इंजीनियरिंग के छात्र ने पैसों के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण, 10 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव स्थित अपने घर के बाहर खेल रहे सुप्रसिद्ध देशी चिकित्सक डॉ रुस्तम अली के सात वर्षीय पुत्र फरहान अली का शनिवार की सुबह अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था.

अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे स्कूटर से एकमा तथा फिर ऑटो से लेकर पटना के लिए निकल गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दस घण्टे के भीतर पटना के अगम कुंआ थाना क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया.

घटना के सम्बंध में अपहृत बालक के पिता डॉ रुस्तम अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते का फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बैठा लिया.

बच्चे को उसने एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई तथा एकमा के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शक के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया तथा बाद में उसकी निशानदेही पर माँझी थाना पुलिस तथा अगम कुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घण्टे के भीतर चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने पटना में रहने वाले दोनों कथित अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अपहृत बच्चे को पटना के अगम कुंआ थाने में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था तथा पुलिस उससे जरूरी पूछ ताछ कर रही थी.

बरामदगी के सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उनलोगों ने बालक का अपहरण किया था. हालाँकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उनका अभियान विफल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपहर्ता जीसान अली इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र है तथा कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते मोटी रकम की कमाई की जुगत भिड़ा रहा था.

बम धमाके से दहला भागलपुर, एक की मौत, तीन लोग घायल

Patna: बिहार के भागलपुर में एकबार फिर से बम धमाका हुआ है. बम धमाके में एक लड़के क मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. धमाके के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि बबरगंज के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ले में स्थित अब्दुल गनी के घर में धमाका में जोरदार धमाके के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. इस घटना में एक 17 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई. ब्लास्ट के बाद घर का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

धमाका के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

मॉर्निंग सत्र में ही संचालित होंगे सरकारी विद्यालय

Chhapra: सरकारी विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी अब समाप्ति के कगार पर है. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय मॉर्निंग सत्र में चलेंगे या डे सत्र में इसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी थी लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस उहापोह की स्थिति को समाप्त कर दिया है.

डीईओ कौशल किशोर ने शनिवार को पत्र जारी कर ग्रीष्मावकाश के बाद भी 30 जून तक मॉर्निंग सत्र में ही स्कूल चलाने का पत्र निर्गत किया है. डीईओ के जारी पत्र में सरकारी विद्यालयों का संचालन 30 जून तक 6: 30 बजे से 11: 30 बजे तक संचालित करने का निर्देश देते हुए आगामी 1 जुलाई से दिवाकालीन सत्र में संचालन का निर्देश दिया है.

डेरनी में लूट की घटना का उद्भेदन, 6 गिरफ्तार

Chhapra: डेरनी थानाक्षेत्र अंतर्गत ढाई लाख रुपए लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की 48900 रुपए के साथ 2 बाइक बरामद किया है.

इस संबध में पुलिस कार्यालय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत 19 जून को डेरनी थाना क्षेत्र में ढाई लाख रुपए की लूट की घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर गठित पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 6 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

जिन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से लूट के 48920/- बरामद किए गए. साथ ही 2 बाइक और 6 मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में

कटसा के बुलू कुमार राय,

गणेश पट्टी के राहुल कुमार राय

रामचौक के रजनीश कुमार राय

कटसा के अमित कुमार

हकमा के नागेंद्र कुमार

कटसा के नीतीश कुमार शामिल है.

पूर्व राष्ट्रपति श्री वी. वी. गिरि को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

लोक सेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच द्वारा किया गया आयोजन

Chhapra: भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री वी.वी. गिरि को उनकी पुण्यतिथि पर शनिवार को लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम का आयोजन वेतवनिया के मुखियापति दीपक गिरी के यहाँ किया गया.

इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुण कुमार, पूर्व सांसद जहानाबाद सह उपाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान की गरिमामयी उपस्थिति रही. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सत्यानंद शर्मा, महासचिव लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर (डॉ.) विधान चंद्र भारती, इतिहास विभाग, राजेंद्र कॉलेज छपरा, के द्वारा किया गया. वहीं आयोजक की जिम्मेदारी दीपक गिरी मुखियापति वेतवनिया ने कुशलतापूर्वक संभाली.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संयोजक, आयोजक एवं सभी आगंतुकों ने पूर्व राष्ट्रपति श्री वी. वी. गिरि के प्रेरक व्यक्तित्व, योग्यता कुशलता एवं राष्ट्र के प्रति उनके प्रदेय पर चर्चा की और सभी ने उन्हें आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति सांवलिया गिरी बैंक मैनेजर, प्रभात कुमार निराला इतिहास विभाग राजेंद्र कॉलेज, अनिल गिरी एडवोकेट, प्रोफेसर अशोक भारती, डॉ अर्जुन यादव, कन्हैया यादव, गजेंद्र दास, शिवनाथ पुरी, सत्य किशोर पुरी पैक्स अध्यक्ष सभापति पुरी सहित कई उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा नगर निगम की ओर से नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों के बच्चों के लिए अच्छी पहल हुई है।

इस पहल के तहत सफाई कर्मियों के बच्चों को साक्षर बनाने का अभियान शुरू किया गया है।

नगर आयुक्त सुमित कुमार के मार्गदर्शन में इस अभियान को शुरू किया गया है। फिलहाल निगम के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के दो स्थानों पर इसके माध्यम से सफाई कर्मियों के बच्चों को साक्षर बनाने की शुरुआत हुई है। जहां फिलहाल तीन दर्जन से अधिक बच्चों ने पढ़ाई शुरू की है।

नगर आयुक्त सुमित कुमार बताते है कि सफाईकर्मियों के बच्चे पढ़ें इसके लिए पहल की गई है। बच्चे पढ़ना सीखें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए पहल की गई है। फिलहाल यह शुरुआत है आगे और बच्चे प्रेरित होकर शामिल होंगे।

आमतौर पर सफाईकर्मियों के बच्चे शिक्षा हासिल करने में पीछे रह जाते है, ऐसे में छपरा नगर निगम की यह पहल निसंदेह ही इन बच्चों के भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होगी।

Chhapra: “जाड़ा गर्मी या हो बरसात इस सड़क का है नरक वाला हाल” छपरा नगर निगम क्षेत्र के कई ऐसे वार्ड है जिनकी कोई ना कोई सड़क कुछ महीने ही पानी में डूबी हुई रहती है. लेकिन इसी नगर निगम के वार्ड 33, 34 एवं 35 यानी जहां तीन वार्ड आपस में जुड़ते है वहां पूरे वर्ष भर या यू कहे कि विगत पांच-सात वर्षो से पूरे 365 दिन सड़कों पर पानी जमा रहता है. हालात यह है कि अब स्थानीय या फिर करीब लाखों की आबादी जो इस रास्ते से होकर गुजरती है उन्होंने अब इस सड़क पर चलने की उम्मीद ही छोड़ दी है. अगल बगल के लोग ईट के सहारे किनारे किनारे चले जाते है.

विगत नगर निकाय चुनाव में तीनों वार्ड के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने इस समस्या का समस्या के स्थाई निजात दिलाने की हामी भरी थी, वही मेयर और डिप्टी मेयर के प्रत्याशियों ने भी समस्या से निजात दिलाने के नाम पर वोट मांगा. कई ने तो “हम आयेगे बदलाव लाएंगे” के स्लोगन के साथ जनता से समर्थन मांगा लेकिन अफसोस कि जितने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर, वार्ड 33, 34, 35 के वार्ड पार्षद अपनी डफली अपना राग अलाप रहे है. लोगों ने विश्वास कर नेतृत्व भले बदल दिया लेकिन व्यवस्था नहीं बदली. जेठ और आषाढ़ की प्रचंड तपिश वाली गर्मी में भी इस सड़क पर जलजमाव है. नाली का पानी सड़क पर और लोग उसी में पैदल जाते है.

नगर निगम क्षेत्र का मौना पंचायत भवन एक दशक से जल जमाव का दंश झेल रहा है. तीन वार्ड क्षेत्र के समागम स्थल के कारण इसके स्थाई निदान को लेकर कभी समन्वय नही बन पाया जिससे कि इसका स्थाई निदान हो सकें.

एक दशक से कई वार्ड पार्षद के चेहरे बदले लेकिन इसका असर कुछ नही दिखा. मौना पकड़ी, मौना सांढा रोड से नेहरू चौक जाने के लिए यह एक अति महत्वपूर्ण सड़क है. इन दिनों डबल डेकर पुल निर्माण से इसकी महत्ता और बढ़ गई है, गांधी चौक से नेहरू चौक जाने वाली सड़क अवरुद्ध है, ऐसे में यह एकमात्र ऐसी सड़क है जिससे आप नेहरू चौक जा सकते है. पूरे दिन इस सड़क पर गाड़ियों एवं पैदल राहगीरों की आवाजाही लगी रहती है. राहगीर भी नाले के पानी में पैर डालकर किसी तरह बचते बचाते बैतरणी को पार करते है. नालियों की सफाई होती है लेकिन जलजमाव लगा रहता है.

स्थानीय लोगों की माने तो अब इस समस्या से दो चार करने की उनकी आदत सी हो गई है. प्रतिदिन घर में घुसने से पहले पैर को धोना आम सा हो गया है. जलजमाव के कारण बच्चे घर के अंदर ही रहते है. हालाकि उन्हें हरवख्त एक डर रहता है कि कही कोई बीमारी ना पनपे जिसकी चपेट में वह आ जाए. कीड़े, मच्छर और जलीय छोटे जीव का घर में आना आम बात है. 

इस रास्ते से होकर प्रतिदिन गुजरने वाले का कहना है कि जलनिकासी के लिए कोई स्थान नहीं है, आसपास की सड़क ऊंची हो चुकी है, जिससे यहां जलजमाव बना रहता है. प्रशासन या प्रतिनिधि को इसका स्थाई निदान निकालना चाहिए. उन्होंने बताया कि एक दशक से यह समस्या बनी हुई है अब आदत सी हो है. कई बार प्रयास के बावजूद निदान ना होने से लोग अब थक चुके है और किसी तरह इस नरक में जीवन व्यतीत कर रहे है.

भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के इस मॉल में आयकर का छापा, अन्य दुकानदारों में हड़कंप

Patna: बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर की टीम ने एकसाथ छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी टीम द्वारा दस्तावेजों की जा रही है.

नागरमल मॉल में आयकर की टीम एक साथ छापेमारी से आसपास के क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी डर पैदा हो गया. हालांकि आईटी अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के जोकसर थाना इलाके में खरमनचक स्थिति नागरमल मॉल में आयकर विभाग की टीम मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है. छापेमारी के दौरान मॉल को अंदर से बंद कर दिया गया है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

बताया जा रहा है कि आयकर की टीम दुकान खुलते ही पहुंच गई. हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, अभी जांच चल रही है. नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी से अन्य दुकान वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Patna: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना कांग्रेस ऑफिस में कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला, वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे, अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे।

बिहार में कांग्रेस का यह बयान खास है खासकर उस समय जब बिहार में कांग्रेस को स्थिति हासिए पर हो. बिहार में कांग्रेस की डूबती नैया को उबारने के लिए खरगे का यह बयान कार्यक्रताओ में जोश भरने वाला है। वही राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।

विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। बीजेपी का काम नफरत फैलाना है। भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है। वहीं, कांग्रेस देश जोड़ने का काम कर रही है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ कहा। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है। वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है। भारत जोड़ो यात्रा में हर राज्य में बिहार के लोग मेरे साथ चले। नफरत को सिर्फ मुहब्बत काट सकती है। तेलंगाना, मध्‍यप्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ में भाजपा कहीं नहीं दिखेगी।

अमरनाथ यात्रा मार्ग में लगेगा छपरा का लंगर, भंडारे की सामग्री लेकर ट्रक रवाना

Chhapra: गुरुवार को जय भोला भंडारी सेवा दल (रजिo 033) छपरा, बिहार के द्वारा भंडारे की सामग्री को ट्रक द्वारा जम्मू-कश्मीर भेजा गया. इस सेवा दल के द्वारा श्री बाबा अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर उधमपुर जम्मू-कश्मीर में विशाल भंडारे का आयोजन वर्ष 2019 से लगातार किया जा रहा है.

इस सेवा दल का य़ह तीसरा विशाल भंडारा हैं. भंडारे में अमरनाथ यात्री को भोजन, पानी, दवा, चाय नास्ता, रात्री विश्राम, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाती हैं. नगर भ्रमण के साथ ट्रक रवानगी किया गया.

इस आयोजन में सेवा दल के सदस्यों में पप्पू चैहान, संजय कुमार, अमित जी मेडिकल, राजेश रिबक, लालबाबू राय, जवाहरलाल उर्फ फूटी जी, विकाश कुमार, मंटु बाबा, मुकेश जी विक्की कुमार, ऋशू कुमार आदि ने भाग लिया.

बताते चले कि आगामी 1 जुलाई से बाबा अमरनाथ की यात्रा प्रारंभ होने वाली है. जिसकी तैयारियां जोरों पर है.

ICDS ke डीपीओ कार्यालय का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा सारण समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई,सी,डी,एस, कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो यथा-कर्मियों का लॉगबुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, वेतन पंजी, कर्मियों की सेवा पुस्तिका, अंकेक्षण पंजी, जन शिकायत पंजी आदि की विस्तार से जांच की गई.

सभी पंजियों का समुचित ढंग से रख रखाव करने का निर्देश दिया गया. कार्यालय प्रबंधन से संबधित जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने तथा ससमय पत्रों का निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यालय में आवश्यक साफ-सफाई, कर्मियों हेतु पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया.

डीएम ने विद्युत कार्यालय का किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पश्चिमी छपरा एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, छपरा, ग्रामीण का निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा (प०) कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय में शिकायत पंजी संधारण करने का निदेश दिया गया. जिसमें आवेदन की प्राप्ति की तिथि, आवेदन का प्रकार एवं निष्पादन की तिथि अंकित करना अनिवार्य होगा. विद्युत आपूर्ति प्रशाखावार विद्युत की खपत एवं उसके अनुरूप राजस्व संग्रहण के अंतर को मालूम करने हेतु पंजी रखने का आदेश दिया गया ताकि अवैध रूप से हो रही विद्युत चोरी को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. पिछले पाँच वर्षों का विद्युत खपत का आकलन, ट्रांसफार्मर का स्टॉक पोजिशन एवं खराब ट्रांसफर्मर को ससमय बदलने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

नया विद्युत कनेक्शन जोड़ने हेतु इच्छुक व्यक्ति को पोस्टर / बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

साथ ही उपभोक्ता, विद्युत शक्ति उपकेन्द्र से ग्रिड कनेक्टिविटी एवं विद्युत खपत से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

जिलापदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि बार-बार निदेश दिये जाने के बावजूद बिना सूचना के वर्तमान में बार-बार बिजली की कटौति सभी क्षेत्रों में की जा रही है. इससे आमजनों को नाहक परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. निदेश दिया गया जिले में अवस्थित सभी ग्रिडों की विवरणी संबंधित ग्रिड के अंतर्गत आनेवाले सभी क्षेत्रों की विवरणी ग्रिडवार कितना मेगावाट विद्युत प्राप्त हो रहा है तथा ग्रिडवार कब और कितने समय के लिए संबंधित क्षेत्र में विद्युत की कटौति की जायेगी, इससे संबंधित पूर्ण विवरणी प्रतिदिन समाचारपत्रों / सोशल मीडिया में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग सारण के माध्यम से प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें. ताकि लोगों को असुविधा न होने पाये.

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के कामकाज करने की प्रक्रिया की पड़ताल की गई. कार्यालय को व्यवस्थित रखने एवं आमजनों के बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया.