छपरा: दांत की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को रोटरी सारण के द्वारा निःशुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से शिविर श्याम बाबू के पोखरा भगवान बाजार में लगाया जायेगा. शिविर में दन्त चिकित्सक डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता दन्त नि:शुल्क जाँच करेंगें एवम दवा का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इस नि:शुल्क दन्त शिविर का उद्घाटन विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता करेंगें.

छपरा: होली सोमवार को मनाई जाएगी. त्योहार को लेकर लोग तैयारियों में जुटे है. बाजार सजे है. बाज़ारों में रौनक देखी जा रही है. लोग खरीदारी करने पहुँच रहे है.

ऐसे में हमने लिया शहर के बाज़ारों का जायजा.

देखे इस रिपोर्ट में….

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एक बार फिर जिलावासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. ‘डिजिटल इंडिया’ पुरस्कार के बाद अब उन्हें डिजिटल क्रांति के माध्यम से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उन्हें फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे में बिहार के चर्चित चेहरों में शुमार किया गया है. इस सर्वे में जगह पाने वाले वह एक मात्र प्रशासनिक पदाधिकारी है. 

मैगजीन ने उनका चुनाव डिजिटल क्रांति में ‘ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड’ और आईटी क्रांति के बेहतर प्रयोग के लिए किया गया है. भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बखूबी इस्तेमाल कर लोगों तक सूचना पहुँचाने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें चुना गया है. साथ ही विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन में ऐप और व्हाट्स एप्प ग्रुप का निर्माण कर बेहतर ढंग से सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया जिसे मैगज़ीन के सर्वें में रैंकिंग का आधार बनाया.  

????????????????????????????????????

आपको बता दें कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्यों के लिए उन्हें केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा डिजिटल इंडिया पुरस्कार से पुरस्कृत भी हो चुके है. 

 

फेम इंडिया के चर्चित चेहरों में शुमार होने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सारण जिला में पिछले दो सालों में हुए विकास के कार्यों और योजनाओं के डिजिटली क्रियान्वयन में टॉप फाइव में रहा है. इसे देखते हुए मैगजीन के द्वारा उन्हें जगह दी गयी है. इसके लिए उन्होंने सारणवासियों को शुभकामनायें दी. उन्होंने डिजिटल मीडिया समेत सभी को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें बल मिला जिससे कार्य सुगम हुए.

बताते चले कि जिलाधिकारी दीपक आनंद बांका के जिलाधिकारी रहते हुए कमजोर वर्ग के छात्रों को आईएएस बनने के गुर भी सिखाये. उन्होंने ‘सिविल सर्विसेज में में सफल कैसे हो’ नाम की एक पुस्तक भी लिखी है.

पटना: उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद देश में बीजेपी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. बीजेपी कहीं भी लड़ाई में नहीं है. चुनाव परिणाम आने के बाद देश में बीजेपी का होलिकादहन किया जायेगा.

राजद प्रमुख ने कहा कि वह उत्तरप्रदेश में जा रहे हैं गंगा के पुत्र को खोजने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को कहा था कि बनारस में गंगा मैया अपने पुत्र को खोज रही है.

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को राजनीतिक दल के साथ बैठक की. बैठक में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी.

बनाये गए 134 बूथ
आयुक्त ने बताया कि 03- सारण स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 134 बूथ बनाये गये है. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आर्दश आचार संहिता के प्रावधानो में वाहन को उपयोग में लाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में उपयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर, प्रचार-प्रसार एवं सभा का आयोजन आदि के अनुमति हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय में एकल खिड़की एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर आवेदन देकर अनुमति प्राप्त कर सकते है. डमी बैलेट पत्र, मतदान पर्ची के संबंध में जानकारी भी लिया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि डमी बैलेट पत्र सफेद एवं गुलाबी रंग के अलावा अन्य किसी रंग में मुद्रित कराये जा सकते है. डमी बैलेट पत्र में अभ्यर्थियों का अपना नाम एवं क्रम संख्या अंकित कराये जा सकते है. मतदान के समय से 48 घंटा पूर्व दिनांक 07.03.2017 को चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य समाप्त हो जायेगा. एएसडी वोटर तथा विकलांग मतदाता मतदान में सहयोग करने हेतु सहायक की नियुक्ति के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मतदान के तीन दिन पूर्व तक आवेदन देकर आदेश प्राप्त कर सकते है.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह का अभिनन्दन समारोह बनियापुर प्रखंड के सहाजीतपुर बाजार के ओझा मार्केट में आयोजित किया गया. श्री सिंह के द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मान “Pride of India” से थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री, फ्रंास की राजकुमारी भारत के राजदूत द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था.

समारोह में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के आवश्यक शर्ते बताईं तथा उन्हें पूरा करने में पूरा विद्यालय परिवार का सामूहिक प्रयास तथा सामाजिक क्षेत्र में जिला स्तर पर सम्मिलित होना तथा आर्थिक क्षेत्र में जरूरतमंद अभिभावकों, बच्चों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति पूर्वक मदद करना तथा राष्ट्र सेवा में शहीद सैनिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का कर्म बना हुआ है.

उन्होंने स्थानीय प्रखंड स्तर पर भी वैसे बच्चों को सम्मानित करने का वचन दिया जो अपने विद्यालय में अच्छा कर रहे हैं. इसमें सरकारी विद्यालय को भी जोड़ा गया. प्रतिभावान छात्र और छात्राओं तथा जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक मदद की घोषणा खुले मंच से किया गया.

ऐसे वक्त में संपूर्ण प्रखंडवासियों की आँखें नम होने लगी और ’’हरेन्द्र-हरेन्द्र मेरे लाल’’ की आवाज आने लगी. इस समारोह की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद सिंह अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं मंच संचालन बीके सिंह (विकल) ने किया. सम्मान समारोह का आयोजन की मुख्य भूमिका अजीत कुमार सिंह युवा नेता ने अदा की.

इस अवसर पर जिला पार्षद पुरूषोत्तम सिंह गुड्डा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पार्षद कैलाशपति सिंह, मौलाना नुरूलूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

छपरा: जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आई है. छपरा शहर के साथ-साथ दूसरे बाजारों में लोग गर्म कपड़े खरीदते देखा जा रहा है. wo

ठण्ड और कोहरे की दोहरी मार झेल रहे लोग स्वेटर, जैकेट्स, मफलर, टोपी आदि की खरीददारी कर रहे हैं. कई चौक चौराहों पर छोटी-छोटी दुकानों पर गर्म कपड़े खरीदने वाले लोगों की भीड़ भी जुट रही है. woo

इसे भी पढ़े: ग्रामीण क्षेत्र ठंड से बचने को लिया अलाव का सहारा

पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वही पिछले तीन दिन से शीतलहर चलने के कारण सर्दी और बढ़ी है.

छपरा: कला के क्षेत्र में शहर की जानी-मानी संस्था मयूर कला केंद्र की 37वीं वर्षगांठ एवं देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया जायेगा.

रेडियो मयूर द्वारा आयोजित इस सेमिनार का विषय ‘रेडियो: सामाजिक, व्यक्तिगत एवं सांस्कृतिक विकास का एक माध्यम’ रखा गया हैं.

रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने बताया कि सेमिनार में शहर के गणमान्य लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे. कार्यक्रम मयूर कला केंद्र, आर्य नगर में 11 बजे से शुरू होगा.

छपरा: नवरात्र में हर जगह पंडालों का निर्माण हो रहा है. पूजा समितियां जोर शोर से पंडालों को पूरा करने में दिन रात लगी हुई है. कई पूजा समितियों द्वारा अपने पंडाल को अलग रूप दिया जा रहा है.

शहर के टक्कर मोड़ पर गुफा में बाबा बर्फानी को स्थापित करने का कार्य चल रहा है. समिति के सदस्य शशि कुमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पूजा समिति के द्वारा वर्फ से बने बाबा बर्फानी की स्थापना की जा रही है. साथ ही गुफा बनाया जा रहा है. गुफा बनाने के लिए चट्टी और बांस का उपयोग किया जा रहा है. जबकि गुफा के अंदर वर्फ से बने शिव लिंग को स्थापित किया जायेगा. जो देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

वही दौलतगंज में हर बार की तरह इस बार भी सुरसा के मुहं से निकलते वीर हनुमान की झांकी देखने को मिलेगी. पूजा समिति द्वारा यहाँ भी चट्टी और बांस की सहायता से गुफा का निर्माण कराया जा रहा है. शहरवासियों को ऐसा ही कुछ नजारा दहियावां में भी देखने को मिलेगा जहाँ नारायण चौक से राम राज्य चौक जाने वाली सड़क पर गुफा का निर्माण किया जा रहा है.

मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

रतनपूरा स्थित सवलिया मंदिर में मूर्ति को अंतिम रूप देता कारीगर

पंडाल के साथ साथ मूर्तियों का निर्माण भी अब अंतिम चरण में पहुँच चूका है. कुछ पूजा पंडालों में मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा चूका है. जबकि कई पूजा पंडालों में अभी काम बाकी है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.  

दुर्गा पूजा में इन सभी पंडालों को देखने के लिए छपरावासियों उत्सुक है.

छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. पीएम के जन्मदिवस पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहाँ उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल, मिठाई और वस्त्र वितरण किया. mp

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्म दिन  सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प किया है. दिव्यांग लोगों के बीच अपने जन्मदिवस को मना रहे है. ऐसे में हम लोगों के लिए भी सेवा का सन्देश था. जिसके तहत अस्पताल में फल, मिठाई और वस्त्र का वितरण किया गया है.

यहाँ देखे वीडियो

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शांतनु कुमार सिंह, शैलेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र चौहान, जय प्रकाश वर्मा, डॉ हरी ओम प्रसाद, चरण दास समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. जिसे लेकर मरीजों के बीच वस्त्र और खाद्य सामानों का वितरण किया गया है.

छपरा: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा सोमवार को 43वें इंस्टालेशन सह शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रोटरी ने समाज और शिक्षा में योगदान के लिए छह शिक्षकों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी के वर्ष 2016-17 के अध्यक्ष डॉ सरोज कुमार वर्मा ने क्लब के भविष्य की योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि शुरू से ही समाजसेवा करने की उनकी इच्छा रही जिसे रोटरी के साथ जुड़ कर दिशा देने का प्लेटफार्म मिला है. उन्होंने कहा कि रोटरी के दो प्रोजेक्ट महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स कुचायकोट में स्थित आँख अस्पताल और महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए सहेली योजना को नई गति प्रदान करने की उनकी योजना है.

रोटरी द्वारा गोद लिए गए गाँव रामनगर में पीने के लिए स्वच्छ जल और शौचालय मुहैया कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है.

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डीजीएन कुमार प्रसाद सिन्हा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर दो अवकाश प्राप्त शिक्षाकों को भी सम्मानित किया गया. जिनमें राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार और पहाड़ीचक, सोनपुर के शिक्षक महेश प्रसाद शामिल है.

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व सचिव आशा शरण, डॉ मृदुल शरण, डॉ एच के वर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन ई. अमरेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. 

राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य. Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today
राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य.                                                     Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया बाढ़ पीड़ितों के मध्य चुड़ा, गुड़, मिठा बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट, मोमबत्ती तथा माचिस का वितरण रूपगंज से लेकर दहियांवा तक दियरा क्षेत्र में हजार पैकेट का वितरण किया गया. वही रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया बाढ़ के बाद बाढ़ क्षेत्रों में रोटरी सारण नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा. rotary 3

राहत वितरण में मुख्य रूप से विरेन्द्र कुमार, देव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण के मोहम्मद चाँद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एखलाक, तमीम अनवर, फुरकान अहमद आदि ने सहयोग किया.