अगरतला, 28 जून (हि.स.)। त्रिपुरा में उल्टा रथ यात्रा के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया। इस्कॉन की उल्टा रथ यात्रा के दौरान रथ 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे करंट लगने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। फिलहाल करंट लगने से झुलसे श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी घटना की पुष्टि कुमारघाट उपमंडल पुलिस अधिकारी ने की है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक दुखद घटना में, आज कुमारघाट में उल्टा रथ यात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।” इस कठिन समय में, राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।”

अहमदाबाद, 28 जून (हि.स.)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बुधवार को अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में सुनवाई की गई। इस केस के 3 नए साक्षियों का बुधवार को बयान दर्ज किया गया। इस केस में अब तक 13 साक्षियों के बयान दर्ज किए गए हैं। कोर्ट ने साक्षियों के बयान दर्ज कराने के बाद अगली सुनवाई के लिए 7 जुलाई की नई तारीख दी है।

आवेदक के एडवोकेट प्रफुल पटेल ने बताया कि कोर्ट ने इस केस में 7 जुलाई अगली तारीख दी है। इसके बाद कुछ और साक्षियों के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद एक-दो तारीख के बाद क्लोजिंग की कार्यवाही कर कोर्ट के समक्ष नियम 204 के प्रोसेस अंतर्गत तेजस्वी यादव को समन भेजने की मांग की जाएगी।

केस के 3 नए साक्षियों के अनुसार तेजस्वी के गुजरातियों के संबंध में दिए गए ठग संबंधी बयान के बाद लोगों के व्यापार-कारोबार पर असर हुआ है। तेजस्वी के बयान से उन्हें दुख पहुंचा है। गुजरात के लोगों की साख खराब हुई है। 22 मार्च को तेजस्वी यादव ने बयान दिया था। अहमदाबाद में रहने वाले हरेश मेहता ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विरुद्ध आईपीसी की धारा 499, 500 अंतर्गत गुजरातियों को ठग कहने के बदले मेट्रो कोर्ट में शिकायत की थी। इस मामले में पिछली सुनवाई में निजी न्यूज चैनल के साथ से कोर्ट ने वास्तविक वीडियो मंगवाया था।

सांसद रुडी की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की बैठक 29 जून को, रेलवे के निर्माण से अवरुद्ध जल निकासी को दूर करने के लिए त्वरित कार्यवाही पर होगी चर्चा

Patna: पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले वाराणसी रेल मंडल के गुरुवार को होने वाले मंडल स्तरीय विशेष बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी करेंगे।

रेलवे की द्वारा आयोजित इस बैठक में वाराणसी मंडल क्षेत्र को स्पर्श करने वाले लोकसभा क्षेत्रों के सभी सांसद शामिल होंगे।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले श्री रुडी ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र सारण का अधिकांश हिस्सा वाराणसी रेल मंडल के अंतर्गत पड़ता है। बैठक में विशेष रूप से वर्तमान में चल रही परियोजनाओ और जनहित की छोटी-छोटी योजनाओं पर दृष्टिपात किया जाएगा। साथ ही भविष्य के विकास को ध्यान में रखते हुए नई परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

श्री रुडी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनकाल में स्थगित ट्रेनों कुछ और ट्रेन पटरी पर नही आ पाई है उन्हें पुनः संचालित करने का मुद्दा भी बैठक में शामिल है। सारण क्षेत्र की घनी आबादी को देखते हिये विभिन्न स्टेशनों से नाइ रेल गाड़ियों को चलाने का विषय भी बैठक के लिए संदर्भित है।

छपरा जंक्शन पर ट्रेनों और यात्रियों के दबाव को देखते हुए छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन की विकसित करने का विषय श्री रुडी द्वारा उठाया जाएगा।

रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन से पश्चिम ब्रह्मपुर रेलवे क्रोसिंग से छपरा ग्रामीण स्टेशन तक दीवार बना दिया गया है। निर्माण के चलते स्थानीय मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है और शहर के जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण जगदम कॉलेज से सारण अकादमी-छपरा कचहरी तक नाला अवरुद्ध है। सांढा ढाला से नेहरू चौक, गरखा रेलवे क्रोसिंग, छपरा सदर रेलवे क्रासिंग, जगदम कॉलेज रेलवे क्रासिंग, जिला स्कूल के पास रेलवे क्रासिंग, सांढा ढाला से जताई पोखरा की तरफ रेलवे ट्रैक के नाले की सफाई आदि पर त्वरित कार्यवाही के लिए विमर्श होगा और त्वरित जलनिकासी की स्थाई व्यवस्था करने के लिए रेल अधिकारियों को सांसद द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

श्री रुडी ने बताया कि वे अपने विभिन्न कार्यालयों और सांसद कंट्रोल रूम के माध्यम से सीधे आमजन से जुड़े रहते है और उनकी समस्याओं को रेखांकित करते रहते हौ और उचित मौकों पर उनका निष्पादन किया जाता है। वाराणसी रेल मंडल के अंतर्गत आम जनता की जितनी समस्याएं है उनको उठाया जाएगा और उसके निराकरण के लिए कार्ययोजना पर शीघ्र अमल किया जाएगा।

मास्टर साहब, हो जाए सावधान! एक जुलाई से पड़ेगा धावा

Chhapra: आगामी एक जुलाई से सरकारी विद्यालयों में गतिविधि बदलने वाली है. शिक्षा विभाग की कमान अब के के पाठक ने थामा है. विभाग में सुधार शुरू हो चुका है लिहाजा अब स्कूलों की बारी है.

गर्मी की छुट्टी और हिट वेव के बाद आगामी एक जुलाई से स्कूल नियमित संचालित होंगे. स्कूलों में बेहतर शिक्षा को लेकर श्री पाठक के निर्देश पर रोडमैप का निर्माण किया जा चुका है. उपर से लेकर नीचे तक एक महीने से दो महीने में स्कूली व्यवस्था में सुधार का प्लान है.

आगमी एक जुलाई से राज्य के सभी स्कूलों की जांच शुरू होगी. जिसके लिए पदाधिकारी से लेकर प्रशासन के कई दफ्तरों के कर्मियों को लगाया गया है. जांच रोस्टर का निर्माण हो चुका है जिससे कि किस स्कूल की जांच किसके द्वारा और किस दिन की जाएगी यह पता चले. शिक्षा विभाग में जांच को लेकर हड़कंप है. सप्ताह में दो दिन स्कूलों की जांच होना सामान्य है. इसी बीच वरीय पदाधिकारीयों द्वारा भी जांच की जानी है जिससे कि जांच पदाधिकारी के जांच का क्रॉस चेक किया जा सकें. इतना ही नहीं जांच प्रतिवेदन को प्रतिदिन सचिवालय भेजना है जहां से प्रतिदिन निष्पादन भी किया जायेगा, स्कूलों पर कार्यवाई भी सचिवालय से ही की जाएगी.

सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा, शिक्षकों की उपस्थिति और एमडीएम की जांच की जाएगी. के के पाठक ने फिलहाल अपने निर्गत पत्रों से स्कूलों को सुधार करने का निर्देश दिया है. अब स्कूलों की जांच की बारी है. जो एक जुलाई से युद्ध स्तर पर चलेगी.

आज का पंचांग
दिनांक 29 /06/2023 गुरुवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष एकादशी
सुबह 02:42 उपरांत द्वादशी ( 30 जून 23)
नक्षत्र : स्वाति
संध्या 04:30 उपरांत विशाखा
चन्द्र राशि: तुला
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:01सुबह,
सूर्यास्त :06:45 संध्या
चंद्रोदय :02:35 सुबह
चंद्रास्त :01:47 रात्रि (30 जून 23 )
लगन : मिथुन 06:22 सुबह.
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ :05:01 सुबह 06:44 सुबह
रोग :06:44 सुबह 08:27 सुबह,
उद्देग :08:27 सुबह 10:10 सुबह ,
चर :10:10 सुबह11:53 सुबह,
लाभ :11:53 सुबह 01:36 दोपहर
अमृत :01:36 दोपहर 03:19 दोपहर,
काल :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
शुभ :05:02 संध्या 06:45 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 01:36 से 03:19 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:25 से 12:20 दोपहर,
दिशाशूल : दक्षिण

आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आंखों को चोट व रोग से बचाएं। कीमती वस्तु गुम हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक किसी से भी न करें।सयुंक्त परिवार में रह रहे लोगों को अपने सगे-संबंधियों से किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर होगी। आप अपना ज्यादातर समय अपने परिवार को देंगे ।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान व कमजोरी महसूस होगी।आज के दिन आपका मन पढ़ाई में कम तथा अन्य क्षेत्रों में ज्यादा लगेगा लेकिन मन में किसी चीज़ को लेकर शंका बनी रहेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जल्दबाजी में कोई काम न करें। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे।व्यापार में सफलता मिलेगी तथा आपके शत्रु भी आपसे प्रभावित होंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में कमी रह सकती है। दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है।यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है तो जीवन में एक नया मार्गदर्शक मिलेगा ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। यदि प्रेम जीवन में हैं तो खर्चें बढ़ जायेंगे तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार में वृद्धि तथा बेरोजगारी दूर होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें।झंझटों से दूर रहें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा।यदि आपके विवाह को दस वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका हैं तो आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। आज के दिन आप अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने के कारण माता-पिता को ज्यादा समय नही दे पाएंगे
लकी नंबर
3
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें।आज के दिन आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे व रचनात्मकता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। नई योजना बनेगी। आपका मधुर व्यवहार परिवार के लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा तथा वे आपकी बातों से प्रभावित होंगे। घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा यात्रा बनेंगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें।परिवार में सब कुछ ठीक रहेगा तथा आपको अपने ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 28 जून (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शिक्षक भर्ती में बिहार के स्थाई निवासी की शर्त को वापस लेने संबंधी तुगलकी फरमान को बिहार प्रतिभा का अपमान बताते हुए उसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।

मोदी ने कहा कि मंत्री का यह बयान हास्यास्पद है कि अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स में योग्य शिक्षक नहीं मिलने के कारण बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। बिहार के लड़के अखिल भारतीय सेवाओं तथा आईआईटी आदि में परचम फहरा रहे हैं और मंत्री कह रहे हैं कि इन विषयों में लड़के नहीं मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 15 जून के विज्ञापन में बिहार डोमिसाइल की शर्त अनिवार्य रखी गई थी, फिर अचानक उसे क्यों हटा दिया गया? क्या कक्षा 1-5 के लिए भी बिहारी प्रतिभा पढ़ाने योग्य नहीं है कि बाहर के लोगों को बुलाया जाए। शिक्षक नियुक्ति में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।

चार लाख नियोजित शिक्षकों एवं एक लाख से ज्यादा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा में बैठने की बाध्यता उनके साथ विश्वासघात है। अब एक ही विद्यालय में तीन प्रकार के शिक्षक हो जाएंगे। अभी तक 8 बार विज्ञापन में संशोधन किया जा चुका है। नई नियुक्ति के कारण 11,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस कारण सरकार मुकदमे में फंसाकर परीक्षा टालने का बहाना खोज रही है।

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों ओर विदेश में बसे हुए भारतीयों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा प्रेम, त्याग और बलिदान का पवित्र त्योहार है। यह त्योहार हमें त्याग के मार्ग पर चलने और निस्वार्थ सेवा भाव से मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।

राष्ट्रपति ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस अवसर पर हम सब समाज में आपसी भाईचारे और परस्पर सौहार्द्र को बढ़ाने की दिशा में काम करने का संकल्प लें।’

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाए । बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में स्मृति ईरानी ने सवाल उठाए कि जॉर्ज सोरोस से जुड़ी सुनीता विश्वनाथ से राहुल गांधी की मुलाकात का क्या अर्थ है। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के जमाते इस्लामी जैसे संगठनों से जुड़े लोगों से संबंध हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जॉर्ज सोरोस की सहयोगी महिला सुनीता विश्वनाथ से मुलाकात की, जिसकी फोटो सार्वजनिक रूप से मौजूद है। उन्होंने कहा कि देश को मालूम है कि किस तरह जॉर्ज सोरोस देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। जॉर्ज सोरोस और उनके द्वारा वित्त पोषित संगठनों का राहुल गांधी से ताल्लुक नया नहीं, पुराना है। एक और प्रकाशन में स्पष्ट हुआ है कि सलील सेठी नामक एक सज्जन, जो ओपन सोसायटी के ग्लोबल अध्यक्ष हैं, वो जॉर्ज सोरोस के संस्थान के साथ हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के 4 जून की बैठक के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति का संबंध इस्लामिक संगठन से है। कांग्रेस पार्टी को अब जमाते- इस्लामी का समर्थन लेने की नौबत आ गई है। ऐसे संगठन से संबंधित लोगों के साथ गांधी परिवार अपने रिश्तों को मजबूत कर रहा है।

कौन हैं जॉर्ज सोरोस

जॉर्ज सोरोस अमेरिकी अरबपति शेयरों के निवेशक और व्यापारी हैं। हालांकि, वो खुद को दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता कहलाना पसंद करते हैं। उन पर दुनिया के कई देशों की राजनीति और समाज को प्रभावित करने का एजेंडा चलाने का आरोप लगता रहता है। उन पर दुनिया के कई देशों में कारोबार और समाजसेवा की आड़ लेकर पैसे के जोर पर वहां की राजनीति में दखल देने के गंभीर आरोप लगते रहते हैं। उन्होंने कई देशों में चुनावों को प्रभावित करने के लिए खुलकर भारी-भरकम फंडिंग की। यही कारण है कि यूरोप और अरब के कई देशों में सोरोस की संस्थाओं पर भारी जुर्माना लगाकर पाबंदी लगा दी गई। इसके साथ असल में जॉर्ज सोरोस ने भारत के लिए यहां तक कह दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तानाशाही व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और नागरिकता संसोधन कानून का भी खुलकर विरोध किया है। उनका हालिया बयान गौतम अडानी की कंपनियों के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर आया है। उन्होंने कहा कि अडानी का प्रधानमंत्री मोदी के साथ इतना घनिष्ठ संबंध है कि दोनों एक-दूसरे के लिए जरूरी हो गए हैं।

सहारनपुर, 28 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर बुधवार को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। गोली आजाद के कमर को छूते हुए निकल गई। हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह ठीक हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले में एक गोली चंद्रशेखर आजाद को छूते हुए निकल गई, फिलहाल वह ठीक हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आजाद के काफिले पर कार सवार हथियारबंद अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गांधी कॉलोनी में कार्यक्रम से लौट रहे चंद्रशेखर आजाद के काफिले में हरियाणा नंबर की कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में उनकी कार के शीशे टूट गए। एक गोली उनकी कार के गेट पर भी लगी है और दूसरी गोली चंद्रशेखर के कमर को छूते हुए निकल गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना की जानकारी के बाद चंद्रशेखर के समर्थकों की भीड़ जुट गई।

इस घटना को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने सरकार को घेरा है। शिवपाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अराजकतत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं। आजाद पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून-व्यवस्था के लिए एक अलार्म है।

Chhapra: श्रावणी मेला-2023 से संबंधित स्थल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, P.H.E.D सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष पहलेजा ओ०पी० उपस्थित थे ।

बताया गया कि श्रावणी मास के दौरान श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा पहलेजाघाट पर बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई एवं पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। साथ ही श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर कॉवरियाँ पथ होते हुए बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के उपरांत बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं।

कॉवरियॉ पथ का भी निरीक्षण किया गया तथा कॉवरियों पथ की मरम्मति एवं समुचित बिजली व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इसके उपरांत  सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर गये तथा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया गया एवं मंदिर में आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई एवं श्रावणी मेला के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को निदेश दिया गया।

जम्मू, 28 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को बालटाल और चंदनबाड़ी में सौ-सौ बिस्तर वाले अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन किया। यह दोनों अस्पताल अमरनाथ यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए स्थापित किए गए हैं। यहां शिवभक्तों को चौबीस घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इन अस्पतालों में यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने के साथ यात्रा में सुविधा देने वाले लोगों की भी देखभाल की जाए। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं और डॉक्टरों और अन्य स्टाफ एवं चिकित्सा कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में यात्रा के लिए तैनात कर्मचारियों को आवास सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गई हैं। इनमें लैब, रेडियो डायग्नोसिस, स्त्री रोग, आईसीयू, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर सहित निदान और उपचार की सभी सुविधाएं होंगी। इन अस्पतालों को एक स्वतंत्र ट्रामा यूनिट के साथ विशेषज्ञ डाक्टर संचालित करेंगे।

इस मौके पर जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिंदर कुमार ने कहा कि प्रशासन ने प्रत्येक अस्पताल के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। उन्हाेंने कहा कि 15 दिन में बालटाल और चंदनबाड़ी में अस्पतालों की स्थापना करना अद्भुत कार्य है। मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने सबसे कम समय में यह काम पूरा किया है।

उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू हो रही है। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा। यहां से पहलगाम और बालटाल में पूर्व निर्धारित आधार शिविरों तक पहुंचने से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करेंगे।

पटना, 28 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। 25 हजार कार्यकर्ताओं के आने की व्यवस्था की गई है।

उनके लखीसराय दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार और बुधवार दो बार लखीसराय आ चुके हैं। उन्होंने तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि 29 जून को गृहमंत्री अमित शाह का गांधी मैदान में होने वाली सभा भी ऐतिहासिक होगी। सम्राट चौधरी ने लखीसराय में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि कल होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी।

लखीसराय के अशोक धाम स्थित मंदिर से सटे बाहरी परती खेत में गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलिपेड निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन हेलिपैड के बगल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर उतरा।

प्रदेश अध्यक्ष का हेलिकॉप्टर आते ही अशोकधाम में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सड़क मार्ग से बाइपास रोड के रास्ते सभा स्थल गांधी मैदान पहुंचे। वहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और अन्य पार्टी नेताओं के साथ सभा मंच और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।

मौके पर मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लखीसराय ऐतिहासिक धरती है और 29 जून को गृहमंत्री अमित शाह का गांधी मैदान में होने वाली सभा भी ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि मुंगेर सहित बिहार के सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा कर रही है। मुंगेर में हमारी जीत होगी और कमल खिलेगा।