Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियरा छोटका बैजू टोला में जयप्रभा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुख़्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत चारदीवारी निर्माण कार्य का विगत दिनों विधायक डॉ सी एन  गुप्ता ने उद्धघाटन किया. मौके पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के विश्वास और आशीर्वाद से ही वे इस क्षेत्र का नेतृत्व करते आ रहे है.
विद्यालय में चारदीवारी के अभाव में काफी दिक्कत हो रही था.
अब विद्यालय परिसर में बच्चों को दुर्घटना होने की संभावना नहीं रहेगा. विद्यालय में चारदीवारी होने से स्वरूप बदलाव आया है. जो सुरक्षा के लिए जरूरी था. विद्यालय में आवश्यकता के आधार पर चारदीवारी का निर्माण निर्माण कराया गया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जगह जो विकास की रोशनी से कोसों दूर थे, वहां विकास की किरण पहुंचाने का हर संभव प्रयास जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार आम-आवाम के विकास के लिए कृत संकल्पित है. विधायक ने कहा की जब तक आपलोगों का साथ मिलता रहेगा तब-तक क्षेत्र में विकास की गाड़ी चलती रहेगी.
स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहां की चारदीवारी निर्माण से विद्यालय पूरी तरह से सुरक्षित हो गया. इस दौरान धर्मेंद्र चौहान,सुशील सिंह,गामा सिंह,चन्दन समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बुधवार को सिताबदियारा के गरीबा टोला एवं अन्य जगहों पर पहुंचकर के बाढ़ पीड़ित लोगो से मुलकात की एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया. विगत कुछ दिनों से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण सिताबदियारा की निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी भर गया था.

विधायक के साथ प्रशासनिक अमला बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचा और इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी तत्काल आवश्यकता को पूरा करवाया गया और उनके बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया. वहीं विधायक ने अन्य व्यवस्थाएं के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया की बाढ़ पीड़ितों की प्रत्येक समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले करें.

इस दौरान विधायक ने लोगो के घर घर जाकर मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना, साथ ही बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव राहत दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ के पानी से हो रही परेशानी के साथ-साथ व्यापक नुकसान से विधायक डॉ गुप्ता को अवगत कराया.

विधायक ने कहा कि बाढ़ के पानी से घिरे निचली बस्तियों के पीड़ितों को सरकारी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार और प्रशासन बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राहत व बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी. इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रभात कुमार सिन्हा, चन्दन सिंह, डॉ ददन महतो, दीपक गुप्ता, राजकुमार, करण सिंह, संजय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.