Chhapra: 50वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सीतामढ़ी जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर के बीच जानकी स्टेडियम, सीतामढ़ी में होना है.
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिले की कबड्डी टीम को संघ के संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस बात की जानकारी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दी। टीम के सभी खिलाड़ियों एवं कोचिंग स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दी है.
राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम:-
1. बुची कुमारी
2. प्रियंका कुमारी
3. आरती कुमारी
4. चांदनी कुमारी
5. अनुष्का कुमारी
6. वैभवी कुमारी
7. पालक राज
8. अंजू कुमारी
9. अनुष्का कुमार 2
10. सुप्रिया कुमारी
11. प्रिया कुमारी
12. निशा कुमारी
टीम कोच – रोहित कुमार सिंह
टीम मैनेजर – राजकुमार सिंह