महावीरी झंडा मेला में आएंगे सांसद चिराग पासवान, करेंगे पूजा अर्चना

इसुआपुर: इसुआपुर में आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता चिराग पासवान आएंगे।

वे मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे साथ ही साथ आखाड़ा जुलूस में भी शामिल होंगे.

इस दौरान उन्हें विभिन्न मंचों पर आखाड़ा समितियां द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

लोजपा कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे अपने प्रिय राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं.

स्थानीय लोजपा नेता पप्पू सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हजारों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ता जुलूस के साथ उन्हें इसुआपुर लाएंगे.

Chhapra/Baniyapur: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत WPU के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र तीन ही पंचायत में WPU का निर्माण किया गया एवं चार पंचायत में Plinth लेवल तक हो चुका है ग्राम पंचायत सरैया, सहाजीतपुर, भुसाव, मानोपाली, पैगंबरपुर एवं गोवापीपरपति, धवड़ी में Roof लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । सिर्फ Shed चढ़ाना बाकी है ।

सभी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र पूर्ण करते हुए जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। शेष पंचायत की उपस्थित मुखिया प्रतिनिधिगण को यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया ।

उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के संबंध में वित्तीय वर्ष 2022 में सात पंचायत में राशि जिला से उपवंटित किया गया था किसी भी पंचायत का प्रतिशत उपभोक्ता नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भेजें।

बैठक में उपस्थित सभी मुखिया को ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज संग्रह करने का निदेश दिया गया ताकि आने वाले दिन में उसे राशि से ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक एवं कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा सके। 

महावीरी मेले में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक 

इसुआपुर : आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली महावीरी झंडा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर में सीओ पुष्कल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.

बैठक में मेले को शांतिपूर्ण और सौभाग्यपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर अखाड़े के लाइसेंसधारियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

मेले में भारी भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर इसुआपुर बाजार के चारों दिशाओं में 2 किलोमीटर पहले से ही पुलिस वेरीकेटिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई.

वही इसुआपुर, आतानगर, पुरसौली, अचितपुर, बिशुनपुरा के अखाड़े के सांस्कृतिक मंचों पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. इन अखाड़ों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.

वहीं प्रत्येक अखाड़े में 20-20 वॉलिंटियर तैनात रहेंगे. मेले में एंबुलेंसों के साथ मेडिकल टीम, प्राथमिक स्वास्थ शिविर, अग्निशामक गाड़ियां, चलंत शौचालयों, जगह-जगह कचरा डस्टबिन, पेयजल, सूचना केंद्र व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी.

बैठक में समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, नंदकिशोर चौबे, शारदानंद सोनी, शत्रुघ्न प्रसाद, श्याम प्रसाद, मदन सिंह व अन्य ने विचार रखें.

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने शहर के चार थानों का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना, महिला थाना, SC/ST थाना और साइबर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना मे संधारित विभिन्न पंजीयो / अभिलेखों का निरीक्षण कर थाना में पदस्थापित पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा- निर्देश दिया।

#Chhapra #Saran #ChhapraToday #SaranPolice

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 09 सितम्बर,2023 शनिवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा की एकमां स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएँ थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी। इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज जनसेवा एक्सप्रेस को ठहराव मिला है। आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है जिसकी घोषणा रेल मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही हो जाएगी। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, भटनी, गोरखपुर, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारणपुर, अम्बाला कैन्ट, जालंदर सिटी तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा,सहायक सुरक्षा आयुक्त /छपरा मुकेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार  गौरव श्रीवास्तव, सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक,स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भाड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।

इसुआपुर में झंडा मेला को लेकर अफरा तफ़री के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न

Isuapur: आगामी 15 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह ने की.

बैठक को लेकर महावीरी झंडा मेले के आयोजन समिति सहित सभी अखाड़ा एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन अव्यवस्था के कारण यह बैठक एक सरकारी बैठक के रूप में दिखा. अधिकांश लोग कुर्सी के अभाव में या तो खड़े रहे या तो फिर उचित सम्मान नही मिलने के कारण बैठक से चलते बने. वही रुक रुक कर हो रही बारिश ने इस बैठक को और अव्यवस्थित कर दिया.

पदस्थापना के बाद पहली बार इसुआपुर पहुंची एसडीओ डा प्रेरणा सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ डा सिंह ने शांतिपूर्वक माहौल में झंडा मेला को संपन्न कराने का आह्वान किया गया.

वही उपस्थित मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करना प्रशासन की जिम्मेवारी है जिसमे जनता का सहयोग उपेक्षित है. उन्होंने सभी अखाड़ा समितियों से डीजे का प्रयोग ना करके चोंगा बजाने का आह्वान किया.

वही दूसरी और बैठक में उपस्थित आयोजन समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि इस बैठक से असंतुष्ठ दिखे. उनका कहना था कि बैठक के नाम पर खाना पूर्ति की गई है. मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन कैसे हो इसकी कोई योजना नहीं है. बैठक में शामिल होने के लिए आए जनप्रतिनिधि कुर्सी के अभाव में इधर उधर घूमते नजर आए. वही बैठने की जगह ना होने के कारण कई गणमान्य शामिल हुए बिना ही वापस हो गए.

उपस्थित लोगों ने कहा कि महावीरी झंडा मेला प्रखंड के लिए उल्लास एवं उत्साह का मेला है. इसुआपुर समरसता के लिए जाना जाता है जिसमे सभी धर्म के लोग शामिल होकर प्रतिवर्ष इस मेला का सफल आयोजन करते है और इस वर्ष भी यह मेला जोश एवं उत्साह के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होगा.

बैठक में बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, मुखिया धनंजय पांडे, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पन्नालाल राय, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, गजेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अमरनाथ प्रसाद, गुड़ु कुशवाहा, बिजय राय, सरपंच जवाहर सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसुआपुर में 15 सितंबर को राज्य स्तरीय झंडा मेला के लिए समीक्षा बैठक की गई

Isuapur:  इसुआपुर में 15 सितंबर को लगने वाले राज्य स्तरीय झंडे मेले के लिए वैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा के आवास पर एक बैठक की गई। जिसमें झंडे मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में महावीरी झंडा कमेटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हम ग्रामीणों को एकजुट होकर एक नीति बनाकर मेले का सफल समापन कराना होगा।

बैठक में पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महादेव साह, ललन मिस्त्री, शारदानंद सोनी, जितेंद्र साह, हृदयानंद सिंह, ढोलन सिंह, श्याम प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फाइल फोटो

Chhapra: एकमा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।

इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ एकमा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से महाराजगंज (बिहार) के सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 16:27 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहेगी।

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. में 07.50 यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी ऐशबाग से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

– फर्रूखाबाद से 21 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. से 19.20 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी फर्रूखाबाद से ऐशबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– अहमदाबाद से 14 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-वाराणसी-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-भटनी-मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।

– वाराणसी सिटी से 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी।

Chhapra: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत तीन वर्षों से आयोजित होने वाले मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे गोविंदाओं ने मटकी को फोड़ा। इस दौरान वातावरण श्रीकृष्ण के जयकारों और गीतों से गूंज रहा था। 

लगभग 40 फुट की ऊंचाई पर मटकी  लगाई गई थी जिसे मढ़ोरा से आए गोविंदाओं के दल ने तोड़ दिया। इससे पहले कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर राहुल मेहता, रवि कुमार काका, धनंजय कुमार, विजय कुमार सिंह, डॉ जगजीत पांडे, प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी, जेपीयू के कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, चाँदनी प्रकाश समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।        

Chhapra: सारण जिला के गौरा ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम नरहरपुर में आपसी विवाद में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें राजन राय, पिता स्व० रामदयाल राय और शत्रुध्न राय पिता – भोला राय शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है।
इस मामले में सारण पुलिस ने जयराम राय, पिता स्व० हरदेव राय एवं और विश्वजीत कुमार पिता-जयराम राय ग्राम-नरहरपुर, थाना-गौरा ओ०पी०, जिला- सारण को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रथम जॉच में विवाद का कारण खैनियाँ बाबा मंदिर के पास यात्री शेड बनाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। इस संबंध में अन्य बिन्दुओं पर जॉच एवं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

इस गोलीकांड में घायल दोनों लोग छपरा के पूर्व विधायक व जदयू के दिवंगत नेता रामप्रवेश राय के भतीजा हैं। घायलों के चचेरे भी आनंद राय जिला परिषद के सदस्य हैं। 

इसे भी पढ़ें:  पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के दो भतीजे को मारी गोली, पटना रेफर

पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के दो भतीजे को मारी गोली, पटना रेफर

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. घायलों में राजन राय और शत्रुघ्न राय शामिल है. जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. घायल दोनों लोग चचेरे भाई बताए जाते है जो पूर्व विधायक स्वर्गीय रामप्रवेश राय के भतीजे है.

घटना के संबंध में घायल के भाई जिला परिषद सदस्य आनंद कुमार राय ने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर बकझक के बाद उनके चाचा ने घर से अपनी बंदूक लेकर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमे दो चचेरे भाई को गोली लग गई है. शत्रुघ्न राय को पेट में लगकर गोली निकल गई वही राजन राय के जांघ में गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें: सारण: नरहरपुर गोलीकांड में दो आरोपित गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र जब्त

घटना के बाद आनन फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया गया.

वही परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है. वह अपने ही चाचा को दोषी बताकर कार्यवायी की मांग कर रहे है. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.