छपरा: जिले से सभी विद्यालय सोमवार 4 अप्रैल से प्रातःकालीन सत्र में संचालित होंगे. इस सम्बन्ध में डीईओ ने बताया कि अप्रैल के पहले सोमवार से जिले के सभी स्कूल प्रातः कालीन संचालित किये जायेंगे. हालाँकि अभी तक इससे सम्बंधित लिखित आदेश निर्गत नही किया गया है.

विभागीय जानकारी के मुताबिक शनिवार को इस सम्बन्ध में आदेश निर्गत किया जायेगा. नए सत्र के आरंभ होते ही विद्यालयों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने की व्यवस्था होती है पर इस बार विद्यालायों को मोर्निंग सत्र चलाने को लेकर काफी असमंजस हो गयी थी.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत किये जाने वाले BCA कोर्स के परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी विभाग में ली जायेंगे.
परीक्षा की तिथि निम्न है:
BCA 1nd सेमेस्टर (सत्र 2015-2018) – 16 मई से
BCA 2nd सेमेस्टर (सत्र 2014-2017) – 16 मई से
BCA 4th सेमेस्टर (सत्र 2013-2016) – 10 मई से
BCA 6th सेमेस्टर (सत्र 2012-2015) – 10 मई से

छपरा: सूबे का स्थापना दिवस जिले में उत्सवी माहौल में मनाया गया. अपना बिहार-बढ़ता बिहार, शिक्षित बिहार, विकसित बिहार, स्वस्थ बिहार-स्वच्छ बिहार, शिक्षित सारण- विकसित सारण, शराबबंदी लाना है, विकसित बिहार बनाना है के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी.

सारण समाहरणालय के मुख्य द्वार से डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में विशाल प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, एसडीओ सुनील कुमार तथा जिले के तमाम वरीय अधिकारियों, विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त डीआरडीए के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा साक्षरता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. प्रभातफेरी समाहरणालय मुख्य द्वार से राजेन्द्र चौक, मौना चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची और वहां समाप्त हुयी. BIHAR

डीएम ने सारणवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सभी सारणवासियों के लिए संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने कहा कि हम सब को आज संकल्प लेना चाहिए कि हम सारण को स्वच्छ, हरित, सुन्दर, शिक्षित और विकसित बनाएंगे और विकास के चरम उत्कर्ष तक पहुंचाएंगे. उन्होंने आम लोगों सहित मीडिया से भी अपील की कि वे सारण को बिहार दिवस के अवसर पर नयी बुलंदियों पर पहंुचाने का संकल्प लें. उन्होंने 104वें बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी.

vm1
स्टाॅलों का अवलोकन करते आयुक्त एवं डीएम

विकास मेला का हुआ आयोजन
बिहार दिवस के अवसर पर मारूति मानस मंदिर परिसर में भव्य विकास मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन, आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीएम दीपक आनंद ने फीता काटकर किया. मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ आकर विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का अवलोकन किया और जमकर खरीददारी भी की. आयुक्त एवं डीएम ने उद्घाटन के बाद लगाए गए सभी 24 स्टाॅलों का अवलोकन किया और स्टाॅलो के खूबियों की प्रशंसा भी की. 

उद्योग मेले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, बाल संरक्षण, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, बाल विकास, पी0एच0ई0डी0, उद्योग, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बैंकिंग समेत कुल 24 स्टाॅल लगाए गए हैं जो आकर्षण के केन्द्र हैं. मेले में नुक्कड़ नाटक के दल भी बढ़ते बिहार एवं मद्य निषेध प्रस्तुति कर रहे हैं जो लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

vm3
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तरैया की छात्राओं द्वारा शानदार कराटे की प्रस्तुति

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तरैया की छात्राओं द्वारा शानदार कराटे की प्रस्तुति की प्रशंसा की जिसकी डीएम ने भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. 

डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि मुख्य सरकारी भवनों समेत जिले के मुख्य चौक चौराहों को डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर नीली बती से सजाया गया है. 

यहाँ देखे वीडियो

छपरा: सारणवासियों के लिए अच्छी खबर. छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर बनियापुर रोड पर अवस्थित करिंगा को पर्यटन क्षेत्र रूप में विकसित करने की मंजूरी पर्यटन विभाग ने दे दी है. ऐसा करिंगा के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए किया गया है.

आपको बता दें कि डीएम दीपक आनंद ने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर एक करोड़ 67 लाख 14 हजार दो सौ रूपये की स्वीकृति का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को दिसम्बर 2015 में भेजा था. डीएम के प्रस्ताव पर पुरातत्व निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने हर्ष रंजन कुमार, वरीय तकनीकी पदाधिकारी पुरातत्व निदेशालय से स्थल की जांच करायी. जिसके बाद स्थल का निरीक्षण कर पुरातत्व विभाग के पदाधिकारी ने डीएम के प्रस्ताव को जनहित एवं कार्यहित में अत्यधिक लाभकारी बताया है. 

क्या है इतिहास

करिंगा छपरा मुख्यालय से पश्चिम 5 किलोमीटर दूरी पर छपरा-बनियापुर मेन रोड पर अवस्थित है. करिंगा का इतिहास बहुत पूराना है और ऐतिहासिक अभिलेखों से पता चलता है कि 1770 ई0 तक यह डच के कब्जे में रहा है. करिंगा के पास एक पूराना डच सिमेट्री था, जहां डच गर्वनर जैकवस वैन हर्न की याद में एक स्मारक बनाया गया था. जो उस समय की महत्ता का प्रमाण है.

17वीं सदी के अंत और 18वीं सदी के प्रारंभ में यूरोपियन व्यापारी कंपनी के यह आकर्षन का केन्द्र भी रहा है. इसके ऐतिहासिक स्वरूप को देखते हुए करिंगा के विकास का जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निर्णय लेते हुए कहा था कि इस क्षेत्र को समुन्नत बनाया जायेगा अब वह सपना साकार होने जा रहा है.  

इसके विकसित होने और पर्यटक केंद्र के रूप में पहचान मिलने से क्षेत्र के लोगों को भी फायदा पहुँचने की उम्मीद है.

छपरा: 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस के लिए सारण जिले में तैयारियां जोर-शोरे से चल रही हैं. सभी सरकारी भवनों को नीली  रौशनी से सजाया गया है. रविवार देर शाम तक सजावट के कार्य जारी थे. सारण समाहरणालय, आयुक्त  कार्यालय से लेकर सभी चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों के प्रतिमा को सजाने सवारने के कार्य किये गए है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन BIHAR DIVAS

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस अवसर पर शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसके अंतर्गत बिहार गौरव, सारण गौरव गान समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

साफ़-सफाई पर भी होगा ध्यान

बिहार दिवस के अवसर पर शहर में सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर परिषद के सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दो-दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (NUJI) की छपरा इकाई द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े जाने-माने पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

होली मिलन के मौके पर सबने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. सब ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में गीत-संगीत और नृत्य के साथ होली और चैता गायकी का सभी लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया.

पत्रकारों को मिला सम्मान

NUJl के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द को बढ़ाता है. हम सबको आनंद के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. उन्होंने सभी पत्रकार, NUJI के सदस्यों और सारणवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

यहाँ देखे वीडियो: 

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) छपरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम की झलकियाँ. देखिये वीडियो

Posted by Chhapra Today on Sunday, March 20, 2016

होली मिलन के इस कार्यक्रम में पत्रकार पंकज कुमार, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमित रंजन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, अलोक जायसवाल, संतोष बंटी, राजू जायसवाल, प्रभात किरण हिमांशु, सुरभित दत्त, कमलाकर उपाध्याय, बिपिन बिहारी, कबीर अहमद, मनोरंजन पाठक, मुकुंद सिंह, अमन कुमार, विकास कुमार, किशोर कुमार, मुकुंद सिंह, जितेंद्र कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, रंजीत भोजपुरिया,संजय कुमार, प्रभाष रंजन एवं अन्य सम्मानित पत्रकार सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र रस्तोगी ने किया.

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिनंदन सह हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

समारोह में छपरा के विधायक डा० सी.एन. गुप्ता, महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, लालगंज के विधायक राजकुमार साह, कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद, नौतन के विधायक नारायण प्रसाद, चिड़ैया के विधायक लालबाबू साह, आरा के विधान पार्षद राधा चरण साह आदि विधायकों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में अशोक शेरपुरी, प्रो० शकील अनवर, अरूण कुमार, खुर्शीद साहिल, दक्ष निरंजन शम्भू, रिपुंजय निशान्त, प्रो० हरि किशोर पाण्डेय, सौहेल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह, सुरेश चौबे, रमजान अली रौशन, अब्दुस समंद भयंकर, बबलू राही आदि अपने हास्य कविता से लोगों को गुदगुदाया. 

छपरा: होली का त्योहार इस वर्ष 23 एवं 24 मार्च को मनाया जाएगा. होली को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण एलर्ट है और इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि आसन्न पंचायत निर्वाचन के परिपेक्ष्य में इस वर्ष होली पर शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा है कि शरारती तत्वों पर प्रिवेन्टिव एक्शन भी लिया जा रहा है ताकि होली का त्योहार पूर्ण सद्भाव के वातावरण में मनाया जा सके. डीएम दीपक आनंद ने सारणवासियों से होली का त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सारणवासी होली को शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ मनाते हुए एक मिशाल प्रस्तुत करें.

जिले में 311 संवेदनशील स्थान चिन्हित
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि होली के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में 311 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों, लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी एवं पैनी नजर रखी जा सके. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में वज्रवाहन, टीपर गैस, अग्निशाम दस्ता सहित स्ट्राइकिंग मैजिस्ट्रेट, स्ट्राइकिंग पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके.

24 घंटा कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे. डीएम और एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहेंगे और सभी ऐहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

बजट सत्र में संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए फेयर एण्ड लवली के जुमले का प्रयोग किया. संदर्भ काला धन का मुद्दा है. दरअसल 2014 के आम चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी ने यह कहा था कि हम देश के बाहर रखे कालेधन को वापस लाएंगे. और उस दौरान यह भी कहा था कि विदेशों में इतना कालाधन पड़ा है कि अगर उसे देश में लाया जाए तो हर किसी के खाते में 15 लाख जमा हो जाएंगे.

अब गौर करने वाली बात है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैं ऐसा करूंगा ही. हां यह जरूर कहा था कि कालाधन रखने वालों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
यह तथ्य है कि कालाधन पर सरकार ने थोड़ा सुस्ती से काम किया है. जिससे विरोधियों को हमला करने का अवसर मिला है. वैसे कालाधन पर हर सरकार कुछ ना कुछ स्किम लेकर आती रही है. पी चिदम्बरम ने पहले कई बार इस तरह की योजनाएं ला चुके हैं. जानकारों का भी मानना है कि काला धन निकालने का यही बेहतर विकल्प है. खैर, चूंकि सूट-बूट की सरकार वाले जुमले को वित्त मंत्री ने इस बजट में धोने का काम किया तो राहुल गांधी फेयर एण्ड लवली का जुमला लेकर आए हैं.

सवाल उठता है कि क्या देश में महज जुमलों की राजनीति होगी. जनता अब जुमलों से तंग आ चुकी है. उसे जमीन पर कुछ होता हुआ दिखना चाहिए. अभी तक पक्ष और विपक्ष दोनों में कालाधन के मामले में गंभीरता नजर नहीं आई है. इस संदर्भ में वित्त मंत्री ने एक सार्थक कदम उठाया है, जो स्वागत योग्य है. पर देखना यह है कि इसका वास्तव में कितना असर होता है और कितना कालाधन बाहर आता है. कालाधन किसी भी अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला बना देता है. यही नहीं इनका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में भी होता है. इसलिए कलाधन के खिलाफ सभी को मिल कर काम करना चाहिए.

RAVI NARAYAN PANDEY

रवि नारायण पाण्डेय
Editor-at-Large

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों का टाइमलाइन चार्ट तैयार कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये.

वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में होगा स्थापित

डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा में कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में स्थापित होगा जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया गया. जहां कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव, समस्या बता सकता है. इस दूरभाष पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में मांझी एवं रिविलगंज में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 2 मार्च को होगा और 3 से 9 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद उपलब्ध कराएंगे.

डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि नामांकन के पहले दिन वे रिविलगंज प्रखंड में तथा डीटीओ श्याम किशोर मांझी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन संबंधित बीडीओ को देंगे. 2 मार्च को डीडीसी कम्प्यूटर आॅपरेटरों को डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण देंगे.

24 घंटे के अंदर अपने कोषांग में योगदान के आदेश

डीएम ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कोषांग में योगदान का आदेश दिया है अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि वे वाहनों का आकलन कर लें और वाहन कोषांग राजेन्द्र स्टेडियम में न होकर बाजार समिति के प्रांगण में होगा.

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन सभी मतदान केंन्द्रों पर स्टेडियम मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ प्रतिनियुक्त होंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्राप्त करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हट गए हों. उन्होंने अपराध नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एसडीओ, डीएसपी से प्रस्ताव प्राप्त करने का भी निदेश दिया. उन्होंने धारा 107 में की गयी कार्रवाई के अन्तर्गत शतप्रतिशत लोगों को वाउण्ड डाउन करने का भी निदेश दिया.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला समेत सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के बावजूद जिले के सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियोजन पर रहकर ड्यूटी बजा रहे है. इस कार्य में जहाँ एक ओर निर्देश की अवहेलना पदाधिकारी एवं शिक्षक कर रहे है वहीं विद्यालय आने वाले छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है.

प्रतिनियोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बात कौन कहे जिला मुख्यालय में सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियुक्त है. सूत्रों की माने तो सारण के जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के बीआरसी स्तर तक करीब 500 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं किसी ना किसी कार्य का हवाला देकर प्रतिनियोजन पर है. कई स्थानों पर तो प्रतिनियोजन के बहाने शिक्षक शिक्षिकाएं दुसरे प्रदेशों में आराम फरमा रहे है.

सुविधा शुल्क और मिलीभगत से यह कार्य अत्यंत प्रगति पर है. एक हज़ार से दो हज़ार रूपये में आसानी से प्रतिमाह प्रतिनियोजन हो जाता है. आये दिन मिल रही सूचनाओं एवं शिकायतों के कारण विगत 10 फ़रवरी 2016 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंदुडू द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए चुनाव, आपदा एवं दस वर्षीय जनगणना कार्य को छोड़कर सभी तरह के प्रतिनियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 20 फरवरी तक एक प्रतिवेदन भी मांगा गया था. जिसके आलोक में डीईओ सारण ने भी सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रतिनियोजन रद्द करने एवं प्रतिनियोजन पर एक भी शिक्षक के नही होने का प्रतिवेदन मांगा गया. हालांकि इस पत्र के आलोक में 20 प्रखंड में कई प्रखंड ने प्रतिवेदन सौप दिया है. लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियोजन पर डटें हुए है.

ग्रामीण क्षेत्रों के दर्ज़नों शिक्षक-शिक्षिकाएं पदाधिकारियों की सह पर पिछले कई वर्षों से जिला मुख्यालय में या तो बिना पत्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. जिनकी न तो कही उपस्थिति दर्ज होती है और ना ही अनुपस्थिति विवरणी ही भेजी जाती है. लेकिन वेतन जरुर समय पर मिल जाता है.

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. विद्यालय के 27 वें वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रजव्लित कर किया. वही लोक शिक्षा समिति, बिहार के सह-सचिव नकुल कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. 

जिलाधिकारी का स्वागत करते प्रधानाचार्य
जिलाधिकारी का स्वागत करते प्रधानाचार्य

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानाचार्य द्वारा लिखित एकांकी ‘दहेज़ या दुल्हन’ का मंचन विद्यालय के भैया-बहनों ने इस कदर किया कि लोगों के आँखों से अंशु निकल पड़े. साथ ही संवाद बोलते समय भैया-बहनों ने यह एहसास करा दिया कि प्रयास करने पर सफलता मिलती है. गीत एवं नृत्य भी अद्भुत था. नाटक में जो दृश्य चल रहे थे तो उससे सम्बंधित गीत और उस भाव नृत्य करके बनों ने सबको मुग्ध कर दिया. a7aec1f4-81b1-46f2-9f14-8e3c4c593319

विशिष्ट अतिथि नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि विद्या भारती बच्चों में देश भक्ति की भावना तो भरती ही है समाज को भी दिशा देने का काम भी करती है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा बाला ने किया. जबकि धन्यवाद् ज्ञापन प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने किया.