बेगूसराय: कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रव्यापी राष्ट्रवादी संगठन संस्कार भारती के बैनर तले बेगूसराय में प्रेमचंद की दो कहानियों ”मृत्यु के पीछे” तथा ”अनमोल रतन” का नाट्य मंचन फैक्ट स्पेस में किया गया।

संस्कार भारती के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुंजन के मार्गदर्शन में दो युवा कृष्णा सोनिका एवं भूपेंद्र तिमसीना के निर्देशन में कलाकारों ने अपने भाव तथा सुंदर अभिनय से दर्शकों को कथा की प्रवाह से बांधे रखा। प्रेमचंद की यह दोनों कहानियों ने देशभक्ति एवं सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने का संदेश दिया।

‘दुनिया का सबसे अनमोल रत्न’ प्रेमचंद की पहली कहानी है। यह उस कहानी संग्रह का हिस्सा है, जिसे अंग्रेज सरकार ने बैन कर दिया था। इसमें दिलफरेब दिलफिगार से कहती है कि ”अगर तू मेरा सच्चा प्रेमी है, तो जा दुनिया की सबसे अनमोल चीज लेकर मेरे दरबार में आ।” दिलफरेब दो बार नाकाम हो कर लौटता है, लेकिन तीसरी बार जब आता है तो वह रत्न खोजने में कामयाब हो जाता है, जिसके सामने दुनिया की हर चीज फीकी है।

इस कहानी में प्रेमचंद देशभक्ति को अनमोल रतन बताते है ”वो आखिरी कतरा-ए-खून जो वतन की हिफाजत में गिरे, दुनिया की सब से बेशकीमती शय है।” प्रेमचंद की दो कहानियों पर आधारित यह नाटक की कथा बेहतरीन थी और उसके चरित्र मंच पर ऐसे असर कर रहे थे, जैसे हमसे सवाल किया जा रहा हो। प्रथम कहानी मृत्यु की पीछे की कथा में एक व्यक्ति वकालत छोड़कर जाति सेवा के लिए पत्र निकालता है। लेकिन उसकी पत्नी को इस निर्णय के कारण जो सुखों का त्याग करना पड़ा, उसके लिए हमेशा कोसती रहती थी। जब उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद क्या हुआ उसकी कहानी थी।

सभी कलाकारों ने अपने भाव-भंगिमा एवं जीवंत अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। अभिनेताओं में कृष्णा सोनिका नाटक के केन्द्र में थी एवं अपनी भूमिका से काफी प्रभावित किया। आलम नूर, भूपेंद्र तिमसिना, अंकित राज, सौरव पॉल ने शानदार काम किया। अन्य अभिनेताओं में रत्नेश कुमार, अभिजीत कुमार, सुशील कुमार का भी अभिनय सराहनीय रहा। प्रकाश परिकल्पना चिन्टू कुमार एवं साउंड परिकल्पना मो. रहमान का था। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रवीण कुमार गुंजन एवं कुमार अभिजीत मुन्ना ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व नाट्य समारोह का शुभारंभ बेगूसराय के निवर्तमान महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व महापौर संजय कुमार सिंह, निवर्तमान उपमहापौर राजीव रंजन, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, फैक्ट रंगमंडल के अध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह, डॉ. मुकेश कुमार एवं भाजपा नेता अजीत भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र का संचालन कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया।

आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति

पटना: पटना के मुख्य सचिवालय आज संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी है। डीजल अनुदान और बिहार में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। बिहार में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। वही सरकार ने डीजल अनुदान की राशि 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति लीटर करने का फैसला लिया है।

आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस महा निरीक्षक यातायात सहित उनके कार्यालय के लिए कुल 16 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन एवं पदनाम के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है। एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस में 20 निरीक्षक, 75 अवर निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, 14 हेड कांस्टेबल चालक एवं 225 कांस्टेबल सहित कुल 393 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने नगर विकास एवं आवास विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, वित्त विभाग, विधि विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, गृह विभाग, कृषि विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लगाया है।

नगर विकास एवं आवास विभाग अन्तर्गत 13,63,26,600 / – अनुमानित वार्षिक व्यय पर कुल 135 अभियंताओं के नियमित पदों, जिनकी सेवायें बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लि० (बुडको) के अधीन प्रतिनियुक्ति हेतु सृजित किये जाने वाले समरूप पद के विरूद्ध उपलब्ध करायी जायेगी, को सृजित किये जाने तथा इन 135 पदों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग में पूर्व से सृजित 43 पदों, अर्थात् कुल 178 पदों के समरूप प्रतिनियुक्ति हेतु बिहार शहरी आधारभूत सरंचना निगम लि० (बुडको) में 178 समरूप पदों को सृजित किये जाने को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत मुख्यालय स्तर एवं प्रमंडल स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के 2 एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है जबकि निबंधन अधिनियम, 1908 की धारा 78 के द्वारा अधिसूचित शुल्क तालिका अनुच्छेद-P एवं G में दस्तावेज / अभिलेख के खोज, निरीक्षण एवं प्रमाणित प्रति निर्गत करने हेतु निर्धारित शुल्क के प्रावधान में संशोधन किये जाने से संबंधित अधिसूचना को अधिसूचित करने के संबंध में।

बिहार में डुमरांव, अमरपुर, संपतचक, बिहटा, फतुहा, चनपटिया, लौरिया, शाहपुर पटोरी, मनिहारी, पातेपु,र बनमनखी में स्थाई रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जायेंगे। साथ ही इन अवर निबंधन कार्यालयों में अवर निबंधक व अन्य कर्मियों के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में प्रमंडल स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।बुडको में 13 करोड़ 63 लाख 26 हजार की अनुमानित वार्षिक व्यय पर कुल178 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा शर्त संशोधन हेतु बिहार भू संपदा नियमावली 2017 में संशोधन किया गया है। पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है। राज्यपाल सचिवालय के लिए निम्न वर्गीय लिपिक का एक अधिसंख्य पद सृजन की स्वीकृति दी गई है।टिकारी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी अर्चना को सेवा से बर्खास्त किया गया है। बिहार कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सा पदाधिकारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है। आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत अतिथि अनुदेशकों के पारिश्रमिक में 10 परसेंट की वृद्धि की गई है।

भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा शर्त संशोधन हेतु बिहार भू संपदा नियमावली 2017 में संशोधन किया गया है। पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है। राज्यपाल सचिवालय के लिए निम्न वर्गीय लिपिक का एक अधिसंख्य पद सृजन की स्वीकृति दी गई है।टिकारी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी अर्चना को सेवा से बर्खास्त किया गया है। बिहार कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सा पदाधिकारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है। आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत अतिथि अनुदेशकों के पारिश्रमिक में 10 परसेंट की वृद्धि की गई है।

अयोध्या:  श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के शिलापूजन को शुक्रवार को 2 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर कारसेवकपुरम् सहित राम नगरी में दीपोत्सव मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 में श्रीराममन्दिर निर्माण की आधार शिलारखी थी ।

ट्रस्ट के मार्गदर्शन में मंदिर निर्माण के काम में लगे इंजीनियर्स और मजदूर लगातार रामलला के भव्य मंदिर को मूर्त रूप देने में जुटे हैं। मंदिर की नींव के बाद गर्भगृह का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। बताया गया कि मंदिर का सुपर स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गया नींव और चबूतरा पहले से बनकर तैयार हैं। मंदिर के गर्भगृह पर खंभे लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है। भक्तों को मंदिर के पूरे स्वरूप के दर्शन फरवरी 2024 तक हो सकेंगे।

इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा रंग महल बैरियर पर खुद मौजूद रहे। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस समय मंदिर के गर्भगृह, प्लिंथ और रिटेनिंग वॉल का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है।

ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर अभेद्य होगा, लगभग 50 फीट मोटी नींव पर मंदिर का प्लिंथ निर्माण करीब पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण समय से पूरा होगा ।2024 में राम भक्त श्री रामलला का नब्य मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करेंगे। आज मंदिर परिसर में विशेष पूजा व अनुष्ठान का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण में मंदिर का चबूतरा लगभग पूरा हो गया है।गृभगृह स्थल पर तरासे गए पत्थर लगाया जा रहा हैं। गर्भगृह स्थल के परिक्रमा पथ पर 250 पत्थर लगाया जा चुका है । निर्माण स्थल पर 3 दिशाओं में 6 मीटर ऊंची रिटेनिंगवाल बनकर तैयार हो गई हैं।

एलएंडटी के चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार ने बताया कि राम मंदिर के कुडू मंडप, नृत्य मंडप और रंग मंडप के खंभे 30 दिन में लग जाएंगे। इस मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 200 खंभे होंगे। दूसरे फ्लोर पर 114 खंभे होंगे। पूरे मंदिर में कुल 400 खंभे बनने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि मंदिर के गर्भगृह पर खंभे लगना 1-2 दिन में शुरू हो जाएंगे। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है। मंदिर के गर्भगृह पर खंभे लगना 1-2 दिन में शुरू हो जाएंगे। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है।

Chhapra: संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय निरीक्षण के क्रम में छपरा जंक्शन पहुंचे.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जीएम गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर- गोरखपुर छावनी- कप्तानगंज- थावे-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए कप्तानगंज, थावे, छपरा ग्रमीण, गौतम स्थान, छपरा जं रेलवे स्टेशनों तथा रेलवे पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने हेतु छपरा ग्रामीण एवं गौतमस्थान स्टेशनों के गुड्स शेड/साइडिंग का गहन निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पंकज केशरवानी, मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य आर एन सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित थे.

महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण के दौरान
उक्त स्टेशनों के स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार, रेलवे सीमा की बैरिकेडिंग, परिचालनिक व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता, यात्री सुख सुविधाएँ, प्रतीक्षालयों, टिकट काउण्टर, पैदल उपरिगामी पुल, फूड स्टाल, पार्किंग, पीपी शेल्टर, आर सी सी बेंचें, साफ-सफाई तथा रख-रखाव का निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने गौतम स्थान स्टेशन पर दोहरीकरण के क्रम चल रहे विकास कार्यों यथा परिचलनिक व्यवस्थाओं में संरक्षा, पॉइंट्स एण्ड क्रॉसिंग, स्टेशन मास्टर पैनल, ऑपरेशन /कैंसिलेशन वीडर काउंटर काउंट, विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

महाप्रबंधक ने उक्त सभी स्टेशनों पर व्यापक साफ-सफाई करने, स्टेशन परिसर की सीमा बैरिकेटिंग कर अतिक्रमण हटाने, परित्यक्त एवं निष्प्रयोजन पड़े मैटेरियल को हटाने तथा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा में उन्नयन हेतु विभिन्न निर्देश दिया.

महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण यान के रियर विंडो से गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-छपरा रेल खण्ड के विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और यथा सम्भव कार्यवाही कर अवरोधों को कम करने का निर्देश दिया.

इसके उपरान्त महाप्रबंधक अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा- सिवान-गोरखपुर रेल खण्ड का विण्डोट्रेलिंग निरीक्षण किया.

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शहर की कई मांगों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर कई मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौपा. इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने दलदली बाजार,भगवान बाजार थाना रोड,गुदरी बाजार,अलियर स्टैंड पोखरा,मौना मिश्र टोला,मौना बानगंज समेत कई जगह के सड़क नाला सम्बंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं डिप्टी सीएम से त्वरित कारवाई की मांग की. नगर निगम की कार्यशैली पर भी विधायक ने डिप्टी सीएम को जानकारी दी और कई मुद्दों पर उन्हें तुरंत संज्ञान लेने की मांग की जिसपर डिप्टी सीएम ने विधायक डॉ गुप्ता से बिंदुवार समस्याओं पर विचार विमर्श किया.तत्काल रूप से नगर आयुक्त को डिप्टी सीएम ने दूरभाष पे उचित दिशा निर्देश दिया.
शहर के सड़कों के उन्नयन हेतु कई विकासत्मक कार्यों से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन भी विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डिप्टी सीएम को सौंपा जिसपर त्वरित कारवाई की बात माननीय उपमुख़्यमंत्री ने कही.इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने विधायक डॉ गुप्ता से कहा की निश्चित तौर पर आपकी मांगे पूरी की जाएँगी,इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उन्हें साधुवाद दिया.

Chhapra: छात्र राजद जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रिस कुमार सिंह के तत्वधान में छात्र महापंचायत का आयोजन शहर के आक्सफोर्ड सभागार में किया गया. जिसमें मुख्य रुप से जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शौचालय पानी की पुस्तकालय छात्रावास शिक्षक कमी जैसी की व्यवस्था को पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रुप से छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शौचालय की व्यवस्था पुस्तकालय की व्यवस्था पीने की पानी की व्यवस्था शिक्षकों की कमी है. जिसको लेकर मैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इन सभी मुद्दों को लेकर के बैठूंगा ताकि सड़क से सदन तक सारण प्रमण्डल के तमाम छात्रों के बातों को रखा जाएगा. मुख्य रूप से इस क्रार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष बेलाल खान, प्रदेश सचिव नंदन यादव, बिकास कुमार, मनिष यादव इत्यादि सैकड़ों छात्र उपस्थित हुए.

 

Chhapra: प्रखण्ड कार्यकारिणी पंचायत कार्यकारिणी बूथ अध्यक्ष सचिव राजसव ग्राम के जदयू सक्रिय साथी का सत्यापन कार्य प्रखण्ड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष के उपस्तिथि में चल रहा है उक्त बाते जदयू जिला उपाध्यक्ष सह नगरा प्रखण्ड प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने कही पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रखंण्ड अध्यक्ष मनोनीत कर ली जायेगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चालाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ को जनता को बताने के लिए सभी पंचायत अध्यक्ष को कहा गया है बैठक में अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष साहबुद्दीन मंसूरी ने की बैठक में अनिल कुमार सिंह प्रमोद मांझी, सुरेन्दर साह, धर्मेन्द्र शर्मा, अजबुद्दीन अंसारी सोनू आलम इत्यादि उपस्थित थे

-छह माह का सीईएमओएनसी और एलएसएएस का दिया जाएगा प्रशिक्षण
-ट्रेनिंग लेने के बाद एफआरयू में पांच साल तक सेवा देना होगा अनिवार्य
-मातृत्व व नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को सरकार ने उठाया कदम

Chhapra: राज्य सरकार आपात प्रसूति, प्रसूति सेवा और नवजात शिशुओं की देखरेख की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए एफआरयू ( फर्स्ट रेफरल यूनिट ) की स्वास्थ्य सेवा में सुधार की कवायद तेज कर दी गई है। एफआरयू को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चिकित्सकों को छह माह का सीईएमओएनसी (कॉम्प्रेहेंसिव इमरजेंसी ओबेस्टेट्रिक एंड न्यूबॉर्न केयर) और एलएसएएस (लाइव सेविंग एनेस्थेसिया स्किल्स) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्थाई और संविदा पर बहाल चिकित्सक प्रशिक्षण ले सकते हैं। चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण के बाद एफआरयू में पांच साल तक कार्य करना अनिवार्य होगा। इसके लिए उनको बांड भरना होगा ।

मातृत्व व नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को सरकार ने उठाया कदम:

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, राज्य सरकार प्रदेश में मातृत्व और शिशु मृत्यु दर को कम करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए एफआरयू की चिकित्सकीय व्यवस्था को बेहतर करने के साथ- साथ चिकित्सकों को आपात प्रसव, प्रसव सेवाओं और नवजात की देखभाल और गंभीर स्थिति में मरीजों की जान बचाने को लेकर लाइफ सेविंग एनेस्थेसिया कौशल आदि का प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया।

इच्छुक चिकित्सकों से माँगा गया आवेदन:
एफआरयू के संचालन के लिए प्रशिक्षण लेने को इच्छुक चिकित्सकों से आवेदन मांगा गया है। इसके लिए अनुभव का भी ख्याल रखा गया है, ताकि एफआरयू का संचालन बेहतर ढंग से हो सके। इसलिए प्रशिक्षण के लिए अनुभव को तरजीह दी गई है। राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में दस साल व नियमित और संविदा के आधार पर तीन साल की सेवा दे चुके चिकित्सक का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। एफआरयू में कार्य करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सीईएमओएनसी के प्रशिक्षण में महिला चिकित्सक को वरीयता दी जाएगी। आवेदन की स्क्रीनिंग के बाद चिकित्सकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद सफल चिकित्सक को छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एफआरयू में उपलब्ध सेवाएं

• सामान्य प्रसव की व्यवस्था
• एन्टीबायोटिक दवाओं से प्रबंधन
• उच्च रक्तचाप का प्रबंधन
• सुरक्षित गर्भपात
• सहायिक प्रसव
• नवजात पुनर्जीवन
• शल्य चिकित्सा
• रक्त चढ़ाने की सुविधा।

बिहार में 11 नए रजिस्ट्री ऑफिस खोलने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी हे. कैबिनेट की शुक्रवार को हुइ्र बैठक में इसकी सहमति दी गयी. इसके तहत पटना जिले में तीन जगहों पर नये रजिस्ट्री कार्यालय होंगे. इनमें फतुहां, सपतचक और बिहटा में रजिस्ट्री ऑफिस स्थापित होगा. इसके अलावा बक्सर जिले के डुमरांव, बांका के अमरपुर, पश्चिम चंपारण के चनपटिया और लौरिया, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, कटिहार के मनिहारी, वेशालील के पातेपुर और पूर्णिया जिले के बनमनखी में नया अवर निबंधक कार्यालय खोला जायेगा. कैबिनेट की बैठक में इन सभी जगहों पर अवर निबंधक की नियुक्ति की भी सहमति दी गयी है. इसके अलावा जिला अवर निबंधक के दो और अवर निबंधक के नौ अतिरिक्त पदों की मंजूरी दी गयी है. सरकार के इस फैसले से इन जगहों पर जमीन आदि की रजिस्ट्री के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी.

कैबिनेट की बैठक में सारण जिले में 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग जमा दो आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए पचास करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गयी है. बुडको के कामकाज में तेजी लाने के लिए सरकार ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले 178 पदों की मंजूरी दी है. इस पर 13.63 करोड़ रुपये सालाना खर्च किये जायेंगे. इनमें 135 पद नियमित रूप से इंजीनियरों की नियुक्त होने वाले पद शामिल हैं.

Chhapra: 12वीं बिहार राज्य वुशू चैंपियनशिप का आयोजन छपरा के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होगा. चैंपियनशिप का शुभारंभ 6 अगस्त होगा. वहीँ समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 8 अगस्त को होगा.

बिहार राज्य के 25 जिलों की टीम इस चैंपियनशिप में भाग लेगी. यह आयोजन छपरा में पहली बार हो रहा है. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता कर सारण जिला वुशू संघ के सचिव विनय पंडित, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ खेल शिक्षक सुरेश कुमार सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, कोच वरुण सिन्हा और प्रबंधक विकास कुमार ने बताई.

सचिव विनय पंडित ने कहा कि वुशू मार्शल आर्ट गेम है. जो बिहार सरकार और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है. पिछले कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वुशू के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बिहार राज्य वुशू चैंपियनशिप में सीपीएस परिवार का अहम योगदान है. तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों के रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है. इसी खेल से चयनित होने के बाद गुजरात में होने वाले नेशनल गेम में बच्चे भाग लेंगे.

सीपीएस ग्रुप के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के रहने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाले ऑफिसियल के लिए भी विद्यालय प्रांगण में व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन समारोह 6 अगस्त शाम 5 बजे किया जायेगा.

नवादा: जिले के हिसुआ के प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह किशोरी की बहन ने शव को अमरूद के पेड़ से लटका देखा. इसके बाद घटना की सूचना हिसुआ थाने को दी गयी. शव के मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है. मृतक लड़की की पहचान उमराव बीघा निवासी हरिश्चंद्र चौहान की 15 वर्षीय पुत्री रीना के रूप में की गई. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लड़की के पिता ने बताया कि हत्या का आरोपी जियापुर निवासी संजय चौहान के पुत्र अमित कुमार है. उसने पहली बार उनकी बेटी को दिसंबर 2021 में शादी की नीयक से भगाया था. उन्होंने थाने में इस बारे में लिखित शिकायत की थी. कोर्ट की प्रक्रिया के बाद वो अपनी बेटी को घर लेकर आए थे. वहीं फरवरी 2022 में उनकी बेटी फिर से अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. इसके बाद दहेज की मांग करने लगा. दहेज नहीं देने पर उसने हत्या कर उनकी पुत्री के शव को अमरूद के पेड़ से लटका दिया.

मृतिका के पिता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनकी दूसरी बेटी पशुओं को चारा देने के लिए गयी. उसने देखा कि रीना का शव अमरूद के पेड़ से लटका हुआ था. इसके बाद गांव वालों की मदद से पुलिस को सुचना दी गयी. घटना की जांच हिसुआ पुलिस कर रही है. हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किशोरी के पिता की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

Chhapra: सारण जिले के मकेर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है. वहीं 18 अन्य अस्पताल में इलाजरत हैं.

इस संबंध में संयुक्त प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से जिलें में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें 9 लोगों की मौत पीएमसीएच में और एक का निजी अस्पताल में हुई है. साथ ही एक अन्य की भी मौत हुई है जिसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार आनन फानन कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बीमार 12 लोग सदर अस्पताल और 6 लोग पीएमसीएच में भर्ती हैं

जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम ने घरों में सर्वे किया है और जो भी बीमार पाए गए हैं उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

सभी विभागों के पदाधिकारियों को लगा के घरों में जांच कराया जा रहा है

उत्पाद और पुलिस प्रशासन के द्वारा कांड दर्ज किया गया है. 5 लोग गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मकेर के थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.

A valid URL was not provided.