो गया।

पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने विधि विधान के साथ पूजा कर खुदाई के साथ निर्माण कार्य को शुरू करते कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर यह कार्य शुरू किया जा रहा है। वर्ष 2025 के आखिर तक विराट रामायण मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना सावन में की जाएगी। मंदिर के कुल 12 शिखरों की साज-सज्जा में और दो वर्ष लगेंगे।

उन्होने बताया कि प्रभु श्रीराम जब शादी के लिए अयोध्या से जनकपुर जा रहे थे,तब उनकी बारात यहां रूकी थी,इसलिए ही इस स्थल का चयन कर इसका नाम जानकी नगर रखा गया है।कहा,कि विराट रामायण मंदिर तीन मंजिला होगा। मंदिर के प्रवेश द्धार पर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश विराजमान होगे।जिसके बाद काले ग्रेनाइट की चट्टान से बने विशाल शिवलिंग होंगे। जिसे महाबलिपुरम में 250 टन वजन के ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर की चट्टान को तराशकर मुख्य शिवलिंग के साथ सहस्रलिंगम का स्वरूप दिया जा रहा है।

उन्होने बताया कि ऐतिहासिक प्रमाणो के अनुसार आठवीं शताब्दी के बाद सहस्रलिंगम का निर्माण भारत में नहीं हुआ है। शिवलिंग का वजन 210 टन, ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 फीट होगी। मन्दिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट होगा। सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा।दुसरा शिखर 198 फीट का होगा। जबकि 180 फीट के अन्य चार शिखर के साथ 135 फीट का एक और शिखर और 108 फीट ऊंचाई के 5 शिखर का निर्माण होंगा। विराट रामायण मंदिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है।

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह मंदिर अयोध्या में बन रहे रामलला मन्दिर की लंबाई 360 फीट और चौड़ाई 235 फीट और सबसे ऊंचा शिखर 135 फीट से ज्यादा होगी। विराट रामायण मन्दिर में शैव और वैष्णव देवी-देवताओं के कुल 22 मन्दिरो के साथ कई आश्रम, गुरुकुल और धर्मशाला का भी निर्माण होगा। 

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में टास्क फाॅर्स की बैठक मंगलवार को हुई।  जिसमें स्व रोजगार योजना (व्यक्तिगत) में 60 आवेदन बैठक में स्वीकृत किए गए।

वहीं नगर आयुक्त ने सभी बैंको को निर्देश दिया की पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वीकृत आवेदन और रिटर्न बाई बैंक आवेदन को स्वीकृत करके 15 जुलाई तक शत  प्रतिशत ऋण करना सुनिश्चित करेंगे।

अग्रणी जिला प्रबंधक प्रदीप कुमार को आदेश दिया कि सभी आवेदन को बैंको से सम्पर्क करके स्वीकृत ऋण को डिस्बर्स कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना कुमारी और बैंको मे प्रतिनिधि उपस्थित थे। A valid URL was not provided.

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। बायोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी) ने घोषणा की है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए स्वदेशी प्लेटफॉर्म तकनीक का उपयोग कर बनाई गई एमआरएनए-आधारित बूस्टर वैक्सीन को ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) कार्यालय से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है।

जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) द्वारा कार्यान्वित मिशन कोविड सुरक्षा के तहत समर्थित वैक्सीन को जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने टीम डीबीटी के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि डीबीटी एक बार फिर अपने मिशन को पूरा कर रहा है – इस स्वदेशी एमआरएनए-प्लेटफ़ॉर्म तकनीक के निर्माण के माध्यम से प्रौद्योगिकी-संचालित उद्यमशीलता को सक्षम बनाया गया है। हमने प्रधानमंत्री का आत्मानिर्भरता का विजन के तहत ‘भविष्य के लिए तैयार’ प्रौद्योगिकी मंच के अनुरूप प्रौद्योगिकी-संचालित नवाचार का हमेशा समर्थन किया है।

Chhapra: सारण जिले में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई में भाजपा नेता मनोज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने बनियापुर उत्तरी मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर की गोली मारी। घटना मंगलवार अहले सुबह की है।

मनोज कुमार ठाकुर गर्मी के कारण घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे। यहां बदमाशों ने सोए अवस्था में ही उसके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सहाजितपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, परिजन हत्या के मामले अभी कुछ नहीं बोल रहे लेकिन गांव में भूमि विवाद को लेकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।

भाजपा नेताओं ने जताई संवेदना, जांच की मांग  

इस घटना से भाजपा नेताओं पदाधिकारियों में प्रशासन एवं सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। सरकार पंगु हो चुकी है। अपराधी सरकार चला रहे। जंगलराज चारों तरफ व्याप्त हो चुका है।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनोज ठाकुर भाजपा के मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी थे। वह भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए थे। उन्होंने विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया था।  ऐसे सामाजिक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या एक सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।  जिलाध्यक्ष ने हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की है।A valid URL was not provided.