सारण: बकरीद में बुआ के यहां जा रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, 1 की मौत दूसरा घायल
2019-08-12
			
			Mashrak: सोमवार को मशरक मलमलिया हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे एक की मौके पर मौत हो गई. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही बाजार लाइन होटल के समीप की है. इस घटना में दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर दोनों युवक ने बुआ के घर जा रहे थे यह दौरान रास्ते में ही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 
		
			
				
												
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
											
							
		
		
 

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																मृतक 18 वर्षीय मजरूल अंसारी उर्फ आरिफ बताया जा रहा है. वह सिवान जिले के बसंतपुर थाना के सिपाह गांव निवासी बादशाह अंसारी का पुत्र था. वहीं घायल युवक 19 वर्षीय इरफान अंसारी जो मशरक के ही खजूरी पंचायत के निवासी है.

दोनों युवक बकरीद के अवसर पर बुआ के घर गोपालगंज जिले के कतालपुर गांव के मीरा टोला जा रहे थे. तभी रास्ते में हैं अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है.

दोनों युवक बकरीद के अवसर पर बुआ के घर गोपालगंज जिले के कतालपुर गांव के मीरा टोला जा रहे थे. तभी रास्ते में हैं अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है.

यह भी देखे
 
                        भारत स्काउट और गाइड द्वारा राजेन्द्र सरोवर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
                     
                        विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, मशीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन
                     
                        वाराणसी मंडल में विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा हो रही सुगम और सुखद
                     
                        बहुरिया कोठी के समीप जांच के दौरान बाइक से 17.45 लाख का सोना बरामद
                     
                        “लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता” के दूसरे सप्ताह के लकी विनर बने दिग्विजय यादव
                    
 
									 
									 
									 
									 
									




 
                         
                         
                         
                        