पटना, 15 जून (हि.स.)। बिहार मंत्रिमंडल का 16 जून को विस्तार होने वाला है। इस विस्तार को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने शुक्रवार को कहा कि 23 जून के बाद कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस शामिल होगी। फिलहाल, पार्टी का ध्यान विपक्षी एकता को मजबूत करने पर है।

खान ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस विधायकों को जगह नहीं मिलेगी। कल सिर्फ और सिर्फ जदयू के विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही कहा कि 23 जून को बैठक के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में ही कांग्रेस शामिल होगी। फिलहाल बिहार कांग्रेस का पूरा ध्यान विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर है।

शकील अहमद खान ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अब जनता के हित में खेला की शुरुआत हो चुकी है। बिहार में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर धरना और प्रदर्शन और बढ़ेगा। इसके साथ अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर शकील अहमद खान ने कहा कि ये दौरा उनका असफल होगा। उनके इस दौरे से किसी तरह का फायदा नहीं मिल पाएगा।

Chhapra: भीषण गर्मी एवं लू के प्रभाव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 12 की पढ़ाई को दिनांक 18 जून 2023 तक के लिए स्थगित रखने का आदेश जारी कर दिया है।

पटना, 15 जून (हि.स.)। बिहार के सीवान जिले में लकड़ी नबीगंज प्रखण्ड के खवासपुर गांव में गंडक नदी का बांध गुरुवार दोपहर टूट गया। बांध के टूटने से गांव के कई घरों में बांध का पानी घुस गया है। पूरे इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। लगातार पानी के धार से मिट्टी का कटाव हो रहा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग का राहत कार्य जारी है। गंडक विभाग के एसडीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे हुए बांध का जायजा लिया है।

बताया जाता है कि पानी का दबाव बढ़ने से बांध टूट गया है और पानी का बहाव तेजी से गांव की ओर होने लगा है। गांव में पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। एसडीओ को अंदेशा है कि किसी असामाजिक तत्व ने जान-बूझकर नहर के बांध को काट दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि नहर के बांध को चूहे ने काट दिया है। बताया जा रहा कि अगर विभाग की ओर से जल्द ही इस बांध की मरम्मत नहीं कराई तो कई और गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं और फसल बर्बाद हो सकती है।

सावधान! राहगीरों को मौत की दावत दे रहा मशरक नगर परिषद द्वारा जलाया जा रहा कूड़ा

Chhapra: सावधान! अगर आप अगर आप छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं इस यात्रा के दौरान मसरख नगर परिषद क्षेत्र में हनुमानगंज से प्रवेश करते हैं आपको सतर्क रहने की जरूरत है वरना आपकी दुर्घटना के बाद जान भी जा सकती है.

छपरा मसरख मार्ग पर हनुमानगंज गांव से आ गए मुख्य मार्ग के बगल में ही विगत महीनों से मसरख नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के पूरा कचड़ा लाकर फेंक दिया जा रहा है. इस रास्ते से होकर गुजरने वालों को दुर्गन से सांस लेने में परेशानी हो रही है, लेकिन हद तो तब हो जाती है जब इस कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है. आग लगने से पूरा वातावरण प्रदूषित होता है साथ ही साथ हवा के थपेड़ों पर आग से निकलने वाला धुआं मुख्य मार्ग पर ही पसरा रहता है.

इसके कारण मसरख से छपरा की तरफ आने एवं हनुमानगंज से मसरख की तरफ जाने के दौरान बीच सड़क पर धुए कि एक मजबूत दीवार बन जाती है. जिससे इधर के राहगीर उधर देख पाते हैं और ना ही उधर के राहगीर इधर देख पाते हैं. इस कारण इस स्थान पर दुर्घटना की शत प्रतिशत आशंका रहती है. कई बार मोटरसाइकिल चालक की टक्कर भी हो चुकी है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बताते चलें कि छपरा मसरख बालू ट्रक, ट्रैक्टर सवारी गाड़ी की आवाजाही पूरे दिन होती है. वही रात में ट्रक की संख्या दुगनी हो जाती है. कचरे में लगी आग के बाद निकलने वाले वाहन चालकों को सामने कुछ दिखाई नहीं दे पाता है जिससे अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रही है. पूरे नगर परिषद क्षेत्र का कचड़ा यहां लाकर फेंका जा रहा है, वही उसमें आग भी लगाया जा रहा है. जिससे कि पूरी हवा प्रदूषित हो चुकी है. आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है.

वही बगल में केंद्रीय विद्यालय ही अवस्थित है जिसमें गर्मी की छुट्टियों के बाद पठन-पाठन संचालित होने वाला है. प्रशासन को इस पर ध्यान देकर अभिलंब कचरा प्रबंधन के लिए प्रस्थान करते हुए इसका निष्पादन करने की योजना बनानी चाहिए.

विभागीय प्रावधान के अनुरूप होगी महिला पर्यवेक्षिका की भर्ती, झांसे में ना आए अभ्यार्थी

Chhapra:  जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण, कुमारी अनुपमा के द्वारा अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए बताया गया है कि सारण जिलान्तर्गत अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन, आपत्ति प्राप्ति हेतु जिले के सारण जिला के वेबसाईट saran.nic.in पर किया गया था।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस ने बताया कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि अभ्यर्थियों को उक्त पद हेतु काउन्सिलिंग कराने तथा नियोजन कराने के नाम पर अवैध राशि की माँग अवांछित लोगों के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ऐसे गैर कानूनी कृत्य एवं अवांछित लोगों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इस संबंध में पुनः सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन से संबंधित किसी प्रकार के कॉल या व्यक्ति द्वारा सम्पर्क कर अवैध राशि की माँग किये जाने पर सर्तकता बरतते हुए ऐसे किसी भी प्रलोभन में नहीं फंसे । साथ ही पुनः यह स्पष्ट किया गया है कि उक्त चयन जिला स्तर पर ऑनलाईन निर्मित मेधा सूची एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा विभागीय प्रावधान के अनुरूप ही किया जायेगा।

डीडीसी ने परसा एवं मकेर प्रखंड में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी के द्वारा परसा एवं मकेर प्रखण्ड में संभावित बाढ़ / सुखाड़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ आहूत की गयी।

उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड के सभागार में जनप्रतिनिधिगणों से स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। तदोपरांत बैठक में बाढ़ / सुखाड़ से संबंधित तैयारियों में बाढ़ राहत शिविर के समय शौचालय, विधुत एवं चापाकल आदि की समुचित व्यवस्था, निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा, सामुदायिक किचेन शेड, पशुचारा की समुचित व्यवस्था, जीवन रक्षक दवावों की उपलब्धता, बाढ़ पूर्व बाँधो की मरम्मती तथा तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ पूर्व पथों की मरम्मती, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता तथा पशु शेड का निर्माण और कम्यूनिकेशन प्लान आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में प्रखंड के प्रमुख, मुखियागण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे ।

कृषि वानिकी योजना: 1.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

Chhapra: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कृषि वानिकी योजना का शुभारंभ किया गया है। सारण जिला में इस वित्तीय वर्ष 2023 -24 में किसानों की भूमि पर 1.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

कृषि वानिकी मृदा-प्रबन्धन की एक ऐसी पध्दति है जिसके अन्तर्गत एक ही भूखण्ड पर कृषि फसलें एवं बहुउद्देश्यीय वृक्षो झाड़ियों के उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय को लगातार या मबध्द विधि से संरक्षित किया जाता है और इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति में वृध्दि की जा सकती है।

जिले के एकमा, मांझी, जलालपुर, मशरख, मढ़ौरा, तरैया, अमनौर, परसा, सोनपुर, छपरा सदर प्रखण्डों में वन विभाग के पौधशाला में मुख्य प्रजाति क्रमशः महोगनी, सागवान, युकेलिप्टस, शीशम, कालाशीशम, अर्जुन, जामुन, सेमल इत्यादि के पौधे उपलब्ध है। इस योजना के तहत विभाग द्वारा किसानों से 10/- रू0 प्रति पौधा जमानत राशि के रूप में लिया जाता है तथा तीन वर्षों के पश्चात् पौधों की 50 प्रतिशत से अधिक उतरजीविता के आधार पर 60/- रू0 प्रति पौधा के दर से भुगतान किया जाता है। साथ हीं जमानत राशि भी किसानों को वापस कर दिया जाता है।

इस वर्ष किसानों को अन्य प्रजाति के पौधों के अतिरिक्त पॉप्लर एवं बांस के पौधों का भी किसानों की भूमि पर वृक्षारोण हेतु सरकार के द्वारा सुनहरा कदम उठाया गया है जिससे किसानों को कम समय में अधिक आर्थिक लाभ होगा। इस योजना में किसानों को सम्मिलित होने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30.06.2023 निर्धारित किया गया है। किसान पौधा लेने से संबंधित जानकरी हेतु मो0 नं0-7858998981 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कृषि-वन पध्दति: इस पध्दति में बहुउद्देश्यीय वृक्ष जैसे शीशम, सागौन, नीम, महोगनी, यूकेलिप्टस के साथ-साथ रिक्त स्थान में खरीफ में संकर वार, संकर बाजरा, अरहर, मूंग, उरद, लोबिया तथा रबी में गेहूँ, चना, सरसों और अलसी की खेती की जा सकती है . इस पध्दति के अपनाने से इमारती लकड़ी, जलाऊ लकड़ी, खाद्यान्न, दालें व तिलहनों की प्राप्ति होती है . पशुओं को चारा भी उपलब्ध होता है .

मेड़ों पर वृक्षारोपण- इस पध्दति ने खेतों के चारों ओर निर्मित मेड़ों पर जामुन, नीम, सहजन, महोगनी, पॉपुलर, सेमल इत्यादि की अतिरिक्त उपज प्राप्त् की जा सकती है . साथ ही चारा, ईंधन इमारती लकड़ी भी प्राप्त् होती हैं और भूमि सरंक्षण भी होता है .

कृषि-वानिकी से सम्बन्धित प्रमुख उद्योग:

1. कागज उद्योग- इस उद्योग में विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे-बांस, पॉपलर, चीड़ इत्यादि का प्रयोग किया जाता है.

2. विभिन्न प्रकार के औषधीय वृक्षों को भी कृषि-वानिकी के अंतर्गत लगाया जाता है. जिनमें आंवला, बेल, अशोक, अर्जुन, नीम, करंज, हरड़, बहेड़ा इत्यादि प्रमुख हैं.

3. माचिस की तीली बनाने में प्रयोग किये जाने वाले वृक्षों में सेमल एवं पॉपलर प्रमुख हैं, इन्हें भी कृषि-वानिकी में उगाया जाता है.

4. कृषि-वानिकी पद्धति के अंतर्गत उगाये जाने वाले पौधों से ईधन के साथ-साथ बहुयोगी इमारती लकड़ी भी प्राप्त होती है . जिसका प्रयोग फर्नीचर, नाव, पानी के जहाज, खिलौनों इत्यादि में किया जाता है . इसमें साल, सागौन, शीशम, चीड़ इत्यादि की लकड़ियाँ प्रमुख रूप से उगायी की जाती हैं।

Chhapra: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण  के द्वारा बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में दिनांक-18.06.2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे में Legal Awareness Programme on Bihar Victim Compensation Scheme-2014 हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन शेरपुर पंचायत, सदर छपरा, सारण में किया गया है।

जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

-सौराष्ट्र-कच्छ के समुद्र ने धारण किया रौद्र रूप, बचाव की सभी तैयारियां पूरी
-गुरुवार दोपहर बाद शुरू हो सकती है मूसलाधार बारिश और चलेगी तेज हवा

अहमदाबाद, 15 जून (हि.स.)। अरब सागर में बना चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के समुद्र के निकट पहुंचता जा रहा है। गुरुवार शाम इसके कच्छ जिले के जखौ बंदरगाह के समीप लैंडफॉल की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल यह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। चक्रवात अभी द्वारका के समुद्र तट से 210 किमी, नलीया से 210 किमी, पोरबंदर से 290 किमी और जखौ से सबसे नजदीक 180 किमी की दूरी पर है। खतरे को देखते हुए राज्य सरकार अपने पूरे दल-बल के साथ मुस्तैद है। राहत और बचाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनडीआरएफ समेत सभी बचाव दलों को मौके पर पहुंचा दिया गया है।

मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को कच्छ, जामनगर और देवभूमि द्वारका जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। पवागढ़, सोमनाथ और द्वारका मंदिर 15 जून को बंद रहेगा। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कच्छ की ओर आगे बढ़ने के साथ समुद्र अपने रौद्र रूप में आ गया है। ऊंची उठ रही समुद्री लहरें भयावह मंजर को दर्शा रही है। मांडवी के समुद्र में लहरें 15 से 20 फीट तक उछल रही हैं।

दूसरी ओर चक्रवात के गुजरात में लैंडफॉल होने के खतरे को देखे हुए समुद्र किनारे के 0 से 5 और 5 से 10 किमी के अंतराल के 164 गांवों के सरपंचों से मुख्यमंत्री ने डैशबोर्ड के माध्यम से बातचीत की। देवभूमि द्वारका, जामनगर, कच्छ और गिर सोमनाथ जिले के समुद्र तटवर्तीय क्षेत्रों के लोगों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है।

इसके अलावा बिपरजॉय के असर से जिलों में टेलीकॉम नेटवर्क टूटने पर लोग किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग के गुजरात लाइसेंस सर्विस एरियाज जीएलएसए ने इस संबंध में सभी जरूरी उपाय पहले से कर लिए हैं। इससे यदि किसी टेलीकॉम ऑपरेटर की सेवा का लोग उपयोग नहीं कर पाएंगे तो उनके पास विकल्प होगा कि वे दूसरे ऑपरेटर की सेवा लें।

पटना, 15 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात सर्कुलर रोड पर गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान उनके सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए लहरिया कट बाइकर्स अंदर घुस गये और मुख्यमंत्री के करीब से अपनी बाइक निकाली। बाइकर्स उनके इतने करीब से निकले कि उनसे बचने के लिए मुख्यमंत्री को फुटपाथ की तरफ जाना पड़ा। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि वहां सीएम की सिक्योरिटी में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी हक्के-बक्के रह गये।

घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सक्रिय हुए और बाइकर्स को हिरासत में ले लिया। सूचना के बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल दो बाइकर्स को पूछताछ के लिए सचिवालय थाना लाया गया है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सात सर्कुलर रोड को बंद कर चेकिंग भी की है।

आज का पंचांग
दिनाँक:15/06/2023 गुरुवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष द्वादशी
सुबह 08:32 उपरांत त्रयोदशी
नक्षत्र : भरणी
दोपहर 02:12 उपरांत कृतिका
चन्द्र राशि: मेष
रात्रि 08:23 उपरांत वृषभ
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:42 संध्या
चंद्रोदय :03:10 सुबह (16 जून 23 )
चंद्रास्त :04:12 दोपहर
लगन :वृषभ 05:04 सुबह.
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ :04:58 सुबह 06:41 सुबह
रोग : 06:41सुबह 08:24 सुबह,
उद्देग : 08:24 सुबह 10:07 सुबह ,
चर :10:07 सुबह11:50 सुबह
लाभ :11:50 सुबह 01:33 दोपहर
अमृत :01:32 दोपहर 03:16 दोपहर,
काल :03:16 दोपहर 04:59 संध्या
शुभ :04:59 संध्या 06:42 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 01:33 से 03:16 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:22 से 12 :17दोपहर
दिशाशूल :
पछिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। गलत मित्रों की संगती के कारण आपके पिता आपसे क्रोधित रहेंगे। ऐसे में उनकी बात को ध्यान से सुने।
लकी नम्बर
7
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा।परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता हैं। घर के सदस्यों के बीच कटुता का भाव अधिक रहेगा तथा आपसी भाईचारे में कमी आएगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
पुराना रोग उभर सकता है। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। लेन-देन में विशेष सावधानी रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं तथा उन्हें अपने सहकर्मियों की ओर से भी भरपूर सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन शुभ रहेगा। यदि आप व्यापार कर रहे है इस दौरान आपके शत्रु आपका नुकसान करने की चेष्टा करेंगे लेकिन आपकी सतर्कता के कारण ऐसा हो नही पायेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी अपना ध्यान अन्य रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगाएंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों अपनी पढ़ाई पुरा करेगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी।जिनका विवाह हो चुका हैं उनका अपने साथी के प्रति विश्वास पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होगा किंतु किसी बात को लेकर अनबन होने की भी आशंका हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। प्राइवेट क्षेत्र में जॉब कर रहे लोगों का मन अपनी नौकरी से हटकर अन्य कामों में लग सकता हैं तथा वे अपना कुछ नया शुरू करे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कुसंगति से हानि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। छात्रों को आज के दिन कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आगे चलकर यह उनके काम आएगी। ऐसे में किसी भी समस्या से भागने की बजाये उसका डटकर सामना करे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। धनार्जन होगा।रक्तचाप व मधुमेह के रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता हैं। आज के दिन आपका स्वास्थ्य किन्ही कारणों से बिगड़ सकता है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मानसिक रूप से कोई ज्यादा समस्या नही होगी लेकिन कुछ समय के लिए मन बेचैन रह सकता हैं। ऐसे में नींद कम आने, मन में बेचैनी रहने इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती है।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा।यदि आप व्यापार के क्षेत्र में हैं तो आज के दिन आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिलने की संभावना हैं। यदि आपका पैसा कही अटका हुआ हैं तो वह आपको वापस मिलेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सरकारी नौकरी कर रहे अधिकारियों को अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से तनाव दूर होगा। जिससे उनके अंदर द्वेष की भावना रहेगी। आपका मन मुख्यतया समाज की सेवा में लगेगा। बड़ी बाधा दूर होगें जिसे प्रसन्नता होगी। दोस्त का साथ मिलेगा। स्वस्थ्य पर ध्यान दे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 14 जून (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी शहर के अपह्त पिता-पुत्र व्यवसायी अपहरण मामले में तीन करोड़ की फिरौती की मांग अपराधियों ने की थी। पुलिस दबाव में आकर अपहृत को छोड़कर अपराधी फरार हो गए। अपहरण में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इस घटना को अंजाम देने के लिए रोहतास, औरंगाबाद और झारखंड के अपराधी शामिल थे।

एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पाली रोड के मोटर पार्ट्स व्यवसायी अख्तर हुसैन व आशिफ रजा को शनिवार रात अपने गांव औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के सिरीस बाइक से लौटते समय अज्ञात अपराधियों ने सोन पुल से अपहरण कर लिया था। उसी रात पुलिस ने बाइक सोन पुल से बरामद किया था।

एसपी ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर डेहरी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। अपहृत पिता पुत्र की बरामदगी व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तारी को एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला पुलिस व एसटीएफ भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने अपहृत व्यवसायी के पुत्र शादाब अख्तर के मोबाइल पर कॉल पर तीन करोड़ के फिरौती की मांग की।

औरंगाबाद और रोहतास पुलिस ने समन्वय स्थापित कर मामले की जांच शुरू की। इसमें एसआईटी व एसटीएफ के करीब 12 अधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि डेहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो आदिल बेलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने दबाव में अपहृत को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब में छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के रहने वाले अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर और सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले छोटू राम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। छोटू राम पर बिहार के रोहतास जिले के अलावा यूपी के जौनपुर, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपितों के पास से घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल हुई अपाची मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, अपहरण के लिए बनाया गया रूट चार्ट सहित घटना का लिखा ब्योरा भी बरामद किया गया है। एसआईटी को डीआईयू टीम और एसटीएफ पटना का भी सहयोग मिला है। घटना में शामिल अशोक साह के दिए सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना में रोहतास, औरंगाबाद के अलावा झारखंड के 13 अपराधी शामिल थे।