Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP) द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में सदस्यता अभियान के तहत पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. प्रत्यूष सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, श्री भावेश कुमार, विभाग सह संयोजक विशाल कनोडीया, जिला संयोजक नीरज यादव, नगर मंत्री आशीष प्रजापति, राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक रितेश प्रकाश श्रीवास्तव, प्रांत SFS सह संयोजक सचिन चौरसिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजन कुमार, नगर SFD संयोजक आदर्श कुमार, नगर सह मंत्री कुशाग्र मिश्रा, नगर SFS संयोजक अर्पित शारदा, अमर पांडेय तथा विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद राय की उपस्थिति रही।

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाज़ार समिति परिसर छपरा में दो दिवसीय अंग्रेज़ी संप्रेषण कौशल कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यशाला का यह दूसरा और अंतिम दिन संवाद कौशल के विविध पहलुओं पर केंद्रित रहा, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं, साक्षात्कार, एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिए आवश्यक व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

दूसरे दिन का संचालन सहायक निदेशक (नियोजन), सारण प्रमंडल, भरत जी राम द्वारा किया गया, जिनकी सक्रिय और प्रेरणात्मक शैली ने प्रतिभागियों को लगातार जोड़कर रखा। उन्होंने फिगर्स ऑफ़ स्पीच, पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, वोकैब्युलरी एनरिचमेंट, अड्जेक्टिव्स आदि के प्रयोग को मज़ेदार गतिविधियों और इंटरएक्टिव अभ्यासों के माध्यम से समझाया। सत्र में छात्रों की भागीदारी उत्साहजनक रही।

कार्यशाला में राइटिंग जैसे कौशलों पर भी प्रशिक्षण दिया गया

कार्यशाला में साक्षात्कार कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं तथा कॉर्पोरेट दुनिया के साक्षात्कारों की प्रकृति, प्रश्नों के प्रकार और आत्मविश्वासपूर्ण उत्तर देने की रणनीतियाँ बताई गईं। रीडिंग कॉम्प्रिहेन्शन और प्रेसी राइटिंग जैसे कौशलों पर भी प्रशिक्षण दिया गया, जो प्रभावशाली लेखन व विश्लेषणात्मक क्षमता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

सत्र का एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा था ग्रुप डिस्कशन, जिसमें प्रतिभागियों ने विचार साझा किए और यह जाना कि समूह चर्चा में क्या करना है और क्या नहीं करना है। कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अंतर्गत शिष्टाचार, भाषा का टोन, एवं व्यावसायिक संवाद की बारीकियों को सरल उदाहरणों से समझाया गया।

नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती एवं प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी क़ुदरतुल्लाह फ़राज़ की उपस्थिति ने सत्र को और अधिक संवादात्मक और सहज बनाया। कार्यशाला में जिला कौशल प्रबंधक विजेन्द्र कुमार तथा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के सभी सहकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

गौरतलब है कि कार्यशाला के पहले दिन, प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से स्वयं का परिचय देना, अंग्रेज़ी शब्दावली, व्याकरण, तथा वाक्य संरचना जैसे विषयों पर अभ्यासात्मक सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया था। उप निदेशक, नियोजन अश्वजीत पराशर एवं विकास कुमार ने अपने प्रेरक सत्रों से प्रतिभागियों को जागरूक एवं उत्साहित किया था।

Chhapra: मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गाँव को गंडक नदी के कटाव से सुरक्षित करने हेतु कराया कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सदर अनुमंडल के मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैज़लपुर ग्राम को गंडक नदी के कटाव से बचाने हेतु उक्त ग्राम में सारण तटबंध के 46.50 km से 48.00 km तक 1500 मीटर में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण द्वारा कराए जा कटाव निरोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

कटाव निरोधी कार्य संतोषपूर्ण नहीं किए जाने के कारण खेद व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के निदेश के साथ साथ कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को अविलंब आवश्यक मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। संदर्भित स्थल पर ठोसपूर्ण एवं सुदृढ़तापूर्वक कटाव निरोधी कार्य अविलंब करने का निदेश दिया गया ताकि गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर हैज़लपुर ग्राम को कोई क्षति नहीं पहुंचने पाए तथा ग्रामवासियों को बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन, अंचलाधिकारी, मकेर, थानाध्यक्ष, मकेर तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण अपने सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के साथ उपस्थित रहे।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार अहले सुबह छापामारी कर 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया

बुधवार की अहले सुबह प्रियंका कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 6 नाबालिग (जिनमें बिहार-3, दिल्ली-1, नेपाल-1 एवं प० बंगाल-1) लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-256/25, दिनांक-02.07.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई 2024 से अबतक 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से कराया गया मुक्त

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में मई-2024 से अब तक सारण जिलान्तर्गत कुल 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष महिला एकमा थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, एएचटीयू टीम, सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य शामिल थें।

“आवाज दो” हेल्पलाईन

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी / उनकी बात हम तक पहुँचाएं।

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 183 (बुनियादी प्राथमिक विद्यालय, गुदरी) के महादलित टोला में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया तथा बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दिखे सख्त

इस दौरान पुनरीक्षण कार्य में सक्रियता नहीं दिखाने पर बीएलओ और पदाधिकारी को उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही मौके पर मौजूद BLO, विकास मित्र और अन्य कर्मियों से उन्होंने जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि महादलित बस्ती में निरीक्षण कर सभी बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि किसी भी मतदाता को दस्तावेज को लेकर कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से जारी है।

इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बीएलओ, विकास मित्र आदि उपस्थित थें।

Chhapra: निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बीएलओ से अपना गणना प्रपत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सारण जिला के सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त कर, स्वयं डाउनलोड कर इसे भर कर आवश्यक मान्य साक्ष्य के साथ जमा करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत हर मतदाता तक BLO पहुंचेंगे और मतदाता का सत्यापन करेंगे।

Chhapra। डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, नगर निकायों, स्वास्थ्य महकमे और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेंद्र पाल, नगर आयुक्त सुनिल कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरान लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, जल जमाव को समाप्त करने, अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के इलाज की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दियाग या। शहरी क्षेत्र में नगर निगम और नगर परिषद्, नगर पंचायत के द्वारा फॉगिंग कराया जायेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा छिड़काव होगा।

सदर अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 तथा सभी पीएचसी में 2 बेड का डेंगू वार्ड बनेगा:

इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखें। सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में हमेशा उपलब्ध रखें। डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी निर्देश पर डीसीसी और और नगर आयुक्त के द्वारा सदर अस्पताल का भ्रमण किया गया और जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक उपाय बताये गये।  

 

एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। फॉगिंग के लिए नये मशीन की खरीदारी हुई है। बैठक आयोजित कर निर्देश दिया जा चुका है। जल्द हीं जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

इन बातों का रखे ध्यान

• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

Chhapra: सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को बाल पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्किल का प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गय. 

उक्त गृह में संचालित सीसीटीवी कैमरों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के साथ साथ अन्य आवश्यक निदेश दिए गए ताकि पर्यवेक्षण गृह के बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें. गृह के बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की लगातार निगरानी की जा सके।

निरीक्षण के क्रम में खाद्य पदार्थों का रख रखाव सही ढंग से पाया गया। साथ ही उक्त गृह में रह रहे सभी संबंधित बच्चों को कानूनी सलाहकार की सुविधा प्रदान करने हेतु अधीक्षक के स्तर से पत्राचार करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.  हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-29.11.2024 को रिविलगंज थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो और फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक अमन कुमार, पिता-हरेश सिंह, सा०-सेमरिया खुर्द, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा बरामद कर अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो में मैं हूँ। अपने पट्टीदार को डराने के लिए मैं कट्टा ले कर घुम रहा था।

इस संदर्भ में अमन कुमार के विरूद्ध रिविलगंज थाना कांड सं0-358/24 दिनांक-30.11.24 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Chhapra: सारण पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  साथ हो अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है. 

नगर थानाध्यक्ष को दिनांक- 29.11.24 को थाना क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थानांतर्गत राजेन्द्र सरोवर के पास बैठकर कुछ व्यक्ति एटीएम से गलत तरीका से पैसा निकासी की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र सरोवर पहुँचकर छापामारी किया। छापामारी कर 4 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाऐ व्यक्ति के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे कि निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है।

इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गयी एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बाँट लेते हैं।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-695/24 दिनांक 29.11.24 धारा 319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने इस कांड में राजीव कुमार, पिता-कमल राम, साकिन-कचहरी स्टेशन, थाना-नगर, जिला-सारण, अभिषेक कुमार, पिता-अनिल कुमार, साकिन मौना चौक, थाना-नगर, जिला-सारण, रवि कुमार, पिता-सुनेश्वर राय, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और अनुपम शुक्ला, पिता-स्व० जगदीश शुक्ला, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है.  

पुलिस टीम में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में दो  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में  बताया गया है कि विगत 28 नवंबर 2024 को मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एस०सी०/एस०टी० कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु ग्राम चकिया में छापामारी किया गया था।

छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया।

इस संदर्भ में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-381/24 दिनांक-28.11. 24 धारा-315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस इस कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने राजेश रावत, पिता नथुनी रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण और राजा रावत, पिता-राजेश रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra: छपरा नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

निगम के अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को थाना चौक से साहेबगंज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इया दौरान दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया गया। साथ ही गंदगी सड़क पर पाए जाने पर संबंधित दुकानदार से जुर्माना भी वसूला गया। 

उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। शहर में दुकानदारों के द्वारा दुकाने के सामानों को दुकान से बाहर सड़क पर निकाल के बेचे जाने से आवागमन में परेशानी होती है। जिससे सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। 

विगत दिनों जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अलग अलग टीमों के गठन का आदेश दिया था। जिसके आलोक में निगम प्रशासन ने अलग अलग इलाकों के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है।  निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। 

शहर में बिना नगर निगम के अनुमति के चौक चौराहो पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग एवं बैनर लगाना क़ानून अवैध है। जिसके लिए साथ में इसका भी जुर्माना लगाया जा रहा है। अवैध होर्डिंग बैनर लगाने वालो पर 11000 हजार का जुर्माना वसूला गया और समान भी जब्त कर लिया गया है।

अतिक्रमण धावा दल में स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, टैक्स तहसीलदार पृथ्वी राय, अभिनव कुमार, नितेश चौहान एवं नगर निगम के अन्य कर्मी थे।