Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का शुभारम्भ रविवार को हुआ. जिससे अब मरीजों को निजीसंस्थानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही यहाँ मरीजों को कम कीमत में सुविधा मिलेगी. 

इस सेंटर का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा होना तय था पर मंत्री जी इस कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं. जिसके बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को टाल दिया और बिना उद्घाटन के ही शुभारम्भ हो गया. बताया जा रहा है कि मंत्री जी अपने किसी निजी कार्यक्रम के कारण इस आयोजन में नहीं पहुंच सके.

इस सीटी स्कैन केंद्र का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाना है. जिसे लेकर इसके प्रोजेक्ट हेड कुमार राना ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. तैयारी कर ली गई थी लेकिन किन कारणों से स्वास्थ्य मंत्री नहीं पहुंचे हैं. इसको अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है और इसका उद्घाटन हुआ मान लिया गया.

आपको बता दें कि कल ही सदर अस्पताल के SMCU से एक नवजात बच्चे की चोरी की खबर आई थी. जिसके बाद से अस्पताल में पुलिस लगातार गश्त किए हुए हैं. वही परिजन बच्चे के बरामदगी को लेकर मांग कर रहे हैं. कयास लगाये जा रहें है कि इस कारण से ही स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और इसे टाल दिया गया. 

हालांकि इस सीटी स्कैन सेंटर के खुल जाने से सदर अस्पताल आने वाले उन गरीब मरीजों को काफी सहूलियत होगी जो निजी जांच घर में अधिक पैसा नहीं दे सकते है. वे अपना जांच कम पैसे में करा सकेंगे. 

Chhapra: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में सारण, सिवान एवं गोपालगंज जिले के 62 भईया, बहन एवं उनके 20 मार्गदर्शक आचार्य बंधु, भगिनी की सह-भागिता रही.

इस अवसर पर लोक लोक शिक्षा समिति (बिहार) के विभाग निरीक्षक (सिवान विभाग) फणीन्द्र नाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधु भगिनी ने भैया, बहनों को शुभकामना दी.

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.

Chhapra: सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा चोरी मामले में अबतक नवजात की बरामदगी नही होने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.

जाम के कारण कई परीक्षार्थी फंस गए वही अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी जाम का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष से नवजात बच्चे गायब हुआ था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

Chhapra: सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा चोरी मामले में अबतक नवजात की बरामदगी नही होने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.

जाम के कारण कई परीक्षार्थी फंस गए वही अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी जाम का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष से नवजात बच्चे गायब हुआ था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

Chhapra: कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन आने के बाद से ही स्थाई निजात की उम्मीद के साथ लोगों में खुशी का माहौल है । पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन पूरे जोर-शोर के साथ किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के बाद अबतक कहीं से भी साइड इफेक्ट की खबरें सामने नहीं आई है। जो वैक्सीन के पूरी तरह सुरक्षित होने का जीता-जागता सबूत है। इसलिए वैक्सीन लेने से किसी प्रकार का परहेज नहीं करें। क्योंकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीन ही कोविड-19 से स्थाई निजात का एकमात्र उपाय और सबसे बेहतर व आसान रास्ता भी है।

शनिवार को भी जिले के 12 सत्र स्थलों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। तीन नए सत्र स्थल नगरा, मांझी और सदर ब्लॉक में शुरुआत की गई। बाकी अन्य जगह अगले सप्ताह शुरुआत होगी। टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है। अब निजी अस्पताल में टीकाकरण नहीं किया जायेगा। अब उसे सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पर निजी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं , पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए, ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है।

प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य:

जिले के प्रत्येक सत्रों पर कोविन पोर्टल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों की सूची में से सौ-सौ कर्मियों की सूची तैयार की गयी थी। प्रत्येक सत्र पर 100 लोगों को टीकाकरण करने का लक्षय निर्धारित किया गया है। सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रचार- प्रसार के लिए बैनर- पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर , मास्क आदि की व्यवस्था रखी गयी है। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों को ही दिया जाएगा वैक्सीन:

कोविड-19 का टीकाकरण पूर्णता कोविन पोर्टल पर आधारित है। जिले में पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं के कारण समय अनुसार सत्रों का निर्धारण नहीं हो पा रहा है। जिससे लाभार्थियों को टीकाकरण कराने के लिए ससमय सूचना प्रदान नहीं हो पा रही है। अतः आवश्यक है कि कोविन पोर्टल पर सत्रों का निर्धारण कम से कम 2 दिन पूर्व ही कर लिया जाए तथा लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए कम से कम 1 दिन पहले सूचित किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी सत्र का आयोजन ऑफलाइन नहीं किया जाएगा।

दोनों डोज लेने के 2 सप्ताह बाद कोरोना के प्रति एंटीबॉडी का निर्माण:

सीएस डॉ. मावेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन की प्रभावशीलता और कोरोना के प्रति एंटीबाडी विकसित होने के लिए वैक्सीन के दो डोज लेना अति आवश्यक है। वैक्सीन का प्रथम डोज लेने के 4 हफ्ते या 28 दिन बाद ही इसका दूसरा डोज दिया जाएगा। आमतौर पर कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के 2 सप्ताह बाद कोरोना के प्रति एंटीबॉडी का निर्माण शुरू हो जाता है।

कोरोना से ठीक हुए लोगों को भी टीका लेने के लिए आगे आना चाहिए:

कोविड-19 का टीका लेने के बाद सदर अस्पताल वार्ड अटेंडेँट अभिषेक पाठक ने कहा कि मैं खुद कोरोना से संक्रमित हुआ था। ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि हम कोरोना से ठीक हो गए हैं तो दोबारा नहीं होगा। कोरोना से ठीक हुए लोगों को भी टीका लेने के लिए आगे आना चाहिए। जो अभी पीड़ित है कोरोना से वे 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद ही टीका लें। कोरोना का टीका सभी को लेना जरूरी है। सभी लोग टीका लेंगे, तभी कोरोना की चेन टूटेगी।

वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूँ, वैक्सीन भी पूरी तरह सुरक्षित है :
सदर अस्पताल के साइकोलॉजिस्ट निधी कुमारी ने कहा कि मैंने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ली और पूरी तरह स्वस्थ हूँ। किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इसलिए, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मैं हर व्यक्ति से अपील करती हूँ कि सभी लोग समय आने पर उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीन लें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

खुद के साथ परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है वैक्सीन :-
कोविड-19 टीका लेने के बाद सदर अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि खुद के साथ परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए भी वैक्सीन जरूरी है। क्योंकि हमलोग अस्पताल में ही रहकर काम करते हैं। इसलिए मैं ही सुरक्षित नहीं रहूँगा तो मेरा परिवार व समाज कैसे सुरक्षित रहेगा ? जब आमलोगों के वैक्सीन लेने की बारी आएगी तो उन्हें मैं कैसे वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करूँगा। इसलिए मैंने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन लिया है।

Bheldi : भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा बाजार पर स्थित अंशु ज्वेलर्स दुकान में रात के समय चोरों ने दुकान का शटर लगे ताले को काटकर दुकान में रखे सोने एवं चांदी चोरी कर ली. घटना की सूचना दुकानदार को शुक्रवार को हुई. तब वह दुकान पर पहुंचा.

दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ने बताया की सुबह में मुझे सूचना दी गई तो, मैं दुकान में आकर देखा कि कुछ बर्तन एवं सोने चांदी की सामान चोरी हो गई है. प्रशासन को सूचना देने के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच जांच किया. जबकि ठंड के दिनों में लगातार दुकानों में चोरिया हो रही है. प्रशासन मुस्तैदी भी दिखा रहा है, लेकिन चोरी की घटनाओं में कमी नही है.

दुकानदार ने बताया कि रात्रि में पुलिस गस्ती करती है. फिर भी चोरी की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के बाद से व्यवसायियों में भय व दहशत बना हुआ है.

Chhapra: जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन के विगत दिनों के कवायद के बाद भी पश्चिमी छपरा के लोग अब भी जाम से आय दिन परेशान हो रहें है. गुदरी बाज़ार से ब्रहमपुर महज कुछ किलोमीटर के सफ़र में लोगों को जाम के कारण घंटों का समय लग रहा है. जिससे कामकाज पर रोजाना जाने वालों को अपने ऑफिस और प्रतिष्ठान में पहुँचने में देरी हो जा रही है.

जाम की समस्या से निपटने के लिए विगत दिनों भारी वाहनों के लिए रूट चार्ट भी जारी किया गया था. लेकिन पश्चिमी छपरा में इस रूट चार्ट का कोई फायदा नहीं होता दिख रहा है. इसका कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन टेकनिवास ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी को माना जा रहा है. इस निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कारण बायपास से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मांझी या सीवान की ओर जाना है वे पुनः शहर में श्यामचक के रास्ते प्रवेश करते है और फिर ब्रहमपुर होकर मांझी या सीवान की ओर जाते है. जिससे सड़क भी ख़राब हो गयी है और आय दिन जाम की विकट समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

वही इस सड़क जाम के कारण आसपास के मुहल्लों में रहने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी ग्राहकों की कमी हो रही है. इस सड़क पर कई नर्सिंग होम और चिकित्सकों के क्लिनिक भी है जिसमें आने जाने वाले मरीजों को भी जाम से परेशानी हो रही है. 

वही कुछ हद तक सड़क पर लोगों के द्वारा सही से वाहनों का परिचालन ना करना भी जाम की समस्या उत्पन्न करता है. ऑटो चालकों और बाइक चालकों के द्वारा लेन में ना चलने से भी समस्या उत्पन्न होती है. लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर साइन बोर्ड भी लगाये जाते है जिसका भी आभाव इस सड़क पर दीखता है.

जाम की इस समस्या का आलम यह है कि लोग कई घंटों तक फंसे रह रहें है और उन्हें गंतव्य तक पहुँचने में देरी हो जा रही है. प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है.

Chhapra: जिले के नयागांव थानाक्षेत्र के बहेरवागाछी में एक बारात में हथियार के साथ अपराधियों के शामिल होने की खबर पर करवाई करते हुए पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 2 बंदूक और कारतूस को बरामद किया है. हिरासत में लिए गए अपराधियों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सारण के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी थानों को लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में विगत 13 जनवरी की रात नयागांव के बहेरवागाछी में महबूब मियां की लड़की की शादी में कुछ अपराधी हथियार के साथ शामिल है. जिनके द्वारा कभी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है.

नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए टीम का गठन कर बहेरवा गाछी में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने बहेरवा गाछी के सोनू कुमार, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार और नयागांव के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों पर शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण जिला की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को डा० आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज में हुई.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी एवं प्रदेश के महामंत्री जनक चमार उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता सारण जिला के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने की.


बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के सांगठनिक मजबूती एवं पंचायती राज चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी के सबल है. प्रदेश महामंत्री जनक चमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित एवं कर्मठ हैं.

प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी एवं अब कार्यकर्ताओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

बैठक में तरैया के विधायक जनक सिंह, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू , छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, अरुण सिंह, वरुण प्रकाश, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लाल बाबू कुशवाहा, जयशंकर बैठा, लक्ष्मी ठाकुर, तारा देवी, जिला महामंत्री अनिल सिंह, शांतनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, मोहन शंकर प्रसाद, गायत्री देवी, सीमा सिंह, वीरेंद्र पांडेय सहित सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा जिला कार्यसमिति सदस्य इस बैठक में उपस्थित हुए.

छपरा: समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियों को ससमय पूरा कर लिया जाये. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाये.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा. सभी कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये.समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए 16 आईसलाइंड रिफ्रिजरेटर आया है. जिसको पीएचसी में इंस्टाल करना है, उसके लिए अलग स्थल का चयन करें एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी करें.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करना आवश्यक है. टीकाकरण टीम में पांच लोगों शामिल रहेंगे. जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट यानि कंप्यूटर ऑपरेटर का रहना जरूरी है. इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को टीकाकरण कार्य में लगाया जायेगा. जिला में कोविड टीका के रख-रखाव के कोल्ड चेन रूम को दुरूस्त कर लिया जाये. डीएम ने बताया कि जिले में क्षेत्रीय कोल्ड चेन स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है. उसके लिए प्लेटफार्म बना लिया गया है. यहां पर 9000 लीटर क्षमता वाला वाल्क-इन कूलर की स्थापना की जायेगी। जिसमें सिवान व गोपालगंज जिले का भी वैक्सीन रखा जायेगा.

हर प्रखंड में करना है ड्राई रन

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक प्रखंडों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करना सुनिश्चित करें. ताकि ड्राई रन के माध्यम से यह आंकलन किया जा सके कि तैयारी पूरी हुई है या नहीं. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया है. इसके पहल भी जिले में तीन जगहों पर सफल ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है.

16 हजार अधिक कर्मियों लगेगा टीका

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा. इसके लिए कोविन पोर्टल कर्मियों की सूची अपलोड की गयी है. प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 7399, आईसीडीएस के 7450 व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 1823 कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जहां भी कर्मियों की सूची बाकी है उसे ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.

हर वर्ग के कर्मियों को लगाये टीका

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान ऐसी सूची बनाये जिसमे हर वर्ग के कर्मी को शामिल करें. इसमें सभी वर्ग के कर्मियों को शामिल करना आवश्यक है. ऐसा नहीं हो कि सिर्फ चिकित्सक को ही टिकाकरण करें, इसमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेन्स चालक, आंगनबाड़ी सेविका का टिकाकरण करें. जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर एईएफआई से निपटने की पूरी व्यवस्था रखें.टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप नियमों का पालन करना आवश्यक है. 28 दिन बाद कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा. दूसरा डोज के 6 सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समहर्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ. अजय कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस बंदना पांडेय, एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत सभी सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे.

Garkha: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा के पास छीन छान का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.

पकड़े गए युवकों में रितिक कुमार और रितेश कुमार शामिल हैं. दोनों गड़खा थाना क्षेत्र के पोहियां गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.

दोनों शराब के नशे में राहगीरों से छीन छान कर रहे थे. पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई मौके पर पहुंच दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस द्वारा इनके पास से एक बाइक और पांच सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं.

Chhapra: सारण पुलिस ने मरहौरा में हुई एसआईटी हत्याकांड में लूटी गई एके-47 को बरामद कर लिया है. इस मामले में नामजद अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर से एसआईटी टीम से लूटी गई एके-47 के साथ कारतूस को बरामद किया है.

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना कांड संख्या 596/19 एसआईटी हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवंरोहित कुमार सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में रोहित कुमार की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रोहित कुमार सिंह के घर तरैया थाना के गलिमापुर में छापेमारी की गई. जहां से हत्याकांड में लूटी गई ए के 47, एक मैगजीन, ए के 47 की 30 गोली, 1 पिस्टल, 10 राउंड गोली, 3 नट 3 का 18 गोली एवं 1 बिंदटोलिया बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ की अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया.