Chhapra: अग्रवाल कुल के प्रवर्तक, समाज के संस्थापक, अग्रोहा नरेश, दानवीर, प्रेम, शांति एवं अहिंसा के समर्थक महाराजा अग्रसेन की जयंती उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ छपरा के महाराजा अग्रसेन भवन में मनाई गई। जिसमें शहर के अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवनी एवं आदर्शो को याद किया। 

इस अवसर पर अग्र बंधुओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर इस विशेष दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस माध्यम से आपसी प्रेम को पुनः मजबूत किया.

कार्यक्रम संयोजक आदित्य अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि महाराजा अग्रसेन का जन्म नवरात्र के प्रथम दिवस पर हुआ था, वे बचपन से ही परम दयालु, समाजवाद के समर्थक एवं हिंसा विरोधी थे। एक यज्ञ के दौरान डरे हुए पशु को देखकर उनके मन में उस पशु के प्रति सहानुभूति प्रकट हुई और उन्होंने यज्ञ को अधूरा छोड़कर उसकी बलि देने से इंकार कर दिया। तत्पश्चात उन्होंने क्षत्रिय धर्म को त्याग कर वैश्य धर्म अपना लिया, आज भी अग्रवाल समाज उनके आदर्शो को मानकर हिंसा से दूर रहता है एवं प्रेम, शांति और व्यापार कुशलता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल ने आगंतुक अग्र बंधुओं को महाराजा अग्रसेन जी का सम्मान वस्त्र देकर किया और समाज के लोगों से हर माहौल में एकजुट होने का अनुरोध किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनमोहन दास अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, निकेत अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, लेखराज अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, विशाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, चिति रानी अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे.

New Delhi, 23 सितंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी की नवीनतम वनडे महिला खिलाड़ी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट लेने वाली भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा दो स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें (651) स्थान पर पहुंच गई हैं।

क्रांति गौड़ ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी है

आईसीसी के अनुसार पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के साथ चारों देशों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों श्रृंखलाओं में रनों का अंबार लगा। भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (23 पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी है, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (795 रेटिंग अंक) आगामी विश्व कप से पहले शीर्ष रैंकिंग वाली एकदिवसीय गेंदबाज़ के रूप में 85 अंकों की बढ़त बनाए हुई हैं।

शीर्ष पर अभी भी स्मृति मंधाना काफी आगे हैं

दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लाहौर में 36 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद तीन पायदान ऊपर 15वें (548 अंक) स्थान पर पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ ताज़मीन ब्रिट्स ने महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सबसे उल्लेखनीय सुधार किया है। लाहौर में प्रोटियाज़ सीरीज़ जीत में लगातार दो नाबाद शतकों की बदौलत वे 15 स्थान ऊपर छठे (669 रेटिंग अंक) पर पहुंच गईं। 2025 कैलेंडर वर्ष में ब्रिट्स का वनडे में औसत 91.85 है और उन्होंने 94.14 के स्ट्राइक रेट से 643 रन बनाए हैं। सितंबर 2023 की शुरुआत में 73वें स्थान पर रहने वाली प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ ने बेहतरीन बढ़त हासिल की है।

इस बीच, पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने 10 स्थान की छलांग लगाई है, उन्होंने तीन मैचों में 121, नाबाद 122 और नाबाद 50 रन बनाए थे। अमीन की 636 अंकों की रेटिंग उनके करियर की सर्वोच्च रेटिंग। वह अब 13वें स्थान पर है, जो शीर्ष 10 स्थान से केवल 19 अंक दूर है। इस बीच, बेथ मूनी ने दो स्थान (727 अंक) ऊपर चढ़कर शीर्ष दो पर जगह बनाई है, हालांकि शीर्ष पर अभी भी स्मृति मंधाना काफी आगे हैं, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में लगातार दो शतकों के बाद अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग 818 पर पहुंच गई हैं।

क्रिकेट विश्व कप में नीचे की ओर जाने वाली अन्य बड़ी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल (28 स्थान ऊपर 61वें स्थान पर) और पाकिस्तान की नतालिया परवेज शामिल हैं, जो दूसरे वनडे में अर्धशतक की बदौलत शीर्ष 100 से बाहर रहते हुए 54 स्थान ऊपर आ गई हैं। अफ्रीका की मारिजाने कप आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में ऐश गार्डनर के करीब पहुंच गईं,वह हेले मैथ्यूज को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान (420) पर पहुंच गईं, जिन्होंने लगातार दो मैचों में शतक और दो विकेट लिए, जबकि उनकी टीम की साथी क्लो ट्रायोन ने स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में अपना जलवा दिखाया और श्रृंखला में दो विकेट लिए। ताहलिया मैकग्राथ, गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की बदौलत नौ स्थान ऊपर चढ़कर 30वें (128 अंक) स्थान पर पहुंच गईं, वह भी एक बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार दिख रही हैं।

Patna: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर ₹100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया है। ये कार्रवाई प्रशांत किशोर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद की गई है. प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ घोटाला ओर जमीन के हेराफेरी का आरोप लगाया था।

दरअसल प्रशांत किशोर ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार बड़े नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. इन नेताओं में बीजेपी के मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल के साथ-साथ जेडीयू के नेता अशोक चौधरी का नाम भी शामिल था।

देना होगा सबूत

कानूनी नोटिस के जरिए प्रशांत किशोर को आरोपों पर एक हफ्ते के अंदर सबूत देने के लिए कहा गया है। या फिर सबके सामने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखित या बोलकर माफी मांगेंने के लिएकहा गया है. नोटिस में लिखा है, ‘अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हमारे क्लाइंट को आपके खिलाफ पुलिस केस और मानहानि का केस करना पड़ेगा। इसके लिए वह आपसे हर्जाने के तौर पर ₹100 करोड़ देने होंगे।

आरोपों को बताया झूठा

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और भ्रामक हैं। अशोक चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसके तहत उन्हें 17 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश होने का बुलावा भी दिया गया था। अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि न्यायालय से बुलावा मिलने के बाद प्रशांत किशोर डर गए और उसी डर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठे और गलत आरोप लगाने लगे। उन्होंने कहा कि जिस 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का हवाला दिया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है।

Chhapra:  राजेंद्र कॉलेज, छपरा में रेड रिबन क्लब एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के संदर्भ में इंटेंसिफ़ाइड जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने के प्रेरक संदेश में कहा कि एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों के प्रति समाज में अब भी भ्रांतियां मौजूद हैं। आवश्यक है कि युवाओं को सही जानकारी मिले और वे जागरूक नागरिक बनकर समाज में स्वस्थ वातावरण तैयार करें। कार्यक्रम में छात्रों को एचआईवी संक्रमण के कारण, उसके लक्षण, बचाव के उपाय तथा इलाज की आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी स्पर्श, भोजन या साथ रहने से नहीं फैलती, बल्कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, नशा करने हेतु सुई का साझा उपयोग करने जैसी स्थितियों से फैलती है।

नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को जागरूक बनाना और समाज में एचआईवी एड्स को लेकर व्याप्त मिथकों को दूर करना है। यदि समय रहते जांच और उपचार प्रारंभ हो जाए तो संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक डॉ. धनंजय आज़ाद, डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिंह, स्वयंसेवक रोबिन, श्वेता, रुचि समेत कई छात्र-छात्राएँ एवं सेहत केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाएँगे और भेदभावमुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 13 स्थित एसबीआई कॉलोनी, भगवान बाजार इलाका इन दिनों भारी गंदगी और बदइंतजामी का शिकार बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था है। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब घरों के बाहर पानी और गंदगी का अंबार लग जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नाला निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी जमा हो जाता है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद नगर निगम की ओर से स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे लोगों को दुर्गंध और बीमारियों के बीच जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।

न मुख्य नाला से जुड़ाव, न निकासी की व्यवस्था

इस संबंध में वार्ड 13 के पार्षद हेमंत कुमार ने बताया कि एसबीआई कॉलोनी के इस हिस्से में बने नालों का जुड़ाव न तो उत्तर दिशा के किसी मुख्य नाले से है और न ही दक्षिण दिशा में कोई निकासी की व्यवस्था है। ऐसे में जब पानी भरता है, तो वह महीनों तक जमा रहता है। पार्षद ने बताया कि उन्होंने निगम को कई बार इस दिशा में योजना बनाकर कार्य शुरू करने की मांग की है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।

वार्ड पार्षद ने यह भी कहा कि वे समय-समय पर अपनी ओर से सफाई अभियान चलवाते हैं, लेकिन जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक स्थिति में सुधार संभव नहीं है। उनका मानना है कि एक समर्पित योजना बनाकर यदि इस नाले को किसी बड़े नाले से जोड़ा जाए, तो इस समस्या से निजात मिल सकती है।

नागरिकों ने जताया आक्रोश

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। “हम लोग शहर के अंदर रह रहे हैं या किसी उपेक्षित गांव में?” ऐसा सवाल करते हुए एक स्थानीय महिला ने बताया कि बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

समस्या का समाधान कब?

इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि आखिर नगर निगम कब जागेगा? स्थानीय प्रतिनिधियों की ओर से समस्या को लेकर पहल तो की जा रही है, लेकिन जब तक निगम स्तर से ठोस योजना नहीं बनाई जाएगी, तब तक हालात जस के तस बने रहेंगे।

इस इलाके के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नाला निर्माण और नियमित सफाई की ठोस व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें इंसान की तरह जीने का हक मिल सके।

हालांकि छपरा नगर क्षेत्र के अधिकांश मुहल्लों में लोग साफ सफाई की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि निगम प्रशासन सफाई के दावे कर रहा है और उसपर हर महीने कई लाख रूपये खर्च भी किए जा रहे हैं।

Bihar: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यात्रियों को खास तोहफ़ा दिया है। 20 सितंबर से 30 नवंबर तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की पर्व स्पेशल बस सेवा शुरू हो गई है, जिसमें किराए पर बड़ी राहत दी गई है।

सरकार की ओर से भाड़े पर सीधी सब्सिडी दी जा रही है

इन विशेष बसों से दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ, अंबाला जैसे प्रमुख शहरों से बिहार आना-जाना अब पहले से कहीं सस्ता हो गया है। सरकार की ओर से भाड़े पर सीधी सब्सिडी दी जा रही है, जिससे टिकट की लागत एक-तिहाई तक कम हो गई है।

त्योहारी समय पर हवाई यात्रा के बढ़े हुए दाम और ट्रेन में सीट की भारी किल्लत को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। बीएसआरटीसी ने सभी रूटों की टाइम टेबल के साथ वास्तविक किराया, सरकार द्वारा दी जा रही छूट और यात्रियों से वसूली जाने वाली राशि का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया है।

कुछ रूटों पर 37–38% तक छूट 

उदाहरण के लिए, किशनगंज से दिल्ली तक एसी स्लीपर बस का सामान्य किराया 3247 रुपये है, लेकिन सरकार की ओर से 992 रुपये की सब्सिडी मिलने के बाद यात्री को केवल 2255 रुपये ही चुकाने होंगे। यह करीब 30% से अधिक की राहत है। कुछ रूटों पर छूट 37–38% तक पहुंच रही है।

त्योहार खत्म होने के बाद भी यह सुविधा 30 नवंबर तक जारी रहेगी। वजह यह है कि नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं और कई प्रवासी मतदाता छठ के साथ-साथ वोट डालने के बाद लौटना चाहते हैं।

पिछले कुछ महीनों में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए नकद सहायता योजनाओं की घोषणा की है। परिवहन किराए पर दी गई यह सब्सिडी भी उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है, ताकि प्रवासी बिहारियों तक इसका सीधा असर पहुंचे।

Chhapra: छपरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दी। उमस भरी गर्मी के बाद हो रही बारिश ने वातावरण को ठंडा किया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

हालांकि, इस राहत के बावजूद नगर निगम क्षेत्र की कई मुख्य सड़कों पर बारिश के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

आम लोगों की आवाजाही में उत्पन्न हुई बाधा 

बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती दिखाई दी। मुख्य सड़कों पर जलभराव हो जाने से आम लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई।

सड़कों पर जलजमाव होने से सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। नगर निगम के कर्मचारी समय पर नालों की सफाई नहीं कर पाए, जिसके कारण जलनिकासी में समस्या आई। जगह-जगह जलभराव की स्थिति ने नागरिकों के जीवन को प्रभावित किया। खासकर, पुराने मोहल्लों और तंग गलियों में पानी भरने से लोगों के घरों तक पानी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

छपरा नगर निगम के अधिकारियों ने दिया आश्वासन

इसके अलावा, कई इलाकों में सड़कों पर गड्ढे भी बने हुए थे, जो बारिश के पानी के कारण और गहरे हो गए थे। इसके चलते दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रही। कई बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को इन गड्ढों में गिरकर चोट लगने की घटनाएं सामने आई हैं।

वहीं, छपरा नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जलजमाव की समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई की प्रक्रिया जारी है और बारिश के पानी की निकासी के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या कम हो सके।

गर्मी से राहत लेकिन जलजमाव के कारण समस्याएं बढ़ गई

चिंता की बात यह है कि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अव्यवस्थित तरीके से जल निकासी की व्यवस्था की गई है, और मौसम के ऐसे उतार-चढ़ाव में यह व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इसके अलावा, जल निकासी के नालों का नियमित सफाई न होना भी बड़े जलभराव का कारण बनता है।

हालांकि, बारिश ने गर्मी से राहत दी है, लेकिन जलजमाव के कारण समस्याएं बढ़ गई हैं। शहरवासियों का कहना है कि मौसम के इस बदलाव के साथ ही नगर निगम को जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए ताकि अगले मानसून में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

इस बीच, शहरवासियों का यह भी कहना है कि सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि नगर निगम को सड़कों की मरम्मत और जल निकासी के कामों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने की जरूरत है, ताकि बारिशों में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

Guwahati, 23 सितंबर (हि.स.)। असम के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले ज़ुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में पूरा हो गया। आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। राज्य सरकार संगीत जगत के दिग्गज की अंतिम विदाई की तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं अस्पताल और सरुसजाई स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी।

डॉक्टरों की एक विशेष चिकित्सा टीम ने कड़ी निगरानी में शव का परीक्षण किया

जीएमसीएच, प्रागज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स के चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष चिकित्सा टीम ने कड़ी निगरानी में शव का परीक्षण किया। राज्य और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ असम पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने अस्पताल में शव परीक्षण की प्रक्रिया की निगरानी की।

एक्स-रे जांच सहित सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद गर्ग के पार्थिव शरीर को विशेष रूप से व्यवस्थित वाहन में सरुसजाई स्टेडियम वापस ले जाया जाएगा। सोनापुर के लिए अंतिम यात्रा स्टेडियम से शुरू होगी, जहां परिवार के सदस्यों के लिए शवयात्रा में शामिल होने की उचित व्यवस्था की गई है।

जुबीन का 19 सितंबर को हुआ था निधन 

ज्ञात हो कि सिंगापुर में जुबीन का बीते 19 सितंबर को निधन हुआ था। वहां शव का पोस्टमार्टम हुआ था। हालांकि, असम सरकार ने फिर से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने गर्ग की निधन के बारे में प्रासंगिक जानकारी रखने वाले नागरिकों से सीधे सीआईडी से संपर्क करने का आग्रह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट दावों को फैलाने के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सुप्रसिद्ध गायक के अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगे। साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों में असम विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, असम साहित्य सभा के प्रतिनिधि, अखिल असम छात्र संघ के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के भी शामिल होने की उम्मीद है।

नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य सड़कों पर कतार में खड़े होने की अनुमति

सुचारू व्यवस्था के लिए मंगलवार शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही आयोजन स्थल वाले क्षेत्र में स्थगित रहेगी। नागरिकों को जुलूस के दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य सड़कों पर कतार में खड़े होने की अनुमति है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद दुकानें बंद करने या सार्वजनिक अव्यवस्था के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी कर कहा है कि अधिकारियों ने हाल ही में हुई गड़बड़ियों के फुटेज एकत्र कर लिए हैं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिनमें ज़ू-रोड फ़ार्मेसी की घटनाओं में शामिल लोग भी शामिल हैं।

अंतिम संस्कार के तुरंत बाद गर्ग की अस्थियां उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दी जाएंगी, जिससे असम के सबसे प्रिय सांस्कृतिक राजदूतों में से एक को राज्य की आधिकारिक विदाई पूरी हो जाएगी।

New Delhi, 23 सितंबर (हि.स.)। 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को आज विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को सम्मानित करेंगी। फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा, जबकि रानी मुखर्जी को “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिलेगा। इसी समारोह में मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा।

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

साल 2023 की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा इस साल 01 अगस्त को की गई थी। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2 साल की देरी से दिए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को विज्ञान भवन में आयोजित भव्य आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को सम्मानित करेंगी। उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद होंगे। दूरदर्शन या यूट्यूब पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन-‘द केरल स्टोरी’

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन-‘द केरल स्टोरी’ के लिए सुदीप्तो सेनसर्वश्रेष्ठ अभिनेता- ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैससर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्व’ के लिए रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- ‘कटहल’

सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ दादासाहेब फाल्के सम्मान- मलायलम फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को स्वर्ण कमल और 2.5 लाख रुपये

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्वर्ण कमल, रजत कमल शामिल होते हैं। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया जाता है।

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म- स्वर्ण कमल और 2.5 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र। रजत कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट फिल्म- रजत कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- स्वर्ण कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सर्वश्रेष्ठ फिल्म को रजत कमल और 1 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री को रजत कमल और 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि।

Patna, 23 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से ठीक पहले नौकरी-रोजगार से जुड़े करीब दर्जन भर फैसले लिए और उसे कैबिनट से मंजूर करवाया।

बिहार में रहने वाली 60 प्रतिशत से अधिक युवा आबादी को साधने के लिए हर पार्टियां लगी हुई हैं। नीतीश कुमार ने भी सरकार का खजाना इनके लिए खोल दिया है।

नीतीश कुमार ने बीते दो माह में दर्जन भर से अधिक योजनाओं की घोषणा की है, जो सीधे रोजगार से जुड़ा है। जिसके जरिये युवा आबादी को साधने की कोशिश की गई।

गत दो माह में नीतीश सरकार ने 5 साल में एक करोड़ नौकरी-रोजगार का वादा किया जिसे कैबिनेट में हाई लेवल कमेटी बनाने की स्वीकृति दी गई।

सभी परिवार की एक महिला को 210000 तक की आर्थिक सहायता

स्नातक पास करने वालों को नौकरी खोजने के लिए 2 साल तक 1000 रुपये स्वयं सहायता भत्ता, स्वरोजगार के लिए राज्य के सभी परिवार की एक महिला को 210000 तक की आर्थिक सहायता, सभी सरकारी नौकरियों की प्रारंभिक परीक्षा का शुल्क घटकर 100 रुपये और मुख्य परीक्षा नि:शुल्क करने का फैसला, टीआरई-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू, युवाओं के कौशल विकास के लिए कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना, बिहार लघु उद्यमी योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के स्वरोजगार के लिए 2 लाख तक की सहायता शामिल है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त राशि

इसके लिए सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण में डोमिसाइल लागू, राज्य में औद्योगिक विकास प्रोत्साहन पैकेज 2025 के तहत उद्योगों को मुफ्त जमीन और प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के लिए 4000 से 6000 प्रतिमाह राशि, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त राशि, बंद उद्योगों को फिर से चालू करने के लिए बिहार एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के तहत रियायत और सहायता, विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए चयन आयोग के माध्यम से नियमित परीक्षा, बिहार प्लेटफार्म आधारित गिग कामगार अधिनियम 2025 की शुरुआत और निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने और उनके विकास के लिए बिहार युवा आयोग का गठन शामिल है।

युवा वोटर की आबादी  3 करोड़ 70 लाख के करीब

चुनाव आयोग के आंकड़ों को देखें तो बिहार में 20 से 29 साल तक के युवा एक करोड़ 55 लाख 90481 है। वहीं, 30 से 39 वर्ष के युवा वोटर 2 करोड़ 4 लाख 24920 है। विधानसभा चुनाव में इस बार 10 लाख के करीब नए युवा वोटर जुड़ रहे हैं। यानी 18 से 40 साल तक के युवा वोटर की आबादी को देखें तो यह 3 करोड़ 70 लाख के करीब पहुंच रहा है। इसके साथ 40 से 49 वर्ष के वोटर की आबादी को भी जोड़ लें तो यह एक करोड़ 69 लाख 2686 है। यानी 50 साल से कम उम्र के वोटरों की आबादी बिहार में 5.50 करोड़ के करीब है।

मीरजापुर, 23 सितंबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन मंगलवार विंध्यधाम भक्ति और आस्था की उमंग में सराबोर रहा। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर सहित नगर के अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही लगना शुरू हो गया। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। भक्तों ने व्रत रखकर मां की उपासना की और विधि-विधान से आराधना कर सुख, समृद्धि एवं मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा।

विंध्यधाम में अलसुबह से ही घंटा-घड़ियाल की गूंज और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मां ब्रह्मचारिणी के दरबार को आकर्षक रूप से सजाया गया है। देवी प्रतिमाओं के चारों ओर फूलों की झालरें और रंग-बिरंगी रोशनी भक्तों के मन को भक्ति भाव से भर दे रही हैं। श्रद्धालु दर्शन-पूजन के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भी भाग ले रहे हैं।

विंध्यधाम में दूसरे दिन की भीड़ ने प्रशासन की परीक्षा भी ली। जिला प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर से लेकर घाट और मुख्य मार्गों तक पुलिस बल तैनात है। महिला पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रिय दिखीं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी एंबुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था की है ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

स्थानीय बाजार में भी रौनक देखने को मिली। प्रसाद, चुनरी, नारियल और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी। बाहर से आए श्रद्धालु मां के दरबार में दर्शन कर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं का मानना है कि मां ब्रह्मचारिणी की आराधना से साधक को तप, त्याग और संयम की शक्ति प्राप्त होती है। नवरात्र का यह दिन अध्यात्म और साधना के मार्ग पर चलने का प्रेरणा स्रोत माना जाता है।

सुबह से ही विंध्यधाम भक्ति के रंग में रंगा रहा और भक्तों की भीड़ से माता का दरबार कृपा और श्रद्धा का अनोखा संगम प्रस्तुत करता रहा।

Chhapra: सारण जिला में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मुख्यतः नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण पी.टी. एवं परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया था।

निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों जैसे शारीरिक चुस्ती, टर्न आउट, वर्दी के पहनावे, धीरे चल एवं तेज चाल, सावधान-विश्राम, सेल्यूट करने के तरीके आदि के सुधार हेतु प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सारण एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद रहे।