Mashrak: सोमवार को मशरक मलमलिया हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक की मौके पर मौत हो गई. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही बाजार लाइन होटल के समीप की है. इस घटना में दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर दोनों युवक ने बुआ के घर जा रहे थे यह दौरान रास्ते में ही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतक 18 वर्षीय मजरूल अंसारी उर्फ आरिफ बताया जा रहा है. वह सिवान जिले के बसंतपुर थाना के सिपाह गांव निवासी बादशाह अंसारी का पुत्र था. वहीं घायल युवक 19 वर्षीय इरफान अंसारी जो मशरक के ही खजूरी पंचायत के निवासी है.

दोनों युवक बकरीद के अवसर पर बुआ के घर गोपालगंज जिले के कतालपुर गांव के मीरा टोला जा रहे थे. तभी रास्ते में हैं अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है.

Chhapra: बीती रात शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशु पार्क के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही गाड़ी में मौजूद दो लोग घायल हो गए.

मृतक व्यक्ति वार्ड 20 के पार्षद योगेंद्र भगत का भाई हरेंद्र भगत बताए जा रहे हैं. परिजन ने बताया कि हरेंद्र भगत रात में किसी संबंधी के यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान रात को डाकबंगला रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

घटना को लेकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन से टक्कर हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.