ख्वाजा और मैकस्वीनी ने दिलाई आस्ट्रेलिया को सधी शुरुआत

ब्रिसबेन, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले सत्र में बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मेकस्विनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में केवल 5.3 ओवर फेंके गए थे, तभी बारिश शुरु हो गई, जिसके कारण 25 मिनट तक खेल रूका रहा।

बारिश रूकने के बाद फिर से खेल शुरु हुआ और ख्वाजा और मेकस्विनी ने संभलकर खेलना जारी रखा, 13.2 ओवर के बाद फिर से बारिश शुरु हो गई और कुछ देर इंतजार करने के बाद अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिये थे।

भारतीय टीम में हुए दो बदलाव

इस मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किये। हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया और उनकी जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेजलवुड की वापसी

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड को टीम में शामिल करने का फैसला किया, जो साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। टीम ने स्कॉट बोलैंड, जिन्होंने गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रभावशाली भूमिका निभाई थी, को बाहर किया।

हैदराबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है। हाई कोर्ट के आदेश से अल्लू को बड़ी राहत मिली है। अल्लू की रात तक रिहाई होनी की संभावना है।

दरअसल, स्थानीय संध्या थिएटर में उनके एक प्रीमियर के दौरान भगदड़ की घटना में एक महिला की मौत के बाद अल्लू को दोपहर 1.30 बजे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अल्लू को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने अल्लू को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। स्थानीय कोर्ट के आदेश के खिलाफ अल्लू अर्जुन की ओर से हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। तेलंगाना हाई कोर्ट ने शुक्रवार शाम को इस मामले में सुनवाई की। हाई कोर्ट में दो घंटे तक दलीलें सुनने के बाद जस्टिस जुव्वादी श्रीदेवी ने आदेश दिया कि ‘मैं अर्नब गोस्वामी मामले के बाद सीमित अवधि के लिए अल्लू को अंतरिम जमानत देने को इच्छुक हूं। सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से हाई कोर्ट में पेश पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि अभिनेता किसी भी राहत के हकदार नहीं हैं। उनका कहना है कि इस मामले में सात अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हाई कोर्ट ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। इस मामले में अल्लू की ओर से हाई कोर्ट में प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अभिनेता अर्जुन अल्लू को हैदराबाद की चंचलगुडा जेल भेज दिया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद अल्लू की रात तक रिहाई होनी की संभावना है।

वाराणसी 13 दिसम्बर,2024: रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी की आवृत्ति में कमी कर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के रूप में चलाई जायेगी।

मुजफ्फरपुर से 14 से 31 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन किया जायेगा।

इसी प्रकार आनन्द विहार टर्मिनस से 15 दिसम्बर, 2024 से 01 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 05284 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी का संचलन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो दिन किया जायेगा।

अमनौर में छीनी गयी मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: विगत 29 सितंबर को अनमौर थानान्तर्गत ग्राम-अमनौर अगुआन स्थित मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा साईकिल सवार एक युवक का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन लेने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-325/24, दिनांक-29.09.24, धारा-304(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनीकि अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर छीनी गयी 01 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. गोलु कुमार, पिता-श्याम बिहारी साह, ग्राम-बेलहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण।

▶ जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. छीनी गयी मोबाइल-01, मोटरसाईकिल-01

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी :-

पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

Chhapra: 50वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सीतामढ़ी जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर के बीच जानकी स्टेडियम, सीतामढ़ी में होना है.

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिले की कबड्डी टीम को संघ के संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस बात की जानकारी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दी। टीम के सभी खिलाड़ियों एवं कोचिंग स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दी है.

राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम:-
1.   बुची कुमारी
2.   प्रियंका कुमारी
3.   आरती कुमारी
4.   चांदनी कुमारी
5.   अनुष्का कुमारी
6.   वैभवी कुमारी
7.   पालक राज
8.  अंजू कुमारी
9.  अनुष्का कुमार 2
10. सुप्रिया कुमारी
11.  प्रिया कुमारी
12. निशा कुमारी

टीम कोच – रोहित कुमार सिंह
टीम मैनेजर – राजकुमार सिंह

Chhapra: सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है। 

सारण के जनता बाजार थन को दिनांक 12.12.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विनाका आर्केस्ट्रा के संचालक लहलादपुर हाईस्कुल के पीछे अपने घर में एक नाबालिक लड़की को कैद कर के रखा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के घर को विधिवत घेराबन्दी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त नाबालिग लड़की को बरामद कर आर्केस्ट्रा संचालक राजेश महतो, पिता रामाशीष महतो, सा०-बनियापुर अमाव, थाना बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग लड़की के द्वारा बताया गया कि पैसे का लालच देकर व जोर जबरदस्ती आर्केस्ट्रा में कार्य करवाया जाता था। इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड सं0-270/24 दिनांक 12.12.24 धारा 143 (1)/145/98/ बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. बनियापुर थाना कांड सं0-209/20 दिनांक-09.07.20, धारा 396/120 (बी) भा०द०वी० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. बनियापुर थाना कांड सं0- 217/20 दिनांक-14.07.20, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना, स०अ०नि० पप्पु कु० झा एवं जनताबाजार थाना के अन्य कर्मी।

 

जाने माने फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म ‘रामायण’ लेकर आ रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के बाद बॉलीवुड में फिर से ‘रामायण’ बन रही है। ओम राउत की निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की काफी आलोचना हुई थी। इसलिए अब नितेश तिवारी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। वे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। रणबीर कपूर ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच अभिनेता सनी देओल ने इस फिल्म में हनुमान का रोल करने पर अपनी मुहर लगा दी है।

एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि रामायण एक बड़ा प्रोजेक्ट है। मेकर्स रामायण को ‘अवतार’ और ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की तरह भव्य पैमाने पर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं। फिल्म कैसी होगी और प्रत्येक भूमिका कैसे निभाई जाएगी, लेखक और निर्देशक इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि क्या किया जाएगा।

इससे पहले ‘रामायण’ पर बनी अधिकांश फिल्मों की भी आलोचना हुई थी। इस पर सनी ने कहा कि फिल्म में आपको स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे। ऐसा लगेगा कि ये घटनाएं सच में घटित हुई हैं। सच कहूं तो मुझे यकीन है कि फिल्म बहुत अच्छी होने वाली है और निश्चित रूप से सभी को पसंद आएगी फ़िल्म।

रणबीर कपूर ने हाल ही में जानकारी दी कि ‘रामायण’ के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सीता की भूमिका में उनके साथ साई पल्लवी हैं। ‘केजीएफ’ फेम यश रावण का किरदार निभा रहे हैं। ‘रामायण’ का पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर सारण पुलिस ने असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक – 09.12.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ें: सहाजितपुर: अवैध देशी कट्टा एवं देशी सिक्सर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

इस अभियान में कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-06, शराब सेवन-08, वारंट में-02, हत्या का प्रयास में-01, चोरी में-01, आई0टी0 एक्ट में-01, आर्म्स एक्ट में 02 एवं पॉक्सो एक्ट में-07 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 54 वाहनों से 1,20,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 32 ली०, विदेशी शराब- 110.07 ली०, मोटरसाइकिल-06, मोबाइल-11, देशी कट्टा-01, सिक्सर-01 पिकअप-01 एवं ट्रैक्टर-01 बरामद ।

Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजितपुर थानांतर्गत एक अवैध देशी कट्टा एवं एक देशी सिक्सर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइ‌किल, दो मोबाइल, एवं एक चाकू भी बरामद किया गया है। बरामद दोनों मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल भगवानबाजार थाना कांड सं0-573/22 के चोरी की मोटरसाइकिल है।

सहाजितपुर थाना को फोटो प्राप्त हुआ जिसमें एक लड़का हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ है, जिसका नाम सोनू कुमार, पिता वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना- सहाजितपुर, जिला- सारण है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानोपाली पहुँचकर सोनू कुमार के घर छापामारी किया गया तो उसके परिजन के द्वारा बताया गया कि वह लड़का पलानी में है।

तत्पश्चात बताये गये पलानी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक देशी सिक्सर, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल एवं एक चाकू के साथ दो  अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जब्त सामानों के बारे में पुछा गया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया।

जब्त मोटरसाइकिल के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल चोरी का है जिस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड स०- 573/22 दिनांक-06. 12.22 दर्ज है।

इस संदर्भ में सहाजितपुर थाना कांड सं0-171/24 दिनांक-09.12.24 धारा-303(2)/317(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में सूरज कुमार, पिता- घोड़ा राम, सा०- भटवलिया, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण और सोनू कुमार, पिता- वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना सहाजितपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। 

छापामारी दल में पु०अ०नि० जितमोहन कुमार थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, स०अ०नि० दीपक कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। त्रिपुरा के बाद पश्चिम बंगाल में भी बांग्लादेशी नागरिकों को किसी भी होटल में जगह नहीं मिलेगी। सूबे के दार्जिलिंग जिले के होटलों ने बांग्लादेशी मेहमानों को ठहरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह फैसला ग्रेटर सिलीगुड़ी होटेलियर वेलफेयर एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से लिया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

एसोसिएशन के एक बयान में कहा गया है कि वर्तमान संवेदनशील माहौल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बयान के अनुसार, जब तक स्थिति सुरक्षित और सम्मानजनक नहीं हो जाती, तब तक बांग्लादेशी नागरिकों को सदस्य होटलों में चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई निर्देश आने पर एसोसिएशन उसका पूरी तरह पालन करेगी।

राष्ट्रीय सम्मान की रक्षा के लिए कदम

एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल घोष ने कहा कि इस फैसले से पर्यटन सीजन में नुकसान हो सकता है, लेकिन राष्ट्रीय गौरव पहले आता है। उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। बांग्लादेश से भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं।

पूर्वी हिमालयन ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने भी इस फैसले का समर्थन किया है। संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मान सबसे पहले आता है। हम इसके लिए कुछ नुकसान सहने को तैयार हैं।

यह दार्जिलिंग के होटल मालिकों का ऐसा पहला कदम नहीं है। इससे पहले मालदा जिले के होटल मालिकों ने भी बांग्लादेशी नागरिकों को अपने होटलों में ठहरने से रोकने का फैसला लिया था।

दार्जिलिंग और मालदा के होटल मालिकों के इस फैसले ने राष्ट्रीय सम्मान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। हालांकि, इस फैसले का क्षेत्रीय पर्यटन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह देखना बाकी है।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लड़कियों को मुक्त

 कराया है। साथ ही 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने आपरेशन में AHTU टीम, चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य के साथ यह कार्रवाई की है। 

सारण पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी, मुजौना सहित विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुप से 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. शिवदयाल राम, पिता स्व० फागुनी राम, सा०- भगवानपुर, थाना वैशाली, जिला वैशाली।
2. आलोक सिंह, पिता स्व० सुमन सिंह, सा०- परशुरामपुर, थाना परसा, जिला सारण। 2
3. मंजय राम, पिता स्व० बंगाली राम, सा० सलेमपुर, थाना लालगंज, जिला वैशाली
4. उपेंद्र कुमार, पिता सुरेंद्र सिंह, सा० बहरमरर, थाना परसा, जिला- सारण।
5. अनिल कुमार सिंह, पिता देव कुमार सिंह, सा०- साहो सराय, थाना दरियापुर जिला सारण।
6. कासिम हुसैन, पिता 7. प्रदुमन कुमार, पिता ताजबूर हुसैन, सा० सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला सारण। काशीनाथ राय, सा०- लौवा कला, थाना बनियापुर जिला सारण

छापामारी दल में शामिल सदस्य
1. पु०नि० मनीष कु० साहा प्रभारी एएचटीयु, सारण।
2. पु०अ०नि० सुनिल कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं परसा थाना के अन्य कर्मी।
3. मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा।

 

दमिश्क, 10 दिसंबर (हि.स.)। इजराइल ने सीरिया पर आक्रमण कर मुल्क के कम से कम 100 सैन्य ठिकानों को पलक झपकते राख के ढेर में बदल दिया। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद सपरिवार देश छोड़कर रूस भाग चुके हैं।

अरबी समाचार वेबसाइट “+963” के अनुसार, इजराइली सेना ने देश के दक्षिण-पश्चिम में कुनीत्रा ग्रामीण इलाकों में जमीनी घुसपैठ के बाद सोमवार को पूर्व सीरियाई सरकार से संबंधित कई सैन्य स्थलों पर हवाई हमले किए।राजधानी दमिश्क के बरजेह क्षेत्र में रासायनिक हथियारों के उत्पादन से जुड़े एक पूर्व सरकारी स्थल के पास कम से कम दो विस्फोट किए। साथ ही दक्षिणी दमिश्क के सैय्यदा जैनब क्षेत्र के आसपास ईरानी समर्थक गुटों से संबंधित सैन्य गोदामों और मुख्यालयों को भी निशाना बनाया।

वेबसाइट ने एक स्थानीय सूत्र के हवाले से कहा कि इजराइली सैन्य विमानों ने मध्य सीरिया के होम्स ग्रामीण इलाके में शायरात सैन्य हवाई अड्डे पर हमला कर बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया।

इस क्षेत्र में हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाके तैनात हैं। इजराइली सेना ने उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंचाई। इजराइल ने उत्तर-पूर्व में हसाकाह ग्रामीण इलाके में कामिश्ली हवाई अड्डे और टारटाब रेजिमेंट को भी निशाना बनाया। इसके बाद यहां कई विस्फोट हुए। देश के पूर्व में दीर एज-जोर में अल-मयादीन रेगिस्तान में ऐन अली श्राइन के पास ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक पूर्व मुख्यालय को हवाई हमला कर जमींदोज कर दिया। यहां तोपखाना स्थापित किया गया था।

हमले के बाद टैंक, गोला-बारूद और खदानों में आग लग गई।इसके अलावा इजराइली लड़ाकू विमानों ने मुल्क के पश्चिम में लताकिया के बंदरगाह पर तैनात सैन्य नौकाओं और रास शामरा क्षेत्र के पास अल-बायदा के बंदरगाह में वायु रक्षा ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

इजराइली समाचार पत्र मारीव के अनुसार, सीरियाई बलों के वहां से हटने के बाद इजराइली बलों ने माउंट हर्मन सैन्य स्थल पर नियंत्रण कर लिया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि बफर जोन पर नियंत्रण कर लिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को इजराइल ने सीरिया के कम से कम 100 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, इजराइल ने विभिन्न क्षेत्रों में सैन्य स्थलों को निशाना बनाया।

इससे पहले इजराइली युद्धक विमानों ने रविवार और शनिवार को भी सीरिया के रणनीतिक सैन्य और सुरक्षा स्थलों को निशाना बनाकर कई केंद्रित हवाई हमले किए। इजराइली ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी के मुताबिक, इजराइली बलों ने दमिश्क में वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र पर बमबारी की।

यह केंद्र रासायनिक हथियार और लंबी दूरी की मिसाइलें विकसित करने के लिए जाना जाता है। इजराइल ने खलखला एयर बेस को भी निशाना बनाया। हवाई हमले के बाद इस एयर बेस में रॉकेट और मिसाइलों के बड़े भंडार में विस्फोट के साथ आग लग गई।