इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही मानव श्रृंखला बनाई गई.

प्रखंड क्षेत्र के दरवां से हनुमानगंज, अमरदह से टेढ़ा, सढ़वारा से रामपुर अटौली तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.
इसे भी पढ़ें: मानव श्रृंखला: लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग, दिखा जबरदस्त उत्साह

इसुआपुर में कुल 27 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में 27 किलोमीटर की श्रृंखला बनाई गई. उपमुख्य मार्ग, विद्यालय और वार्ड में कुल मिलाकर 56 हजार लोगो ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला निर्माण का अनुश्रवण श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अजय कुमार, बीएओ राज नारायण कुमार, सीडीपीओ छाया कुमारी, केआरपी संतोष कुमार, बीपीएम मोसेस मिंज ने तीनों मार्गो का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था को देखा. वही चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह द्वारा सभी मार्गो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीनो मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी कराया गया था जहाँ कार्यालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सरकार के जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला में सफल सहभागिता हेतु शहर के शिक्षण संस्थान भागवत विद्यापीठ के प्रतिभा प्रसुनों ने किया पूर्वाभ्यास किया. मानव श्रृंखला बनाकर खड़े बच्चे श्रृंखला निर्माण को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

A valid URL was not provided.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों को इस अभियान की महत्ता से अवगत कराया. इस मौके पर विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज प्रकाश सिंह वरीय शिक्षक धनंजय मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी, शशि सिंह, अनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

बात दें कि राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया.

Chhapra: जिले में ठंड के सितम और चल रही तेज हवाओं को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 15 जनवरी तक आठवीं कक्षा का पठन-पाठन स्थगित रहेगा. यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.

बताते चलें कि लगातार चौथी बार ठंड के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. इससे पहले तीन बार स्कूलों की छुट्टी की गई थी. छुट्टी होने के बाद बच्चों में काफी खुशी का माहौल है.

Chhapra: भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो चौक के समीप दो यात्री बसों में सामने की टक्कर हो गई. टक्कर होने से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दर्जनों लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस पटना से मोहम्मदपुर जा रही थी और दूसरी बस गोपालगंज से पटना जा रही थी. घने कोहरे के कारण दोनों बस आपस में टकरा गई. हादसे में चालक को गंभीर चोट आई है, वही कुछ यात्रियों को गंभीर चोट को देखते हुए पटना रेफर किया गया है.

  • अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा के तहत सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों को मिला स्कॉलरशिप

Chhapra: छपरा के अवंति क्लासेज द्वारा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में टैलेंट सर्च परीक्षा के उत्तीर्ण छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल के प्रवेश की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान किया गया.

इस टैलेंट सर्च परीक्षा विद्यालय के 10 वीं कक्षा के छात्र घनश्याम कुमार ने परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में सालोनी कुमार प्रथम स्थान पर रही इन दोनों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावें दूसरा रैंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की गई. वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले को 35 प्रतिशत व इसके बाद 10 वीं रैंक तक के छात्रों के लिये 20 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी गई.

इसे भी पढ़ें: ठंड के मद्देनज़र डीएम का आदेश, जिले में 8 जनवरी तक वर्ग 8 तक की कक्षाएँ स्थगित

JEE-NEET की तैयारी के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन

वहीं सभी उत्तीर्ण बच्चो को आवंटित क्लासेज द्वारा मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी को लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया गया. जिसमें कुमार सौरव, प्रतीक सिन्हा और राकेश ने छात्रों को करियर को लेकर मार्गदर्शित किया.

उन्होंने बताया कि कैसे छ्परा में ही रहकर इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी की जा सकती है. इस दौरान छात्रों को 10 वीं के बाद कैरियर सिलेक्शन व अन्य मुख्य बिंदुओं के बारे में समझाया गया. अवंति के सौरभ ने बताया कि हर साल अवंति क्लासेज द्वारा पूरे देश मे टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए 15 करोड़ तक कि स्कॉलरशिप दी जाती है. छपरा  के शिशु मंदिर में 6 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ो बच्चों के हिस्सा लिया था.

  • अवैध निर्माण पर चले बुल्डोजर

Chhapra: हथुआ मार्केट से अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश के 9 महीने बाद छपरा नगर निगम ने हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई की है. सोमवार को छपरा नगर निगम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी के साथ पूरे हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाया गया.

सुबह से ही निगम द्वारा बुलडोजर व मजदूर लगाकर कई अवैध कब्जों को हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में खलबली मच गई. सबसे पहले ठेले खोमचे व बाहर स्टाल लगाने वालों को हटाया गया, इसके बाद दुकान से बाहर समान रखने वालों व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो को हटाया गया.

इसे भी पढ़ें : जिला परिषद मार्केट की दुकानों का किराया नही जमा करने वाले 7 दुकान को किया गया सील


2 अप्रैल 2019 को ही मिला था अल्टीमेटम

आपको बता दें कि 2 अप्रैल 2019 को निगम ने दुकानदारों से 24 घण्टे के अंदर अतिक्रमण हटा लेना का निर्देश दिया था. इसके बाद विभिन्न स्टैंडिंग कमिटी के बैठक व बोर्ड के बैठक के दौरान भी हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाने के फैसले होते रहे, लेकिन लगभग 9 महीने बाद निगम कर्मियों ने इस फैसले पर अमल किया और अंततः अतिक्रमण हटवाने के लिए कार्यवाई शुरू की. अब तक सिर्फ हथुआ मार्केट के बाहर से ही अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता था लेकिन मार्केट के भीतर अतिक्रमण हटाने का काम पहली बार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सारण: ठंड के मद्देनजर 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई रहेगी स्थगित

दर्जनों दुकानदारों को लगा जुर्माना

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने आरोप लगाया कि निगम ने किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया और अचानक आकर कई जगहों पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान हो हंगामे के बीच निगम के कर्मी अतिक्रमण हटाने चल रहे थे. इस दौरान कई अस्थाई निर्माणों को बुलडोजर से ढाह दिया गया. इस दौरान कई दुकान ने अपने दुकान से आगे बढ़कर अपने काउंटर को बाहर फुटपाथ पर लगा रखा था. वैसे लोगों को निगम ने जुर्माना भी लगाया. वहीं इस दौरान निगम को लोगों के विरोध को भी समाना करना पड़ा. इस दौरान दर्जनों दुकानदारों को बाहर कपड़ा का काउंटर लगाने व बाहर समान रखने के लिए जुर्माना किया गया. इस दौरान 15 हज़ार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया.

इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने किया दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान

अब दोगुना होगा जुर्माना

अतिक्रमण हटवा रहे सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि काफी दिनों से इन दुकानदारों को चेताया जा रहा था, लेकिन ये नहीं मान रहे थे. अब निगम ने कार्यवाई करनी शुरू कर दी है. इस दौरान सिटी मैनेजर व निगम की टीम ने पूरे मार्केट परिसर का मुआयना किया और जिस दुकानदार ने अतिक्रमण किया था सभी को जुर्माना किया. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग फिर से अतिक्रमण करेंगे तो अब दोगुना या तीन गुना जुर्माना होगा.

दुकान से कई फीट बाहर लगती हैं दुकानें

हथुआ मार्केट परिसर में पूरा स्पेस होने के बावजूद यहां जाम लगा रहता है. इसके जिम्मेदार यहां अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदार ही हैं. दुकाने रास्ते में लगने से लोगों के चलने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है. साथ ही साथ यहां पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस वजह से गाड़ियां इधर उधर खड़ी नजर आती है. इस वजह से यहां वाहनों से आने जाने वालों को काफी समस्या होती है.

Chhapra: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की घटना से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व मेँ नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान इमरान खान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: गरीब व असहाय लोगों के बीच कबल का हुआ वितरण

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि सिक्खों के पवित्र स्थान गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान ननकाना साहिब पर इस तरह बर्बर कार्यवाही घृणित है. यह कायरतापूर्ण कार्य है.

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टी के नेताओं का इस घटना पर मौन रहना उनके दोहरे चरित्र का प्रणाम है. जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन, ईसाई को प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसका प्रमाण वहां से इनका प्रतिवर्ष पलायन है.

इस अवसर पर नेताओ में पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, सुदामा तिवारी, पूर्व प्राचार्य अरुण कु सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, बलिराम तिवारी, बृजमोहन सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, आईटी सेल के संयोजक कुमार भार्गव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनु सिंह, अनिल सिंह, विवेक कु सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, आदित्य अग्रवाल, वीरेंद्र साह, श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

imran khan pakistan bjp saran chhapra

Chhapra: रोटरी क्लब सारण तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती ठंड को देखतें हुए रिक्शा चालकों, ठेले वालों था सड़क किनारे बैठे फुटपाथी दुकानदारों के बीच गर्म टोपी तथा दास्तानों का वितरण किया गया.

मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि कड़कड़ाती ठंड में निशक्तों के बीच गर्म टोपी तथा दास्तानों का वितरणकिया गया. ठंड में ठिठुर कर कई लोग अपनी जान गँवा बैठते हैं ऐसे समय में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है ताकि वे ठण्ड से खुद की बचा सके.

विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा अति शीघ्र हीं रोटरी क्लब सारण द्वारा कम्बल का वितरण भी किया जायेगा.

टोपी तथा दास्तानों की व्यवस्था रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप ने अपनें पिता की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 51 गर्म टोपी तथा 51 दास्तानों का वितरण किया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष महताब, आशिफ हयात, उज्वल रमन आदि उपस्थित थे.

New Delhi: देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिला. साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण को भारत समेत दुनिया के कई देशों से देखा गया.

यह पूर्ण सूर्य ग्रहण था. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाई. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहता है. वलयाकार सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा गया. जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई दिया.

ग्रहण भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से शुरू हुआ. ग्रहण की अवधी 5 घंटे 36 मिनट तक रही.

साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.

Chhapra: शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान रिबेल कोचिंग का वार्षिक सम्मान समारोह ‘Student of the Year’ का आयोजन शहर के हेमनगर स्थित सिटी गार्डेन में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने संस्था के छात्र-छात्राओं को धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते देख गौरवान्वित हो गए. Student of the Year का अवार्ड रिबेल की टैलेंटेड छात्र आकाश को दिया गया. वहीं इस रनर में शालीनी को द्वितीय जबकि अमन को तृतीय स्थान पर रहे.

इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक विक्की आनंद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हर वर्ष रिबेल अवार्ड का आयोजन किया जाता है. जिसमें कोचिंग के बेस्ट स्टूडेंट को एक प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था विद्यार्थियों को अंग्रेजी की उन्नत शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्र-छात्राओं में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने की क्षमता लाना ही हमारा पहला लक्ष्य है.

मदर्स अवार्ड का हुआ आयोजन

संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उनके माताओं को भी सम्मान देनी की परंपरा है. ‘मदर्स अवार्ड’ के नाम से आयोजित इस सम्मान समारोह में कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं की माताओं को मंच पर सम्मानित किया गया. आधुनिक युग में एक तरफ जहाँ शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. वहीँ रिबेल ने भारतीय संस्कारों को जीवंत रखते हुए मदर्स अवार्ड का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है. मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया.

इसे भी पढ़ें:मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनी

इस मौके पर विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक जितेन्द्र कुमार राय, डा हरेन्द्र कुमार सिंह, डा अनील कुमार, डा प्रमेन्द्र रंजन सिंह सहित सैकड़ो छात्र व छात्रों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: क्रिसमस को लेकर शहर के गिरजाघरों को सजाया गया है. क्रिसमस पर छपरा शहर के डाकबंगला रोड स्थित गिरजाघर में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. इसको लेकर गिरजाघर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वही मिशन कंपाउंड स्थित गिरजाघर में भी तैयारी की गयी है.  

गिरजाघर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रभु ईसा मसीह की जयंती को लेकर गिरजाघर में तैयारी की गयी है. प्रार्थना के लिए पहुँचाने वाले लोगों को झांकी भी एखाने को मिलेगी जिसके माध्यम से गौशाला में प्रभु ईसा मसीह के जन्म और माता मरियम को दिखाया गया है.

क्रिसमस या  बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश रहता है. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है.

यहाँ देखिये गिरजाघर का आकर्षक VIDEO

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी सारण द्वारा सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल, कम्बल वितरण किया गया.

इसका आयोजन जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : छात्रों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लगेगी: राजीव प्रताप रूडी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल जाकर रोगियों के बीच कम्बल, फल वितरण, भाजयुमो द्वारा रक्त दान का शिविर लगाकर रक्त दान करना है ताकि वह खून किसी गरीब को कम आ सके, स्वच्छता अभियान, केंद्र सरकार द्वारा चलाए का रहे कल्याणकारी योजानाओं को बताना शामिल है.

इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक ज्ञानचन्द्र मांझी, जनक सिंह, प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, ई सतेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी राकेश सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, कामेश्वर ओझा, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, शांतनु कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.