डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सारण का किया निरीक्षण
डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सारण का किया निरीक्षण
Chhapra: समाज कल्याण विभाग बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह, बालगृह, विशिष्ट दतक संस्थान तथा बालिकागृह का जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शहरी -सह-सदस्य बाल कल्याण समिति सारण, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सारण एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे
निरीक्षण समिति द्वारा सर्वप्रथम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सारण का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के आवासन, खान-पान एवं देखरेख के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली गयी.
इस क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा 05 वर्ष से ऊपर के बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने का निदेश दिया गया. जिला निरीक्षण समिति द्वारा बालिका गृह में आवासित विभिन्न बालिकाओं के देखभाल एवं पुर्नवासन की समीक्षा की गयी. बच्चियों की उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं अभिरुचि का आकलन कर औपचारिक शिक्षा एवं कौशल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ने हेतु आवश्यक पहल करने का निदेश दिया गया. साथ ही वासियों को सतत परामर्श एवं मनोवैज्ञानिक आकलन तथा प्रोत्साहन देने का निदेश दिया गया.
सभी कर्मियों को निर्धारित मानकों के अनुरुप अपने दायित्वों के निर्वहन का निदेश दिया गया. बालगृह के निरीक्षण के दौरान विभिन्न बालकों को जो 15 वर्ष से अधिक उम्र के है, उन्हें कौशल विकास की तैयारी अभी से प्रारंभ करवाने का निदेश दिया गया. साथ ही सभी बच्चों के औपचारिक शिक्षा हेतु उनकी शैक्षणिक योग्यता के आकलन के आधार पर आगे की शिक्षा सुनिश्चित कराने हेतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निदेशित किया गया.
बच्चों के चिकित्सा से संबंधित पंजियों एवं संचिकाओं का निरीक्षण भी जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया. पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान भवन की चाहरदीवारी के निर्माण हेतु रेडक्रास तथा भवन निर्माण विभाग के अभियंता को निदेशित किया गया.
बच्चों के शैक्षणिक अभिरुचि बढ़ाने हेतु न्यूजपेपर एवं मैगजीन स्टैंड लगाने तथा पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. खाने के रसोईघर का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.