Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था. वही कुछ दिनों पूर्व श्री सिंह कोरोना बीमारी से ठीक हुए थे. जिसके बाद फेफड़े के इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

वैशाली से सांसद श्री सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजनीति यात्रा के सच्चे मित्रों में से एक थे, हालांकि कुछ कारणों से विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ने के लिए राजद सुप्रीमों को चिट्ठी लिखी थी.

श्री सिंह ने एम्स से ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को रिम्स में चिट्ठी लिखी थी. श्री सिंह को लिखी चिट्ठी पर लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश सिंह को चिट्ठी लिखकर यह कहा था कि आप कही नही जा रहे है. समझ लीजिए. इस चिट्ठी के बाद पुनः श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी कुछ सुधार को इंगित किया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में एक पिलर के समान थे. राजनीति करियर में जनता के हितों के लिए ही सदैव कार्य किया. जनहित के लिए उन्होंने सड़क से सदन तक आवाज़ उठाई. जिसके फलस्वरूप वह हमेशा जनता और नेता दोनों के बीच अमित छाप छोड़ने वाले नेता बने. कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण और लोहिया को आदर्श मानकर राजनीति में सादा जीवन जीने वाले नेता को हमेशा जनता की चिंता थी. यही कारण है कि उन्होंने राजद से पहले उपाध्यक्ष और फिर पार्टी से अपना इस्तीफा दिया.

श्री सिंह के निधन पर राजद के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी समवेदना प्रकट की है.

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. बिहार विधानसभा के पूर्व रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी को छोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है. पार्टी छोड़ने को लेकर श्री सिंह द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को सादे पन्ने पर लिखी चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह का दर्द छलक रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने रिम्स “रांची में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को लिखें पत्र में कहते है कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षो तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नही. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया मुझें क्षमा करें.
रघुवंश प्रसाद सिंह”

दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद गुरुवार को लिखी गयी इस चिट्ठी के शब्द बता रहे है कि श्री सिंह पार्टी से नाखुश थे. इसके पूर्व उन्होंने उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. राजीनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि श्री सिंह पार्टी में अपनी अनदेखी से नाखुश थे और इसलिए ही ऐसा कदम उठाया गया. बहरहाल इस इस्तीफ़े के बाद राजद में चर्चा गर्म है. चुनाव के ठीक पहले वरिष्ठ नेता के द्वारा पार्टी को छोड़ना और अपने इस्तीफ़े के पत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना. अन्य राजनेताओं को भी सोचने पर विवश करता है.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. आम जनता में इसके प्रसार को रोकने के जागरूकता के साथ साथ प्रशासन द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है.

गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नगरपालिका चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. शहर के नगरपालिका चौक पर चलाये गए अभियान में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर नियत धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. साथ ही साथ उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने का आग्रह किया गया.

जांच अभियान को देख राहगीरों में हड़कंप था. लोग जांच अभियानके शामिल पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों से बचकर भागते नज़र आये. वही कई ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क को पॉकेट में रखकर वाहन चलाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही मास्क लगाना शुरू हो गया.

जांच अभियान में सैकड़ों लोगों को बिना मास्क घूमने के लिए जुर्माना भरना पड़ा.

Chhapra: रसूलपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है. वही 4 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 4 गोली, लूटी गई टैब और मोबाइल भी बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरासी बांध से अपराध की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को 30 सितंबर के तड़के अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के बाद रसूलपुर थाना कांड संख्या 146/19 का उद्भेदन हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही कांड में लूटा गया टैब तथा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी रोशन कुमार ओझा, रसूलपुर थानाक्षेत्र निवासी मिंटू कुमार राम, सलेमपुर मांझी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौधरी और इसुआपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के पूर्व कर्मी अनुज कुमार ने ही अपराध की योजना बनाई थी और अपराधियों को इसकी जानकारी दी थी.

एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुअनि दयानंद ओझा ने अहम भूमिका निभाई.A valid URL was not provided.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में सारण जिला के प्रतिभावान पॉवर लिफ्टर विकास कुमार को नये कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

सीनियर नेशनल पॉवर लिफि्ंटग चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन पटना के मोंईन उल हक स्टेडियम में 13 से 15 सितम्बर के बीच किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें चैम्पियनशीप में विकास कुमार द्वारा 106 किलोग्राम के साथ कुल 660 किलोग्राम वजन उठाकर चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया जो सारण ही नहीं बल्कि राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

विकास कुमार पूर्व में जिला समान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण कुछ माह पूर्व सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया है.A valid URL was not provided.