तरैया: चैनपुर खरांटी में हुई सीएसपी लूटकांड का उद्भेदन, दो मोबाइल दो बाइक के साथ लैपटॉप बरामद

Taraiya: जिला के तरैया थानान्तर्गत विगत 26 जुलाई को चैनपुर खरांटी स्थित सी0 एस0 पी0 में लूट की वारदात में पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस ने इस लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लूट के सामानों की बरामदगी भी की है.

बताते चले कि इस संदर्भ में तरैया थाना कांड संख्या – 265/22 दर्ज मामले पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटी की गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0- नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान को गिरफ्तार कर सघन पूछ – ताछ किया गया. पूछ – ताछ के क्रम में संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद ने हुई सी0 एस0 पी0 लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम – पता बताया. इनके निशानदेही पर घटना में अन्य संलिप्त अपराधकर्मी 01. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0- बसंतपुर वार्ड नं0-06, 02. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , 03. साहिल कुमार गुप्ता , पिता – संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द सभी थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान को 02 मोटरसाइकिल तथा लूटी गई 02 मोबाइल एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0 – नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

2. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0+ थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

3. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , थाना – बसंतपुर , जिला सिवान ।

4. साहिल कुमार गुप्ता , पिता- संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द , थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान।

बरामद सामानों का विवरणी :

01. मोटरसाइकिल : 02

02. मोबाइल : 02

03. लैपटॉप : 01

मोहर्रम को देखते हुए पुलिस बलों ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से कहा सद्भाव के रूप में मनाए मोहर्रम

Chhapra: मोहर्रम को देखते हुए सारण जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. जिलान्तर्गत मोहर्रम पर्व-2022 के शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु विधि-व्यवस्था संधारण, साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से सारण जिलान्तर्गत शांति-व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर थानाध्यक्ष सोनपुर, पहलेजा ओ0पी0, मकेर, भेल्दी, अमनौर, नगर, भगवान बाजार, मुफ्फसिल, कोपा, रिविलगंज, माॅझी, दाउदपुर, खैरा, नगरा, मढ़ौरा, गौरा, डेरनी एवं परसा थाना तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक(मु0), (परि0) एवं संबंधित अंचल पुलिस निरीक्षक, तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी, सारण द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों एवम मिश्रित आबादी वाले टोला, मुहल्ला, गाॅव में फ्लैग मार्च (Flag March) किया गया.

इस दौरान सारण पुलिस के तरफ से जिलावासियों को शांतिपूर्ण सद्भावनापूर्वक मोहर्रम पर्व मनाये जाने का संदेश दिया गया.

सारण पुलिस की तरफ से जिलावासियों को मोहर्रम पर्व-2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई एवं अपील की गई कि शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं सद्भावनापूर्ण माहौल में सम्पन्न करें.

कार को बचाने में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल

Mashrakh: मशरक-तरैया मुख्य पथ एसएच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी दलित टोला में अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर के सामने मारूति कार आ जाने पर ट्रैक्टर की ट्राली सड़क के बीचों बीच पलट गई. हालांकि इस घटना में किसी को हताहत होने का मामला सामने नही आया है. पर सड़क के बीचों-बीच ट्रैक्टर ट्राली पलटने से थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था.

इस मामले में ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह बालू लेकर जा रहा था. वही सड़क पर बीचों बीच बने स्पीड ब्रेकर पर अचानक सामने से मारूति कार अनियंत्रित होकर आ गया. जिसमें उसे बचाने के चक्कर में पलट गया वही मारूति कार सवार बाल बाल बच गया. मौके पर घटना से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

लायंस क्लब के अन्नपूर्णा भोजन सेवा का प्रथम वर्षगांठ मनाया गया

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा प्रत्येक रविवार को जरूरतमंदों के लिए लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत जरूरतमंद एवं भूखों को भरपेट भोजन कराया जाता है.

7 अगस्त को प्रथम वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार मनीष कुमार ने भी शामिल हो कर भूखों को अपने हाथों से भोजन कराया. साथ हीं लायंस क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि भूखों को इतना सुंदर और स्वादिष्ट भोजन करा कर अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहा हूं.

उन्होंने कहा कि अपने तरफ से मैं हरसंभव प्रयास करूंगा कि मुझसे जो भी सहयोग होगा इस कार्यक्रम में अपनी सेवा दे सकूं.

इस मौके पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड संजय सिंह भी मौजूद रहे. जिन्होंने कहा कि छपरा जैसे शहर में लायंस क्लब के द्वारा इतना सुंदर पुण्य का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए लायंस क्लब के सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं.

वहीं अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले एक वर्षों से लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा चलाया जा रहा है और आज इसकी प्रथम वर्षगांठ है. जिसके अवसर पर इसमें कार्यरत बावर्चियों को आज टिफिन और गमछा दे कर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा जिससे गरीबों को भी स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल सकें. भोजन की बात करें तो चावल, दाल, सब्जी, रायता, हरी मिर्च एवं मिठाई लोगों को भरपेट परोसा जाता है.

इस पावन मौके पर अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, निर्वतमान अध्यक्ष विक्की आनंद, सचिव मणिशंकर मिश्रा, डा एन के द्विवेदी, डा ए के श्रीवास्तव, डा के पी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, मनोज वर्मा संकल्प, सुशील वर्मा, आनंद अग्रहरी, गणेश पाठक, लायन योगेंद्र प्रसाद, वासुदेव गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहें.

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी.

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद एवं सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Chhapra: देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल एवं सीपीआई द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. राज्य मुख्यालय से लेकर सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय जनता दल के सिपाहियों ने प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार को बढ़ती महंगाई, देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं पर सरकार को घेरा.

छपरा शहर के जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल एवं सीपीआई के नेताओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंची प्रतिरोध मार्च में नीतीश कुमार हाय हाय, नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगाए गए और केंद्र सरकार को अविलंब बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की बात कही गई.

प्रतिरोध मार्च में जिले के मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार है, भ्रष्टाचार है, देश की एजेंसियों को दुरुपयोग किया जा रहा है, दाल, चीनी, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं सरकार ने बच्चों के दूध पर भी टैक्स लगा दिया है.

उन्होंने सरकार से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की बात कहते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो इसके आगे भी आंदोलन जारी रहेगा जो एक बड़ा रूप लेगा.

वही सोनपुर के विधायक रामानुज राय ने कहा कि सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन फिलहाल वह अपने वादे से मुकर गई है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. कल कारखाना, रेल, जहाज सभी अंबानी और अडानी को दिए जा रहे हैं. घरों में आने वाले खाद्य पदार्थ यहां तक कि बच्चे के दूध पर टैक्स लग गया है. बेरोजगार युवा जब जीवन की अंतिम सांस तक पहुंचेगा तो वहां कफन पर भी टैक्स लग गया है. सरकार को चेतना चाहिए जनता में आक्रोश है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा.

वही मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि संपूर्ण बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाला गया है. देश की ऐसी सरकार जो दूध पर भी टैक्स लगा दे उसे रहने का कोई अधिकार नहीं है. प्रतिरोध मार्च ने एक नया विकल्प का मार्ग प्रशस्त किया है.

वहीं छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं है, प्रतिरोध मार्च के जरिए देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जगाया जा रहा है. लोग जागेंगे तभी सरकार इस बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाएगी.

इसके अलावा कई राजद और सीपीआई, एसएफआई के कई नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर धावा बोला.

मशरक: मशरक – महम्मदपुर मुख्य पथ एसएस- 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर किया.

घायल महिला की पहचान हरपुरजान गांव निवासी स्व दारोगा सिंह की पत्नी 75 वर्षीय राज कली कुंअर के रूप में हुई. इस संबंध में घायल राजकली कुअर के पुत्र हरबंस सिंह ने बताया कि वह अपने बाइक से अपनी माता को लेकर निजी काम से मशरक आ रहा था, उसी क्रम में डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम मे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

बर्मिंघम/नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कुश्ती स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। शनिवार को रवि दहिया के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भारत को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया।

उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया। विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया। इसी के साथ महिला पहलवान विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक भी लगा ली है। विनेश ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था।

विनेश के अलावा पूजा गहलोत ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में कांस्य जीता। पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया। पूजा का राष्ट्रमंडल खेलों में यह पहला पदक है। उन्होंने 2019 में अंडर-23 चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था।

उल्लेखनीय दें कि इससे पहले रवि दहिया ने फ्रीस्टाइल 57 किलो के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराकर स्वर्ण जीता। भारत का कुश्ती में यह पांचवां स्वर्ण है। वहीं, इस खेल में कुल पदकों की संख्या नौ हो गई। रवि और विनेश के अलावा बर्मिंघम में कुश्ती में दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक स्वर्ण जीत चुकी हैं।

बर्मिंघम/नई दिल्ली: ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 के 9वें दिन यानी शनिवार को भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा वर्ग में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इन खेलों में भारत का यह 10वां स्वर्ण और कुल 31वां पदक है।

टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि ने पहले राउंड में एक के बाद एक लगातार 8 अंक अर्जित किये। अंत में दो अंक और हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

इससे पहले भारत के 24 वर्षीय रवि ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

सेमीफाइनल में रवि ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के अली असद को 14-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

रवि ने 2018 में वर्ल्ड अंडर-23 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया था।

इसके अलावा उन्होंने ने विश्व चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक हासिल किया था और साल 2020 में एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था।

उल्लेखनीय है कि रवि से पहले बर्मिंघम में कुश्ती में दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक स्वर्ण जीत चुकी हैं।

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज के समीप दलित बस्ती में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार युवक दुकान बंद कर वापस घर लौटा था तभी अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक मोतीलाल चौधरी का पुत्र बबलू चौधरी बताया जाता है. इस घटना के बाद पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है. साथ ही घटना की जांच में जुट गयी है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई दी है।

राहुल ने शनिवार शाम ट्वीट कर कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई। राहुल ने संयुक्त-विपक्ष की भावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भी धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान के बाद आए नतीजों में निर्वाचित घोषित हुए हैं। लोकसभा महासचिव एवं उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ने देर शाम उनके निर्वाचन की घोषणा की।

संसद भवन में आयोजित मतदान कार्यक्रम के बाद शाम को मतगणना हुई। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा करते हुए उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि जीतने के लिए 346 मत आवश्यक थे। जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 मत मिले। उन्होंने बताया कि 780 के निर्वाचक मंडल में कुल 725 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। इनमें से 15 के मत अमान्य पाए गए।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा और लोकसभा के सांसद निर्वाचक मंडल का हिस्सा होते हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए आज हुए मतदान में 780 सांसद निर्वाचक मंडल में शामिल थे। इनमें से 725 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तृणमूल कांग्रेस ने मतदान में नहीं हिस्सा लिया। उनके 39 सांसदों ने मत नहीं डाला। मतदान कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। मतदान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया।

इस संबंध में निर्वाचक अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए 50 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से केवल दो नाम ही सही पाए गए। इसमें राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा थी। मतदान कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला जिसके बाद 6 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुआ।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जगदीप धनखड़ को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर फोन कर हार्दिक बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आपके लंबे अनुभव तथा न्याय और विधि के क्षेत्र में आपके ज्ञान से देश लाभान्वित होगा। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

विपक्षी उम्मीदवार अल्वा ने दी धनखड़ को बधाई
मतदान के नतीजे आने के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी। उन्होंने विपक्ष के नेताओं और विभिन्न पार्टियों के सांसदों को उन्हें वोट करने के लिए धन्यवाद दिया।

अल्वा ने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष को एक साथ काम करने का अवसर प्रदान किया था। हालांकि यह दुखद है कि विपक्षी पार्टियों ने सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा को सहयोग दिया और संयुक्त विपक्ष का विचार पटरी से उतारने का काम किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कृतियों से उन पार्टियों ने और उनके नेताओं ने अपनी साख को नुकसान पहुंचाया है। अंत में उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त हो चुका है लेकिन संविधान, लोकतंत्र को मजबूत करने और संसद की गरिमा को लौटाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Chhapra: अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर कुम्हार जाति के लोगो ने नगरपालिका चौक पर धरना दिया. सरकार से अनुसूचित जाति में शामिल करने के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं में लाभ को लेकर धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के अध्यक्ष दानी प्रजापति महामंत्री चंद्र भूषण पंडित सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करें. साथ ही साथ बिहार में माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन करें. सरकार कुम्हार जाति की जनसंख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी का सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों में बोर्ड एवं निगम में उचित स्थान दें, कुम्हार समाज के बच्चों को कौशल विकास में मुफ्त प्रशिक्षण, जिला परिषद में निर्मित दुकान 25 प्रतिशत प्रजापति समाज की कलाकृतियों की बिक्री हेतु आमंत्रित करें और संविधान सभा के सदस्य रत्नप्पा कुम्भार की आदमकद प्रतिमा पटना में लगवाए.

उन्होंने यह भी कहा कि आज 9 लाख कुम्हार जाति के लोग हैं और अपने पूर्वजों के कला जो व्यवसाय के रूप में अपने जीवन यापन करने वालों को अब मिट्टी भी सुलभ से नहीं प्राप्त हो रहा है.

धरना प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से गोविंद प्रसाद, जटाधारी पंडित, राजेंद्र प्रसाद, जय किशोर पंडित, सुनील कुमार पंडित, मुन्ना पंडित, शिव कुमार पंडित, प्रमोद पंडित, राज कपूर पंडित, सुरेश पंडित सहित सैकड़ों उपस्थित थे.